ईसीबी के छात्रों ने विकसित किया ग्रामीणों का डिजिटल मित्र 'सहाय
बीकानेर. अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर (ईसीबी) के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के चतुर्थ वर्ष में अध्यनरत पांच छात्रों ने 'सहायÓ नामक एक ऑनलाइन मंच विकसित किया है। इससे ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र से सम्बन्धित लोगों को सरकारी जन कल्याण योजनाओं व नीतियों का उपयोग करने और उसका लाभ उठाने में मदद मिलेगी।
टीम सहाय के प्रस्ताव, अवधारणा का प्रमाण (पीओसी) और प्रोटोटाइप चरण को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषदए नई दिल्ली की इंस्टीट्यूट इनोवेशन सेल (आइआइसी) की ओर से आयोजित नवाचार प्रतियोगिता में अनुमोदित किया।
यह पांचों छात्र ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं। टीम का नेतृत्व कर रहे कैलाश चौधरी ने बताया कि इन्टरनेट कनेक्टिविटी और स्मार्ट फोन की गांवों तक पहुंच के कारण इस मंच को ग्रामीणों तक पहुंचाने में सफलता मिली। तकनीकी प्रमुख उदय भास्कर एवं आशुतोष भूषण ने बताया कि मंच पर सरकारी योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी क्षेत्रीय भाषाओं में वीडियो प्रस्तुतिकरण के साथ उपलब्ध रहेगी। डाटा एवं अनुसंधान प्रमुख अंकुर शेलवाल और अभिषेक कौशिक ने बताया कि अधिकांश ग्रामीणों को इन कल्याणकारी योजनाओं की कम जानकारी होती है। ऐसे में उन्हें जानकारी के लिए तहसील स्तर पर जाना पड़ता है।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/ecb-students-develop-digital-friends-of-villagers-6370041/
Comments
Post a Comment