घर-घर ढूंढ रहे है कोरोना संक्रमित
बीकानेर. शहर में कोरोना संक्रमितों की सं या बढऩे के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने भी घर-घर सर्वे के कार्य को और तेज कर दिया है। विभाग की टीमें रोज घर-घर पहुंच कर आईएलआई (बुखार, खांसी और जुकाम) से ग्रसित लोगों की पहचान कर उनको निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचकर चिकित्सकीय परामर्श लेने और उपचार करवाने की सलाह दे रही है। वहीं सर्वे के दौरान हाईरिस्क ग्रुप में शामिल लोगों की भी पहचान की जा रही है। बीपी और शुगर के रोगियों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है। ४५ वर्ष से अधिक व्यक्ति जिन्होंने कोरोना टीकाकरण करवाया है अथवा नहीं, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। नर्सिंग विद्यार्थियों और विभाग के कार्मिकों की ओर से नगर निगम क्षेत्र में घर-घर सर्वे किया जा रहा है।
४६ हजार घरों का सर्वे
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टीमों की ओर से मार्च और अप्रेल में ४५९२१ घरों का सर्वे किया गया है। उप मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इंदिरा प्रभाकर के अनुसार मार्च में १३९५८ घरों का सर्वे किया गया। जबकि २४ अप्रेल तक ३१९६३ घरों सहित कुल ४५९२१ घरों का सर्वे किया जा चुका है।
आईएलआई के ६०६ रोगी चिह्नित
स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से किए गए घर-घर सर्वे के दौरान मार्च से अब तक कुल ६०६ आईएलआई (बुखार, खांसी और जुकाम) से ग्रसित लोगों की पहचान की गई है। डॉ. प्रभाकर के अनुसार मार्च में ११२ और अप्रेल में ४६४ व्यक्ति चिह्नित किए गए। वहीं हाईरिस्क ग्रुप में शामिल १६८०६ व्यक्तियों की भी स्क्रीनिंग की गई है। घर-घर सर्वे के दौरान ७७०८ बीपी और शुगर रोगी भी चिह्नित किए गए।
यह जानकारी जुटा रहे
डॉ. प्रभाकर के अनुसार घर-घर सर्वे के दौरान टीमों की ओर से यह जानकारी जुटाई जा रही है कि घर में कितने सदस्य है, ६० वर्ष से अधिक आयु के कितने सदस्य है। परिवार में हाईपर टेंशन, बीपी, शुगर, थॉयरायड, किडनी, हार्ट, टीबी, कैंसर आदि से ग्रसित मरीज है क्या है। गर्भवती महिला और उसके टीकाकरण, पांच साल से छोटे बच्चों की सं या और उनका टीकाकरण हुआ है अथवा नहीं, की जानकारी ाी प्राप्त की जा रही है। कोविड मरीज, उसके टीकाकरण तथा सर्दी, जुकाम और बुखार के रोगियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। ऐसे लोगों को निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर चिकित्सकीय परामर्श और उपचार की सलाह दी जा रही है।
घर-घर सर्वे मार्च अप्रेल
टीमों की सं या १० ३७७
सर्वे घरों की सं या १३९५८ ३१९६३
आईएलआई केस की सं या ११२ ४९४
हाईरिस्क ग्रुप स्क्रीन व्यक्ति ५१६८ ११६३८
बीपी शुगर २०८२ ५६२६
source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-news-hindi-news-6818729/
Comments
Post a Comment