सूने मकानों को निशाना बनाने वाला नकबजन गिरफ्तार
बीकानेर . नयाशहर पुलिस ने बंद व सुने मकानों को निशाना बनाने वाले नकबजन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से नकदी व जेवर बरामद किए गए है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। नयाशहर सीआइ गोविंदसिंह चारण ने बताया कि सैरुणा निवासी भागीरथ उर्फ भागीड़ा उर्फ विक्की पुत्र सोहनलाल नायक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से एक लाख रुपए, सोने के जेवर व चांदी के बर्तन बरामद किए हैं।
यू आएं पकड़ में
मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी अंजुला स्वामी ने बताया कि आठ मार्च, २०२१ को वह कई दिन बाद घर पर लौटी। तब घर का सामान बिखरा हुआ था। अज्ञात व्यक्ति घर में प्रवेश कर सोने-चांदी के जेवर व नकदी रुपए चुरा ले गया। इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई अशोक अदलान, कांस्टेबल रामस्वरूप, कैलाश एवं महिला कांस्टेबल की टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक नजर आए।
सीसीटीवी में नजर आए संदिग्ध तुशांत वासू उर्फ सूरज वासू एवं भागीरथ उर्फ भागीड़ा को चिन्हित किया गया। शांतिर नकबजन तुशांत को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की तो राज उगल दिया। बाद में भागीरथ को गिरफ्तार किया। आरोपी भागीरथ पर नकबजनी के करीब १९ मामले विभिन्न थानों में दर्ज है।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-hindi-news-one-arrested-7198011/
Comments
Post a Comment