विवाहिता की मौत, मामला हत्या में तब्दील
बीकानेर। विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर जान से मारने के प्रयास का अब हत्या में तब्दील हो गया है। विवाहिता की सोमवार को पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं मामले में धारा ३०२ और जोड़ दी है।
थानाप्रभारी मनोज माचरा ने बताया कि मृतका शारदा के भाई ने रविवार को दहेज प्रताडऩा एवं जानलेवा हमले के आरोप में शारदा के पति पाबूबारी निवासी नवीन पुत्र चोरूलाल चौधरी के खिलाफ दर्ज करवाया था। शारदा को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार देररात को उसकी मौत हो गई। जानलेवा हमले के मामले में धारा ३०२ और जोड़ दी गई है। मंगलवार सुबह मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
यह है मामला
परिवादी मृतका का भाई संजय पुत्र सोहनलाल जाट ने रिपोर्ट में बताया कि १० साल पहले उसकी छोटी ***** शारदा की शादी पाबूबारी निवासी चोरूलाल जाट के बेटे नवीन के साथ हुई थी। नवीन शराब पीने का आदी है। वह शादी के बाद से ही और दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगा। आए दिन शारदा के साथ मारपीट करता। २१ अगस्त की शाम को शारदा का ***** गायत्री के पास फोन आया। तब उसने बताया कि नवीन उससे दस लाख रुपए लाने की मांग कर रहा है तथा मारपीट कर रहा था।
परिवादी ने बताया कि घटना के दिन वह अपने माता-पिता के साथ गांव गया हुआ था। इस कारण गायत्री उनसे संपर्क नहीं कर पाई। रात को करीब साढ़े ११ बजे शारदा के सास-ससुर का फोन आया कि शारदा ने आत्महत्या की कोशिश की है। तब बीकानेर उसके ससुराल पहुंचे, जहां से कोठारी अस्पताल गए। वहां से पता चला कि शारदा को पीबीएम अस्पताल भेज दिया है। वह पीबीएम अस्पताल में भर्ती रही।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/married-woman-s-death-case-turned-into-murder-6359757/
Comments
Post a Comment