मंत्रिमंडल पुनर्गठन से पहले बीकानेर में भी बदले अधिकारी
एएच गौरी होंगे अतिरिक्त संभागीय आयुक्त
बीकानेर.
प्रदेश में कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल पुनर्गठन से पहले बीकानेर में भी प्रशासनिक अधिकारियों की उठा-पटक हुई है। हालांकि इस उठापटक में कुछ प्रशासनिक अधिकारी ऐसे भी हैं, जिनका स्थानांतरण अन्य जिलों में करने के स्थान पर बीकानेर के ही अन्य महकमों में नई जिम्मेदारी और पदभार सौंपा गया है।
मंगलवार देर रात जारी हुई राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी होने के बाद राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ प्रशासनिक महकमों में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। राज्य सरकार की ओर से जारी की गई स्थानांतरण और पद स्थापन आदेश जारी किए गए। स्थानांतरण सूची के अनुसार तहसील सेवा से कई अधिकारियों को राजस्थान प्रशासनिक सेवा में पदौन्नत किया गया है, जिनमें स्वाति शर्मा तथा सुमन शर्मा शामिल है।
इन अधिकारियों के बदले विभाग
निगम आयुक्त एएच गौरी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं बीकानेर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राणीदान बारेठ को उपायुक्त सीएडी आइजीएनपी के पद पर लगाया है। इसी प्रकार उपखंड अधिकारी नोखा (दक्षिण) सीता शर्मा को उपखण्ड अधिकारी पूगल के पद पर तथा तहसीलदार राजस्व सुमन शर्मा को उपायुक्त नगर निगम के पद पर लगाया है।
इनका हुआ स्थानांतरण
वहीं अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनीता चौधरी का स्थानांतरण नगर विकास न्यास जैसलमेर के सचिव पद पर किया गया है। इसी प्रकार अतिरिक्त आयुक्त उप निवेशन कम राजस्व अपील अधिकारी रामरतन सौकरिया का स्थानांतरण अतिरिक्त जिला कलक्टर हनुमानगढ़ लगाया है। उपखण्ड अधिकारी लूणकरनसर भागीरथ साख को अतिरिक्त जिला कलक्टर नोहर बनाया गया है। उपखण्ड अधिकारी पूगल महेन्द्र सिंह यादव को उपखण्ड अधिकारी तिजोरा अलवर के पद पर लगाया गया है। उपखण्ड अधिकारी बीकानेर मीनू वर्मा को उपखण्ड अधिकारी रामसर, बाड़मेर के पद पर लगाया है।
यह आए दूसरे जिलों से
जिला परिषद चूरू से नरेन्द्र चौधरी को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद बीकानेर के पद पर लगाया गया है। वहीं जिला परिषद सवाई माधोपुर से रामस्वरूप चौहान को बीकानेर राजस्व अपील अधिकारी तथा रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर से अल्का बिश्रोई को उपनिवेशन कम राजस्व अपील अधिकारी पद पर लगाया गया है। वहीं उपखण्ड अधिकारी फलौदी यशपाल आहुजा को रजिस्ट्रार बीकानेर विश्वविद्यालय के पद पर लगाया है। सहायक निदेशक लोकसेवाएं जैसलमेर अशोक कुमार को उपखण्ड अधिकारी बीकानेर (उत्तर) के पद पर लगाया है।
यहां हो रहा गौरव का अहसास
बीकानेर के विभिन्न विभागों में पदस्थापित महिला अधिकारियों का ना केवल कुनबा बढ़ता जा रहा है, बल्कि इनकी कुशलता के चर्चे भी अब होने लगे हैं। यहां जिला पुलिस अधीक्षक पद पर प्रीति चन्द्रा ने प्रीति चन्द्रा ने जिले की कानून व्यवस्था को संभाल रखा है। वहीं डीआइजी स्टाम्प ऋषिबाला श्रीमाली, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया, सहायक निदेशक लोक सेवाएं पद पर शबीना बिश्रोई, एएसओ सुशीला वर्मा, सब रजिस्ट्रार कविता गोदारा, एसडीएम डूंगरगढ़ दिव्या चौधरी अपनी जिम्मेदारियां बखुबी निभा रही हैं। अब नगर निगम में उपायुक्त पद पर सुमन शर्मा, उप निवेशन कम राजस्व अपील अधिकारी पद पर अल्का बिश्रोई और उपखण्ड अधिकारी सीता शर्मा को पूगल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-also-changed-officers-before-cabinet-reorganization-6978972/
Comments
Post a Comment