बाहर से आने वाले हर यात्री पर नजर
बीकानेर. जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच स्वास्थ्य बाहर से आने वाले यात्रियों पर भी नजर बनाए हुए है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और एयरपोर्ट पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीमें न केवल आने वाले हर यात्री की स्क्रीनिंग कर रही है बल्कि सर्दी, खांसी और जुकाम के रोगियों की भी जानकारी प्राप्त कर रही है। कोरोना को लेकर यात्रियों के सैम्पल भी लिए जा रहे है। विभाग की ओर से इन तीनों स्थानों पर कुल पांच मेडिकल टीमें तैनात कर रखी है।26 अप्रेल तक इन टीमों की ओर से आए बाहर से आए 53 हजार 676 यात्रियों की स्क्रीनिंग कर5441 सैम्पल लिए गए। इनमें से २४८ यात्री पॉजिटिव पाए गए।
रेल से आए अधिक यात्री
कोरोना काल में रेल से आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रेल से आए 38489 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। सर्दी, खांसी और जुकाम के 1317 यात्री सामने आए। 4818 रेल यात्रियों के कोरोना की जांच को लेकर सैम्पल लिए गए, जिनमें से 208 यात्री पॉजिटिव पाए गए। विभाग की ओर से मुख्य स्टेशन और लालगढ़ रेल स्टेशन पर तीन मेडिकल टीमें नियुक्त कर रखी है।
बसों से आए 34 यात्री मिले संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग ने बस स्टैण्ड पर एक मेडिकल टीम तैनात कर रखी है। इस टीम की ओर से बसों के माध्यम से बीकानेर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग कर कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए जा रहे है। विभाग की जानकारी अनुसार इस टीम की ओर से २६ अप्रेल तक १३५६९ बस यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें 260 यात्री सर्दी, जुकाम और खांसी के पाए गए। कोरोना को लेकर294 बस यात्रियों के सैम्पल लिए गए, जिनमें से 34 बस यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
एयरपोर्ट पर सैम्पलिंग, छह पॉजिटिव मिले
हवाई सेवा के माध्यम से बीकानेर आने वाले यात्रियों पर भी स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है। एयरपोर्ट पर तैनात एक मेडिकल टीम आने वाले हर यात्री की स्की्रनिंग कर आईएलआई रोगियों को सूचीबद्ध कर रही है। वहीं कोरोना जांच को लेकर सैम्पल भी लिए जा रहे है। विभाग के अनुसार 1618 हवाई यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई है। जिसमें एक भी सर्दी, खांसी और जुकाम का व्यक्ति नहीं मिला है। कोरोना को लेकर329 यात्रियों की जांच की गई, जिसमें 6 यात्री पॉजिटिव पाए गए।
चैक पोस्ट पर स्क्रीनिंग
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सात मेडिकल टीमें हाईवे पर चैक पोस्ट के माध्यम से स्क्रीनिंग कार्य कर रही है। चैक पोस्ट पर 17293 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें 62 लोग सर्दी, खांसी और जुकाम के मिले है। इनमें हाईरिस्क ग्रुप के 91 व्यक्ति भी शामिल थे, जिनकी स्क्रीनिंग की गई।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/corona-virus-watching-every-traveler-coming-from-outside-6821166/
Comments
Post a Comment