वर्षों बाद भी नहीं मिला खुद की खेती का अवसर
1984 के बाद बीकानेर जिले में भूमिहीन किसानों को नहीं हुआ कृषि भूमि का आवंटन
जयभगवान उपाध्याय
एक्सक्लूसिव स्टोरी
बीकानेर.
भूमिहीन किसानों के सपनों पर सरकारी उदासीनता भारी पड़ रही है। बीकानेर जिले के हजारों बेरोजगार कृषकों को वर्ष1984 के बाद खुद की खेती करने का अवसर नहीं मिला है। असल में बीकानेर जिले में भूमिहीन किसानों के लिए 1984 से पूर्व भूमि आवंटन की प्रक्रिया हुई थी, लेकिन उसके बाद आवंटन संबंधी फाइलों को ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया। पांच साल पहले उपनिवेशन तहसील गजनेर का गठन हुआ तो बेरोजगार किसानों की उम्मीद जगी थी कि उन्हें अब रोजगार का मौका मिलेगा।
लेकिन सरकारी अनदेखी के चलते पांच साल बाद भी आवंटन प्रक्रिया की फाइलें एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर में चक्कर काट रही है। जबकि करीब छह माह पहले बीकानेर पहुंचे राजस्व उप निवेशन मंत्री हरीश चौधरी ने दो माह में आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे।
आवंटन से मिल सकता है करोड़ों का राजस्व
कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन से जहां आमजन की माली हालत खराब हुई है वहीं सरकारी खजाना भी खाली हुआ है। सरकार बीकानेर जिले में भूमि आवंटन संबंधी फाइलों पर काम करती है तो उसे करोड़ों रुपए का राजस्व मिल सकता है। असल में खुली बिक्री और विशेष आवंटन, भूमि रूपान्तरन व छोटे भूखंड, मध्यम भूखंड के आवंटन से ही राज्य सरकारों को करोड़ो का राजस्व मिलता है।
इन ग्राम पंचायतों को मिलेगा लाभ
भूमि आवंटन होने से बीकानेर जिले के दर्जनों गांवों के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इसमें सुरजड़ा, अंगनेउ, रंधिसर, जयमलसर, कावनी, गडिय़ाला, बीठनोक, कोलासर, नग्रासर, बांगड़सर, सेवड़ा, बज्जू, लाखासर, मिठडिय़ा, गुड़ा सहित करीब 40 गांव के किसान भूमि आवंटन की बाट जोह रहे हैं।
उपनिवेशन तहसील गजनेर में सिंचित क्षेत्र विकास से 318 चक प्राप्त हुए। जिनका रिकॉर्ड राइटिंग कार्य भी 90 प्रतिशत हो चुका है। नई उपनिवेशन तहसील गजनेर में करीब 12 हजार हेक्टर सरकारी भूमि आवंटन योग्य बतायी जा रही है।
गजट नोटिफिकेशन के लिए भेजा
310 चकों में से 297 चकों का रिकॉर्ड राइटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया है इसका रकबा राज की सूचना तैयार कर मुख्य कार्यालय आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर को गजट नोटिफिकेशन के लिए भेज दिया गया है। गजट नोटिफिकेशन के बाद आवंटन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
रणजीत सिंह बिजारणिया, सहायक आयुक्त एवं आवंटन अधिकारी (उपनिवेशन) श्रीकोलायत
source https://www.patrika.com/bikaner-news/even-after-years-did-not-get-the-opportunity-of-own-farming-6980770/
Comments
Post a Comment