खरीदारी, मनोरंजन और फूड जोन का ले रहे आनंद

बीकानेर. अजमेर एम्ब्यूसमेन्ट, न्यू मीडिया और ९५ एफ.एम. तड़का (ए यूनिट ऑफ राजस्थान पत्रिका) मीडिया पार्टनर की ओर से शहरवासियों के लिए राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर २०२१ (मेट्रो ड्रीमलैण्ड) मेले में जहां व्यापारी वर्ग के लिए अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का बेहतरीन मौका है। वहीं उपभोक्ताओं के लिए नए उत्पाद किफ ायती दरों पर उपलब्ध हैं। मेले में खरीदारी करने के लिए शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। सपरिवार लोग अपनी पसंद के सामान की खरीदने के लिए शनिवार को पहुंचे।

साथ ही खाने पीने व झूलों का भी आनन्द ले रहे हैं।
फूड जोन में लोग कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनन्द ले रहे हैं।फेयर में बीकानेर ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी खरीदारी व मनोरंजन का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं। मेले में स्थानीय व्यापारी भी अपने विशिष्ट उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं। राज्य व अनेक प्रांतों के व्यापारी भी अपने-अपने इलाके के खास उत्पाद मेले में लाए हैं।


उत्पादों का खजाना
फेयर में छोटे-बड़े व्यापारी अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर इसकी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराते हैं। फेयर में लोग जरूरत की चीजें खरीदते हैं और बाजार में आए नए उत्पादों की जानकारी प्राप्त करते हैं। इसमें व्यापारी अपने उत्पादों की विशेषता बताते हुए अपने व्यापार को नई दिशा दे सकते हैं।


ले रहे लुत्फ
फेयर में कई तरह के झूले लगेंगे। इनमें रोमांचक ज्वाइंट व्हील, ड्रेगन ट्रेन, रेंजर, बोन्सी, ट्रम्बलिंग, चांद-तारा और ब्रेक डांस सहित बच्चों के लिए भी कई तरह के झूले लगे हैं। अधिक जानकारी के लिए ९९२८४७३७३६ पर संपर्क कर सकते हैं।


पार्किंग मैदान परिसर में ट्रेड फेयर में आने वाले सभी आगन्तुकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सार्दुल क्लब मैदान के अंदर रखी गई है। मैदान के बाहर पार्किंग नहीं की जाएगी।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/rajasthan-mega-trade-fair-7184455/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना