आईटी एक्सपर्ट यादव को मिलेगा 11 हजार का नकद इनाम

बीकानेर. बीकानेर संभाग में सबसे बड़ी बैंक लूट की गंभीर वारदात का खुलासा करने पर कई पुलिस अधिकारियों को महानिदेशक की ओर से प्रशंसा पत्र और नकद इनाम दिया जाएगा। बैंक लूट का पर्दाफाश करने पर बीकानेर पुलिस के हैड कांस्टेबल व आइटी एक्सपर्ट दीपक यादव का अहम योगदान होने पर उन्हें ग्यारह हजार रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा।

यह है पूरा मामला

17 सितम्बर को संगरिया धानमण्डी के पास अज्ञात लूटेरों ने ऐक्सिस बैंक से एक करोड़ 13 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे। उप शाखा प्रबंधक सुशील कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया। सबसे बड़ी बैंक लूट के गंभीर प्रकरण को लेकर थानाधिकारी इन्द्र कुमार ने अनुसंधान शुरू किया। दौराने अनुसंधान साइबर एक्सपर्ट दीपक यादव ने अथक व सतत परिश्रम करते हुए मोबाइल नंबरों की लोकेशन व मुखबीर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अज्ञात तीन व्यक्तियों गिरफ्तार करवाने में अहम योगदान दिया। इस मेहनत का नतीजा यह रहा है कि पुलिस ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/it-expert-yadav-will-get-a-cash-reward-of-11-thousand-6820414/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना