अर्जुन पर छोड़े तीर, रेल फाटक की समस्या पर बोले कल्लाजी से पूछो

बीकानेर. केबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार शुक्रवार को बीकानेर पहुंचने पर मंत्री गोविन्द राम मेघवाल का श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर तक जगह-जगह स्वागत हुआ। देर शाम सर्किट हाउस पहुंचने पर बड़ी संख्या में मौजूद पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने मंत्री मेघवाल को अपने कंधों पर बैठाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में मंत्री गोविन्दराम ने जहां प्रदेश सरकार की तारीफ की वहीं केन्द्र सरकार और केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर तीर छोड़े। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने देश को पंगु बनाया है। आरोप लगाया कि भाजपा ने प्रजातंत्र को कमजोर किया है।


पैसे जयपुर से भेज दूंगा
मंत्री मेघवाल ने कहा कि सरकार में बीकानेर की दमदार पैरवी रही। यहां की हर समस्या और मांग को केबिनेट में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां जिले की जनता को रिलिफ चाहिए कलक्टर के माध्यम से रिपोर्ट भिजवा दो, जयपुर से राशि मैं भिजवा दूंगा। इस दौरान मंत्री मेघवाल ने कोटगेट रेल फाटक की समस्या से कनी काटने का प्रयास करते हुए कहा कि रेल फाटक समस्या पर बीड़ी कल्ला जी से पूछो। २०२४ में लोकसभा टिकट के सवाल पर कहा कि यह निर्णय पार्टी को करना है। इस दौरान उनकी पुत्री और जिला परिषद सदस्य सरिता चौहान सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंत्री मेघवाल के श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर सर्किट हाउस पहुंचने पर स्वागत किया गया। नगर पालिका नोखा अध्यक्ष नारायण झंवर, देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, उरमूल डेयरी अध्यक्ष नोपाराम, पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद, सरिता चौहान, गौरव चौहान, मोहम्मद हारुन राठौड़, राहुल जादूसंगत, आजम अली सहित जिला परिषद सदस्यों सहित जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।


केन्द्रीय मंत्री ने नहीं उठाई बीकानेर की आवाज
केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने संसद में बीकानेर की कोई आवाज नहीं उठाई। संसद में एक दिन भी नहीं बोले। रेल, एयरपोर्ट व कंपनियों को बेचने की बात चली तो भी नहीं बोले। उन्होंने कहा कि प्रदेश में २०२३ में कांग्रेस की पुन: सरकार बनेगी और २०२४ में बीकानेर की जनता अर्जुनराम को हार का स्वाद चखाएगी।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/cabinet-minister-govind-ram-meghwal-reached-bikaner-7194700/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना