सलमान भुट्टे को बोलना, सीआई धरम पूनिया ने कहा है, अब गोली मैं चलाऊंगा
बीकानेर। घर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने और फायरिंग करने के मामले में बदमाशों द्वारा कोटगेट थाने के उपनिरीक्षक को फोन कर धमकाने की बात आ रही है। गुरुवार को एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें कोटगेट सीआइ धरम पूनिया और बदमाश सलमान भुट्टों के रिश्तेदार की बातचीत है।
ऑडियो में सीआइ पूनिया कह रहे हैं कि मेरे थाने के सब इंसपेक्टर को धमका रहे हो। आप ही जिओगे क्या इस शहर में। आपने सब-इसंपेक्टर को फोन कैसे कर दिया कि झूठा मुकदमा मत कर लेना। फायर तुम करते हो आकर। अब मैं कह रहा हूं धर्म पूनिया, कोटगेट थाने के फोन से। दूसरी बार उस गरीब के घर पर फायर किया है तुने। फायर करना मुझे भी आता है। जांच करानी है तो उसे लाकर पेश करो, जांच कर लेंगे। भागते क्यों फिर रहे हो। शहर में आंतक मचाना बंद करो। गरीब से क्या दुश्मनी है। उसके घर पर दो बार फायरिंग कर चुके हो। पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। कोई आदमी थोड़ा पैसा कमाने लग जाता है तो तुम्हें उससे मुफ्त का पैसा चाहिए। मेरे इलाके का कोई आदमी पैसा नहीं देगा। सलमान भुट्टे को कह देना कि धर्म पूनिया का फोन आया था अब गोली मुझे भी चलानी आती है। अब मैं बताऊंगा गोली कैसे चलती है। अब मैं धर्म पूनिया तफ्तीश करूंगा और गोली मैं चलाऊंगा। गरीब के घर एक महीने में दूसरी बार फायरिंग कर दी। दो मुकदमे ३०७ में मामले दर्ज कर लिए हैं। अब सलमान भुट्टो जेल भी नहीं जाएगा कहीं नहीं जाएगा, ऊपर जाएगा। अब मैं कह रहा हूं ऊपर जाएगा। अब आना मेरे इलाके में उसे बोलना। (जैसा ओडियो में बोला गया है अक्षरश शब्दों में लिखा गया है)
घटना के सीसीटीवी फुटेज व वीडियो
आरोपियों की ओर से पीडि़त के घर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने का सीसीटीवी कैमरे का वीडियो पुलिस के पास है। पुलिस को घटनास्थल से गोलियों के खोल भी मिले थे। फायरिंग में पीडि़त की मां बाल-बाल बच गई थी। पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है। इसी बीच आरोपियों ने थाने के सब-इंसपेक्टर को ही फोन कर धमकाना शुरू कर दिया।
यह है मामला
२३ अगस्त की रात को बांद्राबास निवासी इस्लाम पुत्र मोजुदीन भाटी के घर पर जानलेवा हमला किया गया। इस संबंध में पीडि़त ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया गया। पीडि़त ने आरोप लगाया कि भुट्टों का बास निवासी सलमान भुट्टों से उसकी रंजिश है। सलमान ने १२ जुलाई को साजिद पंवार, सलमान पंवार, विशाल तंवर, इरफान कायमखानी से मुझ से जानलेवा हमला कराया। घर पर फायरिंग करवाई थी, जिसका मामला कोटगेट थाने में दर्ज है। उक्त मामले में सलमान के पक्ष में बयान नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। रात करीब दो बजे कुचीलपुरा निवासी इरफान कायमखानी पेट्रोल लेकर घर पर आया। उसने घर के दरवाजे पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। वह बाहर आया तो उस पर पिस्तौल से दो फायर किए। उसके साथ एक अन्य और व्यक्ति भी था। इस दौरान सलमान भुट्टा भी था जो दूर मोटरसाइकिल पर खड़ा था।
इनका कहना है...
थाने के सब-इसंपेक्टर को फोन कर धमकाया। आतंक मचा रखा है। गरीब को धमका रहे हैं, घर पर फायरिंग कर रहे हैं। पुलिस कार्रवाई करें तो अब उसे भी धमका रहे हैं। सलमान के खिलाफ ३०७ के दो मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न तरह के ४८ मामले दर्ज है। वह सदर थाने का आदतन अपराधी है। पुलिस अधिकारी को धमकाने के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। फोन पर सलमान भुट्टों के भाई मोहसीन भुट्टों से बातचीत हो रही थी।
धरम पूनिया, सीआइ कोटगेट
source https://www.patrika.com/bikaner-news/speaking-to-salman-bhutte-ci-dharma-punia-has-said-now-i-will-shoot-6366371/
Comments
Post a Comment