जनहित के मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरेगी भाजपा

बीकानेर. बिजली दरों में वृद्धि, ठप्प पड़े विकास कार्य, कोविड-19 समेत जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा अब प्रदेश सरकार को घेरेगी। इसके लिए प्रदेशभर में धरना, प्रदर्शन और हल्ला बोल कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। आन्दोलन को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से रुपरेखा तैयार की गई है।


प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर की ओर से भाजपा जिलाध्यक्षों को भेजे गए पत्र में प्रदेशभर में होने वाले आन्दोलन की जानकारी दी गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत 28 अगस्त को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी एवं मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष व जिला पदाधिकारी, पूर्व जिला प्रमुख, पूर्व महापौर, पूर्व प्रधान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तथा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष ऑनलाइन लाइव रहते हुए प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों और जनहित के मुद्दों को हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत रखेंगे और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करेंगे।

 

29 अगस्त को संभाग मुख्यालयों पर प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से जनहित के मुद्दों को उठाया जाएगा। बीकानेर संभाग में माधोराम चौधरी मौजूद रहेंगे। इस दौरान सांसद व जिलाध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे । 31 अगस्त को सभी मंडलों में सुबह 11 बजे एक्सईएन, एईएन, जेईएन जो उपस्थित हो उनको ज्ञापन सौंपे जाएंगे व धरना प्रदर्शन किए जाएंगे।

 

एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन
आन्दोलन के तहत भाजपा 2 सितम्बर बढ़ते अपराध, महिला उत्पीडऩ, दलित उत्पीडन, लूटपाट, चोरी की बढ़ रही घटनाओं सहित टिड्डियों का हमला, बिजली के बिलों में बढ़ोतरी, किसानों का ऋण नहीं मिलना व राशन वितरण अनियमितताए आदि के विरोध में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं 4 सितम्बर को जिला कलक्टर को जिलाध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, वरिष्ठ भाजपा कार्यकताओं की ओर से ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

 

काले मास्क पहन करेंगे प्रदर्शन

कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए और विरोध स्वरूप काले मास्क पहनकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा गया है। चरणबद्ध आंदोलन को लेकर संभाग प्रभारी और जिला प्रभारी भी नियुक्त किए गए है। माधोराव चौधरी को बीकानेर संभाग प्रभारी, ओम सारस्वत को बीकानेर शहर व काशीराम गोदारा को बीकानेर देहात प्रभारी नियुक्त किया गया है।

 

सडक़ों पर उतरेंगे कार्यकर्ता
प्रदेश सरकार पूर्णतया विफल है। प्रदेश सरकार की आमजन विरोधी नीतियों के कारण आम आदमी परेशान है। बिजली के नाम पर आमजनता से लूट खसोट चल रही है। कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। गरीब, मजदूर, किसान सभी वर्ग परेशान है। भाजपा कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर प्रदेश की विफल और आमजन विरोधी सरकार का विरोध करेंगे। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 28 अगस्त से जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम तय किए गए है उनमें पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि बढ़ चढक़र शामिल होंगे।
अखिलेश प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष शहर भाजपा, बीकानेर।

 

भाजपा जिला कार्यालय का निरीक्षण एवं पौधारोपण
प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर पहुंचे बीकानेर
प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर बुधवार को बीकानेर पहुंचे। उन्होंने भाजपा के निर्माणाधीन जिला कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिला भाजपा पदाधिकारियों से कार्यालय के उद्घाटन, इसके स्वरूप एवं अन्य कार्य योजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान चन्द्रशेखर ने कार्यालय के सामने स्थित पार्क में पौधारोपण किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया, शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, कार्यालय निर्माण प्रभारी सोहनलाल बैद, जिला मंत्री मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, पार्षद संजय गुप्ता,शिव प्रजापत,देवरूप सिंह इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इससे पूर्व संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के बीकानेर आगमन पर उदयरामसर बाईपास पर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया भी उपस्थित रहे। वहीं प्रदेश भाजपा महामंत्री ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/bjp-will-surround-the-state-government-6366149/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना