अनाज कारोबारियों की हड़ताल स्थगित, आज से खुल जाएंगी मंडियां

बीकानेर.
पिछले चार दिन से चल रही अनाज कारोबारियोंं की हड़ताल शुक्रवार को स्थगित हो गई। प्रदेश की अनाज मंडियां अब शनिवार सुबह खुल जाएंगी। बीकानेर की मुख्य और पूगल रोड अनाज मण्डी में शनिवार से जिंसों की बोली लगाने की प्रक्रिया पूर्व की भांति शुरू हो जाएगी।

कच्ची आढ़त व्यापार संघ के अध्यक्ष जगदीश पेड़ीवाल ने बताया कि राज्य और केन्द्र सरकार को व्यापारियों ने 15 सितम्बर तक समय दिया है। इससे पहले अगर सरकार व्यापारियों के हित में निर्णय नहीं लेती है तो 15 सितम्बर को अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की जा सकती है। संघ के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष मोती लाल सेठिया ने बताया कि राज्य और केन्द्र के जनप्रतिनिधियों को व्यापारियों की समस्या को अवगत करवाने के बावजूद उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

सेठिया ने बताया कि दोहरी टैक्स प्रणाली के विरोध में व्यापारियों ने अपनी वाजिब मांग को उठाया था। संघ से जुड़े नंद किशोर राठी ने बताया कि शुक्रवार को राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबू लाल गुप्ता के नेतृत्व में ऑनलाइन बैठक हुई थी, जिसमें शनिवार से प्रदेश की अनाज मंडियों को विधिवत खोलने का निर्णय पारित हुआ। उल्लेखनीय है कि टैक्स विसंगति के विरोध में 25 से 28 अगस्त तक अनाज कारोबारियों ने मंडियों में हड़ताल कर बोली व्यवस्था को ठप कर दिया था।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/strike-of-grain-traders-postponed-mandis-will-open-from-today-6369997/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना