झगड़ेबाजी करते चार जने गिरफ्तार
बीकानेर। जामसर थाना इलाके के भरूपावा गांव में गुरूवार की विवादस्पद खेत पर कब्जे के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। झगड़े की सूचना पर जामसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के समक्ष झगड़ा करने पर उतारु चार जनों को पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
जामसर एसएचओ गौरव खिडिय़ा ने बताया कि भरूपावा में खेत की जमीन को लेकर आपस में विवाद है। एक पक्ष ने पूर्व में एसटी का मामला भी दर्ज करवा रखा है। गुरुवार दोपहर में सूचना मिली कि बीकानेर से आए कुछ लोग भरूपावा में जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा कर रहे है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। एसएचओ खिडिय़ा ने बताया कि सीओ लूणकरनसर गिरधारी ढाका मौका मुआयना करने आए हुए थे। इस दरम्यिान वह चार-पांच युवक झगड़ा करने पर उतारु हो गए। पुलिस ने उन्हें समझाइश की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने मनोज जनागल, मेहबूब खान, अबरार और मोहम्मद अशरफ को गिरफ्तार शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों में मनोज जनागल नगर निगम में कांग्रेस का पार्षद है। विदित रहे कि भरूपावा की इस जमीन को लेकर पिछले काफी समय से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/four-men-arrested-for-quarreling-6366397/
Comments
Post a Comment