अंतिम संस्कार के लिए अब एम्बुलेंस से पहुंचेंगे शव

बीकानेर. कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु होने पर अब शव को अंतिम संस्कार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से शमसान भूमि और कब्रिस्तान पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए नगर निगम ने दो निजी एम्बुलेंस की व्यवस्था की है। दो एम्बुलेंस में एक पीबीएम अस्पताल परिसर में मौजूद रहेगी व दूसरी निगम परिसर में। कोविड पॉजिटिव की मृत्यु होने पर आमजन निगम के कंट्रोल रूम नम्बर में सूचित कर इन एम्बुलेंस की व्यवस्था ले सकेंगे। निगम उपायुक्त पंकज शर्मा के अनुसार इन एम्बुलेंस की व्यवस्था परिवहन विभाग की ओर से स्वीकृत दर पर की गई है। निगम एम्बुलेंस का भुगतान करेगा। उपायुक्त के अनुसार दोनो एम्बुलेंस की व्यवस्था शुरू कर दी गई है।

 

अंतिम संस्कार की भी व्यवस्था
नगर निगम ने कोरोना पॉजिटिव मृतक के अंतिम संस्कार की भी व्यवस्था की है। उपायुक्त के अनुसार अगर किसी कोविड पॉजिटिव मृतक का कोई परिजन नहीं है अथवा परिजन अंतिम संस्कार में पहुंचने में असमर्थ है तो ऐसी स्थिति में निगम की ओर से निशुल्क अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सरदारशहर निवासी एक कोविड पॉजिटिव मृतक का अंतिम संस्कार निगम की ओर से किया गया है।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-nagar-nigam-arranged-two-ambulance-6824103/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना