Posts

Showing posts from July, 2021

पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की

Image
बीकानेर. रवीन्द्र रंगमंच में शनिवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान की कार्यशाला में शामिल होने आए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को ज्ञापन देने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच तनातनी हो गई। यूडीएच मंत्री से मिलकर ज्ञापन देने की बात पर अड़े भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। बाद में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री धारीवाल से मुलाकात की। हालांकि भाजपा का विरोध प्रदर्शन इसके बाद भी नहीं थमा। यूडीएच मंत्री जैसे ही कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलकर अपनी गाड़ी से जाने लगे, भाजपा कार्यकर्ताओं के एक जत्थे ने उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध किया।   शहर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता रवीन्द्र रंगमंच में पहुंचकर ज्ञापन देना चाह रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बाहर ही रोक दिया। इससे आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस कर्मियों के साथ बहस हो गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक पुलिस अधिकारी पर गाली-गलौच करने के आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने बाहर आई और पुलिस कर्मियों के व्यवहार को लेकर भाजपा कार्यकर्त...

रेल फाटक बंद होने से ट्रैफिक में फंसे यूडीएच मंत्री बोले, विकराल समस्या का शीघ्र कराएंगे समाधान

Image
बीकानेर. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शनिवार को बीकानेर शहर में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करने निकले। इस दौरान केईएम रोड पहुंचे तो रेलवे फाटक बंद होने से ट्रैफिक जाम में फंस गए। बाद में पुलिसकर्मियों ने रास्ता दिलाकर मंत्री धारीवाल को रेलवे फाटक तक पहुंचाया। ट्रेन गुजरने के दौरान बंद फाटक से यहां वाहनों की भीड़ लग गई। जिसे देख मंत्री ने कहा कि समस्या विकराल हो चुकी है। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों से रेलवे फाटक समाधान के अब तक प्रयासों और प्रोजेक्टों की जानकारी ली।   मंत्री धारीवाल ने जिला कलक्टर नमित मेहता, नगरीय विकास विभाग के सलाहकार जीएस सन्धू, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा, स्वायत शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा, निदेशक स्वायत्त शासन विभाग दीपक नंदी आदि से रेलवे फाटक की समस्या पर बातचीत की।   सूरसागर में नहीं आए गंदा पानी यूडीएच मंत्री धारीवाल जूनागढ़ के सामने सूरसागर को देखने भी पहुंचे। धारीवाल ने निर्देश दिए कि सूरसागर में आस-पास के घरों का गंदा पानी गिरने से रोका जाए। सूरसागर के पम्प हाउस में ट्रीटमेंट प्लान्ट बनाए जाने की संभाव...

बोथरा कॉम्पलेक्स में लगी आग, तीन जने छत से कूदे

Image
बीकानेर. मुख्य बाजार से सटे मॉर्डन मार्केट में स्थित बोथरा कॉम्पलेक्स में शनिवार सुबह एक ऑफिस से आग की लपटे निकलने लगी। साथ ही कॉम्पलेक्स में धुआं ही धुआं हो गया। इससे कॉक्पलेक्स में संचालित सौ से अधिक दुकानों और ऑफिसों में हडक़म्प मच गया। तीन युवकों ने तो छत से कूदकर जान बचाई। लोग दौडक़र कॉम्पलेक्स से बाहर निकल गए। सूचना पाकर दमकल की गाडि़यां मौके पर पहुंची। मौके पर कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे। कॉम्पलेक्स की पहली मंजिल पर स्थित एक फायनेंस कम्पनी के ऑफिस में सुबह करीब 10 बजे आग की लपटे निकलती दिखाई पड़ी। सूचना मिलते ही बीछवाल और मुरलीधर अग्निशमन केन्द्र से पांच दमकल गाडि़या मौके पर पहुंच गई व आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। सहायक अग्निशमन अधिकारी रेवन्त सिंह के निर्देशन में प्रभारी भूरसिंह व जगबीर के नेतृत्व में दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। आग से कार्यालय में रखा सामान जल गया। आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट माना जा रहा है।   युवकों के लगी चोटें पीबीएम से मिली जानकारी के अनुसार बोथरा कॉम्प्लेक्स में...

मजबूरी के आशियाने में बिगड़ रही सेहत

Image
विमल छंगाणी बीकानेर. शहर भर से एकत्र कचरे और गंदगी के पास जहां कुछ मिनट ठहरना मुश्किल होता है, उस बदबू और कचरे के पास दर्जनों गरीब परिवारों के आशियाने बने हुए है। बल्लभ गार्डन स्थित डम्पिंग यार्ड से महज सौ मीटर की दूसरी पर तीन दर्जन से अधिक झुग्गिया बनी हुई हैं, जिनमें दूसरे प्रदेशों से आए गरीब-श्रमिक परिवार रह रहे हैं। इन परिवारों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी हैं, जो दिन भर कचरे, गंदगी और बदबू के पास रहने को मजबूर है। इन परिवारों के पुरुष और महिलाएं घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था के तहत शहर में ऑटो टिपर से कचरा संग्रहण का कार्य कर रहे हैं। डम्पिंग यार्ड के पास इन झुग्गियों के बनने से जहां कई सवाल उठ रहे हैं, वहीं इन गरीब परिवारों की सेहत पर भी असर पडऩे का खतरा बना रहता है। चौबीस घंटे गंदगी और बदबू बल्लभ गार्डन स्थित डम्पिंग यार्ड के पास जहां ऑटो में काम कर रहे मजदूरों की झुग्गियां बनी हुई हैं, वहां चौबीस घंटे गंदगी और बदबू का माहौल है। शहर भर से एकत्र कचरा व गंदगी डम्पिंग यार्ड से महज पचास से सौ फीट की दूरी पर इन मजदूरों की झुग्गिया बनी हुई है। बदबू के माहौल में इनका उठना, बैठना,...

आज आएंगे यूडीएच मंत्री धारीवाल, स्थानीय निकायों की गर्माएगी राजनीति

Image
बीकानेर. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शुक्रवार देर शाम बीकानेर पहुंच जाएंगे। इसी के साथ स्थानीय निकायों के कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों की अपने-अपने निकाय को लेकर राजनीतिक गहमा-गहमी शुरू हो जाएगी। संभाग के तीस नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद के अध्यक्ष और प्रशासनिक अधिकारी शनिवार को बीकानेर में जुटेंगे। वे यहां रवीन्द्र रंगमंच में आयोजित होने वाली प्रशासन शहरों के संग अभियान की संभाग स्तरीय कार्यशाला में भाग लेंगे। यूडीएच मंत्री धारीवाल और अधिकारी भी इसी कार्यशाला के सिलसिले में जयपुर से बीकानेर आ रहे है।   राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक संभाग में कई स्थानीय निकायों में भाजपा के बोर्ड है। इनमें कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में होने के बावजूद नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति अभी तक नहीं की गई है। बीकानेर जिले की बात करें तो नगर निगम बीकानेर और नगर पालिका डूंगरगढ़ में भाजपा के बार्ड है। नेता प्रतिपक्ष के साथ ही कांग्रेस शासित निकायों में पार्षदों में धड़ेबंदियां भी है। कई जगह कांग्रेस के कुछ पार्षद अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष को लेकर नाखुश है। साथ ही ईओ, आयुक्त आदि प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली...

मिशन निर्यातक बनो विषय पर कार्यशाला 5 अगस्त को

Image
बीकानेर. निर्यात प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए मिशन ष्निर्यातक बनो विषय पर संभाग स्तरीय कार्यशाला 5 अगस्त को सुबह रानी बाजार स्थित जिला उद्योग संघ कार्यालय में सुबह ग्यारह बजे आयोजित की जाएगी। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि राज्य में निर्यात प्रोत्साहन के लिए मिशन निर्यातक बनो शुरू किया गया है। मिशन निर्यातक बनो कार्यक्रम के तहत निर्यातक बनाने से लेकर निर्यातकों द्वारा प्रथम बार निर्यात कराने तक का कार्य किया जाएगा। नए निर्यातक बनाने की प्रक्रिया एवं प्रथम निर्यात प्रेषण कराने तक होने वाली समस्त प्रक्रियाओं की जानकारी कार्यशाला में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में बीकानेर सहित श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं चूरू के उद्यमियों को आयात व निर्यात रजिस्ट्रेशन के मौके पर ही दस्तावेज तैयार करने संबधी सम्पूर्ण जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी कार्यालय समय में जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। source https://www.patrika.com/bikaner-news/workshop-on-be-an-export-mission-on-5th-aug...

न्यास ने ढोला मारू के सामने से हटवाए ठेले और नर्सरी

Image
बीकानेर. नगर विकास न्यास के अतिक्रमण निरोधक दल ने गुरुवार को होटल ढोला मारू के सामने से ठेले और नर्सरी को हटाने की कार्रवाई की। न्यास तहसीलदार कालूराम पडि़हार के नेतृत्व में न्यास दल ने ठेला और नर्सरी संचालकों की समझाईस की ओर उनको हटवाया। कार्रवाई के दौरान एक दर्जन से अधिक ठेले-गाडे और एक नर्सरी को हटवाया गया। न्यास तहसीलदार के अनुसार जिला कलक्टर और न्यास सचिव के निर्देश पर कार्रवाई की गई। ये ठेले गाडे और नर्सरी जिला प्रमुख की कोठी के आगे सडक़ मार्ग के पास लगे हुए थे शिकायत पर इनको हटाया गया। न्यास दल में अभियंताओं सहित होमागार्ड के जवान शामिल रहे।   आइ हॉस्पीटल के सामने से हटेंगे ठेले पीबीएम आइ हॉस्पीटल के सामने अस्पताल की चारदीवारी के पास लगे ठेले गाडों को हटाया जाएगा। न्यास ने ठेला गाडा संचालकों को स्वयं के स्तर पर हटाने के आदेश दिए है। संचालकों की ओर से नहीं हटाने पर न्यास की ओर से इनको हटाया जाएगा। न्यास तहसीलदार पडि़हार के अनुसार पीबीएम अस्पताल परिसर में मेडिसिन विंग का निर्माण हो रहा है। इसके द्वार के पास बाहर की ओर ठेले गाड़े लगे हुए है। इन ठेले गाडों को हटाने का नोटिस ...

न्यास ने ढोला मारू के सामने से हटवाए ठेले और नर्सरी

Image
बीकानेर. नगर विकास न्यास के अतिक्रमण निरोधक दल ने गुरुवार को होटल ढोला मारू के सामने से ठेले और नर्सरी को हटाने की कार्रवाई की। न्यास तहसीलदार कालूराम पडि़हार के नेतृत्व में न्यास दल ने ठेला और नर्सरी संचालकों की समझाईस की ओर उनको हटवाया। कार्रवाई के दौरान एक दर्जन से अधिक ठेले-गाडे और एक नर्सरी को हटवाया गया। न्यास तहसीलदार के अनुसार जिला कलक्टर और न्यास सचिव के निर्देश पर कार्रवाई की गई। ये ठेले गाडे और नर्सरी जिला प्रमुख की कोठी के आगे सडक़ मार्ग के पास लगे हुए थे शिकायत पर इनको हटाया गया। न्यास दल में अभियंताओं सहित होमागार्ड के जवान शामिल रहे।   आइ हॉस्पीटल के सामने से हटेंगे ठेले पीबीएम आइ हॉस्पीटल के सामने अस्पताल की चारदीवारी के पास लगे ठेले गाडों को हटाया जाएगा। न्यास ने ठेला गाडा संचालकों को स्वयं के स्तर पर हटाने के आदेश दिए है। संचालकों की ओर से नहीं हटाने पर न्यास की ओर से इनको हटाया जाएगा। न्यास तहसीलदार पडि़हार के अनुसार पीबीएम अस्पताल परिसर में मेडिसिन विंग का निर्माण हो रहा है। इसके द्वार के पास बाहर की ओर ठेले गाड़े लगे हुए है। इन ठेले गाडों को हटाने का नोटिस ...

करन्ट से पार्षद पति की मौत पर पार्षदों में रोष

Image
बीकानेर. नगर निगम वार्ड पार्षद कुसुम भाटी के पति मघाराम भाटी की बिजली के करन्ट से हुई मौत पर निगम पार्षदों में रोष है। गुरुवार को भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों सहित कई मनोनीत पार्षदों ने संयुक्त रूप से जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बिजली कंपनी की लापरवाही पर विरोध दर्ज करवाया और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस दौरान आश्रित पुत्र को नौकरी देने व उचित मुआवजे की भी मांग की गई।   घटना के विरोध में पक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पार्षदों ने कहा कि बीकेईएसएल कंपनी की लगातार लापरवाही चल रही है। इस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं व दुर्घटनाएं हो रही हैं। कंपनी अधिकारी सख्त कार्रवाई करने की बजाय आमजन की आवाज को अनसुना कर रहे हैं। इस दौरान कई पार्षदों ने महिला पार्षद के पति की करन्ट से मौत पर आक्रोश व्यक्त किया। ज्ञापन देने वालों में महापौर सुशीला कंवर, उप महापौर राजेन्द्र पंवार, कांग्रेस पार्षद अंजना खत्री, जावेद पडि़हार, कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू सहित कांग्रेस, भाजपा व निर्दलीय पार्षदों सहित मनोनीत पार्षद मौजूद रहे...

दूसरे दिन 3 हजार 536 नवसाक्षर शामिल हुए बेसिक मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा में

Image
बीकानेर. साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पढऩा-लिखना अभियान के अन्तर्गत तीन दिवसीय बेसिक मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को तीन हजार 536 नवसाक्षर शामिल हुए। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि 28 जुलाई से प्रारंभ हुई तीन दिवसीय बेसिक मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा ग्रामीण अंचल में नोडल संबंधित पीईईओ की देखरेख में ग्राम पंचायत स्तर पर प्रारंभ हुई। सहायक परियोजना अधिकारी एवं परीक्षा संयोजक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित साक्षरता कक्षाओं में स्वयं सेवकों द्वारा पढ़ाए जा रहे नवसाक्षरों ने परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचकर अपना पंजीकरण फार्म भरने के बाद नेशनल ओपन स्कूल नई दिल्ली की बेसिक मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा में भागीदारी निभाई। जोशी ने बताया कि दो दिन में 5 हजार 583 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी। दूसरे दिन सात पंचायत समितियों में 3 हजार 536 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी। जिनमें 1 हजार 635 पुरुष एवं 1 हजार 901 महिलाएं शामिल हुईं। जोशी ने बताया कि गुरुवार को सबसे अधिक 800 नवसाक्षर पांचू ब्लॉक में 700 श्रीडूंगरगढ़ मेंए...

वर्षों बाद भी नहीं मिला खुद की खेती का अवसर

Image
1984 के बाद बीकानेर जिले में भूमिहीन किसानों को नहीं हुआ कृषि भूमि का आवंटन जयभगवान उपाध्याय एक्सक्लूसिव स्टोरी बीकानेर. भूमिहीन किसानों के सपनों पर सरकारी उदासीनता भारी पड़ रही है। बीकानेर जिले के हजारों बेरोजगार कृषकों को वर्ष1984 के बाद खुद की खेती करने का अवसर नहीं मिला है। असल में बीकानेर जिले में भूमिहीन किसानों के लिए 1984 से पूर्व भूमि आवंटन की प्रक्रिया हुई थी, लेकिन उसके बाद आवंटन संबंधी फाइलों को ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया। पांच साल पहले उपनिवेशन तहसील गजनेर का गठन हुआ तो बेरोजगार किसानों की उम्मीद जगी थी कि उन्हें अब रोजगार का मौका मिलेगा। लेकिन सरकारी अनदेखी के चलते पांच साल बाद भी आवंटन प्रक्रिया की फाइलें एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर में चक्कर काट रही है। जबकि करीब छह माह पहले बीकानेर पहुंचे राजस्व उप निवेशन मंत्री हरीश चौधरी ने दो माह में आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे। आवंटन से मिल सकता है करोड़ों का राजस्व कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन से जहां आमजन की माली हालत खराब हुई है वहीं सरकारी खजाना भी खाली हुआ है। सरकार बीकानेर जिले में भूमि आवंटन ...

समग्र शिक्षा अभियान की जिला रैंकिंग में बीकानेर टॉप टेन में

Image
बीकानेर. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा हाल ही में जारी जिला रैकिंग में बीकानेर ने प्रदेश के टॉप टेन जिलों में स्थान हासिल किया है। कोरोना काल से पूर्व जिला इस रैकिंग में 18वें नंबर पर था, जबकि अब इसमें आठ स्थानों का सुधार हुआ है। अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेवराम धोजक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा हेतराम सारण ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कलक्टर धोजक ने कोरोना काल में विद्यालयों के बंद रहते विद्यार्थियों की शिक्षण व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि आओ घर से सीखें, शिक्षा दर्शन, शिक्षावाणी, ई-कक्षा, मिशन समर्थ आदि कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के अध्ययन-अध्यापन की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने विद्यार्थियों को घर पर डिजिटल माध्यम से स्टडी मेटिरियल देने की समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी विद्यार्थियों तक स्टडी मेटिरियल पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। विद्युत कनेक्शन से वंचित विद्यालयों में कनेक्शन करवाना सुनिश्चित किया जाए। समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में कक्षा-कक्षों व अन्य न...

प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों में जुटा प्रशासन

Image
पूर्व तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक बीकानेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान की पूर्व तैयारियों के संबंध में गुरुवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस अभियान का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इसके मद्देनजर जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलक्टर मेहता ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र के अलावा नोखा, श्रीडूंगरगढ़ एवं देशनोक में अभियान के तहत शिविर आयोजित होंगे। संबंधित उपखण्ड अधिकारी को इनकी सम्पूर्ण मॉनिटरिंग करनी होगी। इन शिविरों में किए जाने वाले प्रस्तावित कार्यों की सूची के आधार पर बैठक में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि शिविरों के दौरान किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रतिदिन भिजवानी होगी। जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान के दौरान कृषि भूमि के आवासीय, व्यावसायिक एवं रूपांतरण, पट्टे जारी करने, पूर्व राजा-महाराजाओं या भू-स्वामियों की सीलिंग व संपदा अर्जन अधिनियम 1963 की भूमियों पर बसी आवासीय कॉलोनी, अधिसूचित कच्ची बस्तियों, लीज...

ट्रोला व टैंकर भिड़े, टैंकर चालक की मौत

Image
ट्रोला व टैंकर भिड़े, टैंकर चालक की मौत बज्जू. सीमावर्ती क्षेत्र से निकल रही भारतमाला सड़क पर बुधवार देर रात ट्रोले व टैंकर की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। बज्जू हैड कांस्टेबल भूपेंद्रसिंह ने बताया कि बुधवार देर रात गोडू के पेट्रोल पंप पर डीजल खाली करने के बाद एक टैंकर वापस जा रहा था। तभी जग्गासर के पास सामने से आ रहे ट्रोला चालक ने गफलत से टैंकर को टक्कर मार दी। इस हादसे में सिकंदरसिंह (३३) पुत्र रामसिंह जटसिख निवासी श्रीमुक्तसर पंजाब गंभीर घायल हो गया। उसे एम्बुलेंस से बीकानेर रेफर किया गया लेकिन युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर गुरुवार को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक के पिता रामसिंह की ओर से बज्जू थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। यह हादसा बुधवार देर रात गोडू के पेट्रोल पंप पर डीजल खाली करने के बाद एक टैंकर वापस जा रहा था। तभी जग्गासर के पास सामने से आ रहे ट्रोला चालक ने गफलत से टैंकर को टक्कर मार दी। source https://www.patrika.com/bikaner-news/accident-in-bikaner-1-6979161/

ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला एवं धारीवाल शुक्रवार को आएंगे

Image
बीकानेर. ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला चार दिवसीय दौरे पर शुक्रवार एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर शुक्रवार को बीकानेर आएंगे। डॉ. बीडी कल्ला दोपहर 2 बजेे एवं धारीवाल शाम सात बजे बीकानेर पहुंचेंगे। ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला इस दौरान स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद 2 अगस्त की रात साढ़े ग्यारह बजे रेलमार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी प्रकार स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल शुक्रवार को शाम सात बजे बीकानेर पहुंचने के बाद अगले दिन यानी शनिवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर बीकानेर संभाग के नगरीय निकायों के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेंगे। वे दोपहर साढ़े तीन बजे सड़क मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उल्लेखनीय है कि बीकानेर में दो-दो मंत्रियों के एक साथ बीकानेर पहुंचने को लेकर जिला प्रशासन भी सक्रिय दिखाई दे रहा है। ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला का गृह जिला होने के कारण वे अक्सर बीकानेर में आते हैं, लेकिन शांति धारीवाल बीकानेर में लम्बे अर्से बाद आ रहे हैं। ...

बीकानेर शहर में सिटी बस सेवा के संबंध में कमेटी का गठन

Image
बीकानेर. जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में बीकानेर शहर में पुन: सिटी बस संचालन की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला कलक्टर मेहता ने बीकानेर शहर में पूर्व में शुरू की गई सिटी बस की सेवाओं के बंद होने के बारे में फीडबैक लिया और नए सिरे से सिटी बस प्रारंभ किए जाने के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बीकानेर शहर में सिटी बस के संबंध में रूट चार्ट बनाने और बसों की संख्या आदि के बारे में जिला परिवहन अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया। इस कमेटी में नगर विकास न्यासए नगर निगम के प्रतिनिधि तथा यातायात निरीक्षक को शामिल किया गया है। कमेटी अपनी रिपोर्ट आगामी सात दिनों में देगीए जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अरुण प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त एएच. गौरी, नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा, जिला परिवहन अधिकारी जेके माथुर, सीएडी के मुख्य लेखाधिकारी संजय धवन उपस्थित थे। source https://www.patrika.com/bikaner-news/formation-of-committe...

अब सरकारी दफ्तरों में काम के बदले मिलेगा 'बेरोजगारी भत्ता

Image
बेरोजगारों को रोजाना चार घंटे करना होगा काम, तीन माह तक देनी होगी सेवाएं एक्सक्लूसिव स्टोरी जयभगवान उपाध्याय बीकानेर. प्रदेश के बेरोजगारों को अब बेरोजगारी भत्ता लेने के बदले सरकारी दफ्तरों में काम करना होगा। रोजाना चार घंटे काम करने के बाद ही संबंधित बेरोजगार के बैंक खाते में निर्धारित राशि का भत्ता डाला जाएगा। रोजगार कार्यालय ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। वित्त विभाग की मंजूरी के बाद इसे जारी कर दिया जाएगा। फिलहाल रोजगार कार्यालय में नए बेरोजगारों का पंजीयन तो किया जा रहा है लेकिन उन्हें भत्ते की राशि नई योजना जारी होने के बाद ही दी जाएगी। वर्तमान में बेरोजगार युवकों को तीन हजार तथा महिला एवं दिव्यांग को साढ़े तीन हजार रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है। नई योजना में भत्ते की राशि एक हजार रुपए बढऩे के बाद क्रमश: साढ़े तीन और साढ़े चार हजार रुपए हो जाएगी। भत्ते की बढ़ी राशि का लाभ उन्हीं बेरोजगारों को मिलेगा जो सरकारी दफ्तरों में इंटर्नशिप करेंगे। दो लाख बेरोजगारो को जोडऩे का दावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट घोषणा अनुसार नई योजना का लाभ प्र...

कोटगेट पर ऑटो राज, यातायात रहता जाम

Image
बेखबर बना है यातायात विभाग, बेतरतीब खड़े रहते है वाहन बीकानेर. कोटगेट से जोशीवाड़ा और कोटगेट से सार्दुल स्कूल तक के मार्ग पर ऑटो रिक्शा का राज है। दिखने के लिए कोटगेट के अंदर की ओर एक ट्रैफिक गुमटी भी है, लेकिन उस पर यातायात को नियंत्रण करने वाला सिपाही नदारद ही रहता है। बिना ट्रैफिक नियंत्रण के लोग अनियंत्रित रूप से खड़े रहने वाले ऑटो रिक्शा के कारण दिन भर परेशान होते रहते है। कभी कभार इन ऑटो रिक्शा को आगे पीछे करने के लिए ट्रैफिक कर्मी नजर भी आता है। हालात यह है कि कोटगेट के अंदर से फूलबाई कुए की गली तक और इधर सार्दुल स्कूल तक ऑटो रिक्शा की भरमार रहती है। सड़क के दोनों ओर ऑटोरिक्शा खड़े होने से दुपहिया वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए स्थान भी नहीं मिल पाता है। दिन में कई बार कोटगेट के अंदर से विश्व ज्योति सिनेमा वाली गली तक जाम लगा रहता है। यातायात विभाग को आमजन को यहां हो रही परेशानियों की जानकारी है। लेकिन ऑटो रिक्शा सलीके से खड़े रहे, यातायात जाम न हो इसको लेकर पुख्ता व्यवस्थाएं नजर नहीं आ रही है। दुकानों के आगे रखा सामान और खड़े रहने वाले दुपहिया वाहनों के कारण भी यातायात ज...

मंत्रिमंडल पुनर्गठन से पहले बीकानेर में भी बदले अधिकारी

Image
एएच गौरी होंगे अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर. प्रदेश में कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल पुनर्गठन से पहले बीकानेर में भी प्रशासनिक अधिकारियों की उठा-पटक हुई है। हालांकि इस उठापटक में कुछ प्रशासनिक अधिकारी ऐसे भी हैं, जिनका स्थानांतरण अन्य जिलों में करने के स्थान पर बीकानेर के ही अन्य महकमों में नई जिम्मेदारी और पदभार सौंपा गया है। मंगलवार देर रात जारी हुई राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी होने के बाद राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ प्रशासनिक महकमों में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। राज्य सरकार की ओर से जारी की गई स्थानांतरण और पद स्थापन आदेश जारी किए गए। स्थानांतरण सूची के अनुसार तहसील सेवा से कई अधिकारियों को राजस्थान प्रशासनिक सेवा में पदौन्नत किया गया है, जिनमें स्वाति शर्मा तथा सुमन शर्मा शामिल है। इन अधिकारियों के बदले विभाग निगम आयुक्त एएच गौरी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं बीकानेर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राणीदान बारेठ को उपायुक्त सीएडी आइजीएनपी के पद पर लगाया है। इसी प्रकार उपखंड अधिकारी नोखा (दक्षिण) सीता शर्मा को उपखण्...

अब बीकानेर में ही बनेंगे फूड लाइसेंस

Image
पापड़-भुजिया और मिठाई को प्रोपराइट्री फूड से किया बाहर बीकानेर. भुजिया-पापड़ और मिठाई के फूड लाइसेंस बनाने के लिए व्यापारियों को अब दिल्ली के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इन खाद्य पदार्थों की केन्द्र सरकार ने अलग श्रेणी बनाते हुए इनके लाइसेंस स्थानीय स्तर पर ही बनाने की स्वीकृति जारी कर दी है। इस स्वीकृति के बाद बीकानेर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर की है। बीकानेर के स्थान पर दिल्ली में फूड लाइसेंस बनाए जाने के आदेश जारी होने के बाद स्थानीय व्यापारियों ने देश के सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर इसे स्थानीय स्तर पर करने की मांग की थी। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने बताया कि यह बीकानेर के लिए बड़ी उपलब्धि साबित हुई है। इसके लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल का विशेष योगदान रहा है। पचीसिया ने बताया कि बीकानेर के भुजिया-पापड़ और मिठाई की पहचान देश में ही नहीं विदेशों में भी है। यहां के स्थानीय व्यापारी छोटे एवं बड़े स्तर पर काम करते हैं। पचीसिया के अनुसार बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं उससे जुड़ी विभिन्न संस्थाओं ने दिल्ली में ...

सीएचसी को आधुनिक अस्पताल में क्रमोन्नत करें

Image
सीएचसी को आधुनिक अस्पताल में क्रमोन्नत करें श्रीडूंगरगढ़ . कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आधुनिक अस्पताल में क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर बुधवार को आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के सेवादारों ने उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बा स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधा की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है। वर्तमान में कस्बे में केवल एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है। इस सीएचसी में पर्याप्त जांच उपकरणों का अभाव है और स्टाफ की भी कमी है। तहसील की जनसंख्या के अनुसार इस सीएचसी में पर्याप्त सुविधाए उपलब्ध नहीं है। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आधुनिक संशाधनों से युक्त बड़े राजकीय अस्पताल में क्रमोन्नत कर नई जगह पर स्थापित किया जाए। ताकि आमजन को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। इस दौरान समिति अध्यक्ष मनोज कुमार डागा, मदन दर्जी, रामावतार सुथार, राधेश्याम दर्जी, मोनू कुमावत, कैलाश सारस्वत, भीखाराम सुथार, सोनू नाई, मदन सोनी आदि सेवादार मौजूद रहे। source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-news-upgrade-chc-6978934/

अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, सवार युवती घायल

Image
बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र में बुधवार रात को जोधपुर बाइपास पर अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार युवती गंभीर घायल हो गई। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पीबीएम से मिली जानकारी के अनुसार रामदेव कॉलोनी निवासी संपतराज सोनी की पुत्री आरती सोनी स्कूटी से विनायक नगर की तरफ जा रही थी। तभी अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। राहगीर उसे गंभीर हालत में ट्रोमा सेंटर में लेकर पहुंचे और परिजनों को सूचित किया। चिकित्सकों के मुताबिक युवती के सिर में गंभीर चोट लगी है, उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। ----------------- आवारा सांड से बाइक टकराई, युवक की मौत बीकानेर. दंतौर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात सड़क पर अचानक आवारा सांड सामने आने से बाइक सवार उससे टकरा गया। दुर्घटना में वह गंभीर घायल हो गया। उसे गंभीरावस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीबीएम से मिली जानकारी के अनुसार दंतौर थाना क्षेत्र में सड़क पर आवारा सांड आने से बाइक टकरा गई, जिससे बाइक सवार की मौत गई। मृतक की पहचान धनराज (...

शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, चार वाहन बरामद

Image
नोखा. क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को पकडऩे में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसने चार बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने उससे चुराई गई चार बाइक भी बरामद की है। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि कस्बे में बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने गत दिनों सब्जी मंडी के पास सब्जी लेने गए जोरावरपुरा बास निवासी रामेश्वर भाम्भू की बाइक चोरी होने के मामले में अनुसंधान शुरू करते हुए वहां पर लगाए गए सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें बाइक चुराकर ले जाने वाले युवक के हाथ पर प्लास्टर बंधा नजर आया। टीम ने इस युवक की पहचान की और उसे पकड़कर पूछताछ करने पर उसने बाइक चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में रोड़ा निवासी रामधन पुत्र राजेंद्र बिश्नोई को गिरफ्तार किया। बाद में पुलिस पूछताछ में उसने विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चुराई गई चार बाइक भी बरामद की है। आरोपी शातिर बाइक चोर है, उससे पुलिस पूछताछ में दुप...

एम. कॉम अंतिम वर्ष के पेपर में आया अन्य विषय का प्रश्न

Image
बीकानेर. महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के एम कॉम के अंतिम वर्ष की परीक्षा के एक प्रश्र पत्र में अन्य विषय का एक प्रश्न प्रकाशित हो गया है। इसे लेकर विद्यार्थियों को परेशानी हुई है। उधर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रश्न पत्र परिवेदना समिति के पास मामला भेज दिया है। अब विश्वविद्यालय के कुलपति इस समिति को निर्देश देकर इस प्रकरण का निपटारा कराएंगे। बुधवार को एम कॉम के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का प्रोडक्शन मैनेजमेंट का प्रश्र पत्र था। परीक्षा के दौरान बंडल भी इसी विषय का खोला गया था लेकिन प्रश्र पत्र में मैटेरियल मैनेजमेंट के प्रश्न आ गए थे। इससे विद्यार्थियो को दिक्कत हुई। उन्होंने अपनी शिकायत परीक्षक को दर्ज कराई। जब विश्वविद्यालय प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए यह प्रकरण प्रश्र पत्र परिवेदना समिति के पास भेज दिया। उधर एबीवीपी महानगर मंत्री मोहित बापेऊ ने बताया कि उन्होंने परीक्षा नियंत्रक से बात कर पूरे मामले से अवगत कराया व तुरंत प्रभाव से विद्यार्थी हित में फैसला लेने की मांग की है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी हितों पर अ...

दो वक्त की रोटी के लिए दांव पर स्वास्थ्य

Image
विमल छंगाणी - बीकानेर .वल्लभ गार्डन क्षेत्र में स्थित नगर निगम का डम्पिंग यार्ड कचरा संग्रहण का केन्द्र होने के साथ-साथ यह कई परिवारों के लिए रोजी-रोटी का माध्यम भी है। यहां प्रतिदिन दर्जनों लोग अपने परिवार के संचालन के लिए कचरे के ढेर से बिकने योग्य कबाड़ का सामान बीन कर और बादमें बेचकर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर रहे है। डम्पिंग यार्ड परिसर में सुबह से शाम तक कचरा बीनने वालों के हाथ थकते नहीं है। शहर भर से एकत्र होकर आ रहे कचरे के ढेर से ये लोग प्लास्टिक बोतलंे, प्लास्टिक व लोहे का सामान, गत्ते, कागज, लोहा, एल्यूमिनियम आदि धातुओं से बनी वस्तुओं को एकत्र करते रहते है। कचरे के ढेर से कबाड़ सामान एकत्र करने के दौरान इनका स्वास्थ्य भी दांव पर लगा हुआ है।   न मास्क न हाथों के दस्तानें डम्पिंग यार्ड में कचरा बीनने वाले लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत नहीं है। बिना मास्क लगाए और हाथों के दस्ताने पहने बिना ही कचरे को बीन रहे है। घरों, मोहल्लों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों से विभिन्न प्रकार का कचरा यहां एकत्र होता है, क्षेत्र में लगातार फैल रही दुर्गन्ध और खुले हाथों से कचरा बीनना उनके ...

आरएएस भर्ती परीक्षा पर उठाए सवाल, साक्षात्कार की अनिवार्यता हो समाप्त

Image
बीकानेर. राजस्थान प्रशासनिक सेवा की वर्ष 2018 की भर्ती परीक्षा की जांच करवाने और साक्षात्मकार की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की गई है। भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने आरपीएससी चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह यादव से अजमेर में मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। शेखावत ने बताया कि आरएएस भर्ती परीक्षा में सत्ताधारी दल के प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षा मंत्री के रिश्तेदारों को परीक्षा में अवांछित लाभ देने के आरोप सामने आए है।   विभिन्न माध्यमों से इस भर्ती परीक्षा पर सवाल उठ रहे है। इससे आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हुए है। शेखावत के अनुसार चेयरमैन से आरएएस 2018 भर्ती परीक्षा की जांच करवाने की मांग की गई। अजमेर उप महापौर नीरज जैन के साथ आरपीएससी चेयरमैन से मिले प्रतिनिधि मंडल ने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के निष्पक्ष और पारदर्शी आयोजन के लिए साक्षात्कार की अनिवार्यता खत्म करने एवं परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था को ठीक करने को लेकर सुझावों से भी आयोग अध्यक्ष को अवगत करवाया गया। प्रतिनिधि मंडल में देवेन्द्र सिंह शेखावत, विकास भास्कर, रक्षित कच्छावा...

नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण

Image
बीकानेर. नगर निगम अतिक्रमण निरोधक दल ने बुधवार को दीवार के रूप में हो रखे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। निगम उप नगर नियोजक मामराज चौाधरी के नेतृत्व में दल ने सर्किट हाउस के पीछे राजविलास कॉलोनी के कलावती ब्लॉक में हो रखे अतिक्रमण को हटाया। यहां एक मकान के पास दीवार के रूप में अतिक्रमण हो रखा था। उप नगर नियोजक मामराज चौधरी के अनुसार अतिक्रमण की शिकायत हो रखी थी। निगम आयुक्त के आदेश पर बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। जेसीबी मशीन के अतिक्रमण स्थल पर नहीं पहुंच पाने के कारण मैन्यूअली अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान राजस्व अधिकारी अलका बुरडक, कनिष्ठ अभियंता सुमन सारण, सर्वेयर देवकिशन, कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक हितेश यादव व बीडी व्यास, कनिष्ठ सहायक कर्णपाल धारू, सहायक कर्मचारी संजय सहित संबंधित वार्ड जमादार निगम कर्मचारी और होमगार्ड के जवान उपस्थित रहे।   source https://www.patrika.com/bikaner-news/encroachment-2-6978788/

भाइयों की दीर्घायु के लिए नाग देवता का किया पूजन

Image
बीकानेर. भाइयों के दीर्घायु की कामना को लेकर बुधवार को नाग पंचमीं पर्व मनाया गया। बहिनों ने अपने भाइयों की रक्षा के लिए नाग देवता का पूजन कर नाग पंचमी की कथा को सुना। नाग पंचमीं पर घर-घर में नाग देवता का पूजन हुआ। मटकियों पर नाग देवता की आकृति बनाकर कुमकुम, अक्षत, मोठ, बाजरा आदि सामग्री से पूजन कर आरती की गई। मंगलवार को बनाए गए ठंडे भोजन का भोग अर्पित किया गया। नाग पंचमी पर घर-घर में नाग देवता का पूजन हुआ। शिव मंदिरों में भगवान शिव के गले में विराजमान नाग देवता का पूजन कर आरती की गई। कई लोगों ने नाग के समक्ष दूध अर्पित किया।   ठंडा भोजन प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया महिलाओं ने नाग देवता के पूजन के बाद एक दिन पहले बनाए गए ठंडे भोजन को प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया। महिलाओं ने बेसन और मोगर के परांठे, सांगरी की सब्जी भोजन के रूप में विशेष रूप से ग्रहण की। वहीं नाग देवता के दूध और मिठाइयों का भोग भी अर्पित किया गया। नवविवाहित जोड़ों ने गठजोड़ के साथ नाग देवता का पूजन किया।   शिवालयों में अभिषेक-पूजन नाग पंचमीं पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक किया। उन्होंने नाग देव...

पेयजल के लिए किसानों ने नहर से निकाली मिट्टी

Image
छत्तरगढ़. इंसान किसी काम को करने की ठान ले तो फिर कोई बाधा सामने नहीं आती। कुछ ऐसा ही कर काम कर दिखाया छत्तरगढ़ क्षेत्र की कुमटा नहर के सीएचडी माइनर के किसानों ने। किसानों ने अपने खेतों में पेयजल लाने के लिए मंगलवार को किसानों ने करीब पांच घंटे तक नहर की सफाई की। किसानों ने करीब एक किलोमीटर लंबी नहर की साफ-सफाई कर पानी के बहाव के लिए दुरुस्त दिया। मिट्टी व झाडिय़ों के कारण सीएचडी माइनर दूर से दिखाई भी नहीं देती थी। नहर में मिट्टी और घास भरने के कारण पानी का बहाव रुक गया था। मंगलवार सुबह को किसानों और ग्रामीणों ने फावड़ा लेकर पसीना बहाया। गौरतलब है कि सिंचाई विभाग की ओर से हाथ खड़े कर देने पर किसानों ने एक टोली बनाकर कुमटा नहर के सीएचडी माइनर की 46 से 47 आरडी तक माइनर को पानी का बहाव आने के लिए मिट्टी को निकाला। साथ ही छह व सात सीएचडी के किसानों ने नहर की सफाई की। इससे पूर्व गत सोमवार को किसानों ने बैठक की थी। इस दौरान किसानों सिंचाई विभाग व तहसीलदार को माइनर में मिट्टी होने कारण अन्तिम छोर पर बैठे किसानों को पीने का पानी नहीं पहुंचने को लेकर ज्ञापन सौंपा था लेकिन सिंचाई विभाग की पिछ...

संकरी गलियों का नूर गायब, हवेलियों को नहीं ताकते विदेशी

Image
बीकानेर. जुलाई के अंत में जैसे ही मौसम में गर्मी की तल्खी कम होने लगती है विदेशी पर्यटक पुराने शहर की संकरी गलियों में हवेलियों को ताकते नजर आने लगते है। रामपुरिया हवेली से लेकर चाय पट्टी, लक्ष्मीनाथ मंदिर से बीकाजी की टेकरी तक विदेशी पर्यटक पैदल और तांगों पर घूमते दिखते है। इस क्षेत्र की छोटी-बड़ी दुकानों पर पर्यटकों के खरीददारी करने से दुकानदारों को अच्छी-खासी आमदनी भी होती है। इस बार यह नजारे नहीं दिख रहे। कैमरों में हवेलियों की तस्वीरें कैद करते अंग्रेज गायब होने से शहर का नूर ही छीन गया है। कोरोना के चलते पर्यटकों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है। जहां मानसून के सीजन में पर्यटकों की संख्या में इजाफ ा होता था लेकिन वह इस बार इक्का-दुक्का भी विदेशी शहर में नजर नहीं आ रहा। हालांकि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग प्रयास कर रहा है। देशी पर्यटक जरूर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों से कुछ आने लगे है। परन्तु यहां की अर्थव्यवस्था को बस्टर डोज देने वाले विदेशी पर्यटक नदारद है। होटल इंडस्ट्री से लेकर एंटिक आइटम कारोबारी तक सभी विदेशी पावणों का इंतजार कर रहे है। हैरिटेज रूट...

शिक्षकों को स्थानांतरण का इंतजार, निदेशालय ने तैयारी पूरी की

Image
बीकानेर. राज्य में द्वितीय श्रेणी के शिक्षकों को स्थानांतरण का इंतजार सता रहा है। करीब बीस हजार शिक्षकों ने तबादलों के लिए आवेदन किया है। आवेदन जमा होने के बाद शिक्षा निदेशालय ने अपनी तरफ से तैयारी कर ली है। अब शिक्षा मंत्री के आदेश के आने के स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों की सूचियां जारी कर दी जाएगी। विभाग ने १९ से २२ जुलाई तक द्वितीय श्रेणी शिक्षकों से स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इसके तहत २२ जुलाई की रात १२ बजे तक बीस हजार से अधिक शिक्षकों ने आवेदन जमा कराए थे। सूत्रों के मुताबिक अगर राज्य में कोई राजनीति उठापटक नहीं हुई तो दस अगस्त तक स्थानांतरण होने की संभावना जताई जा रही है। तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों में द्वितीय श्रेणी शिक्षक १७४७२, प्रारंभिक हैडमास्टर २२३६, पीटीआइ द्वितीय श्रेणी ७९४, लैब एस्सिटेंट द्वितीय श्रेणी ८, लाइब्रेरियन द्वितीय श्रेणी ३९ शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन जमा कराए हैं। आदेश मिलने के बाद करेंगे स्थानांतरण शिक्षा निदेशालय ने अपनी तरफ से स्थानांतरण के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है। अब सरकार के आदेश के बाद सूचियां जारी कर दी जाएगी। बीस...

यहां अभिष्ट कार्य सिद्धि के लिए मिट्टी से बनाते हैं पार्थिव शिवलिंग

Image
बीकानेर. सावन में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है। शिवभक्त पूरे माह अपने इष्टदेव की प्रसन्नता के लिए अभिषेक, पूजन, आराधना और पूजन-अनुष्ठान करते है। शिव मंदिरों में अभिषेक-पूजन का दौर चलता रहता है। सावन के महीने में मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उनके अभिषेक-पूजन का भी विशेष महत्व है। बीकानेर में सावन के महीने में अभिष्ट कार्य सिद्धि की कामना को लेकर शिवभक्त सवा लाख पार्थिव शिविलिंग का निर्माण कर उनका अभिषेक-पूजन करते है। सावन में प्रतिदिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक पार्थिव शिविलंग का निर्माण वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच होता है।     पार्थिव शिवलिंग का विशेष महत्व ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द्र किराडू के अनुसार शिवपुराण में पार्थिव शिवलिंग का विशेष महत्व बताया गया है।सावन में पार्थिव शिवलिंग के पूजन का विशेष महत्व है। पार्थिव शिवलिंग अंगुष्ठ आकार का या इससे अधिक 12 इंच तक आकार का बनाया जा सकता है। पंडित किराडू के अनुसार विभिन्न कार्यो के लिए शुद्ध मिट्टी में वंश लोचन, चावल का चूर्ण, यज्ञीय भस्म, देशी गाय का गोबर व घी मिलाकर पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका पूजन किय...

सरकारी कार्यालयों में भी न चेहरे पर मास्क ना सोशल डिस्टेंस की पालना

Image
बीकानेर. कोरोना महामारी को लेकर न केवल आमजन बल्कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी लापरवाही बरत रहे है। सरकारी विभागों के कार्यालयों में न मास्क की अनिवार्यता नजर आ रही है और ना ही सोशल डिस्टेंस की पालना। आमजन की सेवाओं से जुड़े विभागों में लोग बिना मास्क के ही पहुंच रहे है। कार्यालयों कक्षों में कर्मचारी ही नहीं अधिकारी भी मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर कोताही बरत रहे है। जिन विभागों का दायित्व कोविड प्रोटोकॉल की पालना करवाना है, उन विभागों के कार्यालयों में भी कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित होती नजर नहीं आ रही है।   कोई रोक-टोक नहीं आमजन की सेवाओं से जुड़े विभिन्न सरकारी विभागों में मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर सख्ताई नजर नहीं आ रही है। बड़ी संख्या में लोग संबंधित विभागों के कार्यो और सेवाओं को लेकर इन विभागों में बिना मास्क पहुंच रहे है। जिन कार्यालय कक्षों में आमजन से जुड़े कार्य हो रहे है वहां सोशल डिस्टेंस नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को नगर निगम, नगर विकास न्यास, रसद विभाग, कलक्टर कार्यालय आदि में मास्क और सोशल डिस्टेंस की पूर्ण पालना होती नजर नहीं आई। बिना मास्क पहुंच र...

पात्र लोगों तक पहुंचाएं सरकारी योजनाएं- मेहता

Image
बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक बीकानेर. जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत अनेक ऐसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसका लाभ आम व्यक्ति को दिलाकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ते हुए उनका आर्थिक और सामाजिक विकास किया जा सकता है। मेहता सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत पात्र लोगों को लाभ दिलाने के लिए विभागों को लक्ष्य दिए है। संबंधित विभाग समय रहते हुए पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिला हैए उसका का सत्यापन करवाया जाए। जिला कलक्टर ने सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिए जल जीवन मिशन के तहत लक्षित धरों में पानी का कनेक्शन देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिता दे। उन्होंने जन-जन को स्वास्थ्य की समीक्षा की और निर्देश दिए कि संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्राइवे...

तीन दिन में  55 गोधे पकड़े, अब दस दिन से गोधे पकडऩे का काम बंद

Image
बीकानेर. शहर में सडक़ों पर खुले में घूम रहे बेसहारा पशुओं की समस्या से आमजन परेशान है। बेसहारा पशुओं के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी जिला प्रशासन और निगम प्रशासन स्थायी समाधान नहीं कर पा रहा है। शहर में पिछले दस दिनों से गोधे पकडऩे का काम बंद पड़ा है। बताया जा रहा है कि संबंधित गोशाला ने और गोधे लेने से इंकार कर दिया है। जबकि निगम की ओर से इसी माह एक फर्म से गोधे पकडक़र उनको गोशाला में पहुंचाने का अनुबंध किया गया। फर्म को 12 जुलाई को कार्यादेश दिया गया। फर्म ने 13 से 16 जुलाई तक 55 गोधे पकड़े और जयमलसर गोशाला में पहुंचाए भी। फर्म प्रोपराइटर पूनमचंद पुरोहित का कहना है कि गोशाला ने अब और गोधे लेने से इंकार कर दिया है, इसलिए पिछले दस दिन से गोधे पकडऩे का काम बंद है। फर्म का एक साल का अनुबंध है।   वहीं निगम उपायुक्त पंकज शर्मा का कहना है कि सडक़ों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकडक़र उन्हे गोशाला में डालने को लेकर निगम प्रयासरत है। प्रशासन स्तर पर जिले में स्थित गोशालाओं का सर्वे कर उनमें डाले जाने वाले पशुओं की क्षमता की रिपोर्ट तैयार हो रही है। जल्द गोशालाओं में बेसहारा पशु...

कोरोना संक्रमित घटे, चेहरों से मास्क हटे

Image
बीकानेर. कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। लेकिन शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने के साथ ही लापरवाही भी सामने आ रही है। सरकारी कार्यालयों से लेकर बाजारों, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थानों पर लोग कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे है। बिना मास्क निकल रहे है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी कोरोना को लेकर सुस्त नजर आ रहे है। कहीं पर भी मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर सख्ताई नजर नहीं आ रही है। अधिकतर लोग बिना मास्क ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नजर आ रहे है। आमजन और प्रशासन की ओर से बरती जा रही यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। समय रहते सचेत होने की आवश्यकता है।   बिना मास्क निकल रहे घरों से कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही शुरू हो गई है। कुछ समय पहले लोग आवश्यक रूप से मास्क लगाकर घरों से निकल रहे थे, अब बिना मास्क ही घरों से बाहर निकल रहे है। यही नहीं बच्चों को भी बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकाल रहे है, जो उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकता है। शहर के लगभग हर बाजार, गली, मोहल्ले, चौक-चौराहे, कॉलोनियां, दुकानों आदि पर लोग बिना मास्क लगाए पहुंच ...

सावण सुरंगो बरसे, लोरो पर लोर है, भर गई ताल तलैया नाचै सब मोर है

Image
बीकानेर. आकाश में ऊमड़-घुमड़ कर बदरा छानै, बिजली गरजने और मूसलाधार बारिश से मरु शहर बीकानेर की रंगत हिलोरे लेने लग जाती है। आकाश से टपकी पानी की बूंदों से सोनलिए धोरे हरियाली से आच्छादित हो जाते है। तालाब-तलाइयां पानी से लबालब भर जाते है और प्रकृति की सुन्दरता देखते ही बनती है। मोर-पपैये की पिऊ -पिऊ और कोयल की गुंजन हर किसी को प्यारी लगती है। झूलों पर झूलती महिलाएं और गोठ और गंठो के दौर तथा मेले बीकानेर के सावन की खास पहचान है। होली के अवसर पर आयोजित होने वाली स्वांग मेहरी रम्मतों के प्रमुख गीत चौमासा में बीकानेर के सावन का विशेष उल्लेख हर साल होता है। इस गीत में जहां सावन में प्रकृति की सुन्दरता का विशिष्ट चित्रण होता है, वहीं मेले, मगरिए, झूला, तीज आदि का विशेष उल्लेख होता है। रम्मत उस्ताद की कलम से रचे जाने वाले इस चौमासा गीत में सावन का चित्रण हर किसी के दिल और दिमाग पर छाया रहता है।   सावण बरसै चहुं ओर चौमासा गीत में ‘सावण में जल खूब लोर बरसावेला, सरवर सारा भर जासी’, ‘सावण में लोर घिर आवै, आभो अमरत बरसावै’, ‘सावण में देखो भारी लोर, छाय रया नभ में आंठू पोर, नीर बरसावै’, ‘...

लाखों के वाहन खरीदने वाले हो रहे लर्निंग लाइसेंस परीक्षा में फेल

Image
लर्निंग लाइसेंस बनाने वाले 15 फीसदी वाहन चालक 12 सवाल भी सही नहीं दे पाते जयभगवान उपाध्याय एक्सक्लूसिव स्टोरी बीकानेर. चमचमाती गाडिय़ों के लिए लाखों रुपए खर्च करने वाले वाहन चालकों को सड़क पर चलने के नियम-कायदों की जानकारी भी नहीं है। प्रादेशिक परिवहन विभाग (आरटीओ) की लर्निंग लाइसेंस परीक्षा में रोजाना 15 से 20 फीसदी वाहन चालक इसी कारण फेल हो रहे हैं। लर्निंग लाइसेंस के लिए होने वाली कम्प्यूटर परीक्षा में सड़क चलने से जुड़े 20 सवाल किए जाते हैं, जिसमें 12 के जवाब देना अनिवार्य होता है। इन सवालों में सड़क के किनारे लगे यातायात संकेतकों और नियमों का उल्लेख होता है। हैरानी की बात तो यह कि परीक्षा में महिला वाहन चालकों की तुलना में पुरुष वाहन चालक ज्यादा फेल हो रहे हैं। 190 वाहन चालकों को मौका परिवहन विभाग में रोजाना 190 वाहन चालकों को लर्निंग और स्थाई लाइसेंस बनाने का मौका मिलता है। इसमें सबसे अधिक लर्निंग लाइसेंस के स्लॉट की बुकिंग खुलती है, लेकिन बुकिंग करवाने वाले वाहन चालकों की संख्या औसत रूप से करीब 85 ही होती है। इसी प्रकार स्थाई लाइसेंस के लिए रोजाना 70 स्लॉट बुकिंग करवाने ...

बरसाती पानी पर खनिज माफियाओं का कब्जा, लाचार विभाग ने नोटिस देकर कर ली इतिश्री

Image
श्रीकोलायत के ग्राम पंचायत गंगापुरा का मामला, नदी के बहाव क्षेत्र में बनाया अवैध बांध जयभगवान उपाध्याय एक्सक्लूसिव स्टोरी बीकानेर. खनिज माफियाओं के आगे सरकारी तंत्र कैसे घुटने टेक देता है यह देखना हो तो श्रीकोलायत के ग्राम पंचायत गंगापुरा में ताजा उदाहरण मिल जाएगा। यहां खनिज माफियाओं के एक गिरोह ने नदी के बहाव क्षेत्र में अवैध बांध बनाकर बरसाती पानी पर ही कब्जा कर लिया है। हैरानी की बात तो यह है कि खनिज माफियाओं के इस दुस्साहस के बावजूद जल संसाधन विभाग ने दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उन्हें नोटिस देकर इतिश्री कर ली है। विभाग ने पांच-छह लोगों को नोटिस देकर सात दिन में अवैध बांध हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी अवैध बांध को अभी तक लोगों ने नहीं हटाया गया है। इतना ही नहीं कार्यालय सहायक अभियंता जल संसाधन उपखण्ड, बीकानेर के अधिकारियों ने भी नोटिस देने के बाद क्षेत्र का दोबारा मौका मुआवना भी नहीं किया। जबकि संबंधित व्यक्तियों को दिए नोटिस में सात दिन की अवधि के साथ ही कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। रियासतकालीन बांध जिस क्षेत्र के बरसाती...

श्रमिकों की समस्याओं पर भाजपा ने जताया रोष

Image
बीकानेर. श्रमिक डायरियों का बिना सत्यापन और परीक्षण किए आवेदन निरस्त करने और समय पर मजदूरों को मुआवजा नहीं मिलने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शहर भाजपा ने सोमवार को श्रम विभाग कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। शहर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने संयुक्त श्रम आयुक्त से वार्ता कर श्रमिक-मजदूरों की समस्याओं और मांगों को रखा तथा जल्द निस्तारण की मांग की। इस दौरान गंगाशहर पेट्रोल पम्प के पास हुए इमारत हादसे के तीन मृतकों के आश्रितों को अब तक मुआवजा नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने श्रमिकों को जायज हक नहीं मिलने पर आन्दोलन की चेतावनी दी। इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, अशोक प्रजापत, नरसिंह सेवग, राजस्थान मजदूर महासंघ राजस्थान प्रदेश की अध्यक्ष शबनम बानो, नवीन आचार्य, मेजर पूर्ण सिंह मेहरा, हरि किशन जाट, नमामी शंकर व्यास, जितेन्द्र पासी, मुमताज शेख सहित श्रमिक मजदूर मौजूद रहे। source https://www.patrika.com/bikaner-news/bjp-s-protest-6974962/

बकाया राशि जमा करवाने पर टैक्स में मिलेगी दस फीसदी छूट

Image
वाणिज्यिक कर विभाग की एमनेस्टी स्कीम बीकानेर. वाणिज्यिक कर विभाग की एमनेस्टी स्कीम के बारे में सोमवार को स्टेशन रोड के व्यापारियों को टैक्स राशि में मिलने वाली छूट के बारे में विभाग के अधिकारियों ने बताया। विभाग के उपायुक्त (वृत-बी) विक्रम सिंह राजावत ने बताया कि राज्य सरकार ने एमनेस्टी स्कीम 2021 के तहत 31 जुलाई तक बकाया मांग राशि जमा करवाने पर कर राशि में दस फीसदी छूट के साथ ब्याज एवं पेनल्टी में सौ फीसदी छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सी फॉर्म के अभाव की बकाया मांग में अस्सी प्रतिशत कर राशि छूट दी जा रही है। राजावत ने बताया कि विभाग के अधिकारी शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यशाला आयोजित कर व्यापारियों को योजना के बारे में जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को स्टेशन रोड मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष दौलत सिंह ने व्यापारियों को योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान करते हुए अधिकारियों से समझाइश की। कार्यशाला में सहायक आयुक्त ओम प्रकाश सरावग, राज्य कर अधिकारी सरोज, बीकानेर संभाग के रेडीमेड एवं होजयरी एसोसिएशन के विजय एलानी ने भी एमनेस्टी स्कीम 2021 के बारे में व्यवहार...

'काम छोटा-बड़ा नहीं होता, करने की ललक होनी चाहिए

Image
आपणी शान पचास रुपए से अपना बिजनेस शुरू करने वाले किशन जोशी का आज करोड़ों रुपए का कारोबारी टर्नओवर है। काम को कभी छोटा-बड़ा नहीं समझने वाले जोशी ने अपने रोजगार की शुरुआत जूनागढ़ बस स्टैंड पर चाय का ठेला लगाकर की थी। इसके इससे पहले वे किराने की दुकान भी कर चुके थे। बाद कोलकात्ता में 150 रुपए महीना में नौकरी करने से लेकर दवाइयों की दुकान में काम करने वाले किशन जोशी आज विभिन्न दवा कम्पनियों के अधिकृत विक्रेता है। कहते हैं जिसके हौसले बुलंद हो उसको मार्ग दिखाने वाले भी मिल जाते हैं। जोशी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उनकी लगन और मेहनत को देख पीबीएम अस्पताल के पूर्व मेडिसिन प्रोफेसर के. कृष्ण कुमार ने उन्हें दसवीं उत्तीर्ण करने के लिए प्रेरित किया, जबकि वे पूर्व में दी गई परीक्षा में फेल हो गए थे। दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वर्ष 1983 में 25 हजार रुपए का ऋण दिलवाकर डॉ. के. कृष्ण कुमार ने जोशी को दवाइयों का होलसेल काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। फिर क्या था जोशी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वर्तमान में अस्पताल रोड सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर अपना कारोबार करने वाले जोशी युवाओं ...

चंडीगढ़ की राह हुई मुश्किल, डेढ़ साल से गाड़ी बंद

Image
राजस्थान परिषद ने उठाई आवाज, रेल मंत्री को लिखा पत्र बीकानेर. बीकानेर से चंडीगढ़ जाने वाले रेल यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। करीब डेढ़ साल से चंडीगढ़ के लिए सीधी कोई ट्रेन नहीं है। जबकि पूर्व में बाड़मेर कालका एक्सप्रेस चंडीगढ़ होकर कालका जाती थी। लेकिन वर्तमान में बाड़मेर से ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन संख्या 04888 अंबाला से सीधे हरिद्वार-ऋषिकेश का सफर तय करती है। ऐसे में चंड़ीगढ़ जाने और चंडीगढ़ से बीकानेर आने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चंडीगढ़ के राजस्थान परिषद के पदाधिकारियों ने बीकानेर से चंडीगढ़ के लिए सीधी ट्रेन मुहैया करवाने के लिए रेल मंत्री को पत्र लिखा है। परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व में अंबाला के बाद आधी ट्रेन हरिद्वार और आधी चंडीगढ़ होते हुए कालका जाती थी, लेकिन करीब डेढ़ साल इस मार्ग पर सीधे चंडीगढ़ के लिए कोई ट्रेन नहीं है। पदाधिकारियों के अनुसार अन्य जिलों से चंडीगढ़ के लिए संचालित ट्रेनों को भी पूर्व में बंद किया गया था, लेकिन उन्हें पुन: शुरू कर दिया है, लेकिन बाड़मेर वाया बीकानेर होकर चंडीगढ़-कालका चलने...

ईसीबी में पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज

Image
बीकानेर. अभियंत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के इलेक्ट्रोनिक इंस्ट्रमेंटेशन विभाग के तत्वावधान में आयोजित तथा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली के अटल अकादमी योजना की ओर से प्रायोजित आउटकम बेस्ड एज्युकेशन विषयक पर आधारित पांच दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को आगाज हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अम्बरीश शरण विद्यार्थी ने की। बतौर मुख्य अतिथि प्रो. अम्बरीश शरण ने अपने भाषण में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर जोर दिया। उन्होंने बताया की वैश्विक स्तर पर हमारे देश के शिक्षण संस्थान गुणवत्ता रैंकिंग में काफी पीछे है, जिसे आउटकम बेस्ड गुणवत्ता एज्युकेशन से सुधारा जा सकता है। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के प्रो. रंजन माहेश्वरी ने कौशल युक्त शिक्षा को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश भामू ने वर्तमान में एज्युकेशन सिस्टम में बदलाव को जरूरी बताया। उन्होंने बताया कि छात्रों में गुणवत्ता विकास होगा तो उन्हें रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे। कार्यशाला समन्वयक डॉ. जितेंद्र कुमार जैन ने बताय...

शिवालयों में हर-हर महादेव, अभिषेक-पूजन के चले दौर

Image
बीकानेर. सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों सहित घरों में भगवान शिव का रूद्राभिषेक, पूजन कर महाआरती की गई। अलससुबह से शुरू हुआ अभिषेक-पूजन का दौर रात तक चला। इस दौरान शिव भक्तों ने इष्टदेव महादेव की प्रसन्नता के लिए जल, दूध, दही, शर्करा, शहद, घी, विजया, गंगाजल, ईख रस से अभिषेक पर आक,धतूरा, पुष्पमाला, भस्म आदि से श्रृंगार किया। इस अवसर पर भजन, कीर्तन और स्तुती गान हुआ। सावन सोमवार पर सुबह से शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बम भोले के जयकारों से गूंजते रहे। मंदिरों में रात तक अभिषेक-पूजन चलते रहे। कई मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया। घरों में भी महादेव का अभिषेक-पूजन कर आरती की गई।     वेद मंत्रों की गूंज, दर्शन-पूजन का चला दौर सावन सोमवार पर शहर में स्थित शिवालयों में दिनभर महादेव का अभिषेक-पूजन के आयोन हुए। हनुमान हत्था स्थित बारह महादेव, श्रीरामसर रोड स्थित धरणीधर महादेव, अमरेश्वर महादेव, महानन्द महादेव, करमीसर रोड स्थित काशी विश्वनाथ, ओझा बगीची स्थित गज गंगेश्वर, शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव, सागर...

सिंचाई पानी के मुद्दे पर हुई चर्चा

Image
खाजूवाला . यहां जाट धर्मशाला में भाजपा मंडल खाजूवाला की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन से मांग भी की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष थानसिंह भाटी ने की। पंचायत समिति सदस्य दलीप जालंधरा ने कहा कि आज किसानों को सिंचाई पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। पोंग डेम में पर्याप्त पानी होने के बाद राज्य सरकार द्वारा किसानों को पानी नहीं दिया गया है। लाजपत थोरी ने कहा कि ढाई साल गुजरने के बाद भी एक भी नई डिग्गी स्वीकृत नहीं हुई और न ही खराबे का मुआवजा आज तक दिया गया। क्षेत्र में पहली बार खरीफ की फसल की बुवाई पानी के अभाव में नहीं हो पाई है। अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने सिंचाई पानी तो दूर की बात हैञ आबादियों की पेयजल डिग्गियों का भंडारण भी नहीं करवा पाई। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह ने शक्ति केंद्र प्रमुख व बूथ अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि शक्ति केंद्र प्रमुख सुनिश्चित करें। सभी बूथ की कार्यकारिणी शीघ्र पूरा कर सूची जमा करवाएं। इस अवसर पर धर्मपाल बिरड़ा,...

दिन-दहाड़े मकान में चोरी, ले उड़े लाखों का माल

Image
बीकानेर. चोरों ने आमजन व पुलिस की नाक में दम कर रखा है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद चोरी की वारदातें नहीं थम रही है। नाल थाना क्षेत्र के स्वरूपदेसर गांव की रोही में चोरों ने दिन-दहाड़े एक मकान से लाखों रुपए के जेवर चुरा ले गए। पीडि़त जब वापस घर पहुंचे तो मुख्य द्वार खुला था और घर का सामान बिखरा देखकर होश उड़ गए। पीडि़त ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पीडि़त ने नाल थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। स्वरूपदेसर निवासी कैलाश पुत्र जगमाल सियाग पलाना व स्वरूपदेसर के बीच सड़क मार्ग के पास मकान बनाकर परिवार सहित रहता है। वह खेती करने के साथ-साथ बरसिंहसर प्लांट में भी काम करता है। २२ जुलाई की सुबह वह परिवार सहित बीकानेर अपने मामा के घर गया था। दोपहर में तीन बजे वहां से वापस लौटे तब घर के मुख्य द्वार के ताले टूटे हुए थे। कमरों का सामान बिखरा हुआ था। चोर घर से साढ़े नौ लाख के सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गए। यह सामान हुआ चोरी पीडि़त के मुताबिक चोर सोने की ठुसी, टड्डा, चार बिंटी, ११ फुलड़े, चार जाड़ी बाली, दो जोड़ी चांदी की पायल, दो तागड़ी, तागड़ी चेन, गलपटिया, सोने की रखड़...