दो वक्त की रोटी के लिए दांव पर स्वास्थ्य
विमल छंगाणी -
बीकानेर.वल्लभ गार्डन क्षेत्र में स्थित नगर निगम का डम्पिंग यार्ड कचरा संग्रहण का केन्द्र होने के साथ-साथ यह कई परिवारों के लिए रोजी-रोटी का माध्यम भी है। यहां प्रतिदिन दर्जनों लोग अपने परिवार के संचालन के लिए कचरे के ढेर से बिकने योग्य कबाड़ का सामान बीन कर और बादमें बेचकर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर रहे है। डम्पिंग यार्ड परिसर में सुबह से शाम तक कचरा बीनने वालों के हाथ थकते नहीं है। शहर भर से एकत्र होकर आ रहे कचरे के ढेर से ये लोग प्लास्टिक बोतलंे, प्लास्टिक व लोहे का सामान, गत्ते, कागज, लोहा, एल्यूमिनियम आदि धातुओं से बनी वस्तुओं को एकत्र करते रहते है। कचरे के ढेर से कबाड़ सामान एकत्र करने के दौरान इनका स्वास्थ्य भी दांव पर लगा हुआ है।
न मास्क न हाथों के दस्तानें
डम्पिंग यार्ड में कचरा बीनने वाले लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत नहीं है। बिना मास्क लगाए और हाथों के दस्ताने पहने बिना ही कचरे को बीन रहे है। घरों, मोहल्लों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों से विभिन्न प्रकार का कचरा यहां एकत्र होता है, क्षेत्र में लगातार फैल रही दुर्गन्ध और खुले हाथों से कचरा बीनना उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर डाल सकता है। गरीब,अनपढ़ और जरुरतमंद लोग कचरे व बदबू से हो सकने वाले स्वास्थ्य के नुकसान से अनभिज्ञ नजर आ रहे है।
कार्ड हो जारी
निगम डम्पिंग यार्ड में कचरा बीनने का काम होने पर इस कार्य में जुटे लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल की जिम्मेदारी नगर निगम की बनती है। निगम प्रशासन कचरा बीनने वालों को परिचय पत्र जारी करें। समाजसेवी आदर्श शर्मा के अनुसार कचरा बीनने वालों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलवाए जाए। इनके लिए जो भी सरकारी सुविधाएं संचालित हो रही है, उनका लाभ दिलवाया जाए। निगम की ओर से मास्क व हाथों के दस्ताने इनको उपलब्ध करवाए जाए।
होगा रजिस्ट्रेशन
डम्पिंग यार्ड में कचरा बीनने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू की गई है। कचरा बीनने वालों को परिचय पत्र भी जारी किए जाएंगे। जिनके पास आइडी होगी, उन्हे ही कचरा बीनने दिया जाएगा। पहले निगम की ओर से मास्क व दस्ताने उपलब्ध करवाए गए थे। फिर से जल्द ही इनको मास्क व दस्ताने उपलब्ध करवाए जाएंगे।
पंकज शर्मा, उपायुक्त नगर निगम, बीकानेर।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/dumping-yard-6978811/
Comments
Post a Comment