मनोनीत पार्षदों को भी जारी हो शहर के विकास के लिए पार्षद कोटा राशि

बीकानेर. नगर निगम में नियुक्त मनोनीत पार्षदों ने शहर के विकास के लिए निर्वाचित पार्षदों के समान विकास राशि आंवटित किए जाने की मांग की है। सोमवार को मनोनीत पार्षदों ने निगम आयुक्त से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
आयुक्त को बताया कि राज्य सरकार की ओर से निगम में १२ पार्षद मनोनीत किए हुए है। मनोनीत जनप्रतिनिधियों को विकास के लिए सरकार और निगम की ओर से निर्धारित पार्षद कोटा राशि जल्द जारी की जाए। वहीं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के वार्ड में लगाए जा रहे सूचना पट्ट की तरह मनोनीत पार्षदों के वार्डो में भी सूचना पट्ट नाम सहित लगाए जाने की मांग की गई।
वहीं मनोनीत पार्षदों ने निगम की साधारण सभा की बैठक जल्द बुलाकर शहर की जनसमस्याओं व विकास कार्यो परपर चर्चा करवाने की मांग की गई। इस दौरान मनोनीत पार्षद नितिन वत्सस, शशिकला राठौड़, निर्मला बलवेश चांवरिया, राजेश आचार्य, किशन तंवर, मनोज किराडू, अभिषेक गहलोत, मोहम्मद असलम, विनोद कोचर, आजम अली, प्रदीप कुमार मौजूद रहे।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-nagar-nigam-nominated-councilors-7187633/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना