प्रीडीएलएड परीक्षा की तैयारियां पूर्ण, पर्यवेक्षक पहुंचे

31 अगस्त को दोपहर 2 से 5 बजे के बीच होगी परीक्षा
बीकानेर.
प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यकम डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एज्युकेशन (प्री डीएलएड) परीक्षा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा 31 अगस्त को दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज और गोपनीय सामग्री भी पहुंच चुकी है। इतना ही नहीं परीक्षा आयोजन को लेकर पर्यवेक्षक अधिकारी भी बीकानेर पहुंच चुके हैं। परीक्षा को लेकर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी ने शनिवार को संबंधित अधिकारियों से परीक्षा को लेकर फीडबैक लिया।

प्रीडीएलएड समन्वयक शिव प्रसाद ने बताया कि राज्य के 33 जिलों में स्थापित ३६५६ परीक्षा केन्द्रों पर के लिए कुल ६,६९,९१३ परीक्षार्थी पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 728 प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो अपने साथ दो सहयोगियों एवं पुलिस के जवानों सहित अपने अधीनस्थ परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेंगे।


बीकानेर में 118केन्द्र स्थापित
बीकानेर में 118 केन्द्रों पर प्रीडीएलएड परीक्षा आयोजित की जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग के चलते इस वर्ष पूर्व वर्ष की तुलना में अधिक परीक्षा केन्द्रों को स्थापित किया गया है, ताकि अभ्यर्थियों के बीच दूरी बनी रह सके। परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की मानक इकाई संख्या 15 कर दी गई है, जो पूर्व में 24 थी। अधिकारियों के अनुसार परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले विद्यार्थियों के साबुन से हाथ धुलवाए जाएंगे। प्रत्येक परीक्षार्थी के मास्क लगाना अनिवार्य होगा।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/preparations-for-preled-exam-completed-supervisor-arrived-6370011/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना