6000 अंकों में से बीकानेर शहर को मिले 2190 अंक
बीकानेर. देश के सबसे स्वच्छ शहरों की पहचान के लिए हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में बीकानेर शहर रैंकिंग में लुढ़क गया है। पिछले वर्ष मिली रैंकिंग को भी नगर निगम बरकरार नहीं रख पाया और २२ पायदान और नीचे
चला गया।
शनिवार को स्वच्छता सर्वेक्षण २०२१ का परिणाम घोषित कर देश के सबसे स्वच्छ शहरों की पहचान के लिए रैंकिंग घोषित की गई। इस रैंकिंग में बीकानेर शहर को २३९वीं रैंक प्राप्त हुई है। जबकि गत वर्ष दस लाख जनसंख्या तक की कैटेगरी में बीकानेर शहर का २१७वां स्थान रहा था। देश के ३७२ शहरों में बीकानेर शहर का स्वच्छता में २३९वां स्थान रहा है, जबकि प्रदेश में ११वां स्थान रहा है।
सिटीजन वॉइस में अंक घटे, सर्विस लेवल में बढ़े
स्वच्छता सर्वेक्षण २०२० में बीकानेर शहर को सिटीजन वॉइस श्रेणी में ९०० अंक मिले थे, इस बार यह घट कर ८७३ रह गए। जबकि सर्विस लेवल प्रोग्रेस में गत वर्ष १५०० अंक में २७० थे जबकि इस बार २४०० में १०१६ अंक प्राप्त हुए हैं।
६ हजार में से मिले २१९० अंक
स्वच्छता सर्वेक्षण -२०२१ में बीकानेर शहर को कुल ६ हजार अंकों में से २१९० अंक प्राप्त हुए है। निगम की स्वच्छ भारत मिशन शाखा के अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण में सिटीजन वॉइस में १८०० अंकों में से ८७३.८७ अंक, सर्विस लेवल प्रोग्रेस में २४०० अंकों में से १०१६.१६ अंक तथा सॢटफिकेशन में १८०० अंकों में से ३०० अंक प्राप्त हुए है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में बीकानेर
वर्ष रैंक
२०१९ २९५
२०२० २१७
२०२१ २३९
source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-nagar-nigam-news-7184420/
Comments
Post a Comment