हरियाणा के उप मुख्यमंत्री चौटाला बीकानेर में
बीकानेर. हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शनिवार को विशेष विमान से बीकानेर पहुंचे। वे यहां एक विवाह समारोह में शामिल होने आए हुए है। यहां तीन दिन रूकने का कार्यक्रम है।
एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री चौटाला दोपहर करीब २ बजे पहुंचे। जेड प्लस सुरक्षा के चलते एयरपोर्ट से निकलकर सुरक्षा घेरे में गाड़ी से नरेन्द्र भवन होटल चले गए। होटल में विवाह समारोह वाले परिवार ने चौटाला की आगवानी की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दुष्यंत चौटाला रविवार और सोमवार को बीकानेर में ही ठहरेंगे। वे जन नायक जनता पार्टी (जेजेपी) के अध्यक्ष है। उनकी पार्टी हरियाणा सरकार में भाजपा की सहयोगी है।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/deputy-chief-minister-dushyant-chautala-reached-bikaner-7195092/
Comments
Post a Comment