Posts

Showing posts from August, 2020

घर में आग लगाने और फायरिंग करने का आरोप, मामला दर्ज

Image
बीकानेर। शहर में अपराधियों के हौसलें बुलंद है। हर दिन बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अब सदर थाना क्षेत्र के कुचीलपुरा में घर में आग लगाने और फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला कुचीलपुरा निवासी गनी मोहम्मद पुत्र अल्लाबक्श कायमखानी ने दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार उसने रिपोर्ट में बताया कि २५ अगस्त की रात करीब एक बजे बांद्रा बास क्षेत्र निवासी इस्लाम भाटी, भैरुंसिंह, अल्ताफ कायमखानी, नितिन, सिकंदर, पवन व तीन अन्य ने उसको जान से मारने की नीयत से घर पर हमला किया। आरोपियों ने उसके घर में पेट्रोल छिड़कर आग लगाई तथा पिस्तौल से फायरिंग की। गनीमत रही कि घर के लोग बाल-बाल बच गया। बाद में मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद आरोपी वहां से फायर हो गए। पीडि़त ने बताया कि वारदात के समय वह घर पर नहीं था। आरोपियों ने दरवाजा खटखटाया तब उसके पिता ने गेट खोला। घरवालों ने कहा कि वह घर पर नहीं है। इसके बाद गेट वापस बंद कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने गेट पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी तथा पिस्तौल से फायरिंग की। विदित रहे कि इससे पूर्व कोटगेट पुलिस थाने में बांद्रा बास निवासी इस्लाम भा...

कोरोना का कहर, 29 दिन 39 मौत

Image
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। गत माह की अपेक्षा अगस्त में संक्रमण डेढ़ गुना है। मौतें भी ज्यादा हो रही है। जुलाई के 29 दिनों में 32 मौत हुई थी जबकि अगस्त माह के 29 दिनों में ही 39 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि महिने के तीन दिन शेष है। जिले में कोरोना से संक्रमित 85 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से मरने वालों का प्रतिशत भले ही 1.7 हो लेकिन हर दिन होने वाली मौतें चिंता की बात है। संक्रमित युवा और मौत बुजुर्गों की ज्यादा कोरोना का कहर बुजुर्गों पर ज्यादा घात कर रहा है। युवा सर्वाधिक संक्रमित हो रहे हैं। २१ से ४० साल तक के १४२० पुरुष और ६४७ महिलाएं संक्रमित हुई है यानि पुरुषों के मुकाबले युवा महिला वर्ग कम संक्रमित हो रही है। इन दोनों वर्गों का कुल सैम्पलों में संक्रमण का प्रतिशत २३-२३ हैं। इसी प्रकार मरने वालों में ५१ से अधिक उम्र वालों की संख्या ज्यादा है। अब तक जिले में हुई कुल मौतों में से ६२ बुजुर्गों की मौत हुई है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि कोरोना बुजुर्गों की जान का दुश्मन है। पीबीएम में इतने कोरोना संक्रमितों की मौत पीबीएम अस्पताल में...

पांच दिन मौत से जूझने के बाद पंकज हारा जिंदगी की जंग

Image
बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के जस्सूसर गेट के बाहर पांच दिन पहले बदमाशों की गोली का शिकार हुए १४ वर्षीय किशोर पांच दिन तक मौत से जूझने के बाद आखिरकार शनिवार सुबह पीबीएम अस्पताल में दम टूट गया। किशोर की मौत पर परिजनों की रुलाई फूट पड़ी। बाद में परिजनों और आचार्य समाज के लोगों ने मोर्चरी के आगे पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। करीब तीन घंटे चले धरना-प्रदर्शन के बाद परिजन माने और शव लेने को राजी हुए। पीबीएम अस्पताल में पांच दिन से भर्ती गोली लगने से घायल कोलायत निवासी पंकज पुत्र किशनलाल आचार्य की शनिवार सुबह मौत हो गई। मौत से गुस्साएं परिजन और समाज के लोग मोर्चरी के आगे धरना-प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना था आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिया जाए। बारिश के दरम्यिान भी लोग धरने पर डटे रहे। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर सीओ सिटी सुभाष शर्मा, नयाशहर सीआई भवानी सिंह समेत पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पंकज की मौत के लिए पुलिस अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुन...

निजी कंपनी के कलेक्शन एजेंट से सवा लाख की लूट

Image
बीकानेर। निजी कंपनी के कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार तीन बदमाश रुपए से भरा बैग छीन कर भाग गए। दिन-दहाड़े हुई वारदात से क्षेत्र के लोग सहम गए। लूट की वारदात का पता चलने पर नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि झुंझुनूं हाल बीछवाल थाना क्षेत्र एसबीआई बैंक के पीछे रहने वाला नरेन्द्र जांगिड़ एयरटेल पेमेंट बैंक के कलेक्शन का काम करता है। शनिवार शाम करीब छह बजे रेलवे हॉस्पीटल के सामने स्थित एक ईमित्र के पास बाइक सवार तीन बदमाश उससे रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए। बैग में करीब एक लाख ३५ हजार रुपए थे। पीडि़त की रिपोर्ट पर तीन नकाबपोश बदमशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है। धक्का देकर गिराया और ले भागे बैग जांच अधिकारी मनोज कुमार के मुताबिक बदमाशों की ओर से की गई लूट की वारदात क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी में स्पष्ट नजर आ रहा है कि एक बाइक पर पीडि़त नरेन्द्र जा रहा है। तभी पीछे से एक अन्य बाइक आती है, जिस पर तीन युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए हैं। यह पीडि़त की बाइक के पास आते ही एक आरोपी पीडि़त की बाइक को पैर से धक्का मारकर नीचे गिरा दे...

ईसीबी के छात्रों ने विकसित किया ग्रामीणों का डिजिटल मित्र 'सहाय

Image
बीकानेर. अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर (ईसीबी) के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के चतुर्थ वर्ष में अध्यनरत पांच छात्रों ने 'सहायÓ नामक एक ऑनलाइन मंच विकसित किया है। इससे ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र से सम्बन्धित लोगों को सरकारी जन कल्याण योजनाओं व नीतियों का उपयोग करने और उसका लाभ उठाने में मदद मिलेगी। टीम सहाय के प्रस्ताव, अवधारणा का प्रमाण (पीओसी) और प्रोटोटाइप चरण को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषदए नई दिल्ली की इंस्टीट्यूट इनोवेशन सेल (आइआइसी) की ओर से आयोजित नवाचार प्रतियोगिता में अनुमोदित किया। यह पांचों छात्र ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं। टीम का नेतृत्व कर रहे कैलाश चौधरी ने बताया कि इन्टरनेट कनेक्टिविटी और स्मार्ट फोन की गांवों तक पहुंच के कारण इस मंच को ग्रामीणों तक पहुंचाने में सफलता मिली। तकनीकी प्रमुख उदय भास्कर एवं आशुतोष भूषण ने बताया कि मंच पर सरकारी योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी क्षेत्रीय भाषाओं में वीडियो प्रस्तुतिकरण के साथ उपलब्ध रहेगी। डाटा एवं अनुसंधान प्रमुख अंकुर शेलवाल और अभिषेक कौशिक ने बताया कि अधिकांश ग्रामीणों को इन कल्याणकार...

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत

Image
कोठारी अस्पताल के पास हादसा बीकानेर. नयाशहर थाना क्षेत्र में शनिवार देररात को कोठारी अस्पताल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि दो जने घायल हो गए। सूचना मिलने पर हवलदार राजेश मौके पर पहुंचे और घायलों को लेकर पीबीएम पहुंचे। पीबीएम से मिली जानकारी के अनुसार महिला व दो युवकों को गंभीर हालत में ट्रोमा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने 45 वर्षीय महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों युवकों का उपचार चल रहा है। मृतक व घायलों की पहचान हो नहीं पाई है। करंट से भांजे की मौत: नोखा के मान्याणा गांव की घटना बीकानेर. नोखा तहसील के मान्याणा गांव में शनिवार को मामा-भांजे के करंट लग गया। जिससे भांजे की मौत हो गई। पीबीएम अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कोलायत क्षेत्र निवासी रामदयाल (१८) अपने मामा के साथ मान्याणा जीएसस के पास से गुजर रहा था। इस दरम्यिान रामदयाल ने अपने मामा को बचाया लेकिन, खुद करंट की चपेट में आया गया। जानकारी के अनुसार रामदयाल दस दिन पहले ही मामा के पास आया था। source https://www.patrika.com/bikaner-news/unknown-vehicle-...

नहीं निकला अलम का जुलूस

Image
बीकानेर. मोहर्रम की दसवी तारीख पर घर-घर में हजरत इमाम हुसैन को याद किया जाएगा। उनकी शहादत को सलाम किया जाएगा। कोरोना के कारण इस बार धार्मिक आयोजनों पर लगी पाबंदी के कारण 29 अगस्त को ताजिये नहीं निकाले जाएंगे व अपने मकामी स्थानों पर नहीं बैठेंगे। मोहर्रम पर घरों में ही हजरत इमाम हुसैन को याद किया जाएगा। इस दिन आशूरा का रोजा रखा जाएगा। हाफिज फरमान अली के अनुसार कोरोना के कारण इस बार सरकार और प्रशासन की ओर से कोरोना को लेकर जारी किए गए निर्देशों की पालना में अलम का जुलूस नहीं निकाला गया। मोहर्रम पर ताजियों को जियारत के लिए बाहर नहीं निकाले जाएंगे। मोहल्ला चूनगरान में पिछले करीब ग्यारह महीनों से बिसरात अली, जावेद पेंटर, गुलाम अजमेरी, रोशन पेंटर, रफीक पेंटर, बिलाल, शबीर, अनवर, रजाक, इरफान अहमद हसन आदि कई ताजिया कलाकार ताजिये को मुगल शैली की चित्रकारी की बारीक नक्काशी से तैयार करने में जुटे हुए है। बिसारत अली के अनुसार ताजिये बनाने का काम लगभग पूरे साल चलता रहता है। source https://www.patrika.com/bikaner-news/moharram-2020-6370018/

प्रीडीएलएड परीक्षा की तैयारियां पूर्ण, पर्यवेक्षक पहुंचे

Image
31 अगस्त को दोपहर 2 से 5 बजे के बीच होगी परीक्षा बीकानेर. प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यकम डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एज्युकेशन (प्री डीएलएड) परीक्षा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा 31 अगस्त को दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज और गोपनीय सामग्री भी पहुंच चुकी है। इतना ही नहीं परीक्षा आयोजन को लेकर पर्यवेक्षक अधिकारी भी बीकानेर पहुंच चुके हैं। परीक्षा को लेकर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी ने शनिवार को संबंधित अधिकारियों से परीक्षा को लेकर फीडबैक लिया। प्रीडीएलएड समन्वयक शिव प्रसाद ने बताया कि राज्य के 33 जिलों में स्थापित ३६५६ परीक्षा केन्द्रों पर के लिए कुल ६,६९,९१३ परीक्षार्थी पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 728 प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो अपने साथ दो सहयोगियों एवं पुलिस के जवानों सहित अपने अधीनस्थ परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेंगे। बीकानेर में 118केन्द्र स्थापित बीकानेर में 118 केन्द्रों पर प्रीडीएलएड परीक्षा आयोजित की जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग के...

परीक्षाओं के विरोध में छात्रों की भूख हड़ताल

Image
बीकानेर. एनएसयूआई के बैनर तले शुक्रवार को जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा व छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा के नेतृत्व में राजकीय डूंगर महाविद्यालय परिसर में छात्रों ने अनिश्चितकालीन छात्र सत्याग्रह और सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू कर दी। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा ने बताया कि देशभर में प्रतिदिन करीब 75 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। आवागमन भी पूर्ण रूप से शुरू नहीं हो पाए हैं, इसके बावजूद केन्द सरकार परीक्षाओं को करवाने का दबाव बना रही है। शुक्रवार को शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत ने धरना स्थल पर पहुंचकर एनएसयूआई के छात्रहित में उठाए जा रहे मुद्दों को समर्थन दिया। शुक्रवार को सांकेतिक भूख हड़ताल पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा, छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा, बाबूलाल जाखड़, दिनेश कंस्वा, मुन्नीराम कड़वासरा बैठे हैं। शुक्रवार को धरना स्थल पर कन्हैयालाल जाखड़, महेन्द्र जाखड़, रामचंद्र बिश्नोइ, किशोर कस्वां, तोलाराम तर्ड, मोहित चारण, मनोज दुसाद सहित अन्य पदाधिकारी एवं छात्रसंघ से जुड़े विद्यार्थी उपस्थित थे। source https://www.patrika.com/bikan...

अनाज कारोबारियों की हड़ताल स्थगित, आज से खुल जाएंगी मंडियां

Image
बीकानेर. पिछले चार दिन से चल रही अनाज कारोबारियोंं की हड़ताल शुक्रवार को स्थगित हो गई। प्रदेश की अनाज मंडियां अब शनिवार सुबह खुल जाएंगी। बीकानेर की मुख्य और पूगल रोड अनाज मण्डी में शनिवार से जिंसों की बोली लगाने की प्रक्रिया पूर्व की भांति शुरू हो जाएगी। कच्ची आढ़त व्यापार संघ के अध्यक्ष जगदीश पेड़ीवाल ने बताया कि राज्य और केन्द्र सरकार को व्यापारियों ने 15 सितम्बर तक समय दिया है। इससे पहले अगर सरकार व्यापारियों के हित में निर्णय नहीं लेती है तो 15 सितम्बर को अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की जा सकती है। संघ के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष मोती लाल सेठिया ने बताया कि राज्य और केन्द्र के जनप्रतिनिधियों को व्यापारियों की समस्या को अवगत करवाने के बावजूद उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। सेठिया ने बताया कि दोहरी टैक्स प्रणाली के विरोध में व्यापारियों ने अपनी वाजिब मांग को उठाया था। संघ से जुड़े नंद किशोर राठी ने बताया कि शुक्रवार को राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबू लाल गुप्ता के नेतृत्व में ऑनलाइन बैठक हुई थी, जिसमें शनिवार से प्रदेश की अनाज मंडियों को विधिवत खोलने का निर्णय...

दूसरे दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन सत्याग्रह

Image
बीकानेर. एनएसयूआई के बैनर तले एवं शनिवार को राजकीय डूंगर कॉलेज महाविद्यालय में छात्रों का अनिश्चितकालीन सत्याग्रह जारी रहा। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा व छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना की महामारी फैल रही है, लेकिन केन्द्र सरकार परीक्षाएं करवाने पर उतारू है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते अभी तक पूरे प्रदेश में परिवहन व्यवस्था भी सुचारू नहीं हुई है। पदाधिकारियों ने सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर व विश्वविधालयों, महाविद्यालयों के सभी छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की मांग की है। छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए केन्द्र सरकार को चाहिए कि विद्यार्थी हित में निर्णय लें। लेकिन छात्रों का दुर्भाग्य है कि केन्द्र सरकार उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर उतारू है। उल्लेखनीय है कि एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने शुक्रवार से डूंगर महाविद्यालय परिसर में अनिश्चिकालीन सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर नीट और जेईई परीक्षा का विरोध करना शुरू कर दिया था। शनिवार को धरना स्थल पर धरना स्थन पर बाबूलाल जाखड़, म...

लॉकडाउन में बढ़ गई पुराने वाहनों की डिमांड

Image
एक्सक्लूसिव स्टोरी बीकानेर. लॉकडाउन में जहां नए वाहनों की खरीद में कमी आई है, वहीं पुरानी कारों और दुपहिया वाहनों की बिक्री में उछाल देखने को मिल रहा है। काम-धंधों में आई कमी के कारण लोगों का रूझान नए वाहनों की खरीद की बजाय पुराने वाहनों की तरफ जयादा देखने को मिल रहा है। यही नहीं जिन लोगों ने लॉकडाउन से पहले अपनी पुरानी कार या दुपहिया वाहन को बेचने की सोच रखी थी, उन्होंने अपने वाहनों को बेचने की बजाय ठीक कराना ही उचित समझा। यही कारण है कि पुरानी कार और दुपहिया वाहनों की खरीद-फरोख्त वाले स्थानों पर पुराने वाहन बिक्री के लिए कम ही आ रहे हैं। वहीं पुराने वाहनों की खरीद करने वाले ग्राहकों की संख्या में पिछले दो माह में अचानक बढ़ोतरी हुई है। ऋण लेने से दूरी पुराने फॉर व्हीलर कारों की बिक्री करने वाली मारूति ट्रू वैल्यू के मैनेजर मनोज कुमार व्यास ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के चलते नौकरी पेशे से जुड़े लोग पुराने फॉर व्हीलर वाहनों की खरीद कर अपने कार्यक्षेत्र से घर तक अप-डाउन कर रहे हैं। व्यास ने बताया कि पिछले दो माह में पिछले वर्षों की तुलना में दोगुने वाहनों की बिक्री हुई है। वहीं ...

कार लूट के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Image
बीकानेर। एक महीने पहले कोठारी अस्पताल के आगे से कार किराए पर ले जाने और बीच रास्ते में चालक के साथ मारपीट कर कार लूट ले जाने के मुख्य आरोपी को नयाशहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नयाशहर सीआइ भवानीसिंह राठौड़ ने बताया कि चूरू के बाढ़सर निवासी निपुसिंह उर्फ विक्रमसिंह (२२) पुत्र गोविंदसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की कोरोना जांच कराई गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। विदित रहे कि २२ जुलाई को पीडि़त अकबर से तीन व्यक्ति कोठारी अस्पताल के पास से कार किराए पर लेकर गए थे। उक्त लोगों ने नोखा के पास आरोपी को मारपीट कर पटक दिया तथा कार लेकर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में पूर्व में एक आरोपी सोहनलाल को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली थी। ४४ हैड कांस्टेबल बने एएसआई बीकानेर। जिले के ४४ हैड कांस्टेबल सहायक उप निरीक्षक पदोन्नति की परीक्षा को पास कर लिया है। अब इनका पीसीसी के लिए चयन हुआ है। पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज प्रफल्ल कुमार ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश में ४४ हैड कांस्टेबलों को एएसआई पद पर पदोन्नति दी गई है। विदित रहे कि बीकानेर की...

झगड़ेबाजी करते चार जने गिरफ्तार

Image
बीकानेर। जामसर थाना इलाके के भरूपावा गांव में गुरूवार की विवादस्पद खेत पर कब्जे के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। झगड़े की सूचना पर जामसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के समक्ष झगड़ा करने पर उतारु चार जनों को पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जामसर एसएचओ गौरव खिडिय़ा ने बताया कि भरूपावा में खेत की जमीन को लेकर आपस में विवाद है। एक पक्ष ने पूर्व में एसटी का मामला भी दर्ज करवा रखा है। गुरुवार दोपहर में सूचना मिली कि बीकानेर से आए कुछ लोग भरूपावा में जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा कर रहे है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। एसएचओ खिडिय़ा ने बताया कि सीओ लूणकरनसर गिरधारी ढाका मौका मुआयना करने आए हुए थे। इस दरम्यिान वह चार-पांच युवक झगड़ा करने पर उतारु हो गए। पुलिस ने उन्हें समझाइश की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने मनोज जनागल, मेहबूब खान, अबरार और मोहम्मद अशरफ को गिरफ्तार शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों में मनोज जनागल नगर निगम में कांग्रेस का पार्षद है। विदित रहे कि भरूपावा की इस जमीन को लेकर पिछले काफी सम...

ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

Image
बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र के रानीबाजार में रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर कोटगेट पुलिस मौकेपर पहुंची। शव को पीबीम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार पलाना निवासी जगदीश (४५) पुत्र रुघाराम मंगलवार सुबह रानीबाजार रोड नंबर पांच स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव की शिनाख्त होने पर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध्ंा में मृतक के भाई मदनलाल की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। मृतक दीमागी रूप से कमजोर बताया जा रहा है। फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार बीकानेर। घर पर हमला करने एवं जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में नयाशहर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पुरानी गिन्नाणी पिंक मॉडल स्कूल के पास रहने वाले पुखराज उर्फ बाबू भाटी पुत्र मूलचंद माली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इससे पूर्व १३ अगस्त को एक आरोपी रिजवान को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। विदित रहे कि परिवादी गौरीशंकर न...

सलमान भुट्टे को बोलना, सीआई धरम पूनिया ने कहा है, अब गोली मैं चलाऊंगा

Image
बीकानेर। घर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने और फायरिंग करने के मामले में बदमाशों द्वारा कोटगेट थाने के उपनिरीक्षक को फोन कर धमकाने की बात आ रही है। गुरुवार को एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें कोटगेट सीआइ धरम पूनिया और बदमाश सलमान भुट्टों के रिश्तेदार की बातचीत है। ऑडियो में सीआइ पूनिया कह रहे हैं कि मेरे थाने के सब इंसपेक्टर को धमका रहे हो। आप ही जिओगे क्या इस शहर में। आपने सब-इसंपेक्टर को फोन कैसे कर दिया कि झूठा मुकदमा मत कर लेना। फायर तुम करते हो आकर। अब मैं कह रहा हूं धर्म पूनिया, कोटगेट थाने के फोन से। दूसरी बार उस गरीब के घर पर फायर किया है तुने। फायर करना मुझे भी आता है। जांच करानी है तो उसे लाकर पेश करो, जांच कर लेंगे। भागते क्यों फिर रहे हो। शहर में आंतक मचाना बंद करो। गरीब से क्या दुश्मनी है। उसके घर पर दो बार फायरिंग कर चुके हो। पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। कोई आदमी थोड़ा पैसा कमाने लग जाता है तो तुम्हें उससे मुफ्त का पैसा चाहिए। मेरे इलाके का कोई आदमी पैसा नहीं देगा। सलमान भुट्टे को कह देना कि धर्म पूनिया का फोन आया था अब गोली मुझे भी चलानी आती है। अब मैं बताऊंगा गोली कैसे चलती है।...

कोरोना से दो और मरीजों की मौत

Image
बीकानेर। गुरुवार को पीबीएम अस्पताल में तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जिनमें से दो की रिपोर्ट मरने के बाद आई। इन मरने वालों में एक श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ का रहने वाला था। बीकानेर के दो संक्रमितों की मौत के साथ जिले में मरने वालों की संख्या ८१ पहुंच गई है। वहीं दिनभर में २०८५ सैम्पलों की जांच आई, जिनमें से ११० लोग संक्रमित मिले। जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा ४५२२ हो गया है। एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि शीतला गेट क्षेत्र निवासी मोहम्मद अली को २३ अगस्त को भर्ती कराया और २७ अगस्त की रात को उसकी मौत हो गई। वह कोरोना वायरस के साथ-साथ निमोनिया था और हृदय संबंधी बीमारी भी थी। नत्थूसर बास निवासी ६८ वर्षीय सरला देवी को गुरुवार सुबह पौने ग्यारह बजे एसएआरआई वार्ड में भर्ती कराया और १२ बजे उसकी मौत हो गई। कोरोना जांच के लिए सैम्पल गया गया जो शाम को पॉजिटिव आया। इसके अलावा श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ निवासी बीरबलदास की मौत हो गई थी। इसकी मौत के बाद सैम्पल जांच के लिए भेजा जो पॉजिटिव आया। एक चिकित्सक भी पॉजिटिव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मी...

खेलते-खेलते पानी के कुंड में गिरने से दो बच्चियों की मौत

Image
बीकानेर/महाजन. समीपवर्ती गुसाईणां में घर के आंगन में खेलते-खेलते दो बच्चियां पानी के कुंड में गिर गई। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। एक साथ दो मासूम बच्चियों की मौत से परिवार गहरे सदमें में है। जानकारी के अनुसार गुसाईणां निवासी गोपालराम मूंड की करीब चार व ढाई साल की दो पोतियां बुधवार के घर के आंगन में खेल रही थी। परिवार के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। वहीं बच्चियों की मां घर के काम में व्यस्त थी। खेलते-खेलते अचानक दोनों बच्चियां घर में बने जल कुंड पर चढ़ गई एवं अचानक कुंड में गिर गई। करीब २०-३० मिनट बाद बच्चियों की मां को जब बच्चियां नजर नहीं आई तो इधर-उधर तलाश किया। पड़ोसियों के घर भी बच्चियों के बारे में पूछा परन्तु दोनों बच्चियां कहीं नहीं मिली। बाद में कुंड का ढक्कन खुला देखा तो बच्चियों के कुंड में गिरने का अंदेशा हुआ। महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे व कुंड में तलाशी की। तब दोनों बच्चियों के शव कुंड से बरामद हो गये। इस स बंध में महाजन पुलिस को भी सूचना दी गई। परिवार की आंखों का तारा दोनों मासूम बच्चियों का इस तरह चले जाने से परिवार तो मानों व्रजपात हो गय...

नापासर में नील गाय ने बुजुर्ग की जान ली

Image
बीकानेर। पशुओं को रोही में छोडऩे जा रहे एक बुजुर्ग पर गुरुवार सुबह नील गाय (रोजड़े) ने हमला बोल दिया। नील गाय ने बुजुर्ग को दीवार से भिड़ा दिया। नीलगाय ने सींगों से दो-तीन वार किए, जिससे उसकी पेट की आंतें बाहर आ गई और मौके पर ही दम टूट गया। पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह सात बजे सींथल बाईपास जाट माहल्ला निवासीनिवासी मघाराम भाकर (65) अपनी गायों को गोचर में छोडऩे गया था। रीको क्षेत्र के पीछे कृषि मंडी की दीवार के पास अचानक नीलगाय ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। दीवार से भिड़ाकर सींगों से पेट पर अत्यधिक वार किए जिससे बुजुर्ग के पेट से आंते तक बाहर निकल गई। इस कारण मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। बताते है कि यह पूरा घटनाक्रम फैक्ट्री मजदूरों की आंखों के सामने हुआ लेकिन बुजुर्ग को बचाने कोई नहीं आया। फैक्ट्री के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद कार्यवाहक थानाधिकारी जगदेव सिंह, एएसआई रविन्द्र सिंह, कांस्टेबल आरिफ मोहम्मद, सचिन पूनिया मौकेपर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। बाद में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जंगली कुत्तों, ***** और रोजड़ों से भरी पड़ी है गोचर न...

आखिरकार दो साल बाद सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का हुआ लोकार्पण

Image
बीकानेर। एसपी मेडिकल कॉलेज परिसर में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का आखिरकार दो साल बाद लोकार्पण हो ही गया। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सेंटर का डिजिटल लोकार्पण किया। इस दौरान प्रदेशभर में ८२८ करोड़ की लागत से तैयार भीलवाड़ा व भरतपुर मेडिकल कॉलेज एवं उदयपुर व कोटा के सुपर स्पेशियलिटी सेंटरों का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान ने चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों के सामने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। निशुल्क जांच एवं दवा योजना तथा निरोगी राजस्थान अभियान जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों के बाद कोरोना महामारी से सफलतापूर्वक मुकाबले के लिए प्रदेश में गांव-ढाणी तक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। गहलोत ने कहा कि कोविड-19 महामारी से लड़ाई में राजस्थान देश में अग्रणी है। मृत्युदरए रिकवरी रेटए डबलिंग रेट सहित अन्य मानकों पर राजस्थान की स्थिति देश के बड़े राज्यों एवं राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है। नॉन-कोविड मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में मोबाइल ओपीडी वैन संचालित की गईं। एंटीजन...

जनहित के मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरेगी भाजपा

Image
बीकानेर. बिजली दरों में वृद्धि, ठप्प पड़े विकास कार्य, कोविड-19 समेत जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा अब प्रदेश सरकार को घेरेगी। इसके लिए प्रदेशभर में धरना, प्रदर्शन और हल्ला बोल कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। आन्दोलन को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से रुपरेखा तैयार की गई है। प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर की ओर से भाजपा जिलाध्यक्षों को भेजे गए पत्र में प्रदेशभर में होने वाले आन्दोलन की जानकारी दी गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत 28 अगस्त को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी एवं मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष व जिला पदाधिकारी, पूर्व जिला प्रमुख, पूर्व महापौर, पूर्व प्रधान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तथा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष ऑनलाइन लाइव रहते हुए प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों और जनहित के मुद्दों को हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत रखेंगे और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करेंगे।   29 अगस्त को संभाग मुख्यालयों पर प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से जनहित के मुद्दों को उठाया जाएगा। बीकानेर संभाग ...

अब पॉजिटिव व्यक्ति के शव का परिजन कर सकेंगे अंतिम संस्कार

Image
बीकानेर। किसी परिजन की मौत के बाद ब्राह्मणों व फकीरों को भोजन, पितरों को दाना देने और श्राद में कौओ को खाना खिलाने वाले समाज में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों के परिजनों को ताउम्र का दर्द मिल रहा है। इसे बदनसीबी कहे या कोरोना का डर कि सरकार ने परिजनों से उनके ही रिश्तेदार के अंतिम संस्कार का हक छीन लिया। परिजनों के सामने सरकारी नुमाइंदें लावारिश की तरह शव का अंतिम संस्कार करवाते और परिजन दूर खड़े बेबस देखते रहते। इनमें भी कुछ चुनिंदा परिजन। उम्रभर सालने वाले इस दर्द से मुक्ति के लिए आमजन ने कोविड पॉजिटिव परिजन की मौत पर शव का अंतिम संस्कार कराने की अनुमति देने की गुहार लगाई। अब आमजन के मन की पीड़ा को समझते हुए सरकार ने सख्त शर्तों के साथ परिजनों को अंतिम संस्कार करने की छूट दी है। कलक्टर ने जारी किए आदेश जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोविड पॉजिटिव मृतक की अंतिम संस्कार के संबंध में आदेश जारी कर नए-दिशा-निर्देश दिए हैं। इन दिशा निर्देशों में सरकार की कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सख्ती के साथ छूट दी है। इसकी सख्ती से पालना करने की हिदायत स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को दी है। इसके स...

अब पॉजिटिव के शव का परिजन कर सकेंगे अंतिम संस्कार

Image
बीकानेर. इसे बदनसीबी कहें या कोरोना का डर कि सरकार ने परिजनों से उनके ही रिश्तेदार के अंतिम संस्कार का हक छीन लिया। परिजनों के सामने सरकारी नुमाइंदें लावारिश की तरह कोरोना पॉजिटिव मृतक के शव का अंतिम संस्कार करवाते हैं और कुछ चुनिंदा परिजन दूर खड़े बेबस देखते रहते हैं। उम्रभर सालने वाले इस दर्द से मुक्ति के लिए आमजन ने कोविड पॉजिटिव परिजन की मौत पर शव का अंतिम संस्कार कराने की अनुमति देने की गुहार लगाई। अब आमजन के मन की पीड़ा को समझते हुए सरकार ने सख्त शर्तों के साथ परिजनों को अंतिम संस्कार करने की छूट दी है। कलक्टर ने जारी किए आदेश जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोविड पॉजिटिव मृतक की अंतिम संस्कार के संबंध में आदेश जारी कर नए निर्देश दिए हैं। इन दिशा निर्देशों की सख्ती से पालना करने की हिदायत स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को दी है। इसके साथ ही अब परिजन अपने परिजनों का अंतिम संस्कार खुद कर सकेंगे। शव को श्मशान ले जाने के लिए उन्हें घंटों वाहन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वह खुद अपने स्तर पर वाहन की व्यवस्था कर सकेंगे। दूर से ही हाथ जोड़ देते थे विदाई कोरोना ने पूजा-पाठ व रीति-रिवाज सबके त...

