जयपुर से आए दल ने खंगाली मरीजों की फाइलें

बीकानेर. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का निरीक्षण करने योजना के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ स्वामी दलबल सहित दो दिवसीय सघन निरीक्षण अभियान में बीकानेर पहुंचे। दल द्वारा पहले दिन डॉ तनवीर मलावत अस्पताल तथा एमएन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।
अस्पताल में भर्ती समस्त मरीजों से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मिल रही पूर्णत: निशुल्क व कैशलेस सेवाओं की पड़ताल की गई। उन्होंने अस्पताल के प्रबंधन के साथ बैठक कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण दल में शामिल योजना के संभाग नोडल अधिकारी नवल किशोर व्यास, कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि वर्धन आजाद व डॉ आयुष वर्मा ने भर्ती रहकर इलाज ले रहे प्रत्येक मरीज की फाइल खंगाली।


दल द्वारा पहले दिन की रिपोर्ट सहित जिला कलक्टर नमित मेहता के साथ बैठक कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करवाया गया। कलक्टर मेहता ने योजना अंतर्गत लापरवाही करने अथवा योग्य लाभार्थी को सेवा निशुल्क ना देने वाले निजी अस्पतालों पर पेनल्टी चार्ज करने की बात कही। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ ओपी चाहर, योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता व जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य मौजूद रहे।


जांच के 8 हजार करवाए वापिस
निरीक्षण के दौरान डीटीएम अस्पताल के सीसीयू में भर्ती सरदारशहर के एक लाभार्थी से स्वास्थ्य सेवाओं की पड़ताल करने पर पता चला कि हृदय रोग से संबंधित एनजीओप्लास्टी पूर्णता निशुल्क की गई परंतु भर्ती होने से चार दिवस पूर्व शुरुआती जांच के लिए उस समय लगभग 8000 रुपए व्यय हुए थे।


जेसीईओ स्वामी ने बताया कि योजना के अंतर्गत भर्ती होने के 5 दिन पहले तथा 15 दिन बाद तक के सभी व्यय भी निशुल्क व कैशलेस शामिल है। इस प्रकार प्रबंधन से बात कर लाभार्थी को तत्काल 8000 रुपए का रिफंड करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार एमएन अस्पताल में 2 भर्ती मरीज मौके से नदारद मिले जिसकी पड़ताल का जिम्मा भी प्रबंधन को दिया गया।


जेसीईओ ने ली मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों की बैठक
बीकानेर. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस सौरभ स्वामी ने कहा कि हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले प्रत्येक पंजीकृत लाभार्थी की टीआईडी जनरेट की जाए तथा आवश्यकतानुसार पैकेज बुक किया जाए ताकि अधिकाधिक आमजन का स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च बच सके। जेसीईओ स्वामी सोमवार को एसपी मेडिकल कॉलेज सभागार में संबध पीबीएम अस्पताल व जिला अस्पताल के समस्त विभागाध्यक्ष के साथ योजना की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत 500 से ज्यादा पैकेज की राशि को बढ़ाया जा रहा है जिससे अस्पतालों के लिए सेवा देना और भी आसान हो जाएगा साथ ही उनकी आय भी बढ़ेगी। कॉलेज प्राचार्य डॉ मुकेश आर्य ने योजना के संचालन में आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। वही अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही ने अस्पताल में बढ़ाई जा रही सेवाओं की प्रगति से अवगत करवाया। पीबीएम अस्पताल में योजना के नोडल अधिकारी डॉ देवेंद्र अग्रवाल ने प्रत्येक विभाग वार हो रहे कार्यों व उनमें आ रही विभिन्न परेशानियों से अवगत करवाया।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/private-hospital-inspection-7199962/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना