अब पॉजिटिव के शव का परिजन कर सकेंगे अंतिम संस्कार
बीकानेर. इसे बदनसीबी कहें या कोरोना का डर कि सरकार ने परिजनों से उनके ही रिश्तेदार के अंतिम संस्कार का हक छीन लिया। परिजनों के सामने सरकारी नुमाइंदें लावारिश की तरह कोरोना पॉजिटिव मृतक के शव का अंतिम संस्कार करवाते हैं और कुछ चुनिंदा परिजन दूर खड़े बेबस देखते रहते हैं। उम्रभर सालने वाले इस दर्द से मुक्ति के लिए आमजन ने कोविड पॉजिटिव परिजन की मौत पर शव का अंतिम संस्कार कराने की अनुमति देने की गुहार लगाई। अब आमजन के मन की पीड़ा को समझते हुए सरकार ने सख्त शर्तों के साथ परिजनों को अंतिम संस्कार करने की छूट दी है।
कलक्टर ने जारी किए आदेश
जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोविड पॉजिटिव मृतक की अंतिम संस्कार के संबंध में आदेश जारी कर नए निर्देश दिए हैं। इन दिशा निर्देशों की सख्ती से पालना करने की हिदायत स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को दी है। इसके साथ ही अब परिजन अपने परिजनों का अंतिम संस्कार खुद कर सकेंगे। शव को श्मशान ले जाने के लिए उन्हें घंटों वाहन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वह खुद अपने स्तर पर वाहन की व्यवस्था कर सकेंगे।
दूर से ही हाथ जोड़ देते थे विदाई
कोरोना ने पूजा-पाठ व रीति-रिवाज सबके तौर-तरीकों में बदलाव ला दिया। सबसे बड़ा बदलाव कोविड पॉजिटिव की मौत में देखने को मिला। मृतक के रिश्तेदार को सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बॉडी कागजों में हैंडओवर करने के बाद अंतिम क्रिया संबंधी सभी काम सरकारी स्तर पर होते थे। परिजन केवल दूर से हाथ जोड़ नम आंखों से विदाई दे सकते थे।
यह है नए निर्देश
- मृतक का शव लेने के लिए अधिकतम ५ परिजनों को ही अनुमति।
- मृतक के परिजनों को खुद पीपीई किट की व्यवस्था करनी होगी।
- शव को निजी वाहन या एम्बुलेंस से सीधा श्मशान ले जाएंगे।
- शव को घर नहीं ले जा सकते और ना ही कहीं रख सकते।
- मृतक के शव को पीपीई किट से बाहर नहीं निकाला जाएगा।
- अंतिम संस्कार के बाद श्मशान या कब्रिस्तान, एम्बुलेंस आदि सेनेटाइजर।
- हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर 30 मिनट बाद ही वाहनों को रवाना किया जाएगा।
- अंतिम क्रिया के बाद शव की राख पात्र में टेग लगवाकर सुरक्षित रखी जाएगी।
- अंतिम संस्कार होने तक नगर निगम के दो कार्मिक परिजनों के साथ मौजूद रहेंगे।
इनका कहना है
परिवार के किसी व्यक्ति के मरने के बाद अंतिम संस्कार नहीं कर पाना सबसे बड़ा दर्द है। आमजन की शव का अंतिम संस्कार कराने की अनुमति देने के आग्रह को सरकार ने स्वीकार कर लिया है। सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार कोविड पॉजिटिव मृतक का पांच परिजन अंतिम संस्कार करवा सकेंगे।
नमित मेहता, कलक्टर, बीकानेर।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/now-the-relatives-of-the-dead-body-can-be-cremated-6364717/
Comments
Post a Comment