कोविड एडवाइजरी का उल्लंघन, आठ दुकानें सील
बीकानेर. जिले में शहर से गांवों तक कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढऩे के बावजूद आमजन और दुकान-प्रतिष्ठान संचालक कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन कर रहे है। नगर निगम ने जन अनुशासन पखवाड़े के तहत गैर अनुमत श्रेणी की दुकान-प्रतिष्ठान खुली पाए जाने और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना पर शहर में विभिन्न स्थानों पर आठ दुकानों-प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्यवाही की। निगम आयुक्त एएच गौरी व उपायुक्त पंकज शर्मा के निर्देशन में राजस्व अधिकारी जगदीश खींचड़ के नेतृत्व में गठित दल ने गुरुवार को निरीक्षण के दौरान रानी बाजार चौराहा, गोगागेट, गंगाशहर, नोखा रोड, रीको औद्योगिक क्षेत्र आदि स्थानों पर आठ दुकानों व प्रतिष्ठानों को सील किया। आयुक्त ने आमजन से कोरोना एडवाइजरी की पालना करने की अपील की।
मिठाई दुकान व रेस्टोरेंट सील
कोविड गाइड लाइन की अवहेलना पाए जाने पर एक मिठाई की दुकान और एक रेस्टोरेंट का सील किया गया है। सदर थाना क्षेत्र की एरिया मजिस्ट्रेट शादा चौधरी ने बताया कि ज्वाइंट इन्फोर्समेंट टीम की ओर से गुरुवार को किए गए औचक निरीक्षण के दौरान भुट्टा का चौराहा स्थित एक मिठाई की दुकान में होम डिलिवरी करने वालों के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे। जिनमें से कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रतिष्ठान को आगामी आदेशों तक सील कर दिया गया है। वहीं सार्दुलगंज स्थित एक रेस्टोंरेंट में भी गाईड लाइन की अवहलेना पाई जाने पर इसे सील कर दिया गया। इस दौरान वृत्ताधिकारी सदर पवन भदौरिया भी साथ रहे।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/covid-advisory-violation-eight-shops-sealed-6824090/
Comments
Post a Comment