प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों में जुटा प्रशासन

पूर्व तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक
बीकानेर.
प्रशासन शहरों के संग अभियान की पूर्व तैयारियों के संबंध में गुरुवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस अभियान का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इसके मद्देनजर जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

कलक्टर मेहता ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र के अलावा नोखा, श्रीडूंगरगढ़ एवं देशनोक में अभियान के तहत शिविर आयोजित होंगे। संबंधित उपखण्ड अधिकारी को इनकी सम्पूर्ण मॉनिटरिंग करनी होगी। इन शिविरों में किए जाने वाले प्रस्तावित कार्यों की सूची के आधार पर बैठक में चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि शिविरों के दौरान किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रतिदिन भिजवानी होगी। जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान के दौरान कृषि भूमि के आवासीय, व्यावसायिक एवं रूपांतरण, पट्टे जारी करने, पूर्व राजा-महाराजाओं या भू-स्वामियों की सीलिंग व संपदा अर्जन अधिनियम 1963 की भूमियों पर बसी आवासीय कॉलोनी, अधिसूचित कच्ची बस्तियों, लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने, नाम हस्तांतरण प्रकरण, अपंजीकृत पट्टों के पुनर्वेध कर पंजीकरण कराने संबंधी कार्य शिविर में किए जाएंगे।


बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नगर अरुण प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, महिला एवं बाल विकास की उपनिदेशक शारदा चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी मौजूद रहे।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/administration-engaged-in-preparations-for-campaign-with-cities-6979196/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना