ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र के रानीबाजार में रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर कोटगेट पुलिस मौकेपर पहुंची। शव को पीबीम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस के अनुसार पलाना निवासी जगदीश (४५) पुत्र रुघाराम मंगलवार सुबह रानीबाजार रोड नंबर पांच स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव की शिनाख्त होने पर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध्ंा में मृतक के भाई मदनलाल की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। मृतक दीमागी रूप से कमजोर बताया जा रहा है।
फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। घर पर हमला करने एवं जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में नयाशहर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पुरानी गिन्नाणी पिंक मॉडल स्कूल के पास रहने वाले पुखराज उर्फ बाबू भाटी पुत्र मूलचंद माली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इससे पूर्व १३ अगस्त को एक आरोपी रिजवान को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। विदित रहे कि परिवादी गौरीशंकर ने नयाशहर थाने में २८ जुलाई को पुजा पाण्डे, रिजवान पठान, बाबु भाटी व अन्य के खिलाफ घर पर हमला एवं जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के आरोप में मामला दर्ज कराया था।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/one-person-died-after-being-hit-by-train-6366389/
Comments
Post a Comment