परीक्षाओं के विरोध में छात्रों की भूख हड़ताल
बीकानेर.
एनएसयूआई के बैनर तले शुक्रवार को जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा व छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा के नेतृत्व में राजकीय डूंगर महाविद्यालय परिसर में छात्रों ने अनिश्चितकालीन छात्र सत्याग्रह और सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू कर दी।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा ने बताया कि देशभर में प्रतिदिन करीब 75 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। आवागमन भी पूर्ण रूप से शुरू नहीं हो पाए हैं, इसके बावजूद केन्द सरकार परीक्षाओं को करवाने का दबाव बना रही है। शुक्रवार को शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत ने धरना स्थल पर पहुंचकर एनएसयूआई के छात्रहित में उठाए जा रहे मुद्दों को समर्थन दिया।
शुक्रवार को सांकेतिक भूख हड़ताल पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा, छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा, बाबूलाल जाखड़, दिनेश कंस्वा, मुन्नीराम कड़वासरा बैठे हैं। शुक्रवार को धरना स्थल पर कन्हैयालाल जाखड़, महेन्द्र जाखड़, रामचंद्र बिश्नोइ, किशोर कस्वां, तोलाराम तर्ड, मोहित चारण, मनोज दुसाद सहित अन्य पदाधिकारी एवं छात्रसंघ से जुड़े विद्यार्थी उपस्थित थे।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/hunger-strike-of-students-in-protest-against-examinations-6370006/
Comments
Post a Comment