मुख्यमंत्री की पदाधिकारियों को सीख, सेवा के लिए रहें तत्पर

बीकानेर.
प्रदेश कांग्रेस की सोमवार को हुई वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को आमजन की सेवा के लिए सक्रिय रहने की सीख दी। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित अन्य सेवादारों ने बढ़-चढ़कर लोगों की मदद की थी।

इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने की बात कही। सोमवार को वर्चुअल संवाद में ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, पीसीसी उपाध्यक्ष गोविंद मेघवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जिया उर रहमान आरिफ, पीसीसी सचिव गजेंद्र सांखला, राजेन्द्र मंूड, निवर्तमान शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत व देहात अध्यक्ष महेंद्र गहलोत शामिल हुए। वर्चुअल संवाद में टोंक के वर्तमान विधायक सचिन पायलट भी मौजूद थे।


उल्लेखनीय है कि राजीव यूथ क्लब एवं भाजपा पदाधिकारियों की ओर से पूर्व में भी कोराना काल में प्रभावी लोकडाउन के दौरान आमजन के लिए पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। वहीं जिला प्रशासन और राज्य सरकार की ओर से भी जरूतमंदों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध करवाई थी।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/learn-to-the-office-bearers-of-the-chief-minister-be-ready-to-serve-6821133/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना