अवैध हथियार सप्लायर समेत तीन गिरफ्तार, तीन पिस्तौल व कारतूस बरामद
बीकानेर. मध्यप्रदेश से अवैध हथियार बीकानेर लाकर सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे तीन हथियार और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) को सूचना मिली कि मध्यप्रदेश के धार जिला निवासी मुना अवैध हथियार बीकानेर में सप्लाई करता है। आरोपी की सूचना को पुख्ता मानकर डीएसटी ने सदर व बीछवाल पुलिस के साथ मिलकर संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पूरी जांच-पड़ताल कर शनिवार को उसे दबोच लिया।
पुरानी गिन्नाणी धावडिय़ों का मोहल्ला निवासी चेतन प्रकाश (22) पुत्र मूलचंद तंवर, मध्यप्रदेश के धार जिले के बिलाड़ापुरा गण्डावनी निवासी मुना पुत्र नरसिंह एवं पुरानी गिन्नाणी बागवानों का मोहल्ला निवासी चन्द्रेश (४१) पुत्र बजरंगलाल सोलंकी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चेतन के पास से एक पिस्तौल व एक कारतूस एवं चन्द्रेश के पास से एक देशी कट्टा व एक कारतूस एवं मुना के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है।
मध्यप्रदेश से लाकर सप्लाई करता है मुना
एएसपी सिटी शैलेन्द्रसिंह इंदौलिया ने बताया कि आरोपी मुना से पूछताछ से सामने आया है कि वह अवैध हथियार सप्लाई के धंधे से जुड़ा हुआ है। कई लोगों को स्थानीय संपर्क के माध्यम से उसने बीकानेर में अवैध हथियार सप्लाई किए हैं। पुलिस जिन्हें हथियार सप्लाई किए गए, उनकी सूची बना रही है।
चेतन पर हत्या का आरोप है
चेतन के खिलाफ बीछवाल थाने में हत्या का मामला दर्ज है। वह अभी जमानत पर बाहर आया हुआ है। वह अवैध हथियार किस कारण से अपने पास रखता है, इन कारणों की जांच की जा रही है। वहीं चन्द्रेश को हथियार की क्या जरूरत इस बारे में पता किया जा रहा है।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-hindi-news-three-arrested-7172625/
Comments
Post a Comment