’सात राज बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने चलाया जागरूकता कैंपेन’

बीकानेर। जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान आमजन में जागरुकता की मुहिम के तहत एनसीसी की सात राज बटालियन के कैडेट्स द्वारा शुक्रवार को रानी बाजार से रेलवे स्टेशन, लालजी होटल तक राहगीरों ,दुकानदारों,ऑटो चालकों को मास्क लगाने और दो गज की दूरी रखने की समझाइश की। इस दौरान कैडेट्स द्वारा सार्वजनिक स्थलों, ई मित्र केंद्रो, दुकानों पर जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित जागरूकता संदेश के स्टीकर भी चस्पा किए गए।

कैडेट्स ने आमजन को समझाया कि जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान बेवजह घरों से बाहर न निकलें। आपका मास्क आपका सुरक्षा कवच है, इसलिए मास्क का उपयोग जरूर करें। साथ ही बताया कि सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी होती है उसकी पालना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है ।कैडेट्स ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव में वैक्सीनेशन भी अहम है, इसलिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति वैक्सीनेशन प्राथमिकता से करवाएं।


जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार एनसीसी कैडेट्स कई दिनों से अलग अलग स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जन अनुशासन पखवाड़ा में स्व अनुशासन के तहत अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी कर रहे हैं । जागरूकता कैंपेन में सात राज बटालियन सीनियर अंडर ऑफिसर हितेश शर्मा, अंडर ऑफिसर तुषार बजाज सहित अन्य कैडेट्स मौजूद रहे।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/ncc-cadets-run-awareness-campaign-in-bikaner-6813929/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना