राज्य की 62 स्कूलों के नाम में प्रयुक्त हरिजन शब्द हटेंगे
बीकानेर.
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित राज्य की 62 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के नाम के साथ लगने वाले 'हरिजन शब्द को हटाया जाएगा।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की अतिरिक्त निदेशक नूतन बाला कपिला ने सभी प्रारंभिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को इस बारे के प्रस्ताव 2 सितम्बर तक शैक्षिक अनुभाग की मेल आईडी पर भेजने के निर्देश दिए हैं।
राज्य की करीब 62 सरकारी स्कूलों के नाम के साथ हरिजन बस्ती या हरिजन मोहल्ला जैसे शब्द जुड़े हुए हैं। राज्य सरकार हरिजन शब्द को इन स्कूलों से हटाना चाहती है, उसी की पालना में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं। अब ऐसी स्कूलों के नाम उनकी वार्ड संख्या, राजस्व ग्राम अथवा विद्यालय के स्थान के नाम के अनुसार होंगे।
इसके लिए स्कूल की एसएमसी द्वारा पारित प्रस्तावएवार्ड पार्षद या ग्राम पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्रए ब्लाक शिक्षा अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी की स्पष्ट अनुशंसा सहित प्रस्ताव प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को भेजने होंगे।
जिले में 7 स्कूल है ऐसी
जिले में हरिजन बस्ती या हरिजन मोहल्ला के नाम से 7 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय है जिनके नाम अब वार्ड संख्याए राजस्व ग्राम या विद्यालय ये स्थान ये अनुसार परिवर्तित किए जाएंगे। इनमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंबलूएमुंडसर, लूनकरनसर, सुई, हिम्मटसर, पाबूजी मन्दिर नोखा तथा गंगाशहर स्थित रा उ प्रा वि शामिल है। इन सभी के नाम के साथ हरिजन बस्ती लिखा जाता है।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/the-words-harijan-used-in-the-names-of-62-schools-will-be-removed-6364115/
Comments
Post a Comment