आखिरकार दो साल बाद सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का हुआ लोकार्पण
बीकानेर। एसपी मेडिकल कॉलेज परिसर में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का आखिरकार दो साल बाद लोकार्पण हो ही गया। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सेंटर का डिजिटल लोकार्पण किया। इस दौरान प्रदेशभर में ८२८ करोड़ की लागत से तैयार भीलवाड़ा व भरतपुर मेडिकल कॉलेज एवं उदयपुर व कोटा के सुपर स्पेशियलिटी सेंटरों का भी लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान ने चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों के सामने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। निशुल्क जांच एवं दवा योजना तथा निरोगी राजस्थान अभियान जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों के बाद कोरोना महामारी से सफलतापूर्वक मुकाबले के लिए प्रदेश में गांव-ढाणी तक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। गहलोत ने कहा कि कोविड-19 महामारी से लड़ाई में राजस्थान देश में अग्रणी है। मृत्युदरए रिकवरी रेटए डबलिंग रेट सहित अन्य मानकों पर राजस्थान की स्थिति देश के बड़े राज्यों एवं राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है। नॉन-कोविड मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में मोबाइल ओपीडी वैन संचालित की गईं।
एंटीजन टेस्ट की विश्वसनीयता की जांच कराए केन्द्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट सर्वाधिक प्रामाणिक है। राजस्थान ऐसा राज्य है जहां सभी टेस्ट इसी विधि से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के चिकित्सा विशेषज्ञों ने पूर्व में रैपिड टेस्टिंग किट के नतीजों पर सवाल उठाए थे। इसके बाद पूरे देश में इस टेस्ट को बंद कर दिया गया। हाल ही देश के कई राज्यों में किए जा रहे रैपिड एंटीजन टेस्ट को लेकर भी राजस्थान में रिसर्च किया गया तो परिणाम आशानुकूल नहीं पाए गए। इस संबंध में हमने आईसीएमआर को भी अवगत कराया है।
पब्लिक पार्क स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीडियो कांफ्रेसिंग में जिला कलक्टर नमित मेहता, एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शैतानसिंह राठौड़, पीबीएम अधीक्षक डॉ. सलीम मोहम्मद, डॉ. बीएल मीणा शामिल हुए। इसके अलावा वीडियो कांफ्रेंस में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, गृह रक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा अखिल अरोरा, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा शिवांगी स्वर्णकार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित संबंधित सांसद, विधायक एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि कार्यक्रम से जुड़े।
१५० करोड़ की लागत से बना है सेंटर
केन्द्र सरकार की योजना के तहत एसपी मेडिकल कॉलेज परिसर में १५० करोड़ की लागत से सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का निर्माण कराया गया। इसमें उच्च व नई तकनीकी के उपकरणों से सुसज्जित किया गया। सेंटर में गेस्ट्रो-एस्ट्रोलॉजी, पीडीएट्रिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ बैठेंगे। इसके अलावा सीटी स्केन, एमआरआइ सहित सभी जांच सुविधा, 230 बिस्तर का भर्ती वार्ड, 30 बिस्तर का आइसीयू, 07 ओटी ब्लॉक भी सेंटर में हैं।
तीन बार टल चुका उद्घाटन
संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में बने सुपरस्पेशिलिटी सेंटर का उद्घाटन सबसे पहले 13 अक्टूबर 2018 को करना तय हुआ। परन्तु विधानसभा चुनाव की आचार संहित लगने के चलते इसे टाल दिया गया। ढाई महीने बाद आचार संहिता हटने पर फिर उद्घाटन की उम्मीद बंधी। गत 27 फरवरी 2019 को उद्घाटन करने की सुगबुगाहट शुरू हुई परन्तु लोकसभा चुनावों की भेंट चढ़ गई। हाल ही में चार दिन पहले उद्घाटन होना था लेकिन विधानसभा सत्र के चलते टाल दिया गया।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/finally-after-two-years-super-specialty-center-inaugurated-6366201/
Comments
Post a Comment