अदला-बदली से रिक्त पद भरे, भर्ती की आस में बैठे बेरोजगार मायूस

Image
बीकानेर. प्रदेश की विभिन्न स्थानीय निकायों से बीकानेर नगर निगम में स्थानांतरित होकर सफाई कर्मचारियों के आने का सिलसिला जारी है। बीकानेर नगर निगम में अब तक विभिन्न निकायों से 123 सफाई कर्मचारी स्थानांतरित होकर आ चुके है, जबकि चार सफाई कर्मचारी बीकानेर नगर निगम से दूसरी निकायों में स्थानांतरित होकर गए है।   निगम की स्थापना एच शाखा की जानकारी अनुसार स्थानांतरित होकर आने वाले सफाई कर्मचारियों में वर्ष 2014 भर्ती में नियुक्त हुए सफाई कर्मचारी अधिक है। दूसरी निकायों से लगातार स्थानांतरित होकर कर्मचारियों के आने से नगर निगम में रिक्त चल रहे सफाई कर्मचारियों के पद भरते जा रहे है। इससे स्थानीय बेरोजगार जो भर्ती की आस लगाए हुए है, उनके भर्ती होने की उम्मीदों पर पानी फिर रहा है। इससे सफाई कर्मचारी संगठन भी खासा एतराज जता रहे है।     इन स्थानों से आए कर्मचारी नगर निगम में नोखा, देशनोक, राजलदेसर, कुचैरा, फलौदी, अनूपगढ़, श्रीडूंगरगढ़, सरदारशहर, रावतसर, रतनगढ़, विजय नगर, फतेहपुर, जैसलमेर, नागौर, नोहर, भादरा, जोधपुर, चूरु, लाडनू, तिजारा आदि स्थानों से सफाई कर्मचारी स्थानांतरित हो...

राज्य की 62 स्कूलों के नाम में प्रयुक्त हरिजन शब्द हटेंगे

Image
बीकानेर. प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित राज्य की 62 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के नाम के साथ लगने वाले 'हरिजन शब्द को हटाया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की अतिरिक्त निदेशक नूतन बाला कपिला ने सभी प्रारंभिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को इस बारे के प्रस्ताव 2 सितम्बर तक शैक्षिक अनुभाग की मेल आईडी पर भेजने के निर्देश दिए हैं। राज्य की करीब 62 सरकारी स्कूलों के नाम के साथ हरिजन बस्ती या हरिजन मोहल्ला जैसे शब्द जुड़े हुए हैं। राज्य सरकार हरिजन शब्द को इन स्कूलों से हटाना चाहती है, उसी की पालना में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं। अब ऐसी स्कूलों के नाम उनकी वार्ड संख्या, राजस्व ग्राम अथवा विद्यालय के स्थान के नाम के अनुसार होंगे। इसके लिए स्कूल की एसएमसी द्वारा पारित प्रस्तावएवार्ड पार्षद या ग्राम पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्रए ब्लाक शिक्षा अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी की स्पष्ट अनुशंसा सहित प्रस्ताव प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को भेजने होंगे। जिले में 7 स्कूल है ऐसी जिले में हरिजन बस्ती या हरिजन मोहल्ला के...

गरीबों से कहा, बिना काम पैसा मिलेगा, फिर लाखों का घोटाला

Image
बीकानेर. छत्तरगढ़ तहसील में और दो जोहड़ों का मनरेगा योजना के तहत कागजों में खुदाई दिखाई दिखाकर लाखों रुपए के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इससे पहले शेरपुरा के जोहड़ निर्माण पर १५ लाख रुपए के भ्रष्टाचार का मामला सुर्खियों में रह चुका है। ताजा मामले लूणकरनसर पंचायत समिति के महादेववाली ग्राम पंचायत के है। यहां गांव सादोलाई में मुख्य जोहड़ और छोटी जोहड़ी की खुदाई एवं निर्माण पर 23 लाख रुपए कागजों में खर्च दिखाकर भुगतान उठाने के आरोप लगे है। सादोलाई के ग्रामीणों ने ही इसका खुलासा करते हुए साक्ष्य दिए है। इसमें मनरेगा के तहत मई में जोहड़ खुदाई कार्य पर 15 लाख रुपए खर्च करना बताकर भुगतान उठाया गया है। ग्रामीणों ने जोहड़ के फोटो प्रस्तुत करते हुए एसडीएम को बताया कि हकीकत में जोहड़ की खुदाई की ही नहीं गई। यह आज भी जस का तस पड़ा है। ग्रामीणों ने उपखण्ड और जिला प्रशासन को दी शिकायत में सादोलाई में ही कुणनकी जोहड़ी की मनरेगा में खुदाई और निर्माण कार्य पर हो रहे खर्च पर सवाल उठाए है। उन्होंने बताया कि जोहड़ी के लिए भी १५ लाख रुपए स्वीकृत किए गए है। इसमें से अभी तक कागजों में आठ लाख रुपए खर्...

पुलिस की पकड़ ढीली, अपराधी हो रहे बेलगाम

Image
बीकानेर। जिले में अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आमजन भयभीत है। पुलिस का श्लोगन आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय इन दिनों उलट नजर आ रहा है। आमजन हो रही वारदातों से सहमे हुए है तो अपराधी दिन-दहाड़े संगीन वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। जिले में पिछले पांच महीनों में अपराधों को ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को जस्सूसर गेट क्षेत्र में दिन-दहाड़े बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग की लेकिन वह युवक बच गया और वहां खड़े एक १४ वर्षीय किशोर क्षेत्र में बदमाशों ने एक घर के दरवाजे पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी वहीं फायरिंग भी की। रास्ता रोका, टायर जलाकर जताया विरोध जस्सूसर गेट क्षेत्र में १४ वर्षीय बालक को गोली मारने के विरोध में क्षेत्र के लोग आक्रोशित हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। लोगों ने रास्ता जाम कर दिया तथा टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बीकानेर शहर में पिछले कई दिनों से आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है, जिससे आमजन भयभीत है। वर्तमान हालात यह है कि बाहरी कॉलोनियों में देररात को घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। प्रदर्...

बदमाशों ने की फायरिंग, किशोर के सिर में लगी गोली

Image
बीकानेर। जस्सूसर गेट क्षेत्र में मंगलवार को बदमाशों की फायरिंग में एक किशोर गंभीर घायल हो गया। गोली लगने से किशोर वही अचेत हो गया। दिन-दहाड़े हई फायरिंग की घटना से क्षेत्र के लोग सहम गए। वहां मौजूद लोग किशोर को घायलावस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार कोलायत निवासी पंकज (१४) पुत्र किशनलाल आचार्य यहां अपनी बुआ के घर आया हुआ था। यहां जस्सूसर गेट के बाहर उसके मामा के लड़के की गणेश ऑटो रिपेयरिंग सेंटर की दुकान है। वह अपने मामा के लड़के का टिफिन लेकर आया था। दोपहर करीब साढ़े १२ बजे वह जैसे ही दुकान पहुंचा। तभी एक बाइक सवार युवक पर दूसरी बाइक पर सवार दो युवक फायरिंग करने लगे। दूसरी बाइक सवार युवक दौड़कर गणेश ऑटो रिपेयरिंग की दुकान में जा घुसा। तब गोली वहां खड़े पंकज के सिर में लग गई, जिससे वह वहीं अचेत हो गया। वहां दुकान में मौजूद लोग घटनाक्रम समझ ही नहीं सके। उन्होंने देखा तो पंकज जमीन पर गिरा और उसके सिर से खून बह रहा था। बाइक पर ले गए अस्पताल गोली पंकज के सिर के आरपार हो गई थी। उसके सिर से खून बह रहा था। उसका भुआ का ल...

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

Image
बीकानेर। कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। हर दिन १०० से १५० मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई वहीं दिनभर में १६९ नए मरीज सामने आए। जिले में कोरोना संक्रमित ७७ मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा ४३३१ पहुंच गया है। एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि लखोटिया चौक के नृसिंह मंदिर के पास निवासी श्रीकांता देवी (५९) पत्नी झंवरलाल ओझा को २४ अगस्त को एसएआरआई वार्ड से सुपरे स्पेशियलिटी सेंटर में शिफ्ट गया गया। उच्च उक्तचाप, निमोनिया के साथ-साथ कोविड-१९ पॉजिटिव थी। उसकी रात करीब दो बजे मौत हो गई। ईदगाह बारी निवासी बुलाकीदास (७५) को २३ अगस्त को एसएआरआई वार्ड में भर्ती कराया गया। २४ अगस्त को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसी रात करीब साढ़े १२ बजे मौत हो गई। इसी प्रकार कादरी कॉलोनी निवासी मोहम्मदीन (६५) पुत्र मोजदीन को २० अगस्त को भर्ती किया गया था। यह कोरोना के साथ-साथ निमोनिया से भी पीडि़त था। २५ अगस्त की शाम पौने आठ बजे उसकी मौत हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्...

पीपीओ जारी पर नहीं मिल रहा ग्रेच्युटी का भुगतान

Image
बीकानेर. नगर निगम से सेवानिवृत्त होने के बाद भी कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं हो रहा है। पीपीओ जारी होने के बाद भी ग्रेच्युटी भुगतान नहीं मिलने से कर्मचारियों में निराशा है। भुगतान के लिए कर्मचारी आए दिन निगम पहुंच रहे है। बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन से अधिक ऐसे कर्मचारी है, जिनको सेवानिवृत्ति के बाद पीपीओ जारी हो गए है, लेकिन ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं हो रहा है। इनमें सफाई कर्मचारियों की संख्या अधिक है। लेखाशाखा अधिकारियों के अनुसार ग्रेच्युटी के रूप में इन कर्मचारियों का करीब साठ से सत्तर लाख रुपए ग्रेच्युटी भुगतान बन रहा है। निगम अधिकारी हालांकि जल्द ग्रेच्युटी भुगतान करने की बात कह रहे है, लेकिन निगम की वर्तमान आर्थिक स्थिति को देखते हुए नहीं लग रहा है कि कर्मचारियों को जल्द ग्रेच्युटी का भुगतान हो सकेगा।   21 कार्मिक और हुए सेवानिवृत्त पहले से करीब एक दर्जन कार्मिकों के बकाया चल रहे ग्रेच्युटी भुगतान के अलावा इस साल निगम से 21 और सफाई कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए है, जिनको ग्रेच्युटी का भुगतान करना है। निगम की स्थापना एच शाखा के अनुसार जनवरी से जुलाई 2020 तक ...

नई सीवर लाइन की बनेगी प्रोजेक्ट रिपोर्ट

Image
बीकानेर. शहर में जगह-जगह पुरानी सीवर लाइन के बार-बार जाम होने से आमजन को हो रही समस्या से निजात मिलेगी। इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए नए सिरे से सीवर लाइन डालने के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश जिला कलक्टर नमित मेहता ने दिए है। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा के दौरान मेहता ने किसी तकनीकी सलाहकार से प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश निगम आयुक्त को दिए। बैठक में मेहता ने आरयूआईडीपी के तहत चल रहे सीवरलाइन के कार्यों को दिसम्बर तक पूरे करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने सीवरलाइन डालने के दौरान क्षतिग्रस्त सडक़ों का पुन: निर्माण शीघ्र करने पर जोर दिया। सडक़ें खुदी रहना अच्छा नहीं मेहता ने कहा कि किसी शहर में जगह-जगह सडक़ें खुदी रहना अच्छा नहीं है। उन्होंने गंगाशहर में सीवरलाइन डालने और अमृत योजना में डाली गई पेयजल लाइन से टूटी हुई सडक़ों का निर्माण करवाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता से कहा कि अमृत योजना में टूटी हुई सडक़ों का निर्माण करवाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ...

फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए ठगे, चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज

Image
बीकानेर। फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से करोड़ों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र बांद्रा बास निवासी पीडि़त अभिषेक सिंगोदिया ने अदलाती इस्तगासे के जरिए कोटगे थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि फलौदी निवासी संजय सतपते, रिछपाल तथा हरियाणा के गुडग़ांव शहर के सेक्टर ४८ में सोहना रोड पर ४११ वेलडन टेक स्थित डीबीएम रिटेल प्राइवेट लिमिटेड़ के डायरेक्टर विजय शेखावत व गिरीश गांधी ने षड्यंत्रपूर्वक धोखाधड़ी की। आरोपियों ने मिलीभगत कर फर्जी फ्रेंचाइजी कंपनी खोलकर फर्जी हस्ताक्षरकर परिवादी के साथ ३९ लाख रुपए की ठगी की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने यह ठगी एक मई २०१९ से एक जून २०१९ के बीच की है। उसने आरोप लगाया कि आरोपियों ने इसी प्रकार से देश के करीब १०० से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए ठगे हैं। कोटगेट सीआई धरम पूनिया ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। source https://www.patrika.com/special-news/crores-cheated-by-creating-fake-company-case-filed-against-four-peop...

एक साल बाद उठा रहस्यमयी मौत से पर्दा

Image
बीकानेर। श्रीगंगानगर से रामदेवरा पैदल जा रहे जातरुओं की रहस्यमयी मौत से आखिरकार एक साल बाद पर्दा उठ गया है। इन तीनों की मौत जहरीले सांप के काटने से हुई थी, यह अब प्रमाणित हो चुका है। इसके बाद अब पुलिस व जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। करीब एक साल से पुलिस तीन मौतों की गुप्थी को सुलझाने में जुटी थी। चार दिन पहले फोरेंसिक लैब से विसरा की रिपोर्ट मिलने से इन तीनों की मौत को लेकर गहराया संशय अब दूर हो गया है। यह है रिपोर्ट एफएसएल ने विसरा रिपोर्ट में मृतक चुन्नीलाल की मौत सांप के काटने से बताई है वहीं राजकुमार व राजकीय उर्फ राजरानी की मौत में सांप के जहर की संभावना जताई है। इस रिपोर्ट के बाद तीनों की मौत को लेकर हत्या, पारिवारिक विवाद सहित अन्य संशयों पर विराम लग गया है। पोस्टमार्टम में मौत कारण नहीं हुआ स्पष्ट परिजनों और पुलिस ने प्रथमदृष्या सांप के काटने से मौत की आशंका जताई थी। तीनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया लेकिन पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। इस पर पुलिस ने तीनों शवों का विसरा लेकर जांच के लिए एफएसएल भेजा था। इस तरह गहराया था संशय मोतीगढ़ ...

पक्ष में बयान नहीं करने पर जानलेवा हमला, फायरिंग की, घर के दरवाजे पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई।

Image
बीकानेर। पक्ष में बयान नहीं करने पर एक युवक के घर पर जानलेवा हमला करने, घर के दरवाजेपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने एवं फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त बांद्राबास निवासी इस्लाम पुत्र मोजुदीन भाटी ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया है। सीआइ धरम पूनिया के मुताबिक परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि भुट्टों का बास निवासी सलमान भुट्टों से उसकी रंजिश है। सलमान ने १२ जुलाई को साजिद पंवार, सलमान पंवार, विशाल तंवर, इरफान कायमखानी से मुझ से जानलेवा हमला कराया। घर पर फायरिंग करवाई थी, जिसका मामला कोटगेट थाने में दर्ज है। उक्त मामले में सलमान के पक्ष में बयान नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। रविवार की रात करीब दो बजे कुचीलपुरा निवासी इरफान कायमखानी पेट्रोल लेकर घर पर आया। उसने घर के दरवाजे पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। वह बाहर आया तो उस पर पिस्तौल से दो फायर किए। उसके साथ एक अन्य और व्यक्ति भी था। इस दौरान सलमान भुट्टा भी था जो दूर मोटरसाइकिल पर खड़ा था। गोली की आवाज सुनकर घर के सदस्य जाग गए। तब आरोपी वहां से भाग छूटे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। source...

विवाहिता की मौत, मामला हत्या में तब्दील

Image
बीकानेर। विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर जान से मारने के प्रयास का अब हत्या में तब्दील हो गया है। विवाहिता की सोमवार को पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं मामले में धारा ३०२ और जोड़ दी है। थानाप्रभारी मनोज माचरा ने बताया कि मृतका शारदा के भाई ने रविवार को दहेज प्रताडऩा एवं जानलेवा हमले के आरोप में शारदा के पति पाबूबारी निवासी नवीन पुत्र चोरूलाल चौधरी के खिलाफ दर्ज करवाया था। शारदा को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार देररात को उसकी मौत हो गई। जानलेवा हमले के मामले में धारा ३०२ और जोड़ दी गई है। मंगलवार सुबह मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। यह है मामला परिवादी मृतका का भाई संजय पुत्र सोहनलाल जाट ने रिपोर्ट में बताया कि १० साल पहले उसकी छोटी ***** शारदा की शादी पाबूबारी निवासी चोरूलाल जाट के बेटे नवीन के साथ हुई थी। नवीन शराब पीने का आदी है। वह शादी के बाद से ही और दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगा। आए दिन शारदा के साथ मारपीट करता। २१ अगस्त की शाम को शारदा का ***** ग...

चार सीआई का तबादला, पांच को जिला आबंटित

Image
बीकानेर। पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज प्रफुल्ल कुमार ने सोमवार को आदेश जारी कर चार पुलिस निरीक्षकों को तबादला किया है। वहीं पांच को जिला आबंटित किया है। तबादला आदेश में महेन्द्रदत्त शर्मा को चूरू से बीकानेर, किशनसिंह को श्रीगंगानगर से चूरू, पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा को हनुमानगढ़ से चूरू एवं मजीद खां को श्रीगंगानगर से बीकानेर लगाया है। वहीं एक अन्य आदेश में दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर आए पुलिस निरीक्षकों को जिलों में पदस्थापित किया है। पुलिस निरीक्षक महावीरप्रसाद स्वामी को श्रीगंगानगर, फूलचंद शर्मा को हनुमानगढ़, मानसिंह को हनुमानगढ़, विश्वजीतसिंह को बीकानेर एवं सुरेन्द्र कुमार को चूरू जिले में पदस्थापित किया है। चोरी की बाइक के साथ दो को पकड़ा बीकानेर। गंगाशहर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को पकड़ा है। आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिय गया। हैडकांस्टेबल मांगीलाल बिश्नोई ने बताया कि १९ अगस्त को विश्वकर्मा कॉलोनी सेवगों का मोहल्ला निवासी सुरेन्द्र शर्मा ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार देरररात को खेतेश्वर बस्ती निवासी सवाईसि...

धीमी नहीं पड़ रही रफ्तार, 130 नए संक्रमित

Image
बीकानेर। अगस्त माह में कोरोना की रफ्तार दोगुनी हो चुकी है। सोमवार को ३८४६ सैम्पलों में से १३० की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन पॉजिटिव मरीजों के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ४१६३ पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि सोमवार को १३० लोग नए संक्रमित मिले हैं, जिसमें ८७ पुरुष और ४३ महिलाएं संक्रमित हुई है। साथ ही एक से २० साल तक के १६ लड़के और ४ लड़कियां भी शामिल हैं। नोखा, नापासर, कोलायत से भी पॉजिटिव सामने आए हैं। मृत्युदर घटी, रिवकरी रेट बढ़ी एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शैतानसिंह राठौड़ ने बताया कि अगस्त माह में संक्रमण दर दो गुनी है। जुलाई की अपेक्षा मरीज ज्यादा रिपोर्ट हो रहे तो ठीक भी ज्यादा हो रहे हैं। जुलाई मरीजों की रिकवरी रेट ७४.६७ थी वहीं अगस्त माह में अब रिकवरी रेट ८३.९५ पहुंच गई है। मृत्युदर घटकर १.७ प्रतिशत रह गई है। सोमवार को १७८ मरीज और ठीक हो गए। इसके साथ अब तक ३२५४ लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं। अब जिले में ९०८ एक्टिव केस रह गए हैं। १२ कोविड सेंटरों में ४३८ मरीज जिलेभर में कोरोना के बिना लक्षणों वाले मरीजों क...

पुरानी जेल परिसर भूमि की होगी सार-संभाल और सफाई

Image
बीकानेर. पुरानी जेल परिसर की खाली पड़ी भूमि की अब सफाई और सार संभाल होगी। इस भूमि के विभिन्न उपयोगों की संभावनाएं तलाशी जाएगी। रविवार को जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर भ्रमण के दौरान पुरानी जेल परिसर की खाली पड़ी भूमि का भी निरीक्षण किया। न्यास अधिकारियों से इस भूमि के उपयोग पर चर्चा की। अधिकारियों ने इस भूमि पर प्रस्तावित योजना की जानकारी दी। इस दौरान जिला कलक्टर ने पुरानी जेल परिसर की खाली पड़ी जमीन पर जगह-जगह पड़े कचरे और गोबर के ढेर की ओर भी निगाहे की और साथ चल रहे अधिकारियों को इस भूमि की सफाई करवाने के साथ सार संभाल करने के निर्देश दिए।     पत्रिका ने उठाया मुद्दा पुरानी जेल परिसर की खाली पड़ी भूमि की बदहाल स्थिति को लेकर राजस्थान पत्रिका ने १५ अगस्त के अंक में 'जहां आजादी के दीवानों ने झेली यातनाएं वहां कचरे और गोबर के ढ़ेर' शीर्षक से समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस समाचार में यहां बने सर्कल के पत्थरों के गायब होने, टूटने, जगह-जगह कचरे और गंदगी की समस्या को उठाया था। जिला कलक्टर ने रविवार को इस परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए है। source...

निगम के 346  सफाई कर्मचारी हुए स्थाई

Image
बीकानेर. नगर निगम में वर्ष 2018 में भर्ती हुए सफाई कर्मचारियों के नियमितिकरण आदेश जारी हो गए है। सोमवार को निगम आयुक्त मेघराज सिंह मीना ने वर्ष 2018 में भर्ती हुए 395 सफाई कर्मचारियों में से 346 सफाई कर्मचारियों की संतोषजनक परीविक्षा अवधि पूरी होने पर नियमितिकरण के आदेश जारी किए है। नियमितिकरण होने के बाद अब इन सफाई कर्मचारियों को पे मैट्रिक्स एल-1 में वेतन स्थिरीकरण 17700 हो गया है।   प्रोबेशन काल में ये कर्मचारी 12400 रुपए फिक्स वेतन पर कार्य कर रहे है। एचआर व डीए का लाभ भी कर्मचारियों को मिलेगा। नगर निगम में वर्ष 2018 में स्वीकृत 395 सफाई कर्मचारियों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई थी। इनमें से पांच कर्मचारियों ने कार्यग्रहण नहीं किया। कार्यरत 390 सफाई कर्मचारियों में से 346 कर्मचारियों के नियमितिकरण आदेश जारी कर दिए गए है।   निगम मुख्य लेखाधिकारी जी एस रांकावत के अनुसार शेष कर्मचारियों की परीविक्षा अवधि पूरी होने के बाद नियमितिकरण आदेश जारी होंगे। अवकाश पर रहने, अनुपस्थित रहने आदि के कारण 44 सफाई कर्मचारियों की परीविक्षा अवधि पूरी नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि ...

नालों की होगी मरम्मत, सडक़ों पर भरेंगे गड्ढ़े

Image
बीकानेर. नगर निगम क्षेत्र के 80 वार्डो में होने वाले 20 - 20 लाख रुपए के विकास कार्यो को हरी झण्डी मिल गई है। इन कार्यो के लिए तकनीकी स्वीकृति पहले मिली हुई थी, शनिवार को आयुक्त ने निविदाएं निकालने के आदेश जारी कर दिए। निगम क्षेत्र के 80 वार्डो में से 75 वार्डो में होने वाले बीस बीस लाख के विकास कार्यो के लिए निविदाएं ऑन लाइन अपलोड कर दी जाएगी। प्रत्येक वार्ड में बीस बीस लाख रुपए के विकास काय पार्षदों के प्रस्ताव पर हो रहे है। इनमें सडक़ निर्माण, नाली निर्माण, सीवरेज मरम्मत, पार्क की दीवार, मरम्मत, रंग रोगन, नाला मरम्मत, सीवरेज चैम्बर मरम्मत सहित कई प्रकार के कार्य है। निगम की निर्माण शाखा अनुसार 80 वार्डो में 75 की एनआईटी जारी होगी व शेष पांच वार्डो में इसके बाद जारी होगी।   16 करोड़ रूपए के होंगे कार्य नगर निगम की बजट बैठक में महापौर सुशीला कंवर ने प्रत्येक वार्ड में समान रूप से विकास कार्य करवाने की घोषणा की थी। एक जून को हुई बैठक में प्रत्येक वार्ड में बीस बीस लाख रुपए के विकास कार्य करवाने का निर्णय हो चुका था। वार्ड पार्षदों से वार्डो में होने वाले विकास कार्यो के प्रस्त...

घर-घर हुआ सियाणा भैरव का अभिषेक-पूजन

Image
बीकानेर. 'बाड बिचाळै पीपळी', ' जाग जाग रे मतवाला भैंरु' और ' चक मक करतो बण्यो चूरमों' सरीखे भजन और स्तुतियों की गूंज घरों में रही। सोमवार को सियाणा भैरव का मेला कोरोना के कारण स्थगित होने के कारण शहर में घरों में सियाणा भैंरव का अभिषेक, पूजन कर आरती की गई।   शहर में स्थित सियाणा भैरव मंदिरों में कोरोना एडवाइजरी की पालना के तहत भैंरव प्रतिमाओं का पूजन कर आरती की गई। घरों में स्थापित प्रतिमाओं का पंचामृत, गुलाब जल, चमेली तेल से अभिषेक, पूजन, श्रृंगार कर चूरमा और सीरा, चावल, दाल का विशेष भोग लगाया गया। कोलायत तहसील के सियाणा गांव में भाद्रपद मास का मेला नहीं भरा।   सियाणा भैरव नवयुवक सेवा समिति के अध्यक्ष बच्छराज छंगाणी के अनुसार कोरोना एडवाइजरी की पालना के तहत अभिषेक, पूजन, श्रृंगार कर महाआरती की गई। महाप्रसाद के रूप में चूरमा और सीरा, चावल, दाल का विशेष भोग अर्पित किया गया। मंदिर में दिन भर श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहा। पुलिस के जवान मंदिर परिसर के बाहर तैनात रहे। source https://www.patrika.com/bikaner-news/siyana-bhairav-6360064/

कोरोना से एक और मौत, 156 नए संक्रमित

Image
बीकानेर। कोरोना की चपेट में अब हर दिन १०० लोग आ रहे हैं। वहीं मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को १५६ नए रोगी सामने आए तो एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हो गई। इन नए रोगियों के साथ ही जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा ४०३८ पहुंच गया है, इनमें से ७४ लोगों की मौत हो चुकी है। एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ निवासी ४५ वर्षीय रज्जाक अली की तबीयत खराब होने पर परिजन रविवार सुबह पीबीएम अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त व्यक्ति की कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजा जो पॉजिटिव आया। इस महीने सर्वाधिक संक्रमण पिछले चार महीने की अपेक्षा अगस्त माह में संक्रमण सर्वाधिक अधिक है। जुलाई माह में ३१ दिनों में ३२ मौत और १६९८ लोग संक्रमित हुए थे जबकि अगस्त माह के २३ दिनों में २००६८पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं। अगर कोरोना संक्रमण की यही रफ्तार रही तो अगले सात दिन में बीकानेर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार को पार कर जाएगा। कोरोना से घबराएं नहीं, जांच कराएं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ...

गैस सिलेंडरों से भरे ट्रकों मे लगी

Image
बीकानेर/लूणकरनसर। बामनवाली के पास बीकानेर की तरफ जा रहे खाली गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक ने ओवरटेक के प्रयास में सामने से आ रहे दो ट्रकों को टक्कर मारी। इससे दो ट्रकों में आग लग गई।बामनवाली के पास देर रात हुआ हादसाए बीकानेर से गई तीन दमकलों ने पाया आग पर काबूगैस सिलेंडरों से भरा हुआ ट्रक ओवरटेक के प्रयास में दो ट्रकों से टकरायाए इसके बाद आग लगी लूणकरणसर तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर शनिवार आधी रात को ओवरटेक करते वक्त सिलेंडरों से भरे हुए ट्रक ने दो अन्य ट्रकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो ट्रकों में आग लग गई। गनीमत रही कि आग खाली गैस सिलेंडरों तक नहीं पहुंची। इससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे में ईंटों भरा ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सडक़ पर दोनों ट्रकों से आग की लपटें उठने लगीं। हाइवे पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर लूणकरणसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इससे हाइवे पर करीब 45 मिनट तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। इस दौरान मौके पर बीकानेर से पहुंची तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब एक बजे बामनवाली के पास खाली गैस सिलेंडरों से लदा एक ट्रक बीकाने...

सर्जिकल रूई बनाने की फैक्ट्री में लगी आग

Image
बीकानेर/नोखा। रोड़ागांव में कंवलीसर रोड़ पर स्थित मीनाक्षी सर्जिकल इंडस्ट्रीज में रविवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे करीब १० लाख रुपए का नुकशान हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर को करीब दो बजे अचानक फैक्ट्री के पीछे से धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया तोए इसकी सूचना ऑफिस में मौजूद फैक्ट्री मालिक के पुत्र राधेश्याम का दी गई। उन्होंने दमकल व पुलिस को फोन कर आग लगने की सूचना दी। बाद में स्थानीय टैंकरोंए दमकल व मजदूरों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। मीनाक्षी सर्जिकल इंडस्ट्रीज के मालिक कन्हैया लाल सारस्वत ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में मेडिकल क्षेत्र में काम आने वाली सर्जिकल रूई बनाई जाती है। आग लगने से रूई के कच्चे माल की 35 गांठे जल गई। प्रत्यके रूई गांठ में १७० किलो रूई आती है। साथ ही १७ क्विंटल तैयार सर्जिकल रूई भी जलकर राख हो गई। आग लगने से मोटे तोर पर करीब १० लाख रुपए का नुकशान हो गया। फैक्ट्री में मजदूरों ने आग से जली हुई रूई को अलग किया। पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। आग बुझाने में मालचंदएअमरचंदए कैलाशए मुरलीए राजू सांखी सहित मजदूरों व ग्रामीणों ने सहयोग किया। sourc...

युवती का अश्लील वीडियो बनाया, मामला दर्ज

Image
बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान घर में एक युवक को शरण देना भारी पड़ गया। युवक ने शरण देने वाले घर की युवती का अश्लील वीडियो बना लिया। इस संबंध में पीडि़ता की ओर से नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। नयाशहर पुलिस के अनुसार घटना परिवादिया के घर 10 मार्च से 31 मई तक की हैं। परिवादिया ने बताया कि लॉकडाउन में उसके घर लड़का समीर आया हुआ था जो कि राजगढ़ का रहने वाला हैं। लॉकडाउन के चलते यही फंस गया था। आरोपी ने इस बीच परिवादिया के साथ छेड़छाड़ की और अश्लीलता करते हुए उसके फोटो व वीडियो बना लिए। कुछ दिन पूर्व जब आरोपी अपने गांव गया तो वहां से परिवादिया और उसके घर वालों को फोन कर शादी करने का कहा। जब परिवादिया ने उसे मना किया तो आरोपी ने फोटो और वीडियो फेसबुक से वायरल करने की धमकी भी दी। जिस पर परिवादिया ने नयाशहर थाने में लज्जा भंग का मामला दर्ज करवाया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। source https://www.patrika.com/bikaner-news/made-pornographic-video-of-the-girl-case-registered-6358058/

युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Image
बीकानेर/नोखा। दासनू गांव में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर युवक को जहर पिलाकर मारने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है। सीआई अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि दासनू निवासी श्रवणराम पुत्र मांगीलाल ने रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई संजू ने रायसर के शंकरसिंह दहिया को कृषि ट्यूबवैल काश्त करने के लिए लिया था। गत चार महीनों से खेत में मूंगफली की खेती की हुई थी। ट्यूबवैल मालिक शंकर सिंह और उसके पुत्र भंवर सिंहए लक्ष्मण सिंह और उनका परिचित भवानी सिंह १५ दिनों से उसके भाई संजू और उसको खेत में सही ढंग से कृषि कार्य नहीं करने की बात कहते हुए तंग परेशान कर रहे थे। साथ ही ट्यूबवैल को छोड़कर जाने का दबाव भी बना रहे थे। शुक्रवार शाम को प्रार्थी व उसका भाई संजू ट्यूबवैल पर थेए इसी दौरान भंवर सिंहए भवानी सिंह सहित कुछ अन्य लोग आए और उसके भाई संजू के साथ गालीगलौच कर झगड़ा करने लगे। उसके भाई संजू ने भंवरसिंह सहित अन्य लोगों को समझाया और कहा कि उनका हिसाब कर दो। इससे नाराज होकर भंवर सिंहए भवानी सिंहए लक्ष्मण सिंह ने एकराय होकर उसके भाई संजू को जबरदस्त...