फिर गिरा पारा, सर्दी बढऩे के आसार

बीकानेर . नवंबर माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है। अभी अंचल में सर्दी का असर दिख नहीं रहा है। हांलांकि पारा एक दो डिग्री ही ऊपर नीचे चल रहा है। अब लगभग चार-पांच दिन बाद फिर से तापमान गिरा है। इससे सर्दी के थोड़े तेज होने का कयास लगाया जा रहा है। पिछले दिनों की बात करें तो १९ नवंबर को अधिकतम पारा २७.६ डिग्री एवं न्यूनतम १२ डिग्री दर्ज किया गया था। यह इस माह का सबसे कम रेकार्ड हुआ था। उस वक्त लग रहा था कि सर्दी का असर जल्द शुरू हो जाएगा पर एेसा नहीं हुआ। इसके बाद से लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होती गई। फिर से ३३ डिग्री तक जा पहुंचा था। शुक्रवार को कुछ बदलाव हुआ एवं गुरुवार के मुकाबले अधिकतम एवं न्यूनतम में दो डिग्री की कमी आई। सुबह से ही हवा में थोड़ी सी ठिठुरन रही। सूर्य के चढऩे के साथ इसका असर भी खत्म हो गया। दोपहर तक तो एकदम सामान्य सा हो गया। अभी तक तो गर्म कपड़ों की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। रात को भी हल्की कंबल से ही काम चल रहा है। चूंकि मौसम में अब बदलाव भी महसूस हो रहा है तो आगामी दिनों में दिन में भी हल्की सर्दी की शुरुआत होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश में कहीं भी बारिश की आशंका नहीं है। मौसम शुष्क ही रहेगा। शुक्रवार को अधिकतम ३१.६ एवं न्यूनतम १२.६ डिग्री रहा।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-weather-news-7194734/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना