राजमार्ग पर चलते ट्रेलर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

खारा. राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर खारा टोल प्लाजा के पास रविवार शाम को चलते एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रेलर को आग ने घेर लिया। आग को बढ़ती देखकर चालक ने ट्रेलर से कूदकर जान बचाई। इसी बीच आग की लपटों को देखकर हाइवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
प्रथम दृष्टया शॉर्ट शर्किट से आग लगना सामने आया है। खारा टोल प्लाजा के आरपीओ राकेश गर्वा ने बताया कि शाम करीब 4.30 बजे राजमार्ग-62 पर खारा टोल के पास लूणकरनसर की तरफ से आ रहे एक ट्रेलर के इंजन से आग की लपटें निकलने लगी। यह देखकर टोल के कर्मचारियों ने टे्रलर को रुकवाया और चालक धन्नाराम को सुरक्षित बाहर निकाला तथा आग बुझाने की कोशिश की लेकिन डीजल टैंक फटने के कारण आग फैल गई।
इसकी सूचना खारा टोल प्लाजा के प्रबंधक रहीशपाल सिंह ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते हीं जामसर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहूंची। फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक ट्रेलर का केबिन जल गया।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-hindi-news-fire-on-trailer-7198199/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना