पुरानी जेल परिसर भूमि की होगी सार-संभाल और सफाई
बीकानेर. पुरानी जेल परिसर की खाली पड़ी भूमि की अब सफाई और सार संभाल होगी। इस भूमि के विभिन्न उपयोगों की संभावनाएं तलाशी जाएगी। रविवार को जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर भ्रमण के दौरान पुरानी जेल परिसर की खाली पड़ी भूमि का भी निरीक्षण किया। न्यास अधिकारियों से इस भूमि के उपयोग पर चर्चा की। अधिकारियों ने इस भूमि पर प्रस्तावित योजना की जानकारी दी। इस दौरान जिला कलक्टर ने पुरानी जेल परिसर की खाली पड़ी जमीन पर जगह-जगह पड़े कचरे और गोबर के ढेर की ओर भी निगाहे की और साथ चल रहे अधिकारियों को इस भूमि की सफाई करवाने के साथ सार संभाल करने के निर्देश दिए।
पत्रिका ने उठाया मुद्दा
पुरानी जेल परिसर की खाली पड़ी भूमि की बदहाल स्थिति को लेकर राजस्थान पत्रिका ने १५ अगस्त के अंक में 'जहां आजादी के दीवानों ने झेली यातनाएं वहां कचरे और गोबर के ढ़ेर' शीर्षक से समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस समाचार में यहां बने सर्कल के पत्थरों के गायब होने, टूटने, जगह-जगह कचरे और गंदगी की समस्या को उठाया था। जिला कलक्टर ने रविवार को इस परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए है।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/the-old-jail-premises-will-be-maintained-and-cleaned-by-the-land-6360088/
Comments
Post a Comment