एक पखवाड़े में दोगुनी हुई कोरोना जांच, दस गुना बढ़े पॉजिटिव
बीकानेर. शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है, वहीं कोरोना पॉजिटिव की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोरोना के कारण मृत्यु का आंकड़ा भी बीते एक पखवाड़े में अचानक बढ़ा है। बीते एक पखवाड़े में जहां स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के काम को और तेज करते हुए दुगुनी जांच की, वहीं पॉजिटिव रोगियों की संख्या में भी दस गुना की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना के कारण मृत्यु का आंकड़ा भी अचानक एक पखवाड़े में बढ़ा है। पखवाड़े के 15 दिनों में 11 दिन ऐसे रहे है, जब हर दिन कोरोना के कारण किसी न किसी की मृत्यु हुई है। राहत की बात यह है कि उपचार के बाद डिस्चार्ज हो रहे लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
7144 पॉजिटिव, 865 डिस्चार्ज
स्वास्थ्य विभाग की जानकारी अनुसार 11 अप्रेल से 25 अप्रेल तक 7144 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। इस दौरान विभाग की ओर से २७५४३ लोगों की जांच की गई। इस पखवाड़े में 44 कोरोना संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई। जबकि उपचार के बाद 865 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। विभाग की ओर से 27 मार्च से 10 अप्रेल तक एक पखवाड़े में 13051 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें 666 लोगो कोरोना से संक्रमित हुए। 134 लोग उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए।
सबसे अधिक, सबसे कम
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर में बीते एक पखवाड़े में 24 अप्रेल को सर्वाधिक 2983 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई। जबकि सबसे कम सैम्पलिंग 12 अप्रेल को 515 रही थी। वहीं 25 अप्रेल को सबसे अधिक893 कोरोना पॉजिटिव सामने आए। सबसे कम 12 अप्रेल को 107 कोरोना पॉजिटिव की संख्या रही । 24 अप्रेल को सबसे अधिक 156 लोग डिस्चार्ज हुए।
रोज हो रहे डिस्चार्ज
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे के साथ-साथ सुखद पहलू यह भी है कि उपचार के बाद लोग स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को भी जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के अनुसार बीते एक पखवाड़े में 865 लोग डिस्चार्ज हुए है। पखवाड़े के हर दिन लोग ठीक हुए है और डिस्चार्ज हुए है। जबकि 27 मार्च से 10 अप्रेल तक एक पखवाड़े में 134 लोग डिस्चार्ज हुए थे।
एडवाइजरी की करें पालना, न घबराएं
आमजन कोरोना महामारी को लेकर जारी एडवाइजरी की पालना करें। मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंस की पालना करें। हाथों को बार-बार सैनेटाईज करें अथवा साबुन से धोते रहे। कोरोना को लेकर न घबराए। स्थिति नियंत्रण में है। पूरी सावधानी रखें। पॉजिटिव आने के बाद पूर्ण उपचार करवाएं और कोविड प्रोटोकॉल की पालना करें। अधिक से अधिक लोग कोरोना टीकाकरण जरुर करवाएं।
डॉ. सुकुमार कश्यप, सीएमएचओ, बीकानेर
source https://www.patrika.com/bikaner-news/corona-virus-doubled-corona-probe-positive-increase-ten-times-6821153/
Comments
Post a Comment