Posts

Showing posts from November, 2021

न समन्वय न सहयोग, न्यास और निगम में निकाल रहे चक्कर

Image
बीकानेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान में नगर निगम और नगर विकास न्यास के मध्य समन्वय और सहयोग की कमी बनी हुई है। इसका खमियाजा शहरवासी भुगत रहे है। शिविर आयोजित होने के ५८ दिनों बाद भी निगम और न्यास के कर्मचारी एक शिविर में एक छत के नीचे नहीं बैठ रहे है। निगम के शिविरों में पहुंच रहे न्यास क्षेत्राधिकार के लोग और न्यास शिविर में पहुंच रहे निगम क्षेत्राधिकार के लोग परेशान हो रहे है। शिविर आयोजित होने के बाद भी लोग एक ही स्थल पर न्यास और निगम में पट्टों के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे है। अभियान के तहत स्थिति यह है कि निगम और न्यास अपने -अपने स्तर पर शिविर तो आयोजित कर रहे है, लेकिन एक -दूसरे के शिविर में अपना एक -एक कर्मचारी भी नहीं बिठा रहे है। शिविर आयोजित होने के बाद भी लोग अपने कार्यो के लिए निगम और न्यास के चक्कर निकाल रहे है। कई विभागों के कार्मिक उपस्थित, न्यास -निगम साथ नहीं अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में रोडवेज, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सामाजिक न्यास एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं व कार्य शिविरों में हो रहे है। ...

जयपुर से आए दल ने खंगाली मरीजों की फाइलें

Image
बीकानेर. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का निरीक्षण करने योजना के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ स्वामी दलबल सहित दो दिवसीय सघन निरीक्षण अभियान में बीकानेर पहुंचे। दल द्वारा पहले दिन डॉ तनवीर मलावत अस्पताल तथा एमएन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती समस्त मरीजों से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मिल रही पूर्णत: निशुल्क व कैशलेस सेवाओं की पड़ताल की गई। उन्होंने अस्पताल के प्रबंधन के साथ बैठक कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण दल में शामिल योजना के संभाग नोडल अधिकारी नवल किशोर व्यास, कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि वर्धन आजाद व डॉ आयुष वर्मा ने भर्ती रहकर इलाज ले रहे प्रत्येक मरीज की फाइल खंगाली। दल द्वारा पहले दिन की रिपोर्ट सहित जिला कलक्टर नमित मेहता के साथ बैठक कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करवाया गया। कलक्टर मेहता ने योजना अंतर्गत लापरवाही करने अथवा योग्य लाभार्थी को सेवा निशुल्क ना देने वाले निजी अस्पतालों पर पेनल्टी चार्ज करने की बात कही। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ ओपी चाहर, योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता व ज...

तेरह साल से 75 हैक्टेयर भूमि और साढ़े चार करोड़ रुपए पास, फिर भी सूखा बंदरगाह की पूरी नहीं आस

Image
-दिनेश कुमार स्वामी बीकानेर. संभाग के उद्योग और व्यापार को पंख लगाने वाला ड्राईपोर्ट प्रोजेक्ट (सूखा बंदरगाह) राजनीतिक और प्रशासनिक इच्छाशक्ति की कमी से आकार नहीं ले पा रहा। तेरह साल पहले साल 2008 में ड्राईपोर्ट के लिए 75 हैक्टेयर भूमि का आवंटन किया गया। केन्द्र सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय ने भूमि पेटे साढ़े चार करोड़ रुपए जिला प्रशासन को हस्तांतरित कर दिए। इसके बाद दी राजस्थान स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरर्पोशन लिमिटेड (राजसिको) ने तय अवधि में ड्राईपोर्ट निर्माण शुरू नहीं किया। एेसे में अनुबंध की समय सीमा गुजरने पर राज्य सरकार ने पैसे अपने कब्जे में ले लिए। गत २४ नवम्बर को जयपुर में राजसिको की बोर्ड बैठक में बीकानेर के ड्राईपोर्ट के लिए आवंटित भूमि के आवंटन रद्द करने को एजेंडे में शामिल किया गया। बोर्ड ने भूमि आवंटन के लिए पुन: राज्य स्तरीय निर्यात संवद्र्धन कमेटी में मामला भेजने का निर्णय किया है। इसके साथ ही वैकल्पिक भूमि जामसर के पास व अन्य जगह भी सर्वे कर चुके है। अब राजस्थान के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली आगामी बैठक में निर्णय का इंतजार है। प्रदेश का महत्वपूर्ण हब ...

राजमार्ग पर चलते ट्रेलर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Image
खारा. राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर खारा टोल प्लाजा के पास रविवार शाम को चलते एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रेलर को आग ने घेर लिया। आग को बढ़ती देखकर चालक ने ट्रेलर से कूदकर जान बचाई। इसी बीच आग की लपटों को देखकर हाइवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रथम दृष्टया शॉर्ट शर्किट से आग लगना सामने आया है। खारा टोल प्लाजा के आरपीओ राकेश गर्वा ने बताया कि शाम करीब 4.30 बजे राजमार्ग-62 पर खारा टोल के पास लूणकरनसर की तरफ से आ रहे एक ट्रेलर के इंजन से आग की लपटें निकलने लगी। यह देखकर टोल के कर्मचारियों ने टे्रलर को रुकवाया और चालक धन्नाराम को सुरक्षित बाहर निकाला तथा आग बुझाने की कोशिश की लेकिन डीजल टैंक फटने के कारण आग फैल गई। इसकी सूचना खारा टोल प्लाजा के प्रबंधक रहीशपाल सिंह ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते हीं जामसर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहूंची। फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक ट्रेलर का केबिन जल गया। source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-hindi-news-fire-on-trailer-7198199/

टेल तक पहुंचेगा पूरा पानी, आरएसी के जवान पानी चोरी पर रखेंगे नजर

Image
बीकानेर . इंदिरा गांधी नहर परियोजना से टेल तक बैठे किसानों का पूरा पानी उपलब्ध होगा। नहर से पानी चोरी को सख्ताई से लागू किया जाएगा और पानी कीचोरी को रोकने के लिए आरएसी के जवान लगाए जाएंगे। राज्य के ऊर्जा, जल संसाधन एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना एवं जल संसाधन मंत्री बनने के बाद पहली बार रविवार को बीकानेर पहुंचे मंत्री भंवर सिंह भाटी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अंतिम छोर तक बैठे किसानों को पूरा पानी मिले, यह सरकार का दायित्व है। पानी चोरी पर अंकुश लगाया जाएगा। पानी की चोरी रोकने के लिए आरएसी के जवान तैनात किए जाएंगे। मंत्री भाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को दी जा रही बिजली की कीमते नहीं बढ़ाने को लेकर संकल्पबद्ध है। प्रदेश के किसानों को लंबित कृषि कनेक्शन समय पर मिले इसके लिए प्रयास चल रहा है। ७३ हजार किसानों के डिमांड नोटिस है, मार्च २०२२ तक इनको कनेक्श दे दिए जाएंगे। इसके लिए कार्य योजना बनाई गई है। नए जीएसएस बनाए जाएंगे व अपग्रेड किए जाएंगे। ढाणियों तक बिजली पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली का सिस्टम इम्प्रूव होगा। १५ जिलो में किसानों को दि...

टारगेट और रिसीव के सिद्धांत पर कार्य करने की प्रेरणा

Image
बीकानेर. इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम दीक्षारंभ कार्यक्रम का समापन राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य शिव सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में समापन हुआ। समापन समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राठौड़ ने विद्यार्थियों को टी और आर का सूत्र बतलाते हुए उन्हें टी यानि टारगेट ं यानि एक्ट और आर यानि रिसीव के सिद्धांत पर कार्य करने की प्रेरणा दी। साथ ही साथ उन्हें अपने देश, माता-पिता और महाविद्यालय की सेवा के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. जय प्रकाश भामू ने विद्यार्थियों को बेहतर इंजीनियर व तकनीकी रूप से सक्षम होने की प्रेरणा दी। डॉ. भामू ने कॉलेज में दी जाने वाली सुविधाओं का पूरा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। दीक्षारम्भ कार्यक्रम में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और अकादमिक उत्थान के लिए अनेक विषय विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के लिए आत्म सुरक्षा की जानकारी के लिए मार्शल आर्ट विशेषज्ञ प्रीतम सैन की सेवाएं ली गईं। कार्यक्रम के अंतिम दिन एक रंगारंग समारोह का आयोजन किया गया। रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुड़ी ने व डॉ राजेंद्र सि...

फ़ू ड जॉन और झूलों पर रही जबरदस्त रेलमपेल

Image
बीकानेर . सादुल क्लब मैदान में चल रहे अजमेर एम्ब्यूसमेन्ट ए न्यू मीडिया और 95 एफ..एम. तड़का (ए यूनिट ऑफ राजस्थान पत्रिका) मीडिया पार्टनर की ओर से मेले में खरीदारी के लिए शहर के लोग उमड़ रहे हैं। रविवार को मेले में भीड़ उमड़ी। इस दौरान लोगों ने मेले का जमकर लुत्फ़ उठाया। हर स्टाल पर लोग खरीदारी के लिए कतार लगा रहे थे। राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर 2021 (मेट्रो ड्रीमलैण्ड) मेले में खरीदारी करने के लिए लोग अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं। मेले में बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण गगनचुंबी झुले हैंए जहां शाम के समय बच्चों के साथ परिवारों की भीड़ उमड़ रही है। झूलों के साथ.साथ मेले में पहुंचने वाले खाने.पीने की स्टॉलों का भी आनन्द ले रहे हैं। मेला स्थल पर थार स्टार एन्टरप्राइजेज अधिकृत डीलर टाटा पावर सोलर की स्टॉल पर ग्राहकों के लिए पांच सालों के लिए फ्री सर्विस एवं एक साल फ्री सोलर बीमा दी जा रही है। इसके अलावा नेचर फ्रेश की आइसक्रीम भी बच्चों व युवतियों के लिए खास आकर्षण बनी हुइ्र है। स्ट्रोब्रेरीए रेनबोए बटर स्कॉचए चाकलेट क्रॉनए आइसक्रीम केक की प्रति रूझान देखने को मिल रहा है। अधिक जानकारी के लि...

सूने मकानों को निशाना बनाने वाला नकबजन गिरफ्तार

Image
बीकानेर . नयाशहर पुलिस ने बंद व सुने मकानों को निशाना बनाने वाले नकबजन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से नकदी व जेवर बरामद किए गए है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। नयाशहर सीआइ गोविंदसिंह चारण ने बताया कि सैरुणा निवासी भागीरथ उर्फ भागीड़ा उर्फ विक्की पुत्र सोहनलाल नायक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से एक लाख रुपए, सोने के जेवर व चांदी के बर्तन बरामद किए हैं। यू आएं पकड़ में मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी अंजुला स्वामी ने बताया कि आठ मार्च, २०२१ को वह कई दिन बाद घर पर लौटी। तब घर का सामान बिखरा हुआ था। अज्ञात व्यक्ति घर में प्रवेश कर सोने-चांदी के जेवर व नकदी रुपए चुरा ले गया। इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई अशोक अदलान, कांस्टेबल रामस्वरूप, कैलाश एवं महिला कांस्टेबल की टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक नजर आए। सीसीटीवी में नजर आए संदिग्ध तुशांत वासू उर्फ सूरज वासू एवं भागीरथ उर्फ भागीड़ा को चिन्हित किया गया। शांतिर नकबजन तुशांत को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की तो राज उगल दिया। बाद में भागीरथ को गिरफ्तार किया। आरोपी भागीरथ पर नकबजनी के करीब १९ मामल...

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो युवकों को पकड़ा, चार वाहन बरामद

Image
बीकानेर. अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर दो चौपहिया व दो दुपहिया वाहन बरामद किए है। सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया ने बताया कि पुरानी गिन्नाणी निवासी जितेन्द्र माली उर्फ जितिया व गजनेर निवासी मामराज को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से इनोव व गेटवे एवं दो बाइक बरामद की गई है। वहीं फलौदी से चुराई बोलेरो व गजनेर से बोलेरो चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया है। आरोपियों को पकडऩे में साइबर सेल के हैडकांस्टेबल दीपक यादव एवं कांस्टेबल वासुदेव व साइबर सेल के कांस्टेबल दिलीप सिंह की विशेष भूमिका रही। चुराने के बाद बेच देते आरोपी जितिया व मामराज ने १५ नवंबर को दिन में जयपुर रोड स्थित गैराज की रेकी की। रात को दोनों ने गैराज से इनोवा व गेटवे गाड़ी चुराई। जितिया ने गाड़ी को सागर रोड पर एवं मामराज ने चुराई गाड़ी को अपने घर में खड़ा कर दिया। आरोपी गाडिय़ों को चुराने के बाद कई दिनों तक गाड़ी को सुनसान जगह पर खड़ा कर देते। उसके बाद उसे औने-पौने दाम में बेच देते। आरोपी अधिकतर गैराज में खड़ी गाडिय़ों को ही चुराते। आरोप...

मेहनत की कीमत तभी मिलेगी जब किसान जागरूक होगा

Image
बीकानेर . 95 एफ एम तड़का के तत्वावधान तथा एनसीडीईएक्स इन्वेसट एण्ड श्री बीकानेर अनाज मंडी समिति के सहयोग से शनिवार को नई अनाज मंडी परिसर में 'मेरे देश की मंडी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों की फसल का उचित मूल्य मिले, इसके लिए कमोडिटी मार्केट की जानकारी देकर कमोडिटी मार्केट से जोडऩे का प्रयास किया गया। किसानों के लिए खास तौर से आयोजित कार्यक्रम में किसानों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। उन्होंने सवाल-जवाब कर जहां रुचि दिखाई, वहीं नुक्कड़ नाटक को भी खूब सराहा गया। एनसीडीईएक्स के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट अरुण यादव ने कहा है कि कृषि के क्षेत्र में काफी बदलाव सामने आ रहे हैं। किसानों को समय के अनुरूप बदलाव लाना होगा। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड पेशेवर तरीके से संचालित ऑनलाइन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज है। इसमें राष्ट्रीय स्तर की बड़ी संस्थाएं सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंक और कम्पनियां शामिल हैं। समूह बनाकर तय कर सकते है भाव यादव ने किसानों के सवालों के जवाब में कहा कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज से जुडऩे का सबसे बड़ा फायदा यह है कि किसान अपना एक समूह बन...

मेले में जमकर हो रही है खरीदारी

Image
बीकानेर. सादुल क्लब मैदान में चल रहे अजमेर एम्ब्यूसमेन्ट, न्यू मीडिया और ९५ एफ.एम. तड़का (ए यूनिट ऑफ राजस्थान पत्रिका) मीडिया पार्टनर की ओर से मेले में खरीदारी के लिए शहर के लोग उमड़ रहे हैं। शनिवार को मेले में भीड़ उमड़ रही थी। हर स्टाल पर लोग खरीदारी के लिए कतार लगा रहे थे। राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर २०२१ (मेट्रो ड्रीमलैण्ड) मेले में खरीदारी करने के लिए लोग अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं। मेले में बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण गगनचुंबी झुले हैं, जहां शाम के समय बच्चों के साथ परिवारों की भीड़ उमड़ रही है। झूलों के साथ-साथ मेले में पहुंचने वाले खाने-पीने की स्टॉलों का भी आनन्द ले रहे हैं। मेला स्थल पर थार स्टार एन्टरप्राइजेज अधिकृत डीलर टाटा पावर सोलर की स्टॉल पर ग्राहकों के लिए पांच सालों के लिए फ्री सर्विस एवं एक साल फ्री सोलर बीमा दी जा रही है। इसके अलावा नेचर फ्रेश की आइसक्रीम भी बच्चों व युवतियों के लिए खास आकर्षण बनी हुइ्र है। स्ट्रोब्रेरी, रेनबो, बटर स्कॉच, चाकलेट क्रॉन, आइसक्रीम केक की प्रति रूझान देखने को मिल रहा है। source https://www.patrika.com/bikaner-news/rajasthan-me...

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री चौटाला बीकानेर में

Image
बीकानेर . हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शनिवार को विशेष विमान से बीकानेर पहुंचे। वे यहां एक विवाह समारोह में शामिल होने आए हुए है। यहां तीन दिन रूकने का कार्यक्रम है। एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री चौटाला दोपहर करीब २ बजे पहुंचे। जेड प्लस सुरक्षा के चलते एयरपोर्ट से निकलकर सुरक्षा घेरे में गाड़ी से नरेन्द्र भवन होटल चले गए। होटल में विवाह समारोह वाले परिवार ने चौटाला की आगवानी की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दुष्यंत चौटाला रविवार और सोमवार को बीकानेर में ही ठहरेंगे। वे जन नायक जनता पार्टी (जेजेपी) के अध्यक्ष है। उनकी पार्टी हरियाणा सरकार में भाजपा की सहयोगी है। source https://www.patrika.com/bikaner-news/deputy-chief-minister-dushyant-chautala-reached-bikaner-7195092/

सीवरेज चैंबर तीन महीनों से बदहाल, न अधिकारी ध्यान दे रहे न जनप्रतिनिधि

Image
बीकानेर. तुलसी सर्कल के पास पिछले तीन महीनों से सीवरेज चैंबर ओवर फ्लो हो रहा है। रोज सीवरेज का गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। गंदे पानी से होकर रोज लोगों को निकलना पड़ रहा है। टूटे चैंबर के कारण बने गड्ढे से हर समय किसी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। निगम महापौर से लेकर आयुक्त और निर्माण शाखा के अधिकारियों तक इस व्यस्तम मार्ग पर बने चैंबर की स्थिति की जानकारी होने के बाद भी निगम प्रशासन इसे दुरुस्त करवाने में उदासीनता बरत रहा है। पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा के अनुसार निगम प्रशासन को कई बार इस सीवरेज चैंबर की बदहाल और खतरनाक स्थिति से अवगत करवाया जा चुका है। पूर्व में महापौर भी इस चैंबर के कारण हो रही समस्या का निरीक्षण कर चुकी है, लेकिन आज तक इस समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है। शर्मा के अनुसार पब्लिक पार्क स्थित पम्पिंग स्टेशन का पानी इस चैंबर से होकर गुजतरता है। बड़ी मात्रा में पानी हेाने से रोज चैंबर ओवर फ्लो हो रहा है। टूटे चैंबर के कारण कोई दुर्घटना न हो इसके लिए क्षेत्रवासियों ने कुछ पत्थर रखने के साथ एक लकड़ी भी यहां खड़ी कर दी है ताकि दूर से ही चैंबर की जानकारी मिल जाए व वाहन च...

फिर गिरा पारा, सर्दी बढऩे के आसार

Image
बीकानेर . नवंबर माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है। अभी अंचल में सर्दी का असर दिख नहीं रहा है। हांलांकि पारा एक दो डिग्री ही ऊपर नीचे चल रहा है। अब लगभग चार-पांच दिन बाद फिर से तापमान गिरा है। इससे सर्दी के थोड़े तेज होने का कयास लगाया जा रहा है। पिछले दिनों की बात करें तो १९ नवंबर को अधिकतम पारा २७.६ डिग्री एवं न्यूनतम १२ डिग्री दर्ज किया गया था। यह इस माह का सबसे कम रेकार्ड हुआ था। उस वक्त लग रहा था कि सर्दी का असर जल्द शुरू हो जाएगा पर एेसा नहीं हुआ। इसके बाद से लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होती गई। फिर से ३३ डिग्री तक जा पहुंचा था। शुक्रवार को कुछ बदलाव हुआ एवं गुरुवार के मुकाबले अधिकतम एवं न्यूनतम में दो डिग्री की कमी आई। सुबह से ही हवा में थोड़ी सी ठिठुरन रही। सूर्य के चढऩे के साथ इसका असर भी खत्म हो गया। दोपहर तक तो एकदम सामान्य सा हो गया। अभी तक तो गर्म कपड़ों की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। रात को भी हल्की कंबल से ही काम चल रहा है। चूंकि मौसम में अब बदलाव भी महसूस हो रहा है तो आगामी दिनों में दिन में भी हल्की सर्दी की शुरुआत होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश में ...

अर्जुन पर छोड़े तीर, रेल फाटक की समस्या पर बोले कल्लाजी से पूछो

Image
बीकानेर. केबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार शुक्रवार को बीकानेर पहुंचने पर मंत्री गोविन्द राम मेघवाल का श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर तक जगह-जगह स्वागत हुआ। देर शाम सर्किट हाउस पहुंचने पर बड़ी संख्या में मौजूद पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने मंत्री मेघवाल को अपने कंधों पर बैठाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में मंत्री गोविन्दराम ने जहां प्रदेश सरकार की तारीफ की वहीं केन्द्र सरकार और केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर तीर छोड़े। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने देश को पंगु बनाया है। आरोप लगाया कि भाजपा ने प्रजातंत्र को कमजोर किया है। पैसे जयपुर से भेज दूंगा मंत्री मेघवाल ने कहा कि सरकार में बीकानेर की दमदार पैरवी रही। यहां की हर समस्या और मांग को केबिनेट में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां जिले की जनता को रिलिफ चाहिए कलक्टर के माध्यम से रिपोर्ट भिजवा दो, जयपुर से राशि मैं भिजवा दूंगा। इस दौरान मंत्री मेघवाल ने कोटगेट रेल फाटक की समस्या से कनी काटने का प्रयास करते हुए कहा कि रेल फाटक समस्या पर बीड़ी कल्ला जी से पूछो। २०२४ में लोकसभा टिकट क...

मिलेगी मेडिसिन विंग की सौगात

Image
बीकानेर. यहां वर्ष २०२२ में मेडिसिन विंग मिल जाएगी। इस बारे में श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट के मुंबई निवासी ट्रस्टी देवकिशन मूंधड़ा एवं उमेश मूंधड़ा ने सरदार पटेल मेडिकल कोलेज के प्रिंसिपल डॉ. मुकेश आर्य से मेडिसिन विंग के निर्माण को लेकर चर्चा की। देवकिशन मूंधड़ा ने बताया कि आगामी वर्ष 2022 में ट्रस्ट द्वारा मेडिसिन विंग का निर्माण कार्य पूर्ण कर पीबीएम अस्पताल को सुपुर्द कर दिया जाएगा और साथ ही ट्रस्ट का यह पूरा प्रयास रहेगा कि इस मेडिसिन विंग का निर्माण शीघ्र करवाकर बीकानेर संभाग के रोगियों के लिए इस अस्पताल की सेवाएं शुरू की जा सके। साथ ही मूंधड़ा ने मेडिसिन विंग निर्माण में आ रही समस्याओं से भी प्रिंसिपल डॉ. आर्य को अवगत करवाया। मेडिसिन विंग निर्माण कार्य के आर्किटेक्ट अनीस अग्रवाल एवं शेलेन्द्र यादव ने बताया कि प्रोजेक्ट साइट पर कंपनी की एक बड़ी टीम काम को समय पर पूरा करने की कोशिश कर रही है। ज्ञात रहे इस प्रस्तावित अस्पताल भवन में 50 बैड के लग्जरी कोटेज, 8 वार्ड, 40 बैड का आईसीयू, 2 आईसोलेशन वार्डए ट्रेनिंग हॉल, ...

प्रारंभिक शिक्षा की स्कूलों में स्टाफिं ग पैटर्न की प्रक्रिया आज से

Image
बीकानेर. प्रारंभिक शिक्षा की प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में स्टाफि ंग पैटर्न की समीक्षा 24 नवंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर तक चलेगी। ये समीक्षा 31 अक्टूबर तक स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर की जाएगी। जिन स्कूलों में नामांकन बढ़ा है, उनमें पद आवंटन तथा जहां छात्र संख्या कम हुई है, वहां से अधिशेष शिक्षकों को हटाया जाएगा। स्टाफि ंग पैटर्न की समीक्षा का कार्यक्रम प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार स्टाफि ंग पैटर्न सत्यापन दल की ओर से स्कूल वाइज शाला दर्पण पर 31 अक्टूबर तक दर्ज छात्र संख्या के आधार पर 24 नवंबर को ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद एनआइसी की ओर से स्टाफि ंग पैटर्न को पोर्टल पर 25 व 26 नवंबर को विद्यालय वार लाइव किया जाएगा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से पोर्टल पर जनरेट विद्यालय वार स्टाफि ंग पैटर्न का 1 दिसंबर तक सत्यापन कर लॉक किया जाएगा। इसकी प्रति डाउनलोड कर स्टाफि ंग पैटर्न के लिए गठित संभाग स्तरीय समिति से अनुमोदित कराया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा की ओर से पोर्टल पर अधिशेष शिक्षकों और कार्मिकों की ...

कार सरियों से लदे ट्रेक्टर से भिड़ी, आगे बैठे व्यक्ति के शरीर से सरिये आरपार, हालत गंभीर

Image
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल मरीज को लेकर आ रहे लोगों की कार सरियों से लदे ट्रेक्टर से भिड़ गई, हादसे में कार की अगली सीट पर बैठे व्यक्ति के शरीर से सरिया आर-पार हो गया। उसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया, जहां मरीज की सभी जरूरी जांचें कराने के बाद चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। तीन चिकित्सकों की टीम ने घायल का देररात को ही ऑपरेशन किया। जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे नौरंगदेसर के पास एक कार आगे चल रहे ट्रेक्ट्रर-ट्रॉली से भिड़ गई। हादसे के समय कार में राजलदेसर निवासी सुरेश पुत्र सुमेरमल सोनी, गोपालराम सोनी, सत्यनाराण सोनी एवं शिवरतन पुत्र गोपालराम सोनी सवार थे। शिवरतन कार को चला रहा था। गोपालराम को बुखार होने पर उनका भाई व बेटा उन्हें पीबीएम लेकर आ रहे थे। सरिये आरपार, हालत गंभीर ट्रेक्टर-ट्रॉली में सरिये लदे हुए थे। टक्कर के बार सरिए कार में अगली सीट पर बैठे सुरेश के बायी तरफ से आर-पार हो गए। वहीं गोपाल व सत्यनारायण को मामूली चोटें आई। गोपालराम को बुखार होने के कारण बीकानेर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं सुरेश की हालत गंभी...

युवा उत्सव के तहत निकाली मतदाता जागरुकता रैली

Image
बीकानेर. राजकीय डूंगर महाविद्यालय में मंगलवार को निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में युवा उत्सव का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. जी. पी. सिंह ने मतदाता जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लेकर मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगाए। रैली का नेतृत्व डॉ. मैना निर्वाण, डॉ. नंदिता सिंघवी, डॉ. साधना भंडारी, डॉ. सरिता स्वामी, वोटर मित्र मोहनलाल एवं कोमल देपावत ने किया। सुपरवाइजर विनीत खत्री सुपरवाइजर एवं देवेंद्र जाखड़ ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर वोटर हेल्पलाइन एप के संबंध में एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 73 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बीएलओ सुभाष चंद्र, नंदिता सिंघवी, डॉ. साधना भंडारी और डॉ. ललित वर्मा नेएप डाउनलोड करवाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत डॉ. साधना भंडारी के संयोजकत्व में आयोजित एकल नृत्य और गायन प्रतियोगिता में मतदान जागरुकता से संबंधित प्रस्तुति दी गई। प्रतियोगिता में कोमल देपावत प्रथम, भावना पांड्या द्वितीय और वर्षा शर्मा तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडल में डॉ. सुनीता गोयल व डॉ. सरिता स्वामी सम्मिलित थी। एकल गायन में ...

एसकेआरएयू: पृथक कृषि बजट प्रस्तावों पर उच्च स्तरीय बैठक

Image
बीकानेर. राजस्थान सरकार द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 में अलग से कृषि बजट तैयार कर प्रस्तुत किया जाएगा। प्रदेश के कृषि विकास, अनुसंधान तथा उच्च शिक्षा के विस्तार में कृषि विभाग के साथ-साथ राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इसी संदर्भ में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आरपी सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। कुलपति ने बताया की आगामी कृषि बजट में सम्मिलित करने हेतु उचित एवं उपयोगी नवीन प्रस्ताव तैयार करने में कृषि विश्वविद्यालय की सक्रिय भूमिका वांछित है और कृषि विश्वविद्यालय कई क्षेत्रों में किसानों के लिए उपयोगी योजनाएं प्रेषित कर राजस्थान राज्य के समग्र कृषि विकास में योगदान देने को तत्पर है जैसे की जल संरक्षण व जल उपयोग में दक्षता, कृषि से संबंधित वर्तमान में आ रही चुनौतियां,उन्नत संकर किस्मों का विकास एवं बीज उत्पादन, समस्याग्रस्त जल व मृदा में सुधार, फ सलों की देसी किस्म का संरक्षण खेजड़ी, कैर सांगरी आदि हेतु प्लांट मैटेरियल एवं सस्ती सुलभ तकनीकों का विकास करना है। स्थानीय फलों के प्रसंस्करण तकनीक का विकास, किसानों को प्...

सपरिवार मनोरंजन का लुत्फ उठा रहे शहरवासी

Image
बीकानेर. अजमेर एम्ब्यूसमेन्ट, न्यू मीडिया और ९५ एफ.एम. तड़का (ए यूनिट ऑफ राजस्थान पत्रिका) मीडिया पार्टनर की ओर से शहरवासियों के लिए राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर २०२१ (मेट्रो ड्रीमलैण्ड) मेले में जहां व्यापारी वर्ग के लिए अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का बेहतरीन मौका है वहीं उपभोक्ताओं के लिए नए उत्पाद किफ ायती दरों पर उपलब्ध हैं। मेले में खरीदारी करने के लिए शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। सपरिवार लोग अपनी पसंद को चुनने के लिए शनिवार को पहुंचे। साथ ही खाने पीने व झूलों का भी आनन्द ले रहे हैं। फूड जोन में लोग कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनन्द ले रहे हैं।फेयर में बीकानेर ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी खरीदारी व मनोरंजन का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं। मेले में स्थानीय व्यापारी भी अपने विशिष्ट उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं। राज्य व अनेक प्रांतों के व्यापारी भी अपने-अपने इलाके के खास उत्पाद मेले में लाए हैं। झूलों पर रेलमपेल फेयर में कई तरह के झूले लगेंगे। इनमें रोमांचक ज्वाइंट व्हील, ड्रेगन ट्रेन, रेंजर, बोन्सी, ट्रम्बलिंग, चांद-तारा और ब्रेक डांस सहित बच्चों के लिए भी ...

सेमेस्टर प्रणाली के अन्तर्गत पाठ्यक्रमों में एलओसीएफ लागू

Image
बीकानेर. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की विद्या परिषद् की 20वीं बैठक सोमवार को कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उप कुलसचिव डॉ. बि_ल बिस्सा ने बताया कि बैठक में सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रमों का अनुमोदन किया गया। साथ ही परिसर में सेमेस्टर प्रणाली के अन्तर्गत संचालित पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप सीबीसीएस के अन्तर्गत एलओसीएफ लागू करने का निर्णय लिया गया। डॉ. बिस्सा ने बताया कि सत्र 2020-21 के अनुसार ही सत्र 2021-22 का पाठ्यक्रम प्रभावी होगा।क्षेत्रीय मांग को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में नवीन विभागों की स्थापना के लिए प्रस्ताव तैयार करने विद्या परिषद् ने कुलपति को अधिकृत किया है। आगामी दीक्षान्त समारोह में परीक्षा 2019 की प्रदान की जाने वाली में उपाधियों में 25 सुरक्षात्मक मानदण्डों का निर्धारण किया गया तथा परीक्षा 2019 की 1.05 लाख उपाधियों एवं 55 विद्या वाचस्पति (पीएचडी) की उपाधियों का ग्रेस पास किया गया। इसके अलावा कुलाधिपति पदक, कुलपति पदक व 55 स्वर्ण पदक प्रदान करने का अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय में शैक्षणिक पदों ...

सरियों से लदे ट्रैक्टर से भिड़ी कार, आगे बैठे व्यक्ति के शरीर से सरिया हुआ आरपार, हालत गंभीर

Image
बीकानेर. पीबीएम अस्पताल मरीज को लेकर आ रहे लोगों की कार सरियों से लदे ट्रैक्टर से भिड़ गई। हादसे में कार की अगली सीट पर बैठे व्यक्ति के शरीर के सरिया आर-पार निकल गया। घायल को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां देर रात चिकित्सकों ने घायल का ऑपरेशन किया। इसके लिए तीन चिकित्सकों की टीम देर रात तक उसके उपचार में जुटी रही। जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे नौरंगदेसर के पास एक कार आगे चल रहे ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली से भिड़ गई। हादसे के समय कार में राजलदेसर निवासी सुरेश पुत्र सुमेरमल सोनी, गोपालराम सोनी, सत्यनाराण सोनी एवं शिवरतन पुत्र गोपालराम सोनी सवार थे। शिवरतन कार को चला रहा था। गोपालराम को बुखार होने पर उनका भाई व बेटा उन्हें पीबीएम अस्पताल लेकर आ रहे थे। एक दिन पहले ही दिखाकर गए थे गांव तंवर ने बताया कि घायल के साथियों ने बताया कि गोपालराम को बुखार हो रहा था। रविवार को ही वह दिखाकर वापस गांव गए थे। सोमवार दोपहर बाद से फिर उनकी तबीयत बिगडऩे लगी तब परिजन उन्हें शाम को लेकर बीकानेर के लिए रवाना हुए। बीच रास्ते में हादसे के शिकार हो गए। शीशे को त...

अब पोर्टल पर दर्ज होगा स्कूलों के बैंक खातों का विवरण

Image
बीकानेर. अब राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को अपने बैंक खातों तथा लेनदेन संबंधी जानकारी शाला दर्पण पोर्टल पर सांझा करनी होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी संस्था प्रधानों को 30 नवंबर तक अपने विद्यालय के बैंक खातों व उनमें किए सभी लेन देन का विवरण फं ड मैनेजमेंट मॉड्यूल में दर्ज करने के निर्देश दिए है। निदेशालय ने शाला दर्पण पोर्टल पर फंड मैनेजमेंट का मॉड्यूल शुरू किया है। इससे स्कूलों को जारी किए जाने बजट, विद्यालय विकास कोष, विद्यार्थी कोष आदि की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकेगी। संस्था प्रधानों को अपनी स्कूल के सभी बैंक खातों को इस मॉड्यूल पर दर्ज करने को कहा गया है। इस व्यवस्था के बाद स्कूलों की फंड स्थिति एक क्लिक पर विभाग को मिल सकेगी। टीसी पर अब मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कर सकेंगे हस्ताक्षर बीकानेर. अब ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को टीसी की प्रति पर हस्ताक्षर कराने के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर हर ब्लॉक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को टीसी की प्रति पर हस्ताक्षर करने, नाम संशोधन तथा जन्म त...

मनोनीत पार्षदों को भी जारी हो शहर के विकास के लिए पार्षद कोटा राशि

Image
बीकानेर. नगर निगम में नियुक्त मनोनीत पार्षदों ने शहर के विकास के लिए निर्वाचित पार्षदों के समान विकास राशि आंवटित किए जाने की मांग की है। सोमवार को मनोनीत पार्षदों ने निगम आयुक्त से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। आयुक्त को बताया कि राज्य सरकार की ओर से निगम में १२ पार्षद मनोनीत किए हुए है। मनोनीत जनप्रतिनिधियों को विकास के लिए सरकार और निगम की ओर से निर्धारित पार्षद कोटा राशि जल्द जारी की जाए। वहीं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के वार्ड में लगाए जा रहे सूचना पट्ट की तरह मनोनीत पार्षदों के वार्डो में भी सूचना पट्ट नाम सहित लगाए जाने की मांग की गई। वहीं मनोनीत पार्षदों ने निगम की साधारण सभा की बैठक जल्द बुलाकर शहर की जनसमस्याओं व विकास कार्यो परपर चर्चा करवाने की मांग की गई। इस दौरान मनोनीत पार्षद नितिन वत्सस, शशिकला राठौड़, निर्मला बलवेश चांवरिया, राजेश आचार्य, किशन तंवर, मनोज किराडू, अभिषेक गहलोत, मोहम्मद असलम, विनोद कोचर, आजम अली, प्रदीप कुमार मौजूद रहे। source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-nagar-nigam-nominated-councilors-7187633/

कोहरे से मुकाबले के लिए ट्रेनों में लगाए फोग सेफ्टी डिवाइस

Image
बीकानेर. उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर और जयपुर मंडल में कोहरे से रेल सेवाओं को प्रभावित नहीं होने देने और ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए रेलवे ने विशेष तैयारी की है। उत्तर-पश्चिम रेलवे में कोहरे के प्रभाव वाले २७ रेलखण्ड चिह्नित किए गए है। इनमें संचालित ट्रेनों के लोको पायलट क्रू लॉबी (रेल इंजन केबिन) में लगाने के लिए ७१२ फोग सेफ्टी डिवाइस जारी की गई है। अभी १७५ डिवाइस और दी जाएगी। कोहरे के प्रभाव वाले क्षेत्रों से सम्बंधित इंजीनियरिंग, सिगनल एवं दूरसंचार, विद्युत, यांत्रिक, परिचालन व संरक्षा विभाग को किसी भी प्रकार की परिस्थिति में संरक्षित रेल संचालन के निर्देश जारी किए गए है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि सर्दियों के मौसम में कोहरे की अधिकता के दौरान गाडी संचालन में संरक्षा एवं सुरक्षा के विशेष प्रंबध किए है। उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा ने समीक्षा बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को सर्दियों के मौसम में विशेष सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए है। विजीबिलिटी टेस्ट ऑब्जेक्ट उपलब्ध : कोहरे के प्रभाव वाले उत्तर पश्चिम र...

जलवायु परिवर्तन एवं अनुकूलन पर दिया प्रशिक्षण

Image
बीकानेर. सोशियो-लीगल लिंक सेन्टर, हयूमन राईट लॉ नेटवर्क, सीसीआरआइ तथा इफसार संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत समिति सभागार में रविवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राजकीय अभियांत्रिक महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र डॉ. प्रणीण पुरोहित ने कहा कि प्रकृति के साथ मानव की घोर लापरवाही, स्वार्थपरता एवं तात्कालिक लाभ के लिए भविष्य को दांव पर लगाकर प्रकृति से की जाने वाली छेड़छाड़ से ही डेंगू, कोरोना तथा श्वांस संबंधी बीमारियां फैल रही हैं। ये जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभाव का परिणाम है। बार-बार तेल का उपयोग खतरनाक विषय विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र भोजक, एसोसिएट प्रोफेसर, रसायन शास्त्र, राजकीय डूंगर कॉलेज ने अपने सम्बोधन में प्लास्टिक, ड्रग, मद्य, गुटका, सिगरेट आदि की तुलनात्मक रूप से बताते हुए कचौरी जैसे खाद्य पदार्थ में प्रयुक्त होने वाले तेल के बार-बार उपयोग को स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताया। प्लास्टिक जैसे अपशिष्ट को रिसाईकिल कर अन्य उपयोगी सामग्री के रूप में उपयोग लेने के लिए व्यवहारिक प्रक्रिया की जानकारी दी। प्राकृतिक संसाधनों के सं...

अर्धवार्षिक परीक्षाओं के दिशा-निर्देश जारी

Image
बीकानेर. राज्य में पटरी पर लौट रही स्कूली शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए विभाग ने स्कूलों में शिविरा पंचाग के अनुसार दिसंबर में आयोजित होने वाली अद्र्ध वार्षिक परीक्षाओं के लिए निर्देश जारी किए है। विभाग ने अद्र्ध वार्षिक परीक्षाएं 13 से 24 दिसंबर तक आयोजित करने के निर्देश दिए है। परीक्षाओं के पुनर्निर्धारित किए पाठ्यक्रम का 60 फ ीसदी हिस्सा इन परीक्षाओं में आएगा। पुनर्निर्धारित पाठ्यक्रम में 30 फीसदी पाठ्यक्रम कम किया है। कक्षा 9 से 12वीं तक की अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं जिला समान परीक्षा के तहत ही आयोजित होगी। पहली से पांचवीं तक के परीक्षार्थियों के पेपर विद्यालय स्तर पर ही तैयार किए जाएंगे। वार्षिक परीक्षाओं तक अंकों का निर्धारण : जिन कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होती, उनमें प्रथम व द्वितीय परख 20-20 अंकों की, अद्र्ध वार्षिक परीक्षा 60 अंकों की तथा वार्षिक परीक्षा 100 अंकों की होगी। हर विषय में कुल 200 अंकों की परीक्षा होगी। बोर्ड परीक्षा वाली कक्षाओं में हर विषय में कुल 100 अंकों की परीक्षाएं होगी। इनमें प्रथम व द्वितीय परख के 20-20 अंक तथा अद्र्ध वार्षिक परीक्षा 60 अंकों की होग...

कांग्रेस पदाधिकारी पर हमले के मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार

Image
नोखा . कांग्रेस देहात ब्लॉक अध्यक्ष पर हमले के मामले में पुलिस ने पांचवे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी निम्बडि़यासर निवासी बृजलाल उर्फ विजय सारण पुत्र मनीराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि ७ अक्टूबर को हिम्मटसर बस स्टैंड पर केम्पर में सवार होकर आए आधा दर्जन से अधिक लोगों ने कांग्रेस के देहात ब्लॉक अध्यक्ष मेघसिंह पर लाठियों व लोहे के पाइपों से जानलेवा हमला कर दिया था। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपियों की तुरंत पहचान करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही थी। रविवार को पुलिस ने आरोपी बृजलाल के संभावित ठिकाने पर दबिश दी, तो इसकी भनक लगते ही वह पैदल खेतों में से होता हुआ भाग निकला। पुलिस ने करीब १० किमी. तक उसका पीछा करते हुए उड़सर की रोही में दबोच लिया। सीआई ने बताया कि इस वारदात में शामिल आरोपी हिम्मटसर निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र हरीसिंह व गुलाब सिंह राजपूत, रामकुमार पुत्र मनीराम बिश्न...

खरीदारी, मनोरंजन और फूड जोन का ले रहे आनंद

Image
बीकानेर. अजमेर एम्ब्यूसमेन्ट, न्यू मीडिया और ९५ एफ.एम. तड़का (ए यूनिट ऑफ राजस्थान पत्रिका) मीडिया पार्टनर की ओर से शहरवासियों के लिए राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर २०२१ (मेट्रो ड्रीमलैण्ड) मेले में जहां व्यापारी वर्ग के लिए अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का बेहतरीन मौका है। वहीं उपभोक्ताओं के लिए नए उत्पाद किफ ायती दरों पर उपलब्ध हैं। मेले में खरीदारी करने के लिए शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। सपरिवार लोग अपनी पसंद के सामान की खरीदने के लिए शनिवार को पहुंचे। साथ ही खाने पीने व झूलों का भी आनन्द ले रहे हैं। फूड जोन में लोग कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनन्द ले रहे हैं।फेयर में बीकानेर ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी खरीदारी व मनोरंजन का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं। मेले में स्थानीय व्यापारी भी अपने विशिष्ट उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं। राज्य व अनेक प्रांतों के व्यापारी भी अपने-अपने इलाके के खास उत्पाद मेले में लाए हैं। उत्पादों का खजाना फेयर में छोटे-बड़े व्यापारी अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर इसकी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराते हैं। फेयर में लोग जरूरत की चीजें खरीदते ह...

कलक्टर ने किया एमसीएच विंग का औचक निरीक्षण

Image
बीकानेर. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शनिवार को पीबीएम अस्पताल के एमसीएच विंग तथा नापासर एवं गुसाईसर के स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने एमसीएच विंग में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से उपचार के संबंध में जानकारी ली। पीबीएम अस्पताल में निर्माणाधीन तथा कार्यरत ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स के बारे में जाना और कहा कि सभी प्लांट्स शीघ्र ही चालू किए जाएं। साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर की स्थिति की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मध्य नजर सभी व्यवस्थाएं मुस्तैद रहें। पीकू और नीकू वार्ड की स्थिति के बारे में जाना। जिला कलेक्टर ने डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों की स्थितिए भर्ती मरीजोंए बेड एवं दवाइयों की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेश आर्य, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी एल मीणा, डॉ. सुरेंद्र वर्मा, डॉ.संजय कोचर आदि मौजूद रहे। प्रत्येक व्यक्ति करें वैक्सीनेट जिला कलेक्टर ने नापासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा गुसाईसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र...

6000 अंकों में से बीकानेर शहर को मिले 2190 अंक

Image
बीकानेर. देश के सबसे स्वच्छ शहरों की पहचान के लिए हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में बीकानेर शहर रैंकिंग में लुढ़क गया है। पिछले वर्ष मिली रैंकिंग को भी नगर निगम बरकरार नहीं रख पाया और २२ पायदान और नीचे चला गया। शनिवार को स्वच्छता सर्वेक्षण २०२१ का परिणाम घोषित कर देश के सबसे स्वच्छ शहरों की पहचान के लिए रैंकिंग घोषित की गई। इस रैंकिंग में बीकानेर शहर को २३९वीं रैंक प्राप्त हुई है। जबकि गत वर्ष दस लाख जनसंख्या तक की कैटेगरी में बीकानेर शहर का २१७वां स्थान रहा था। देश के ३७२ शहरों में बीकानेर शहर का स्वच्छता में २३९वां स्थान रहा है, जबकि प्रदेश में ११वां स्थान रहा है। सिटीजन वॉइस में अंक घटे, सर्विस लेवल में बढ़े स्वच्छता सर्वेक्षण २०२० में बीकानेर शहर को सिटीजन वॉइस श्रेणी में ९०० अंक मिले थे, इस बार यह घट कर ८७३ रह गए। जबकि सर्विस लेवल प्रोग्रेस में गत वर्ष १५०० अंक में २७० थे जबकि इस बार २४०० में १०१६ अंक प्राप्त हुए हैं। ६ हजार में से मिले २१९० अंक स्वच्छता सर्वेक्षण -२०२१ में बीकानेर शहर को कुल ६ हजार अंकों में से २१९० अंक प्राप्त हुए है। निगम की स्वच्छ भारत मिशन शाखा के अधिकारी ओ...

पापड़-सब्जी का जायका बिगाड़ रही हींग

Image
जयप्रकाश गहलोत बीकानेर। हींग वह मसाला है जो भारत में आम घरों की रसोई में नियमित खाद्य सामग्री में उपेयोग में ली जाती है। यह दाल व सब्जियों का स्वाद बढ़ाने वाली एवं हाजमा ठीक रखने वाली है। इसे कई औषधिय गुणों के कारण आयुर्वेदिक दवाओं में भी इस्तेमाल किया जाता है। अब हींग के तेवर तेज होने से पापड़-सब्जी का जायका बिगड़ गया है। अफगानिस्तान में तालिबान के शासन में आने के बाद हींग के भाव आसमान छू रहे हैं। हींग की कीमत लगभग दो से तीन गुना हो गई है। इसके बावजूद खपत के मुताबिक हींग की आपूर्ति नहीं हो रही। एक अनुमान के मुताबिक बीकानेर जिले में हर माह ५५ टन हींग की खपत होती है लेकिन, वर्तमान में ३५ टन की आपूर्ति हो रही है, जिससे हींग बाजार में मांग के अनुसार लोगों को मिल नहीं रही। हींग सब्जियों व पापड़ का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ भोजन पचाने, पेट संबंधी बीमारियां जैसे गैस, एसीडीटी की शिकायत को दूर करता है। इसके कई अन्य गुणों के कारण हींग का औषधियों में भी उपयोग किया जाता है। यह सबसे हींग का गणित सब्जी में डालने वाला हींग पौधे से बनता है। हींग के पौधे से पाउडर वाला हींग बनाया जाता है। खाने वाला ...

अच्छा रहता केन्द्र सरकार पहले ही काले कानून वापस ले लेती -बेनीवाल

Image
बीकानेर। तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संस्थापक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अच्छा यह रहता केन्द्र सरकार पहले ही काले कानूनों को वापस ले लेती। एक साल तक किसानों ने संघर्ष किया और आठ सौ से ज्यादा किसानों ने शहादत दी। संसद से लेकर सड़क तक रालोपा ने लड़ाई लड़ी। सभी के संघर्ष का परिणाम है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को झुकना पड़ा। बेनीवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार बिल तैयार करने से पहले किसानों से रायशुमारी करती और एनडीए के घटक दलों के साथ बात करती तो यह नौबत नहीं आती। उत्तर भारत में एक मात्र रालोपा ने संसद से लेकर सड़क तक पर उतर कर कृषि कानूनों का विरोध किया। देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल श्रीगंगानगर जिले में बेनीवाल ने केन्द्र की भाजपा सरकार के साथ प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी हमला बोलते हुए कहा कि देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में है। कोरोना पूरी तरह से खात्मा हो जाए। कोई जल्दबाजी नहीं है। जोधपुर से बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे। किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफ...

बीकानेर- कम दबाव का क्षेत्र, हो सकती बारिश

Image
बीकानेर. बंगाल की खाड़ी व अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से आगामी दो दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना बन रही है। वहीं इससे बीकानेर संभाग प्रभावित नहीं होगा। मौसम विभाग केन्द्र जयपुर के अनुसार १८ व १९ नवंबर को जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर व जयपुर संभाग में कहीं कहीं मेघगर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। कोटा व उदयपुर संभाग में २० नवंबर को भी यह तंत्र प्रभावी रहेगा। इस दौरान बादल छाने व बारिश से दिन में अधिकतम पारे में तीन से चार डिग्री की गिरावट होने व रातक को न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री बढ़तोरी की संभावना रहेगी। बीकानेर में मंगलवार को जहां अधिकतम 30 डिग्री था वह बुधवार को गिरकर 28.8 डिग्री हो गया। न्यूनतम 13.7 डिग्री था जो बुधवार को एक डिग्री बढ़ गया। बुधवार को सुबह से हल्की सर्द हवा महसूस हुई। शाम को भी हवा चली। ये रही पिछले दिनों की स्थिति तिथि अधिकतम न्यूनतम १०नवंबर ३३.० १६.६ ११नवंबर ३३.० १५.७ १२नवंबर ३२.८ १३.७ १३नवंबर ३१.१ १५.८ १४नवंबर ३१.५ १३.१ १५नवंबर ३१.१ १२.२ १६नवंबर ३०.० १३.७ १७नवंबर २८.८ १४.८ source https://www....

शिविर में लगे नारे, आक्रोशित लोगों ने दिया धरना

Image
बीकानेर. सुभाषपुरा क्षेत्र में बदहाल सडक़ों पर क्षेत्रवासियों का आक्रोश फूट पड़ा। पीएचईडी से सडक़ निर्माण की राशि प्राप्त होने के बाद भी सडक़ निर्माण का कार्य नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने श्याम सिंह हाडला के नेतृत्व में न्यास के जय गणेश विहार क्षेत्र में हुए शिविर स्थल पर धरना -प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता को हाडला ने बताया कि न्यास राशि प्राप्त होने के बाद भी सडक़ निर्माण नहीं कर रहा है। लोग परेशान हो रहे है। इस दौरान हाडला ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के चलते न्यास सडक़ का निर्माण नहीं कर रहा है। वहीं हाडला ने प्रभारी सचिव को बताया कि अभियान के दौरान आमजन के काम नहीं हो रहे है। अधिकारियों में आपसी तालमेल नहीं है। आवेदन होने के बाद भी पट्टे नहीं बन रहे है। हाडला के अनुसार प्रभारी सचिव ने शिविर स्थल पर फाइल मंगवाकर जल्द सडक़ निर्माण कार्य करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।   प्रभारी सचिव ने वितरित किए पट्टे नगर विकास न्यास की ओर से जय गणेश विहार में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर का बुधवार को अवल...

अब पट्टों के आवेदन के लिए निगम ने आरओ, अभियंता और एसआई को उतारा मैदान में

Image
बीकानेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान पट्टे बनाने और कम आवेदन से जूझ रहे नगर निगम ने अब अपने राजस्व अधिकारियों, कनिष्ठ अभियंताओं, स्वच्छता निरीक्षकों को मैदान में उतारा है। शहर के परकोटा क्षेत्र के 14 वार्डो के लिए चार टीमें बनाई गई है। ये टीमें आंवटित वार्डो में पहुंचकर वार्ड पार्षदों, मोहल्लों और घर-घर सम्पर्क कर 69 -ए के तहत पट्टों के लिए आवेदन करने को लेकर लोगों को प्रेरित करेंगे। टीमों में राजस्व अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके नेतृत्व में टीम आमजन को प्रेरित करने का काम करेंगे।   इन वार्डो में पहुंचेगी टीमें निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना के अनुसार वार्ड संख्या 57, 58, 72 में राजस्व अधिकारी अल्ताफ बानो, वार्ड संख्या 73, 74, 78 में राजस्व अधिकारी अल्का बुरडक, वार्ड संख्या 59, 60, 61, 63 में राजस्व अधिकारी कंचन राठौड़ और वार्ड संख्या 75, 76, 79, 80 में राजस्व अधिकारी जगदीश खींचड़ के नेतृत्व में दलों का गठन किया गया है। दलों में कनिष्ठ अभियंता श्याम व्यास, गीता यादव, रामचन्द्र चौधरी, संजीव दुबे, स्वच्छता निरीक्षक अनिल तंवर, बुलाकी दास व्यास, नेक मोहम्...

महापौर -अधिकारी घूम रहे चमचमाती गाडि़यों में, आग बुझाने के खटारा वाहन

Image
बीकानेर. नगर निगम में आग बुझाने की दमकल गाडिय़ां चाहे वर्षो पुरानी और खटारा हो, लेकिन निगम महापौर सहित अधिकारी नए मॉडल की आधुनिक और चमचमाती गाडि़यों में घूम रहे है। निगम के दमकल बेडे में शामिल गाडि़यों की स्थिति यह है कि आए दिन ये खराब हो रहे हैं और निगम हर साल इन गाडियों की मरम्मत पर लाखो रुपए खर्च कर रहा है। निगम के दमकल बेड़े में 9 गाडियां शामिल है। इनमें 6 गाडियां 15 साल से अधिक पुरानी है। जबकि दो दमकल वाहन 10 साल पुराने है। जबकि महापौर से लेकर आयुक्त और अन्य अधिकारियों के पास दो से पांच साल पुराने वाहन है।     एक 20 साल और चार 17 साल पुराने वाहन निगम के दमकल बेडे में शामिल एक वाहन बीस साल से भी अधिक पुराना बताया जा रहा है जबकि तीन दमकल वाहन 17 साल पुराने है। ये वर्ष 2004 मॉडल के है। वहीं एक वाहन 2002 और एक वाहन 2005 मॉडल की है। दो वाहन दस साल पुराने है। ये वर्ष 2011 मॉडल के बताए जा रहे है। दमकल बेडे में शामिल नई गाडी भी पांच साल पुरानी है। यह छोटी गाडी 2016 मॉडल की है।     हर माह साढ़े तीन लाख रुपए खर्च निगम ने अपने अधिकारियों के लिए 13 अनुबंधित वाहन ले...

मानदेय व भत्तों पर 80 लाख रुपए खर्च, जनसमस्याओं पर चर्चा एक बार भी नहीं

Image
विमल छंगाणी- बीकानेर. शहर की सरकार में महापौर और पार्षदों पर हर महीने मानदेय और भत्ते के नाम पर लाखों रुपए खर्च हो रहे है। नगर निगम वर्तमान बोर्ड गठन के करीब दो साल में 79 पार्षदों को मानदेय भुगतान पर 70 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च कर चुका है जबकि महापौर सहित सभी पार्षदों ने एक बार भी सदन में बैठक कर आमजन की जनसमस्याओं पर चर्चा तक नहीं की है। जनता से चुनकर आए पार्षद सदन में पहुंचने के बाद जनता को ही भूल गए है। हर महीने मानदेय प्राप्त कर रहे हैं लेकिन जनता को रही समस्याओं व परेशानियों पर सदन में न चर्चा कर रहे हैं और ना ही महापौर साधारण सभा की बैठक बुला रही है।     2.96 लाख रुपए निर्वाचित पार्षदों का प्रतिमाह मानदेय नगर निगम शहर के 79 निर्वाचित पार्षदों को हर महीने प्रति पार्षद 3750 रुपए प्रतिमाह के अनुसार 2 लाख 96 हजार 250 रुपए मानदेय का भुगतान कर रहा है। दो साल में निर्वाचित 79 पार्षदों का मासिक मानदेय का कुल भुगतान 71 लाख 10 हजार रुपए बनता है। वहीं निगम में 12 मनोनीत पार्षद भी है। इनका प्रतिमाह मानदेय 45 हजार रुपए होता है। छह माह में निगम ने 2 लाख 70 हजार रुपए मानदेय...

गहलोत ने समितियों का अध्यक्ष कल्ला को बनाया, वे सभी ठंडे बस्ते में: राठौड़

Image
बीकानेर. राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष पूर्व मंत्री राजेंद्रसिंह राठौड़ तथा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने सोमवार को सर्किट हाउस में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। उन्होंने डॉ. बीडी कल्ला पर समितियों का अध्यक्ष होने के बावजूद उन्हें ठंडे बस्ते में डाला होने का मुद्दा उठाया। साथ ही मंत्री भंवर सिंह भाटी पर भी निशाना साधा। इसके जवाब में ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने शाम को बयान जारी कर राठौड़ को भाजपा सरकार के कार्यकाल की समितियों की याद दिलाई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राठौड़ व चतुर्वेदी ने कहा कि ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला भाजपा सरकार के समय प्रदेश में बिजली आपूर्ति व्यवस्था के निजीकरण का विरोध करते थे। आज बिजली कंपनी के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोल रहे हैं। बिजली की दरें लगातार बढ़ाकर राज्य की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जितनी भी समितियां बनाई, उन सभी का अध्यक्ष डॉ. कल्ला को ही बनाया। आज ये सभी समितियां ठंडे बस्ते में पड़ी हैं। राज्य का शिक्षि...

बोलेरो व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन घायल, बीकानेर रेफर

Image
छत्तरगढ़़. भारतमाला सड़क पर सोमवार को बोलोरो गाड़ी व मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक पर सवार पति-पत्नी सहित एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर छतरगढ़ पुलिस के रविन्द्र कालेर व राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को छत्तरगढ़़ सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार बाद तीनों घायलों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद आरडी 585 नजदीकी भारतमाला सड़क पर छत्तरगढ़़ की ओर से आ रही मोटरसाइकिल व सत्तासर की तरफ से आ रही बोलेरो गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार लियाकत अली, शायरा पत्नी लियाकत अली निवासी छत्तरगढ़़ व याकुर निवासी गोगालियां ढाणी घायल हो गए। इनको सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां उपचार बाद बीकानेर के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल व बोलोरो गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना परिसर लाकर खड़ा करवाया। source https://www.patrika.com/bikaner-news/accident-in-bikaner-1-7175026/

कॉलोनी हस्तांतरित पर फाइलें लेने से बच रहा निगम

Image
बीकानेर. आवासन मंडल की मुक्ता प्रसाद नगर कॉलोनी के हस्तांतरण के दो साल बाद भी नगर निगम पत्रावलियां नहीं ले पाया है। कॉलोनी क्षेत्र में स्थित हजारों मकानों की पत्रावलियां आज भी आवासन मंडल में पड़ी है। कॉलोनी के नगर निगम में हस्तांतरित होने के बाद क्षेत्रवासी अपने मकानों संबंधित कार्यो को लेकर कभी आवासन मंडल पहुंच रहे हैं तो कभी नगर निगम। सामान्य कार्यो के लिए भी लोगों को निगम और आवासन मंडल के चक्कर निकालने पड़ रहे हैं। जबकि आवासन मंडल बार-बार निगम को पत्र लिखकर कॉलोनी संबंधित पत्रावलियां लेने के लिए कह रहा है । निगम अधिकारी पत्रावलियों को लेने से बच रहे है।   हो रहा राजस्व का नुकसान नगर निगम में एमपी नगर कॉलोनी हस्तांतरित होने के बाद भी पत्रावलियां नहीं लेने से निगम को हर साल लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। बताया जा रहा है कि निगम को पत्रावलियां लेने से लीज मनी, नामांतरण, अंतिम क्रेता शुल्क, एकीकरण आदि शुल्क इन पत्रावलियों के माध्यम से प्राप्त होने है। निगम के पास ये पत्रावलियां नहीं होने से निगम को राजस्व नहीं मिल रहा। किसी आवेदक की ओर से निगम में आवेदन करने पर ही नि...

आज से गूंजेगी शहनाइयां, शुरू होंगे मांगलिक कार्यक्रम

Image
बीकानेर. चातुर्मास के बाद शहर में रविवार से शहनाइयां गूंजेगी और मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। अबूझ मुहूर्त में शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक बड़ी संख्या में विवाह होंगे। देव उठनी एकादशी पर होने वाले विवाह को लेकर घरों में मांगलिक कार्यक्रमों का क्रम चल रहा है। पारंपरिक गीतों की गूंज के साथ विभिन्न रस्मो का निर्वहन हो रहा है। विवाह वाले घरों में शनिवार को मायरा, प्रसाद, बनावा आदि रस्में हुई। बनड़ी बनी दुल्हनों ने हाथों पर मेहंदी के मांडणे रचवाए। देव उठनी एकादशी पर रविवार को शहर में जगह-जगह तुलसी -शालिगराम विवाह के भी आयोजन होंगे। विवाह की विभिन्न रस्मों का आयोजन होगा।   शालिगराम की निकलेगी बारात, तुलसी से होगा विवाह भगवान विष्णु के योग निद्रा से जाग्रत होने के बाद रविवार को तुलसी -शालिगराम के विवाह होंगे। घरों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर श्रद्धालु लोग विवाह आयोजन करेंगे। कई स्थानों पर भगवान विष्णु के अवतार शालिगराम की गाजे-बाजे से बारात निकलेगी। धूमधाम से तुलसी -शालिगराम का विवाह होगा। इस दौरान विवाह की रस्मों का आयोजन होगा। पारंपरिक मांगलिक गीतों का गायन होगा।  ...

अवैध हथियार सप्लायर समेत तीन गिरफ्तार, तीन पिस्तौल व कारतूस बरामद

Image
बीकानेर. मध्यप्रदेश से अवैध हथियार बीकानेर लाकर सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे तीन हथियार और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) को सूचना मिली कि मध्यप्रदेश के धार जिला निवासी मुना अवैध हथियार बीकानेर में सप्लाई करता है। आरोपी की सूचना को पुख्ता मानकर डीएसटी ने सदर व बीछवाल पुलिस के साथ मिलकर संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पूरी जांच-पड़ताल कर शनिवार को उसे दबोच लिया। पुरानी गिन्नाणी धावडिय़ों का मोहल्ला निवासी चेतन प्रकाश (22) पुत्र मूलचंद तंवर, मध्यप्रदेश के धार जिले के बिलाड़ापुरा गण्डावनी निवासी मुना पुत्र नरसिंह एवं पुरानी गिन्नाणी बागवानों का मोहल्ला निवासी चन्द्रेश (४१) पुत्र बजरंगलाल सोलंकी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चेतन के पास से एक पिस्तौल व एक कारतूस एवं चन्द्रेश के पास से एक देशी कट्टा व एक कारतूस एवं मुना के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। मध्यप्रदेश से लाकर सप्लाई करता है मुना एएसपी सिटी शैलेन्द्रसिंह इंदौलिया ने बताया कि आरोपी मुना से पूछताछ से सामने आया ...

सरहद से राजधानी के सफर पर 'रेगिस्तान के जहाज'

Image
बीकानेर. रेगिस्तान का जहाज कहे जाने वाले ऊंटों पर सवार बीएसएफ के केमल हैडलर (जवान) जब सड़क से गुजरे तो राहगीर अनायास ही ठहर कर इस नजारे को देखने को मजबूर हो गए। इन दिनों पश्चिम सीमा पर तैनात बीएसएफ के ऊंटों में से कुछ को बीकानेर सेक्टर मुख्यालय लाया जा रहा है। यहां बीसएफ के ऊंटों में से दिल्ली परेड में भेजने वाले दस्ते के लिए ऊंटों की छंटाई की जाएगी। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक 26 जनवरी दिल्ली परेड के लिए 100 से अधिक ऊंटों को बीकानेर में प्रारम्भिक जांच पड़ताल की प्रक्रिया से गुजरना होगा। सेक्टर मुख्यालय पर ऊंटों की फर कटिंग से लेकर सेहत तक की जांच पशु चिकित्सकों की निगरानी में होगी। साथ ही प्रारम्भिक प्रशिक्षण की प्रक्रिया से गुजरेंगे। अगले माह ट्रकों से जाएंगे दिल्ली दिल्ली परेड में 40 ऊंटों का दस्ता शामिल होगा। इसके लिए ऊंटों को पहले बीकानेर एकत्र कर यहां चयन की प्रक्रिया चलेगी। यह इतने प्रशिक्षित है कि लगाम और हैडलर के इशारों पर चलते, बैठते और उठते हैं। करीब एक महीने की प्रक्रिया के बाद दिसम्बर में ऊंट दिल्ली भेजे जाएंगे। दिल्ली में एक महीने परेड की रिहर्सल करने के बाद 26 जनवरी ...

देशभर से युवा आने लगे बीकानेर की उस्ता कला सीखने, लुप्त हो रही कला फिर जीवंत होने लगी

Image
-अतुल अचार्य बीकानेर. रियासतकाल में पनपी और राजा-रजवाड़ों की बदौलत दुनियाभर में पहचान कायम करने वाली बीकानेर की उस्ता कला फिर से जीवंत होने लगी है। इस कला की बारीकी को जानने वाले बीकानेर में अंगुलियों पर गिनने लायक ही उस्ता कलाकार बचे है। वह अगली पीढ़ी में इस कला को हस्तांतरित कर रहे है लेकिन अब दुनियाभर से इस कला को सीखने वाले बीकानेर आने लगे हैं। देशभर के कई राज्यों से युवा इन दिनों बीकानेर में रहकर उस्ता कला सीख रहे है। यहां के किले, हवेलियों में आज भी उस्ता कला की कृतियां और दीवारों पर चित्रकारी इस कला की उत्कृष्टता की छाप छोड़ती है। यहां उस्ता कला सीखने आने वाले युवा उस्ताद से कला की बारीकी सीखने के साथ इन किले-हवेलियों में कला के इतिहास को जानने और समझने का प्रयास करते हैं। सीखने के बाद आगे बढ़ाएंगे उस्ता कला को सीखने बीकानेर आए कुणाल का कहना है कि उस्ता कला को बारीकी से सीख रहे हैं। पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद इस पर प्रेक्टिस करेंगे। अभी रोजाना चार से पांच घाटे तक सीख रहे हैं। इसके बाद लोगों को इसके बारे में जानकारी देंगे। बीकानेर की इस कला के बारे में प्रचार-प्रसार भी...