पिकअप व डंपर भिड़े, चार जने गम्भीर घायल
राजमार्ग 62 पर मोखमपुरा के पास हुआ हादसा
महाजन. राजमार्ग 62 पर मोखमपुरा गांव के पास शुक्रवार तड़के करीब 5 बजे पिकअप व डंपर की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप में सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
महाजन 108 एम्बुलेंस के चालक पूनमचंद कूकणा ने बताया कि लूणकरणसर की ओर जा रही पिकअप की मोखमपुरा बस स्टैंड के पास सामने से आ रहे डंफर से टक्कर हो गई। टक्कर में पिकअप में सवार सभी चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर महाजन थाने से एएसआई अनूपसिंह मौके पर पहुंचे व घायलों को पिकअप से बाहर निकाल कर महाजन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बूलेंस की मदद से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया। कूकणा ने बताया कि घायलों ने नाम देवीलाल, भालाराम, विनोद व मनीराम बताया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से दूर हटाकर आवागमन सुचारू करवाया।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/road-accident-in-bikaner-1-6824761/
Comments
Post a Comment