घर में आग लगाने और फायरिंग करने का आरोप, मामला दर्ज
बीकानेर। शहर में अपराधियों के हौसलें बुलंद है। हर दिन बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अब सदर थाना क्षेत्र के कुचीलपुरा में घर में आग लगाने और फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला कुचीलपुरा निवासी गनी मोहम्मद पुत्र अल्लाबक्श कायमखानी ने दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार उसने रिपोर्ट में बताया कि २५ अगस्त की रात करीब एक बजे बांद्रा बास क्षेत्र निवासी इस्लाम भाटी, भैरुंसिंह, अल्ताफ कायमखानी, नितिन, सिकंदर, पवन व तीन अन्य ने उसको जान से मारने की नीयत से घर पर हमला किया। आरोपियों ने उसके घर में पेट्रोल छिड़कर आग लगाई तथा पिस्तौल से फायरिंग की। गनीमत रही कि घर के लोग बाल-बाल बच गया। बाद में मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद आरोपी वहां से फायर हो गए। पीडि़त ने बताया कि वारदात के समय वह घर पर नहीं था। आरोपियों ने दरवाजा खटखटाया तब उसके पिता ने गेट खोला। घरवालों ने कहा कि वह घर पर नहीं है। इसके बाद गेट वापस बंद कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने गेट पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी तथा पिस्तौल से फायरिंग की। विदित रहे कि इससे पूर्व कोटगेट पुलिस थाने में बांद्रा बास निवासी इस्लाम भा...