श्रमिकों की समस्याओं पर भाजपा ने जताया रोष

बीकानेर. श्रमिक डायरियों का बिना सत्यापन और परीक्षण किए आवेदन निरस्त करने और समय पर मजदूरों को मुआवजा नहीं मिलने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शहर भाजपा ने सोमवार को श्रम विभाग कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। शहर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने संयुक्त श्रम आयुक्त से वार्ता कर श्रमिक-मजदूरों की समस्याओं और मांगों को रखा तथा जल्द निस्तारण की मांग की।

इस दौरान गंगाशहर पेट्रोल पम्प के पास हुए इमारत हादसे के तीन मृतकों के आश्रितों को अब तक मुआवजा नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने श्रमिकों को जायज हक नहीं मिलने पर आन्दोलन की चेतावनी दी। इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, अशोक प्रजापत, नरसिंह सेवग, राजस्थान मजदूर महासंघ राजस्थान प्रदेश की अध्यक्ष शबनम बानो, नवीन आचार्य, मेजर पूर्ण सिंह मेहरा, हरि किशन जाट, नमामी शंकर व्यास, जितेन्द्र पासी, मुमताज शेख सहित श्रमिक मजदूर मौजूद रहे।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/bjp-s-protest-6974962/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना