युवती का अश्लील वीडियो बनाया, मामला दर्ज
बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान घर में एक युवक को शरण देना भारी पड़ गया। युवक ने शरण देने वाले घर की युवती का अश्लील वीडियो बना लिया। इस संबंध में पीडि़ता की ओर से नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
नयाशहर पुलिस के अनुसार घटना परिवादिया के घर 10 मार्च से 31 मई तक की हैं। परिवादिया ने बताया कि लॉकडाउन में उसके घर लड़का समीर आया हुआ था जो कि राजगढ़ का रहने वाला हैं। लॉकडाउन के चलते यही फंस गया था। आरोपी ने इस बीच परिवादिया के साथ छेड़छाड़ की और अश्लीलता करते हुए उसके फोटो व वीडियो बना लिए। कुछ दिन पूर्व जब आरोपी अपने गांव गया तो वहां से परिवादिया और उसके घर वालों को फोन कर शादी करने का कहा। जब परिवादिया ने उसे मना किया तो आरोपी ने फोटो और वीडियो फेसबुक से वायरल करने की धमकी भी दी। जिस पर परिवादिया ने नयाशहर थाने में लज्जा भंग का मामला दर्ज करवाया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/made-pornographic-video-of-the-girl-case-registered-6358058/
Comments
Post a Comment