जिला अस्पताल में डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर शुरू

बीकानेर. पीबीएम अस्पताल के बाद अब जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित लोगों को भर्ती कर उपचार की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए जिला अस्पताल की उपरी मंजिल पर स्थित वार्डो को डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी के अनुसार पहले चरण में कोविड केयर सेंटर में ३० बैड की सुविधा की गई है। जरुरत पडऩे पर और बैड बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पीबीएम अस्पताल से चार कोरोना संक्रमित लोगों को यहां शि ट गया है। डॉ. चतुर्वेदी के अनुसार यहां भर्ती होने वाले कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए पु ता चिकित्सा व्यवस्थाएं की गई है। अगर भर्ती रोगियों को पीबीएम शि ट करना पडे तो उसके लिए ए बुलेंस की भी सुविधा की गई है। प्रार िभक रूप से चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ जिला अस्पताल से ही नियुक्त किए गए है। मेडिकल कॉलेज और मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से भी चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की डिमांड की गई है। वहीं सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि दो चिकित्सकों को जिला अस्पताल में नियुक्त किया गया है।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-news-hindi-news-6823534/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना