फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए ठगे, चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर। फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से करोड़ों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र बांद्रा बास निवासी पीडि़त अभिषेक सिंगोदिया ने अदलाती इस्तगासे के जरिए कोटगे थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

उसने रिपोर्ट में बताया कि फलौदी निवासी संजय सतपते, रिछपाल तथा हरियाणा के गुडग़ांव शहर के सेक्टर ४८ में सोहना रोड पर ४११ वेलडन टेक स्थित डीबीएम रिटेल प्राइवेट लिमिटेड़ के डायरेक्टर विजय शेखावत व गिरीश गांधी ने षड्यंत्रपूर्वक धोखाधड़ी की। आरोपियों ने मिलीभगत कर फर्जी फ्रेंचाइजी कंपनी खोलकर फर्जी हस्ताक्षरकर परिवादी के साथ ३९ लाख रुपए की ठगी की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने यह ठगी एक मई २०१९ से एक जून २०१९ के बीच की है। उसने आरोप लगाया कि आरोपियों ने इसी प्रकार से देश के करीब १०० से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए ठगे हैं। कोटगेट सीआई धरम पूनिया ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।



source https://www.patrika.com/special-news/crores-cheated-by-creating-fake-company-case-filed-against-four-peopl-6362045/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना