Posts

Showing posts from April, 2021

शाम को हल्की वर्षा, गांवों में आंधी

Image
बीकानेर. अंचल में गुरुवार को फिर से मौसम आंधी बारिश वाला ही रहा। इस दौरान शहरी क्षेत्र में शाम को बारिश हुई तो ग्रामीण अंचल में आंधी चली। बुधवार शाम पलटे मौसम से बज्जू, जयसिंहदेसर मगरा में बारिश हुई थी। वहीं बीकानेर शहर में हल्की आंधी के साथ बूंदाबांदी तक सिमट रह गई थी। दिन भर धूप खिली रही। इससे तेज गर्मी का असर रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान ४२.६ डिग्री दर्ज किया गया जो बुधवार से एक डिग्री कम था। गुुरुवार शाम होते होते बादलों का जमावड़ा हो गया। साढ़े चार बजे के आसपास बूंदाबांदी होने लगी। इसने थोड़ी देर में हल्की बारिश का रूप ले लिया। कई जगह सिर्फ बंूदाबांदी ही हुई। मौसम विभाग ने इस दौरान शाम साढ़े पांच बजे तक ००.६ एमएम वर्षा दर्ज की। वहीं जिले के ग्रामीण इलाकों में शाम को धूल भरी आंधी चलने के समाचार मिले। बारिश व आंधी से पारा भी गिर गया। इससे दिन भर की गर्मी का असर कम हो गया। source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-weather-bikaner-today-temperature-6824726/

कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा एक हजार के पार निकला, सात की और मौत

Image
बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को आई रिपार्टं में पिछले दिनों के सभी रेकार्ड तोड़ दिए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। हालांकि शुक्रवार को मरने वालों की संख्या कम हुई है। सुबह ग्यारह बजे तक बाजार खुलने के बावजूद संक्रमितों की संख्या का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है। बीकानेर में शुक्रवार को १०७८ नए संक्रमित सामने आए हैं। जबकि सात मरीजों की मौत हुई है। इन्हें मिलाकर अब तक ८४ मौत हो चुकी है। सुबह आई पहली रिपोर्ट में ही 776 मरीजों के संक्रमण की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इस सूची में 590 युवा उम्र के तथा 192 लोग 45 वर्ष से ऊपर के आये हैं। 485 पुरुष व 297 महिलाएं हैं। वहीं दूसरी सूची में 302 नये संक्रमित मामले रिपोर्ट हुए है। इसको मिलाकर आंकड़ा 1078 पहुंच गया है। जिसमें से बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल से 171 पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि यहां 361 सेम्पल लिए गए थे। इस अस्पताल में अब हर दूसरा टेस्ट पॉजिटिव आने लगा है। पहले हर चौथा टेस्ट पॉजिटिव आ रहा है। यहां परकोटे के भीतर से सर्वाधिक टेस्ट आते हैं। इसके अ...

पिकअप व डंपर भिड़े, चार जने गम्भीर घायल

Image
राजमार्ग 62 पर मोखमपुरा के पास हुआ हादसा महाजन. राजमार्ग 62 पर मोखमपुरा गांव के पास शुक्रवार तड़के करीब 5 बजे पिकअप व डंपर की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप में सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। महाजन 108 एम्बुलेंस के चालक पूनमचंद कूकणा ने बताया कि लूणकरणसर की ओर जा रही पिकअप की मोखमपुरा बस स्टैंड के पास सामने से आ रहे डंफर से टक्कर हो गई। टक्कर में पिकअप में सवार सभी चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर महाजन थाने से एएसआई अनूपसिंह मौके पर पहुंचे व घायलों को पिकअप से बाहर निकाल कर महाजन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बूलेंस की मदद से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया। कूकणा ने बताया कि घायलों ने नाम देवीलाल, भालाराम, विनोद व मनीराम बताया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से दूर हटाकर आवागमन सुचारू करवाया। source https://www.patrika.com/bikaner-news/road-accident-in-bikaner-1-6824761/

सता रहा कोरोना का भय, घबराहट ने शुरू कराई नींद की गोलियां

Image
बृजमोहन आचार्य बीकानेर. कोरोना ने जीवन के हर पहलू को प्रभावित किया है। इसका रोजगार, दैनिक गतिविधियां, नौकरी, पढ़ाई और जॉब के लिए तैयारी करने वाले युवाओं पर पड़ रहा है। सालभर बंदिशों में गुजारने के बाद कुछ समय पहले सब कुछ सामान्य होने लगा, लेकिन अब फिर से वैसी ही पाबंदियों ने युवाओं को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। इससे डिप्रेशन में आए युवा नींद और नशे की गोलियां खाने लगे है। एेसे कई मामले मनोचिकित्सकों तक भी पहुंच रहे है। प्रतिदिन दस मरीजों का पंजीकरण वर्तमान में मानसिक रोग अस्पताल के आउटडोर में रोजाना 80 से 100 मरीजों का पंजीकरण हो रहा है। इनमें दस से पन्द्रह मरीज कोरोना के भय से पीडि़त होकर आ रहे हैं। इस प्रकार के मरीजों को नींद नहीं आ रही है और रह वक्त घबराहट की शिकायत रहती है। हालांकि इस प्रकार के मरीज पहले बहुत कम आते थे, लेकिन इन दो माह में अधिक आने लगे हैं। २५ से ४५ वर्ष के अधिक मरीज आउटडोर में जिस उम्र के मरीज आ रहे हैं, उन्हें देखकर चिकित्सक भी हैरान है। इस समय २५ से लेकर ४५ वर्ष आयु वर्ग के मरीज ही ज्यादा आ रहे हैं। इस वर्ग पर बेरोजगारी और पढ़ाई का तनाव अधिक है। चिकित...

मुसीबत में बने सहयोगी, घर-घर पहुंचा रहे राशन सामग्री

Image
बीकानेर. मुसीबत के दौरान ही साथ निभाने वाला सच्चा सहयोगी होता है। कोरोना काल में जब लोग कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण अपने-अपने घरों में है, ऐसे में कई सेवाभावी लोग चाहे वे अपनी दुकान-प्रतिष्ठान के माध्यम से व्यापार कर अपने घर परिवार को चला रहे है, लेकिन लोगों की हरपल मदद के लिए तत्पर है। कोरोना के कारण घरों में बैठे लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाने में एक परिवार जुटा हुआ है। परचून की दुकान का संचालन कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे गौरीशंकर व्यास और इनके पुत्र मुकेश और रामदेव लोगों की मदद राशन सामग्री पहुंचा कर रहे है। जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान जहां अल्प समय के लिए ही दुकाने खुल रही है, ऐसे में मुकेश और रामदेव होम डिलिवरी के माध्यम से घरों तक राशन सामग्री पहुंचा रहे है। वे कहते है, इन्ही लोगों के कारण उनका घर-परिवार चल रहा है। आज कोरोना के कारण लोग घरों में है और मुसीबत में है। मुसीबत में इनका सहयोग करना उनका धर्म है। फोन के माध्यम से राशन सामग्री भिजवाने की सूचना मिलते ही मुकेश और रामदेव तत्काल उस घर तक राशन सामग्री स्वयं पहुंचा रहे है। कोरोना काल में राशन सामग्री के ल...

अंतिम संस्कार के लिए अब एम्बुलेंस से पहुंचेंगे शव

Image
बीकानेर. कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु होने पर अब शव को अंतिम संस्कार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से शमसान भूमि और कब्रिस्तान पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए नगर निगम ने दो निजी एम्बुलेंस की व्यवस्था की है। दो एम्बुलेंस में एक पीबीएम अस्पताल परिसर में मौजूद रहेगी व दूसरी निगम परिसर में। कोविड पॉजिटिव की मृत्यु होने पर आमजन निगम के कंट्रोल रूम नम्बर में सूचित कर इन एम्बुलेंस की व्यवस्था ले सकेंगे। निगम उपायुक्त पंकज शर्मा के अनुसार इन एम्बुलेंस की व्यवस्था परिवहन विभाग की ओर से स्वीकृत दर पर की गई है। निगम एम्बुलेंस का भुगतान करेगा। उपायुक्त के अनुसार दोनो एम्बुलेंस की व्यवस्था शुरू कर दी गई है।   अंतिम संस्कार की भी व्यवस्था नगर निगम ने कोरोना पॉजिटिव मृतक के अंतिम संस्कार की भी व्यवस्था की है। उपायुक्त के अनुसार अगर किसी कोविड पॉजिटिव मृतक का कोई परिजन नहीं है अथवा परिजन अंतिम संस्कार में पहुंचने में असमर्थ है तो ऐसी स्थिति में निगम की ओर से निशुल्क अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सरदारशहर निवासी एक कोविड पॉजिटिव मृतक का अंतिम संस्कार निगम की ओर से किय...

कोविड एडवाइजरी का उल्लंघन, आठ दुकानें सील

Image
बीकानेर. जिले में शहर से गांवों तक कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढऩे के बावजूद आमजन और दुकान-प्रतिष्ठान संचालक कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन कर रहे है। नगर निगम ने जन अनुशासन पखवाड़े के तहत गैर अनुमत श्रेणी की दुकान-प्रतिष्ठान खुली पाए जाने और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना पर शहर में विभिन्न स्थानों पर आठ दुकानों-प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्यवाही की। निगम आयुक्त एएच गौरी व उपायुक्त पंकज शर्मा के निर्देशन में राजस्व अधिकारी जगदीश खींचड़ के नेतृत्व में गठित दल ने गुरुवार को निरीक्षण के दौरान रानी बाजार चौराहा, गोगागेट, गंगाशहर, नोखा रोड, रीको औद्योगिक क्षेत्र आदि स्थानों पर आठ दुकानों व प्रतिष्ठानों को सील किया। आयुक्त ने आमजन से कोरोना एडवाइजरी की पालना करने की अपील की।   मिठाई दुकान व रेस्टोरेंट सील कोविड गाइड लाइन की अवहेलना पाए जाने पर एक मिठाई की दुकान और एक रेस्टोरेंट का सील किया गया है। सदर थाना क्षेत्र की एरिया मजिस्ट्रेट शादा चौधरी ने बताया कि ज्वाइंट इन्फोर्समेंट टीम की ओर से गुरुवार को किए गए औचक निरीक्षण के दौरान भुट्टा का चौराहा स्थित एक मिठाई की दुकान में होम डिल...

घर-घर धींगा गणगौर का पूजन, उत्सव की पूर्णाहुति

Image
बीकानेर. पन्द्रह दिवसीय धींगा गणगौर पूजन उत्सव की पूर्णाहुति गुरुवार को हुई। व्रत-पूजन करने वाली महिलाओं ने घरों में दीवारों पर चित्रित की गई धींगाा गणगौर की प्रतिमाओं का विविध पूजन सामग्रियों से पूजन कर आरती की और कथा सुनी। कुमकुम, केशर, रोली, धूप, दीप, नैवेद्य, ऋतुफल, श्रीफल, प्रसाद आदि पूजन सामग्रियों से पूजन किया गया। महिलाओं ने सामुहिक रूप से पूजन कर गणगौर के पारम्परिक गीतों का गायन किया। गणगौर प्रतिमाओं को धोती ओढ़ाने और पानी पिलाने की रस्म हुई। इस दौरान धींगा गवर, ईसर की प्रतिमाओं का पूजन कर खोळा भरने की रस्म हुई। धींगा गणगौर पूजन के साथ ही धुलंडी के दिन से चल रहे गणगौर पूजन उत्सव की पूर्णाहुति हुई। शुक्रवार को गणगौर प्रतिमाओं का खोळा भरने की रस्म के साथ विदाई दी जाएगी।   विविध व्यंजनों का भोग अर्पित धींगा गणगौर पूजन उत्सव की पूर्णाहुति पर महिलाओं ने विविध व्यंजनों और खाद्य सामग्रियों के भोग गणगौर प्रतिमा के समक्ष अर्पित किए। इस दौरान पारम्परिक रूप से मीठा चणा, फीका चणा, मोटा भुजिया, पताशा, चूरमा अर्पित किया गया। वहीं विभिन्न प्रकार के बिस्किट, टॉफिया, आईसक्रीम, कोल्ड ...

जिला अस्पताल में डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर शुरू

Image
बीकानेर. पीबीएम अस्पताल के बाद अब जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित लोगों को भर्ती कर उपचार की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए जिला अस्पताल की उपरी मंजिल पर स्थित वार्डो को डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी के अनुसार पहले चरण में कोविड केयर सेंटर में ३० बैड की सुविधा की गई है। जरुरत पडऩे पर और बैड बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पीबीएम अस्पताल से चार कोरोना संक्रमित लोगों को यहां शि ट गया है। डॉ. चतुर्वेदी के अनुसार यहां भर्ती होने वाले कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए पु ता चिकित्सा व्यवस्थाएं की गई है। अगर भर्ती रोगियों को पीबीएम शि ट करना पडे तो उसके लिए ए बुलेंस की भी सुविधा की गई है। प्रार िभक रूप से चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ जिला अस्पताल से ही नियुक्त किए गए है। मेडिकल कॉलेज और मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से भी चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की डिमांड की गई है। वहीं सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि दो चिकित्सकों को जिला अस्पताल में नियुक्त किया गया है। source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-news-h...

कमर रो कंदोळो भंवरजी ढीलो-ढीलो लागै

Image
बीकानेर. धुलंडी के दिन से चल रहे गणगौर पूजन उत्सव के आखिरी पड़ाव में धींगा गणगौर पूजन उत्सव की पूर्णाहुति होंगी। गुरुवार और शुक्रवार को दो दिवसीय पूजन उत्सव के आयोजन होंगे। घर-घर में दीवारों पर चित्रित की गई धींगा गणगौर की प्रतिमाओं का पूजन कर विविध भोजन सामग्रियों का भोग अर्पित किया जाएगा। महिलाएं सामुहिक रूप से धींगा गणगौर का पूजन कर कथा सुनेगी और पूजन उत्सव की पूर्णाहुति करेंगी। घरों में गणगौर प्रतिमाओं के आगे महिलाएं पार परिक गणगौरी गीतों का गायन करेंगी और नृत्य प्रस्तुत करेंगी। धींगा गणगौर प्रतिमाओं के श्रीफल, पताशा, मिठाई, ऋतुफल और नकद राशि से खोळा भरने की रस्म होंगी। गणगौर प्रतिमाओं को पानी पिलाने, भोग अर्पित करने और धोती ओढ़ाने की पर परा का निर्वहन किया जाएगा। घर-घर में पिछले पन्द्रह दिनों से धींगा गणगौर का पूजन चल रहा है। महिलाएं घर-परिवार की सुख समृद्धि और मंगल कामनाओं को लेकर धींगा गणगौर का पूजन कर रही है। पूजन उत्सव के तहत बुधवार को घरों में पूजन और गणगौरी गीतों के गायन हुए। गुरुवार को कई परिवारों में पूजन उत्सव की पूर्णाहुति अवसर पर मां धींगा गवर का धूमधाम से पूजन किया ...

बस में क्षमता से अधिक थी सवारियां, पांच हजार जुर्माना लगाया

Image
बीकानेर. कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना किए जाने पर गुरुवार को एक बस संचालक के विरूद्ध पांच हजार रुपये का चालान किया गया तथा दो दुकानें भी सीज की गई। उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि देशनोक में एक बस में क्षमता से 22 सवारियां अधिक पाई गई। गाइडलाइन के अनुसार 52 सीटर बस में अधिकतम 26 सवारियां अनुमत है, लेकिन इस बस में 48 सवारियां थी। वहीं कई सवारियों ने मास्क नहीं लगाया तथा सोशल डिसटेंसिंग की पालना भी नहीं की गई। इसके मद्देनजर बस संचालक के विरूद्ध पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार दो देशनोक में प्रतिष्ठानों को आगामी आदेश तक सीज किया गया। वर्मा ने देशनोक में बैठक लेकर कोविड प्रबंधन की समीक्षा भी की। सीताराम भवन का एक भाग सीज विवाह में 100 से अधिक लोग मिलने पर लगाया था 25 हजार जुर्माना बीकानेर. सीताराम भवन के भाग-1 को आगामी आदेशों तक सीज कर दिया गया है। उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर बुधवार को जोइंट इन्फोर्समेंट टीम द्वारा किए गए संयुक्त निरीक्षण के दौरान सीताराम भवन के भाग-1 में आयोजित एक विवाह समारोह में 100 से अधिक लोग एकत्रित थे।...

विवाह समारोह में थे 100 से अधिक लोग, पच्चीस हजार जुर्माना लगाया

Image
बीकानेर. जस्सूसर गेट स्थित सीताराम भवन में बुधवार को आयोजित एक विवाह समारोह में 100 से अधिक लोग पाए जाने पर उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने आयोजकों के खिलाफ पच्चीस हजार रुपये का चालान किया। वर्मा ने नया शहर क्षेत्र में एक दुकान सीज करते हुए तीन हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। तहसीलदार ने सीज की सात दुकानें उधर, तहसीलदार सुमन शर्मा ने गंगाशहर के गोपेश्वर बस्ती और चोपड़ा बाड़ी क्षेत्र में कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने पर 7 दुकानों को 3 मई तक सीज किया है। शर्मा ने बताया कि इन प्रतिष्ठानों के विरुद्ध 12 सौ रुपये के चालान भी किए गए। बिना अनुमति विवाह समारोह करने पर लगाया 5 हजार जुर्माना बिना अनुमति विवाह समारोह करने पर लगाया 5 हजार जुर्माना बीकानेर. गंगाशहर के श्याम पैलेस में बिना अनुमति विवाह समारोह आयोजित करने पर तहसीलदार सुमन शर्मा ने आयोजकों के विरुद्ध पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। डॉ. सिरोही अवकाश पर, डॉ. सोनी देखेंगे पीबीएम अधीक्षक का कार्यभार बीकानेर. पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही 28 से 30 अप्रैल तक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान टीबी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गुंज...

पूर्व विधायक डॉ. गोपाल जोशी का निधन

Image
बीकानेर . पश्चिम विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. गोपाल जोशी का बुधवार को निधन हो गया। ८८ वर्षीय डॉ. जोशी पिछले कुछ दिनों से जयपुर स्थित एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें जयपुर अस्पताल में भर्ती करवा दिया था। जोशी के पुत्र गोकुल जोशी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी फोन कर शोक संवेदना व्यक्त की है। वहीं पश्चिम विधानसभा के विधायक एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने जोशी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। डॉ. जोशी की पत्नी सहित तीन पुत्र, दो बेटियां, छह पौत्र सहित भरा पूरा परिवार है। जोशी की अंतिम यात्रा गुरुवार को साले की होली से नत्थूसर गेट स्थित जोशी बगेची में जाएगी। source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-news-hindi-news-breaking-news-6822081/

ऑटो रिक्शा पर लगाए जाएंगे कोरोना के विरूद्ध जागरुकता के पोस्टर

Image
बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय द्वारा प्रकाशित पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से आमजन तक जागरुकता के संदेश पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति इसकी गंभीरता को समझे तथा गाइडलाइन की पालना करे, तभी संक्रमण की इस चैन को तोड़ा जा सकेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गाइडलाइन की अनुपालना के लिए पुलिस द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है, लेकिन आमजन अपना दायित्व समझते हुए, इसकी पालना करे। इसके अच्छे परिणाम आएंगे। नगर निगम आयुक्त ए.एच. गौरी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अधिक घातक है। इसमें संक्रमण प्रसार की दर बहुत अधिक है। इसके मद्देनजर अधिक सावधानी की जरूरत है। जिला परिवहन अधिकारी जुगल माथुर ने बताया कि आॅटो रिक्शा के माध्यम से कोरोना के विरूद्ध जागरुकता का संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया और जागरुकता अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी भी मौजूद रहे। source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-news-poster-release-6821769/

स्काउट-गाइड के रोवर रेंजर ने निकाला पैदल मार्च

Image
बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड मंडल मुख्यालय के रोवर एवं रेंजर्स ने बुधवार को पैदल मार्च निकालकर आमजन को जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की शत प्रतिशत अनुपालना का संदेश दिया। साथ ही बेवजह बाहर नहीं निकलने, जरूरी होने पर मास्क लगाने तथा सोशल डिसटेंसिंग रखने का आह्वान किया। सभी रोवर और रेंजर्स के हाथों में रग-बिरंगे छाते थे, जिन पर कोरोना के विरूद्ध जागरुकता के संदेश लिखे हुए थे। नगर निगम आयुक्त एएच गौरी तथा स्काउट गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. विमला डुकवाल ने रतन बिहारी पार्क से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान गौरी ने कहा कि स्काउट गाइड द्वारा आयोजित मार्च पास्ट से आमजन तक अनुशासन एवं नियमों की पालना का संदेश पहुंचेगा। ‘कोरोना वारियर्स’ के रूप में इनके द्वारा जन-जन में जागरुकता के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे छोटे-छोटे प्रयासों के सार्थक परिणाम आएंगे। प्रो. डुकवाल ने कहा कि स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों ने सदैव सामाजिक सरोकारों के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में ऐसे प्रयास जारी हैं। मंडल चीफ कमिश्नर ...

जाइंट एनफोसमेंट टीमें अब दिन भर लेंगी राउंड, अवहेलना पर होगी सख्त कार्यवाही

Image
बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के साथ कलक्ट्रेट सभागार में एरिया मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपखण्ड अधिकारियों को जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान एनफोर्समेंट की कार्यवाही में और अधिक सख्ती के निर्देश दिए। सिटी राउंड लेकर विभिन्न क्षेत्रों में अनुपालना का जायजा लिया। बैठक और वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मेहता ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में गठित जाइंट एनफोर्समेंट टीमें अब पूरे दिन कोविड प्रोटोकाॅल की अनुपालना करवाएंगी। इसके लिए टीमों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित राउंड लेना होगा। अवहेलना करने वालों के खिलाफ अब और अधिक सख्त कार्यवाही होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ चालान किए जाएंगे। गैर अनुमत श्रेणी की दुकानें खुली पाई जाने तथा अनुमत श्रेणी की दुकानें निर्धारित समय के बाद खुली पाई जाने पर इन दुकानों को जन अनुशासन पखवाड़ा की अवधि तक के लिए सीज कर दिया जाएगा। इंटर डिस्ट्रिक्ट चैक पोस्टों को भी अधिक मुस्तैद किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी पूरी व्यवस्था पर नजर रखेंगे। ज...

बाहर से आने वाले हर यात्री पर नजर

Image
बीकानेर. जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच स्वास्थ्य बाहर से आने वाले यात्रियों पर भी नजर बनाए हुए है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और एयरपोर्ट पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीमें न केवल आने वाले हर यात्री की स्क्रीनिंग कर रही है बल्कि सर्दी, खांसी और जुकाम के रोगियों की भी जानकारी प्राप्त कर रही है। कोरोना को लेकर यात्रियों के सैम्पल भी लिए जा रहे है। विभाग की ओर से इन तीनों स्थानों पर कुल पांच मेडिकल टीमें तैनात कर रखी है।26 अप्रेल तक इन टीमों की ओर से आए बाहर से आए 53 हजार 676 यात्रियों की स्क्रीनिंग कर5441 सैम्पल लिए गए। इनमें से २४८ यात्री पॉजिटिव पाए गए।   रेल से आए अधिक यात्री कोरोना काल में रेल से आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रेल से आए 38489 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। सर्दी, खांसी और जुकाम के 1317 यात्री सामने आए। 4818 रेल यात्रियों के कोरोना की जांच को लेकर सैम्पल लिए गए, जिनमें से 208 यात्री पॉजिटिव पाए गए। विभाग की ओर से मुख्य स्टेशन और लालगढ़ रेल स्टेशन पर तीन मेडिकल टीमें नियुक्त कर रख...

अस्पताल से अधिक होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमित

Image
बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीबीएम अस्पताल सहित कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमितों के उपचार की सुविधाएं की हुई है। 26 अप्रेल तक 7194 कोरोना एक्टिव केस में से 305 कोरोना पॉजिटिव पीबीएम अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। जबकि 6889 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। अस्पताल और कोविड केयर सेंटर से कही अधिक कोरोना संक्रमित अपने-अपने घरों पर है और उपचार प्राप्त कर रहे है। पीबीएम अस्पताल में जहां 291 कोरोना संक्रमित भर्ती है। वहीं कोविड केयर सेंटर में 14 कोरोना संक्रमित उपचार प्राप्त कर रहे है।   मेडिकल किट का वितरण स्वास्थ्य विभाग होम आइसोलेशन कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ लाभ के लिए उनके घरों तक मेडिकल किट का वितरण कर रहा है। सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप के अनुसार इस किट में आवश्यक दवाईयां मौजूद है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से इन किट का वितरण किया जा रहा है। घर-घर सर्वे के दौरान भी अगर कही दवाईयों की आवश्यकता है तो पहुंचाई जाती है। कोरोना पॉजिटिव के साथ उसके सम्पर...

एक पखवाड़े में दोगुनी हुई कोरोना जांच, दस गुना बढ़े पॉजिटिव

Image
बीकानेर. शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है, वहीं कोरोना पॉजिटिव की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोरोना के कारण मृत्यु का आंकड़ा भी बीते एक पखवाड़े में अचानक बढ़ा है। बीते एक पखवाड़े में जहां स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के काम को और तेज करते हुए दुगुनी जांच की, वहीं पॉजिटिव रोगियों की संख्या में भी दस गुना की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना के कारण मृत्यु का आंकड़ा भी अचानक एक पखवाड़े में बढ़ा है। पखवाड़े के 15 दिनों में 11 दिन ऐसे रहे है, जब हर दिन कोरोना के कारण किसी न किसी की मृत्यु हुई है। राहत की बात यह है कि उपचार के बाद डिस्चार्ज हो रहे लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 7144 पॉजिटिव, 865 डिस्चार्ज स्वास्थ्य विभाग की जानकारी अनुसार 11 अप्रेल से 25 अप्रेल तक 7144 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। इस दौरान विभाग की ओर से २७५४३ लोगों की जांच की गई। इस पखवाड़े में 44 कोरोना संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई। जबकि उपचार के बाद 865 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। विभाग की ओर से 27 मार्च से 10 अप्र...

सुबह नियमों की अनदेखी, दोपहर में सूनी सड़कों का निरीक्षण

Image
बाजार और मंडी खुलने पर उमड़ती है लोगों भीड़ बीकानेर. कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयासों अधिकारियों की अनदेखी के चलते पानी फिर रहा है। सुबह छह से ग्यारह बजे तक शहर के प्रमुख बाजार और सब्जी मंडियों में उमडऩे वाली लोगों की भीड़ कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रही है। हैरानी की बात यह है कि सुबह भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की नजर नहीं रहती। जबकि सुबह ग्यारह बजे के बाद जन अनुशासन पखवाड़े के तहत बंद बाजार और सूनी सड़कों पर अधिकारियों को निरीक्षण करते देखा जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां कोटगेट फल-सब्जी मंडी और मुख्यमंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है। घर-घर फल-सब्जी एवं किराना सामान की आपूर्ति में दी गई छूट के बावजूद लोगों की भीड़ बाजार और मंडियों में उमड़ रही है। लोगों की मानें तो घर-घर फल-सब्जी और किराना सामान की आपूर्ति नियमित नहीं होने से लोगों को खरीदारी के लिए मजबूरन बाहर निकलना पड़ रहा है। नियंत्रण से बाहर लोगों की भीड़ शहर के प्रमुख बाजार और मुख्य फल-सब्जी मंडी सहित कोटगेट सब्जी मंडी में उमडऩे वाली भीड़ को नि...

जगह-जगह लगाई बल्लियां, चक्कर काटते दिखे जरूरमंद

Image
बीकानेर. जन अनुशासन पखवाड़े की पालना के लिए शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर लगाई गई बल्लियां जरूरतमंद लोगों के लिए परेशानी का सबक बन रही है। सोमवार को कलक्ट्रेट, अम्बेडकर सर्किल, चौतीना कुआ, फड़बाजार, मॉडर्न मार्केट, पवनपुरी, म्यूजियम सर्किल सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने आवागमन को रोकने के लिए लकड़ी की बल्लियां लगा दी। सोमवार को जन अनुशासन पखवाड़े में अनुमत वाहन चालकों एवं पीबीएम अस्पताल सहित अन्य जरूरी काम के लिए जाने वाले लोगों को बल्लियों के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अंबेडकर सर्किल से कलेक्ट्रेट जाने वाला रास्ता पूर्णतया बंद कर दिया गया है। लेकिन जूनागढ़ से अम्बेडकर सर्किल आने वाला रास्ता खुला था। ऐसे में लोग कलक्ट्रेट से होते हुए अंबेडकर सर्किल पहुंचने वाले रास्ते से निकले भी लेकिन उन्हें आगे चलकर अंबेडकर सर्किल के पास बल्लियां लगी मिली। इसके बाद उन्हें वापस तुलसीदास सर्किल से एक्सरे गली होते हुए अस्पताल जाना पड़ा। वहीं मॉडर्न मार्केट की ओर प्रवेश करने वाले वाहन चालकों को भी गली-गली होते हुए चक्करघिन्नी होते देखा गया। आपातकालीन स्...

मुख्यमंत्री की पदाधिकारियों को सीख, सेवा के लिए रहें तत्पर

Image
बीकानेर. प्रदेश कांग्रेस की सोमवार को हुई वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को आमजन की सेवा के लिए सक्रिय रहने की सीख दी। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित अन्य सेवादारों ने बढ़-चढ़कर लोगों की मदद की थी। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने की बात कही। सोमवार को वर्चुअल संवाद में ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, पीसीसी उपाध्यक्ष गोविंद मेघवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जिया उर रहमान आरिफ, पीसीसी सचिव गजेंद्र सांखला, राजेन्द्र मंूड, निवर्तमान शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत व देहात अध्यक्ष महेंद्र गहलोत शामिल हुए। वर्चुअल संवाद में टोंक के वर्तमान विधायक सचिन पायलट भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि राजीव यूथ क्लब एवं भाजपा पदाधिकारियों की ओर से पूर्व में भी कोराना काल में प्रभावी लोकडाउन के दौरान आमजन के लिए पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। वहीं जिला प्रशासन ...

देरी से पहुंचे काश्तकार, व्यापारियों को भरना पड़ा जुर्माना

Image
मंडी प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर काटे चालान बीकानेर. मंडी प्रशासन ने सोमवार को मंडी परिसर में मास्क नहीं लगाने तथा निर्धारित समय के बाद भी दुकानें खुली रखने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच-पांच सौ रुपए के चालान काटे। इसमें वे दुकानदार भी शामिल थे, जो पूर्व निर्धारित सयम के बावजूद काश्तकारों को अपने यहां बुला रहे थे। मंडी सचिव नवीन गोदारा ने बताया कि जुर्माना राशि की वसूली किसी भी काश्तकार से नहीं वसूली गई, बल्कि संबंधित व्यापारी से ली गई थी। उन्होंने बताया कि पूर्व में कच्ची आढ़त व्यापार संघ के पदाधिकारियों की सहमति के बाद मंडी में जिंसों की बोली का समय सुबह आठ से साढ़े दस बजे तक निर्धारित किया गया था। लेकिन सोमवार को व्यापारी साढ़े दस बजे के बाद भी काश्तकारों को अपने यहां बुला रहे थे। उन्होंने सुबह ग्यारह बजे के बाद भी अपनी दुकानों को खोल रखा था। समय बढ़ाने के लिए लिखा पत्र मंडी सचिव नवीन गोदारा ने बताया कि सोमवार को कच्ची आढ़त व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने बोली समय को बढ़ाने की मांग संबंधी ज्ञापन दिया था। इस संबंध में उन्होंने उच्चाधिकारियों को ...

पचास फीसदी ही खुली दुकानें, दिखी पुलिस की सख्ती

Image
जन अनुशासन पखवाड़े में ग्यारह बजे तक ही खुलनी थी दुकानें बीकानेर. जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती के बाद सोमवार से प्रभावी हुई नई गाइडलाइन के चलते शहर के प्रमुख बाजारों में पचास फीसदी दुकानें ही खुली। आमतौर पर सुबह दस बजे दुकानें खोलने वाले व्यापारियों ने अपनी दुकानें नहीं खोली। असल में नई गाइडलाइन के तहत सोमवार से किराना, फल-सब्जी, फूल-मालाएं तथा पशु चारे से जुड़ी दुकानों को सुबह छह से ग्यारह बजे तक ही खुला रखने की अनुमति थी। ऐसे में फड़बाजार, केईएम रोड, कोटगेट, दाऊजी रोड तथा बड़ा बाजार सहित शहर के प्रमुख बाजारों की अधिकतर दुकानें खुली ही नहीं। व्यापारियों का तर्क था कि बाजार में ग्राहकी नौ-दस बजे के बाद ही शुरू होती है, ऐसे में उन्होंने एक-दो घंटे दुकानों को खोलना मुनासिब नहीं समझा। पुलिस की दिखी सख्ती गाइडलाइन में हुए समय परिवर्तन को जिला पुलिस ने सख्ती से लागू करवाने का प्रयास किया। सुबह ग्यारह बजे के बाद अपने घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को समझाइश के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों के पुलिस ने चालान भी काटे। पुलिस जाब्ता किया तैनात उधर जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्र...

शहर में 29 अप्रैल से एक दिन छोड़कर मिलेगा पेयजल

Image
बीकानेर . नहरों की मरम्मत कार्य के कारण २२ मार्च से नहर बंदी चल रही है। इतने दिनों तक नहरों में सिर्फ पेयजल के लिए पानी उपलब्ध कराया जा रहा था। अब २८ अप्रेल से एक माह तक पूर्ण बंदी प्रभावी रहेगी। इस स्थिति में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बीकानेर शहर में २९ अप्रेल से एक दिन छोड़कर एक दिन जल वितरण करेगा। इस संबंध में विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल ने बताया कि जल वितरण के लिए दो जोन बनाए गए हैं। इन जोन में सम एवं विषम तारीख के अनुसार जल वितरण किया जाएगा। यह रहेगा कार्यक्रम (प्रथम जोन) प्रथम जोन क्षेत्र २९ अप्रेल से सभी विषम संख्या दिनांक के दिन जल वितरण होगा। जेल वेल टंकी से जुड़े क्षेत्र : कोटगेट, फड़ बाजार, पठान मोहल्ला, जोशीवाड़ा, कसाई बारी, छीपों का मोहल्ला, गुर्जरों का मोहल्ला, धोबी तलाई, स्टेशन रोड, केईएम रोड, भैरूंजी गली, मॉडर्न मार्केट क्षेत्र। गोगागेट टंकी क्षेत्र - गुर्जरों का मोहल्ला, बांदरा बास, शर्मा कॉलोनी, केन्द्रीय जेल, बीछवाल गांव, ट्रांसपोर्ट नगर, चेतक कैम्पस, शुष्क बागवानी कैम्पस, आरएसी तृतीय व दशम, पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल आदि। करणीनगर उच्च जलाशय से जुड...

शिविर में 1186 लोगों को वितरित किया क्वाथ

Image
बीकानेर. आयुर्वेद विभाग द्वारा 1186 लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक क्वाथ वितरण किया गया।विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय, लाली माई पार्क और वार्ड 49 में नि:शुल्क क्वाथ वितरण किया गया डॉ इरशाद रफीक व डॉ. सुधांशु व्यास ने लाली माई पार्क समिति द्वारा आयोजित काढा वितरण शिविर में कोरोना महामारी से बचाव व जागरूकता संबंधित सरल व घरेलू उपाय की जानकारी दी। वार्ड नंबर 49 में आयोजित शिविर में डॉ. हरनीत तथा डॉ. सुनील दाधीच के निर्देशन में क्वाथ का निर्माण कर वितरित किया गया। -------------------- बुधवार को विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित बीकानेर. विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु बुधवार को प्रातः 9.30 से 12.30 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि बुधवार को नोखा रोड, शिव वैली, गंगाशहर, गणेश टैंट हाउस, चोपड़ाबाडी, हंसा गेस्ट हाउस के सामने, करनानी मोहल्ला, सिंघल हॉस्पिटल, गौतम चैक, संतोषी माता मंदिर, गंगाशहर पुलिस स्टेशन, रामदेव मंदिर, तोलियासर भैरव मंदिर, रांका चोप...

आईटी एक्सपर्ट यादव को मिलेगा 11 हजार का नकद इनाम

Image
बीकानेर. बीकानेर संभाग में सबसे बड़ी बैंक लूट की गंभीर वारदात का खुलासा करने पर कई पुलिस अधिकारियों को महानिदेशक की ओर से प्रशंसा पत्र और नकद इनाम दिया जाएगा। बैंक लूट का पर्दाफाश करने पर बीकानेर पुलिस के हैड कांस्टेबल व आइटी एक्सपर्ट दीपक यादव का अहम योगदान होने पर उन्हें ग्यारह हजार रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। यह है पूरा मामला 17 सितम्बर को संगरिया धानमण्डी के पास अज्ञात लूटेरों ने ऐक्सिस बैंक से एक करोड़ 13 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे। उप शाखा प्रबंधक सुशील कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया। सबसे बड़ी बैंक लूट के गंभीर प्रकरण को लेकर थानाधिकारी इन्द्र कुमार ने अनुसंधान शुरू किया। दौराने अनुसंधान साइबर एक्सपर्ट दीपक यादव ने अथक व सतत परिश्रम करते हुए मोबाइल नंबरों की लोकेशन व मुखबीर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अज्ञात तीन व्यक्तियों गिरफ्तार करवाने में अहम योगदान दिया। इस मेहनत का नतीजा यह रहा है कि पुलिस ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। source https://www.patrika.com/bikaner-news/it-expert-yadav-will-get-a-cash-reward-of-11-thousand-6820414/

बीकानेर मंडल की 26 ट्रेने आगामी आदेश तक रद्द

Image
बीकानेर. यात्रीभार नहीं मिलने के कारण बीकानेर मंडल ने २६ रेल गाडिय़ों को आगामी आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया है। इससे पूर्व भी बीकानेर मंडल से संचालित कई रेलगाडिय़ों ने रेल प्रशासन बंद कर चुका है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार यात्रीभार नहीं मिलने के कारण यह निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व राज्य सरकार की जन अनुशासन गाइडलाइन के अनुसार निजी वाहनों को भी एक जिले से दूसरे जिले में जाने की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में अब रेलगाडिय़ों के बंद होने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे विभाग ने रेल सेवा को गत दिनों से बंद करना शुरू कर दिया है और २८ अप्रेल तक उक्त सभी रेल सेवा को बंद कर देगा। इन गाडिय़ों पर लगेगा ब्रेक बठिण्डा-लालगढ़ स्पेशल, लालगढ-अबोहर, अबोहर-जोधपुर, जोधपुर-बठिण्डा, जैसलमेर-लालगढ़, लालगढ़-जैसलमेर, भिवानी-मथुरा, मथुरा-भिवानी, रेवाडी-श्रीगंगानगर, श्रीगंगानगर-रेवाड़ी, श्रीगंगानगर-बठिण्डा, बठिण्डा-श्रीगंगानगर, श्रीगंगानगर-बठिण्डा, बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल, सीकर-लोहारू, लोहारू-सीकर रेवाडी-सीकर, सीकर-रे...

जिला कलक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों की ली बैठक

Image
बीकानेर. जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि किसी भी कीमत पर आॅक्सीजन का अपव्यय नहीं हो, इसके लिए ‘फ्लोर मैनेजमेंट’ को और अधिक सुदृढ़ रखा जाए। मेडिकल काॅलेज प्राचार्य, पीबीएम अधीक्षक सहित वरिष्ठ चिकित्सक एमसीएच विंग का रेंडम और नियमित विजिट करें। विंग के वार रूम में राउंड द क्लाॅक नियुक्त कार्मिक भी सीसीटीवी स्क्रीन के माध्यम से इस पर नजर रखें। साथ ही ऑक्सीजन बचत के लिए मरीजों एवं उनके परिजनों की काउंसलिंग की जाए। मेहता ने सोमवार को मेडिकल काॅलेज सभागार में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एमसीएच विंग सहित पीबीएम अस्पताल में भर्ती सभी गंभीर एवं अतिगंभीर रोगियों के लिए मांग के अनुरूप आॅक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। रोगी बढ़ने की स्थिति में भी यह व्यवस्था नहीं बिगड़े, इसके लिए प्रभावी योजना के अनुसार काम किया जाए। प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति की समूची व्यवस्था की माॅनिटरिंग के लिए वरिष्ठ आरएएस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। चिकित्सक भी इसे लेकर सतर्क रहें और यह सुनिश्चित करें शत-प्रतिशत ऑक्सीजन का उपयोग मरीजों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए हो। उन्होंने कोविड अस्पताल म...

निर्धारित समय के बाद खुली रखी दुकानें

Image
बीकानेर. निर्धारित समय के बाद भी खुली पाई जाने पर सोमवार को दो दुकानों के विरुद्ध चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि पूगल रोड रोड स्थित बालाजी फ्लोर मिल के विरुद्ध पच्चीस सौ तथा और चुंगी चौकी के पास स्थित वीर तेजा जनरल स्टोर के विरुद्ध पंद्रह सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया। दोनों दुकानें निर्धारित समय के बाद दोपहर तक खुली रही। इसकी शिकायत प्राप्त होने पर औचक कार्यवाही की गई। दोनों दुकानों को अस्थाई रूप से सीज कर दिया गया है। ------------------------ एमआरपी से अधिक राशि में बेच रहे थे सामग्री तीन दुकानों के विरूद्ध लगाया ढाई-ढाई हजार जुर्माना बीकानेर. एमआरपी से अधिक दर पर सामग्री का विक्रय किए जाने पर श्रीडूंगरगढ़ की तीन फर्मों के विरूद्ध ढाई-ढाई हजार का जुर्माना लगाया गया है। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि कालाबाजारी और अंकित बिक्री मूल्य से अधिक दर पर बिक्री की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई है। श्रीडूंगरगढ के मुख्य बाजार स्थित मोदी ब्रदर्स, धर्मेन्द्र कुमार वासुदेव तथा मोरवानी ट्रेडिं...

निर्धारित समय के बाद खुली रखी दुकानें

Image
बीकानेर. निर्धारित समय के बाद भी खुली पाई जाने पर सोमवार को दो दुकानों के विरुद्ध चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि पूगल रोड रोड स्थित बालाजी फ्लोर मिल के विरुद्ध पच्चीस सौ तथा और चुंगी चौकी के पास स्थित वीर तेजा जनरल स्टोर के विरुद्ध पंद्रह सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया। दोनों दुकानें निर्धारित समय के बाद दोपहर तक खुली रही। इसकी शिकायत प्राप्त होने पर औचक कार्यवाही की गई। दोनों दुकानों को अस्थाई रूप से सीज कर दिया गया है। ------------------------ एमआरपी से अधिक राशि में बेच रहे थे सामग्री तीन दुकानों के विरूद्ध लगाया ढाई-ढाई हजार जुर्माना बीकानेर. एमआरपी से अधिक दर पर सामग्री का विक्रय किए जाने पर श्रीडूंगरगढ़ की तीन फर्मों के विरूद्ध ढाई-ढाई हजार का जुर्माना लगाया गया है। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि कालाबाजारी और अंकित बिक्री मूल्य से अधिक दर पर बिक्री की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई है। श्रीडूंगरगढ के मुख्य बाजार स्थित मोदी ब्रदर्स, धर्मेन्द्र कुमार वासुदेव तथा मोरवानी ट्रेडिं...

ई रिक्शा से गली-मोहल्लों में पहुंचा रहे फल-सब्जी

Image
बीकानेर. संकट से न घबराना और और अपने को खतरे में डालकर दूसरों की सहायता करना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है। लेकिन कुछ लोग है जो कोरोना महामारी के बाद भी अपने जीवन को दांव पर लगाकर लोगों की सेवा सहायता में जुटे हुए है। इनमें है बेणीसर कुआ क्षेत्र निवासी लक्ष्मण माली। कोरोना संक्रमण के कारण जब लोग अपने घरों में है और बाहर निकलने से डर रहे है, ऐसी परिस्थिति में लक्ष्मण रोज अपने ई रिक्शा के माध्यम से घर-घर और गली-मोहल्लों में पहुंचकर ताजा फल और सब्जियां उन तक पहुंचा रहे है। बाजार दर से भी कम दर पर लक्ष्मण लोगों को फल और सब्जियां उपलब्ध करवा रहे है। लक्ष्मण सुबह पहले मंडी से ताजा फल और सब्जियां खरीदने फिर घर आकर इनको अपने ई रिक्शा में सजाकर घर-घर और गली-मोहल्लों में बेचने के लिए निकल पड़ता है। संकट में सहयोग जरुरी लक्ष्मण के अनुसार आज कोरोना महामारी के दौर में लोगों को उससे काफी उ मीदें है। उनके घर तक फल और सब्जियां पहुंचाना उसका दायित्व है। सामान्य दिनों में लोग उसके ठेले से फल और सब्जियां खरीदते है। इससे उसका परिवार चलता है। आज लोग घरों में है, उनको मेरी जरुरत है। ऐसी स्थिति में उ...

घर-घर ढूंढ रहे है कोरोना संक्रमित

Image
बीकानेर. शहर में कोरोना संक्रमितों की सं या बढऩे के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने भी घर-घर सर्वे के कार्य को और तेज कर दिया है। विभाग की टीमें रोज घर-घर पहुंच कर आईएलआई (बुखार, खांसी और जुकाम) से ग्रसित लोगों की पहचान कर उनको निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचकर चिकित्सकीय परामर्श लेने और उपचार करवाने की सलाह दे रही है। वहीं सर्वे के दौरान हाईरिस्क ग्रुप में शामिल लोगों की भी पहचान की जा रही है। बीपी और शुगर के रोगियों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है। ४५ वर्ष से अधिक व्यक्ति जिन्होंने कोरोना टीकाकरण करवाया है अथवा नहीं, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। नर्सिंग विद्यार्थियों और विभाग के कार्मिकों की ओर से नगर निगम क्षेत्र में घर-घर सर्वे किया जा रहा है। ४६ हजार घरों का सर्वे कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टीमों की ओर से मार्च और अप्रेल में ४५९२१ घरों का सर्वे किया गया है। उप मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इंदिरा प्रभाकर के अनुसार मार्च में १३९५८ घरों का सर्वे किया गया। जबकि २४ अप्रेल तक ३१९६३ घरों सहित कुल ४५९२१ घरों का सर्वे किया जा...

एनसीसी की 7 राज बटालियन ने गंगाशहर में चलाया जागरूकता अभियान

Image
एनसीसी की 7 राज बटालियन ने गंगाशहर में चलाया जागरूकता अभियान बीकानेर। जन अनुशासन पखवाड़े के तहत सोमवार को एनसीसी की 7 राज बटालियन ने गंगाशहर के विभिन्न क्षेत्रों में एप्रोप्रिएट कोविड बिहेवियर के लिए जागरुकता अभियान चलाया और आमजन को ‘नो मास्क, नो मूवमंेट’ के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित करवाए गए स्टीकर भी चस्पा किए। बटालियन के सीनियर अण्डर आॅफिसर हितेश शर्मा ने बताया कि बटालियन के कैडेट्स द्वारा गंगाशहर में महावीर चैक से मैन मार्केट तक विभिन्न दुकानों, ई-मित्र केन्द्रों, डेयरी बूथों सहित आॅटो रिक्शा और दुपहिया वाहना चालकों से समझाइश की और कहा कि कोई भी बेवजह बाहर नहीं निकले। उन्होंने मास्क लगाने, सोशल डिसटेंसिंग रखने तथा बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कोविड गाइडलाइन की पालना करेगा तो संक्रमण की चैन को तोड़ने में आसानी रहेगी। इस दौरान अंडर आॅफिसर तुषार बजाज एवं इतिश्री राजावत भी मौजूद रहे। source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-news-hindi-news-awareness-campaign-6818699/

राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बनेगा सौ बैड का संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर

Image
बीकानेर। राधा स्वामी सत्संग ब्यास में सौ तथा लायंस क्लब एवं रोटरी सेवा सदन में 25-25 बैड के संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जाएंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को इन स्थानों का अवलोकन किया तथा यहां की विभिन्न व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का किसान घर संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर के रूप में कार्यरत है। वहीं कृषि विश्वविद्यालय परिसर के इंटरनेशनल हाॅस्टल के अलावा सिद्ध धर्मशाला में क्वारेंटाइन सेंटर के अनुरूप सभी सुविधाएं की गई हैं। इसी श्रृंखला में लायंस क्लब, रोटरी सेवा सदन और राधा स्वामी सत्संग ब्यास में भी ऐसे केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए सभी स्थानों का अवलोकन करते हुए बैड, पेयजल, कूलर, मरीजों एवं परिजनों के प्रवेश एवं निकासी सहित सभी संभावनाओं को देखा गया। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए, जिससे आवश्यकताज पड़ने पर यहां सुविधा प्रारम्भ की जा सके। इस दौरान क्वारेंटाइन व्यवस्था प्रकोष्ठ प्रभारी एवं नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, निगम आयुक्त एएच गौरी, डाॅ राजा चावला, डाॅ. बी एल मीणा,...

’आक्सीजन भंडारण के लिए 20 केएल क्षमता के ऑक्सीजन टैंकर की हुई सफल टेस्टिंग’

Image
बीकानेर। कोरोना मरीजों की आक्सीजन आवश्यकताएं पूरी करने के लिए एमसीएच विंग के पास 20 केएल क्षमता का लिक्विड ऑक्सीजन टैैंकर चार्जिंग कर तैयार कर लिया गया है। इस लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर की सफल टेस्टिंग रविवार को की गई। जिला कलक्टर की पहल पर जिले ने ऑक्सीजन प्रबंधन के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की है। अब जिले को प्राप्त ऑक्सीजन को इस टैंकर में रखते हुए एमसीएच विंग में सीधे ही सप्लाई की जा सकेगी, जिससे सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान होने वाली छीजत और लीकेज की समस्या दूर होगी और ऑक्सीजन की बचत हो सकेगी। साथ ही भंडारण के लिए किसी और फर्म पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। बाहर से मंगवाई जाने वाली आक्सीजन का अब यहां सीधे ही भंडारण किया जा सकेगा। यह टैंकर अब रेडी टू यूज है। इसे एनएचएम के जरिए प्लांट किया गया था। पीबीएम अधीक्षक डॉ परमिंदर सिरोही ने कहा कि कोविड मरीजों की जीवन रक्षा सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वार जिला प्रशासन के नेतृत्व में हर संभव प्रयास कर आवश्यक मात्रा में आक्सीजन उपलब्धता व भंडारण सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जा रही है। ’19.5 केएल आक्सीजन लेकर रविवार को एक और टैंकर प...

’जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक रहे सिटी राउंड पर’

Image
बीकानेर. जिला कलक्टर नमित मेहता ने पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के साथ रविवार देर शाम एक बार फिर शहरी क्षेत्र का सघन दौरा किया। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ वीकेंड कर्फ्यू की स्थिति का जायजा लिया और सरकार की नई गाइडलाइन की अनुपालना में अनुमत दुकानों को प्रातः 11 बजे अनिवार्य रूप से बंद करवाने के निर्देश दिए। साथ ही किसी भी स्तर पर अवहेलना की स्थिति में सख्ती बरतने की हिदायत दी। सार्दुल सिंह सर्किल पर तैनात पुलिस कर्मिकों को बेवजह घूमने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। महात्मा गांधी रोड और नत्थूसर गेट पर कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना के लिए समझाइश कर रहे स्काउट गाइड के विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की तथा कहा कि इससे आमजन को अनुशासन और नियम पालन की सीख मिलेगी। सोनगिरि कुआं क्षेत्र में खुली दूध की एक दुकान को बंद करवाया। ’विवाह समारोह में परखी अनुपालना’ जिला कलक्टर अचानक सोनगिरि कुआं स्थित कृष्णा सदन पहुंचे और विवाह समारोह के दौरान प्रोटोकॉल अनुपालना का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी एरिया मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि प्रत्येक विवाह समारोह का निरीक्षण हो। ग...

परिवहन और खनिज सहित कई विभाग कल से खुल सकेंगे

Image
बीकानेर .जन अनुशासन पखवाड़े के तहत अब राजस्व अर्जित करने वाले विभाग सोमवार से खुल सकेंगे। राज्य सरकार ने इनके खोलने और आमजन के कार्य करने संबंधी समय भी निर्धारित कर दिया है। शनिवार को वित्त (राजस्व) विभाग के शासन सचिव, वित्त टी. रविकांत ने इस आशय के आदेश जारी किए। उल्लेखनीय है कि जन अनुशासन पखवाड़ा लागू होने के बाद राज्य सरकार ने चिकित्सा सुविधाओं से जुड़े विभागों के अलावा अन्य राजस्व विभागों को भी बंद करने की घोषणा की थी, लेकिन शनिवार को सरकार ने अपने पुराने आदेश में छूट देने का निर्णय लिया। यह विभाग खुलेंगे वित्त विभाग के शासन सचिव टी. रविकांत के अनुसार सोमवार से राज्यकर विभाग, आबकारी विभाग, आरएसबीसीएल तथा आरएसजीएसएम, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, परिवहन विभाग तथा खनिज विभाग के कार्यालय जन अनुशासन पखवाड़े में भी सोमवार से खुले रहेंगे। कार्यालय का समय शाम चार बजे तक रहेगा, लेकिन आमजन के कार्य दोपहर दो बजे तक ही होंगे। इसी प्रकार आबकारी की दुकानें सुबह छह बजे से ग्यारह बजे तक खुली रहेंगी। शनिवार एवं रविवार को वीकेंड कफ्र्यू के कारण दुकानों को पूर्णतया बंद रखना होगा। खनिज कार्य भी यथाव...

मेडिकल कॉलेज का पहला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट प्रारंभ

Image
बीकानेर। कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता से जुड़ी किसी भी चुनौती से निपटने के मद्देनजर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शनिवार देर रात ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का उद्घाटन किया। मेहता ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में स्थापित किए गए इस पहले आक्सीजन जेनरेशन प्लांट का बटन दबाकर आक्सीजन बनाए जाने की प्रक्रिया की शुरुआत की। इस जेनरेशन प्लांट के जरिए वातावरण से ऑक्सीजन जनरेट कर आक्सीजन की एमसीएच विंग में प्रत्यक्ष सप्लाई की जा सकेगी। कालेज प्राचार्य ने बताया कि इस प्लांट से प्रतिदिन डेढ़ सौ से अधिक सिलेंडर क्षमता तक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी । इसे डीएमएफटी फंड के जरिए लिया गया है। इस प्लांट की लागत एक करोड़ रुपए से अधिक की है। प्लांट 4 दिन पहले ही बीकानेर पहुंचा था। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी व्यवस्थाएं भी देखी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए ऑक्सीजन के अपव्यय को रोकने पर भी विशेष ध्यान दें। ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का दौरा करते हुए जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों ...

’एडीएम सिटी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया पैदल मार्च’

Image
बीकानेर. जन अनुशासन पखवाड़ा तथा वीकेंड कर्फ्यू की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने शनिवार देर शाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी सिद्धार्थ पलानीचामी, एरिया मजिस्ट्रेट कन्हैयालाल सोनगरा सहित सम्बंधित एरिया मजिस्ट्रेट, पुलिस के जवान और स्काउट कैडेट्स साथ रहे। शर्मा ने कोटगेट से पैदल चलते हुए जोशीवाड़ा, दाऊजी रोड, तेलीवाड़ा, मोहता चैक, हर्षों का चैक, बारह गुवाड़ से नत्थूसर गेट तक पैदल मार्च किया। इस दौरान शर्मा ने कहा कि जन अनुशासन पखवाड़ा और वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जारी गाइडलाइन की शत प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित करवाई । श्नो मास्क, नो मूवमेंटश् को सख्ती से लागू करवाया जाए। अनुमत श्रेणी के अलावा कोई दुकान नहीं खुले तथा निर्धारित समय तक इन्हें बंद करवाया जाए। इसके बाद शर्मा ने अधिकारियों के साथ दशनाम गोस्वामी मोहल्ला, शीतला गेट, गंगाशहर, गोगागेट, रानीबाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों का विजि...

’बेड और आॅक्सीजन व्यवस्था की होगी नियमित मॉनिटरिंग, वरिष्ठ अधिकरियों को दी जिम्मेदारी’

Image
बीकानेर। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एमसीएच विंग सहित सभी निजी अस्पतालों मे बेड की स्थिति और चिकित्सकीय संसाधनों पर नजर रखेंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगम आयुक्त एएच गौरी और यूआईटी सचिव नरेन्द्र पुरोहित द्वारा पीबीएम एवं सभी निजी अस्पतालों में बेड मैनेजमेंट की संपूर्ण माॅनिटरिंग की जाएगी। इन्हें अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए आरक्षित कुल एवं आईसीयू बेड की जानकारी रखनी होगी। साथ ही आवश्यकता के अनुसार सुविधाओं में विस्तार पर भी ध्यान देना होगा। इसी प्रकार आॅक्सीजन की मांग के आकलन, प्राप्ति और आपूर्ति के लिए भी वरिष्ठ अधिकारियों को अधिकृत किया गया। उन्होंने कहा कि एचसीएम रीपा के अतिरिक्त निदेशक गोपाल राम बिरड़ा और प्रशिक्षु आइएएस सिद्धार्थ पलानिचामी द्वारा पीबीएम अस्पताल और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश द्वारा शेष सभी अस्पतालों में आॅक्सीजन की वास्तविक मांग का आकलन तथा इसके अनुरूप आपूर्ति व्यवस्था में समन्वय किया जाएगा। साथ ही यह देखना होगा कि किसी भी स्थिति में आॅक्सीजन का अपव्यय नहीं ह...

पीबीएम में फ्री, निजी अस्पताल में इलाज का खर्च लाखों में

Image
बीकानेर। कोरोना ने लोगों की हालत खराब कर रही है। कोरोना के मर्ज का इलाज निजी अस्पताल में आमजन के लिए कराना बेहद मुश्किल है। सरकारी अस्पताल में इलाज बिल्कुल फ्री है जबकि निजी अस्पताल में खर्च हजारों में हो रहा है। कोरोना मरीज का कम से कम पांच दिनों का इलाज खर्च ६० से ७० हजार रुपए पड़ रहा है। इतना ही नहीं अगर इलाज में पांच से अधिक दिन का समय लगता है तो खर्च भी बढ़ता जाता है। गरीब लोगों का निजी अस्पताल में इलाज कराना एक दिवासवप्पन जैसा हैं। पीबीएम अस्पताल में मरीज के भर्ती होने से डिस्चार्ज करने तक सब कुछ फ्री है। रजिस्ट्रेशन, वार्ड, बैड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवा व जांचें किसी का शुल्क नहीं लिया जाता है। वरिष्ठ व अनुभवी चिकित्सकों की सेवाएं मिलती है। नर्सिंग स्टाफ, सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी भी मरीजों की सेवा में मौजूद रहते हैं। निजी अस्पतालों पर कोई मॉनिटरिंग नहीं सरकार व जिला प्रशासन जान बुझकर आंखें मूंद कर बैठा हुआ है। निजी अस्पताल में मरीज के चिकित्सक सलाह, कॉटेज, वार्ड, दवा, जांच तक का शुल्क लिया जा रहा है। मरीज की स्थिति गंभीर होने पर वेंटीलेटर, आईसीयू का खर्च भी अलग से वसूल करते ह...

नोखा उप कारागार से फरार चार बंदी गिरफ्तार

Image
बीकानेर। नोखा उप कारागार से रस्सी के सहारे दीवार फांद कर भागे पांच बंदियों में से चार बंदियों को पकड़ लिया है। दो बंदियों को पंजाब व को को जसरासर थाना क्षेत्र के कुचौर गांव में दबोचा। फरारी के ६३ घंटे बाद बंदी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। हनुमानगढ़ व बीकानेर पुलिस के संयुक्त प्रयासों से यह सफलता मिली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि बंदी हनुमानगढ़ के नवां गांव निवासी सलीम पुत्र गुलाम कादर खान एवं पीलीबंगा के वार्ड नंबर २२ निवासी सुरेश कुमार पुत्र रमेश कुमार ओड को हनुमानगढ़ के संगरिया एसएचओ विजयकुमार मीणा, डीएसटी के हैडकांस्टेबल शाह रसूल, कांस्टेबल अमित, सुरेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार की टीम ने पंजाब से पकड़ा। दोनों बंदी नोखा उप कारागार से भागने के बाद फरीदकोट के गोविंदगढ़ खना गांव में आकर छिप गए थे। बीकानेर पुलिस बंदियों के पीछे लगी हुई थी। बंदियों की लोकेशन के बारे में पता चलने पर हनुमानगढ़ पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर बंदियों को पकड़ा। इन बंदियों को पकडऩे में हनुमानगढ़ डीएसटी की मुख्य भूमिका रही। हनुमानगढ़ पुलिस दोनों बंदियों को पकड़ कर संगरिया ले आई, वहां...

’सब्जी, दूध, फल और किराणा सामग्री की होम डिलीवरी के लिए वेबसाइट लांच’

Image
बीकानेर। जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान अनुमत समय में फल, सब्जी, दूध एवं किराने के सामान की होम डिलीवरी के इच्छुक व्यापारियों तथा विभिन्न क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए सूचना प्रौद्योगिकी कार्यालय द्वारा वेबसाइट तैयार की गई है। इसका विमोचन शुक्रवार को अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जन अनुशासन पखवाड़े में आमजन को दूध, सब्जी, फल, किराणे के सामान खरीदने बाहर नहीं जाना पड़े तथा उसी क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा इनकी होम डिलीवरी कर दी जाए, इसके लिए एक वेबसाइट तैयार की गई है। इच्छुक व्यापारियों द्वारा इस पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद इसका वेरिफिकेशन किया जाएगा और इसके बाद दुकानदार की समूची डिटेल इस वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। जिससे आम उपभोक्ता संबंधित विक्रेता से घर बैठे सामान मंगवा सकेगा। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर यह व्यवस्था की गई है। उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में इस पहल से आमजन को लाभ होगा। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि इच्छुक प्रतिष्ठ...

’सात राज बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने चलाया जागरूकता कैंपेन’

Image
बीकानेर। जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान आमजन में जागरुकता की मुहिम के तहत एनसीसी की सात राज बटालियन के कैडेट्स द्वारा शुक्रवार को रानी बाजार से रेलवे स्टेशन, लालजी होटल तक राहगीरों ,दुकानदारों,ऑटो चालकों को मास्क लगाने और दो गज की दूरी रखने की समझाइश की। इस दौरान कैडेट्स द्वारा सार्वजनिक स्थलों, ई मित्र केंद्रो, दुकानों पर जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित जागरूकता संदेश के स्टीकर भी चस्पा किए गए। कैडेट्स ने आमजन को समझाया कि जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान बेवजह घरों से बाहर न निकलें। आपका मास्क आपका सुरक्षा कवच है, इसलिए मास्क का उपयोग जरूर करें। साथ ही बताया कि सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी होती है उसकी पालना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है ।कैडेट्स ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव में वैक्सीनेशन भी अहम है, इसलिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति वैक्सीनेशन प्राथमिकता से करवाएं। जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार एनसीसी कैडेट्स कई दिनों से अलग अलग स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जन अनुशासन पखवाड़ा में स्व अनुशासन के तहत अपनी भागीद...

नोखा उप कारागार से फरार दो बंदी गिरफ्तार

Image
बीकानेर। नोखा उप कारागार से रस्सी के सहारे दीवार फांद कर भागे पांच बंदियों में से दो को पुलिस ने पकड़ लिया है। हनुमानगढ़ व बीकानेर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा। ६२ घंटे बाद पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक प्रीतिचन्द्रा ने बताया कि बंदी हनुमानगढ़ के नवां गांव निवासी सलीम पुत्र कादर खान एवं पीलीबंगा के वार्ड नंबर २२ निवासी सुरेश कुमार पुत्र रमेश कुमार ओड को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीकानेर डीएसटी टीम व हनुमानगढ़ पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही थी। ३५ सीसीटीवी फुटेज खंगाले पुलिस ने नोखा में गुरुवार को उप कारागार से शहर के विभिन्न मार्गों पर लगे करीब ३५ कैमरों की फुटेज खंगाले। वहीं आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस टीमों ने दबिश दी। वहीं दूसरी ओर आईजी जेल जयपुर विक्रमङ्क्षसह एवं जोधपुर जेल डीआई सुरेन्द्रङ्क्षसह शेखावत ने बंदियों के फरारी प्रकरण की जांच करने में जुटे है। गुरुवार को फरार होने वाले बंदियों की बैरक में बंद बंदियों और जेल कार्मिकों के बयान लिए हैं। जेल नियमों को तोड़ चुके है दो आरोपी जांच व पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जांच-पड़ताल में पता चला है कि ...

युवा गलतफहमी में न रहे, युवा हो रहे ज्यादा शिकार

Image
बीकानेर। कोरोना की दूसरी लहर से गंभीर स्थितियां बन रही है। बीकानेर में कोरोना मरीज बढऩे से जन जागरूकता पखवाड़े के तहत कफ्र्यू जैसी पाबंदियां लगी हुई है। कोविड-१९ की दूसरी लहर में जो लोग संक्रमित हो रहे हैं, उनमें युवाओं की एक बड़ी संख्या है जबकि पहली लहर में बुजुर्गों की संख्या अधिक थी। बीकानेर में इन दिनों हालात विकट है। कोरोना के चपेट परिवार के परिवार आ रहे हैं। शहर के शहरी व ग्रामीण क्ष्ेात्र में कई परिवार के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। गुरुवार को बीकानेर में ७२३ नए लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसमें चौकान्ने वाली बात है कि ७२३ में से ४९२ पुरुष और २४७ महिलाएं शामिल हैं। इनमें भी १५ साल तक के २९ लड़के, २३ लड़कियां, १५ से ३० साल के १९३ पुरुष व ७४ महिलाएं, ३० से ४५ साल के १५५ पुरुष व ७६ महिलाएं, ४५ से ६० साल के ७५ पुरुष व ५० महिलाएं, ६० साल से अधिक के ४० पुरुष और २४ महिलाएं संक्रमित हुई हैं। गौर करने वाली बात है कि कामकाजी युवा व ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। बच्चे भी आ रहे अधिक चिंता इस बात की भी है कि बच्चे भी सर्वाधिक चपेट में आ रहे हैं। एक अप्रेल से अब तक जिले में ५ हजार...