दूसरे दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन सत्याग्रह
बीकानेर.
एनएसयूआई के बैनर तले एवं शनिवार को राजकीय डूंगर कॉलेज महाविद्यालय में छात्रों का अनिश्चितकालीन सत्याग्रह जारी रहा। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा व छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना की महामारी फैल रही है, लेकिन केन्द्र सरकार परीक्षाएं करवाने पर उतारू है।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते अभी तक पूरे प्रदेश में परिवहन व्यवस्था भी सुचारू नहीं हुई है। पदाधिकारियों ने सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर व विश्वविधालयों, महाविद्यालयों के सभी छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की मांग की है। छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए केन्द्र सरकार को चाहिए कि विद्यार्थी हित में निर्णय लें।
लेकिन छात्रों का दुर्भाग्य है कि केन्द्र सरकार उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर उतारू है। उल्लेखनीय है कि एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने शुक्रवार से डूंगर महाविद्यालय परिसर में अनिश्चिकालीन सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर नीट और जेईई परीक्षा का विरोध करना शुरू कर दिया था।
शनिवार को धरना स्थल पर धरना स्थन पर बाबूलाल जाखड़, मुन्नीराम कड़वासरा, दिनेश कस्वां, मोहित चारण, राजुराम गोदारा आदि उपस्थित थे। धरना स्थन पर बाबूलाल जाखड़, मुन्नीराम कड़वासरा, दिनेश कस्वां, मोहित चारण, राजुराम गोदारा आदि उपस्थित थे।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/the-indefinite-satyagraha-continued-on-the-second-day-as-well-6369986/
Comments
Post a Comment