कार लूट के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर। एक महीने पहले कोठारी अस्पताल के आगे से कार किराए पर ले जाने और बीच रास्ते में चालक के साथ मारपीट कर कार लूट ले जाने के मुख्य आरोपी को नयाशहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

नयाशहर सीआइ भवानीसिंह राठौड़ ने बताया कि चूरू के बाढ़सर निवासी निपुसिंह उर्फ विक्रमसिंह (२२) पुत्र गोविंदसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की कोरोना जांच कराई गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। विदित रहे कि २२ जुलाई को पीडि़त अकबर से तीन व्यक्ति कोठारी अस्पताल के पास से कार किराए पर लेकर गए थे। उक्त लोगों ने नोखा के पास आरोपी को मारपीट कर पटक दिया तथा कार लेकर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में पूर्व में एक आरोपी सोहनलाल को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली थी।


४४ हैड कांस्टेबल बने एएसआई
बीकानेर। जिले के ४४ हैड कांस्टेबल सहायक उप निरीक्षक पदोन्नति की परीक्षा को पास कर लिया है। अब इनका पीसीसी के लिए चयन हुआ है। पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज प्रफल्ल कुमार ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश में ४४ हैड कांस्टेबलों को एएसआई पद पर पदोन्नति दी गई है। विदित रहे कि बीकानेर की वर्ष २०१८-१९ की हैडकांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक के ४४ पदों के लिए पदोन्नति परीक्षा आयोजित की गई थी। ४४ पदों में से छह एससी, चार एसटी एवं ३४ सामान्य पदों पर पदोन्नती की गई है।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/key-accused-arrested-in-car-robbery-case-6366418/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना