कोरोना संक्रमित घटे, चेहरों से मास्क हटे
बीकानेर. कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। लेकिन शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने के साथ ही लापरवाही भी सामने आ रही है। सरकारी कार्यालयों से लेकर बाजारों, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थानों पर लोग कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे है। बिना मास्क निकल रहे है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी कोरोना को लेकर सुस्त नजर आ रहे है।
कहीं पर भी मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर सख्ताई नजर नहीं आ रही है। अधिकतर लोग बिना मास्क ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नजर आ रहे है। आमजन और प्रशासन की ओर से बरती जा रही यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। समय रहते सचेत होने की आवश्यकता है।
बिना मास्क निकल रहे घरों से
कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही शुरू हो गई है। कुछ समय पहले लोग आवश्यक रूप से मास्क लगाकर घरों से निकल रहे थे, अब बिना मास्क ही घरों से बाहर निकल रहे है। यही नहीं बच्चों को भी बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकाल रहे है, जो उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकता है। शहर के लगभग हर बाजार, गली, मोहल्ले, चौक-चौराहे, कॉलोनियां, दुकानों आदि पर लोग बिना मास्क लगाए पहुंच रहे है।
गाइड लाइन की अवहेलना
कोरोना महामारी को लेकर जारी सरकारी गाइड लाइन अनुसार मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस की पालना आवश्यक है। शहर में इसकी जगह-जगह अवहेलना नजर आ रही है। कोविड प्रोटोकॉल की पालना को लेकर न आमजन सक्रिय नजर आ रहा है और ना ही जिला प्रशासन। अगर शहर में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन इसी प्रकार होता रहा तो तीसरी लहर से बचना मुश्किल हो जाएगा।
कोविड प्रोटोकॉल की पालना जरुरी
कोरोना महामारी की आशंका अभी भी बनी हुई है। इसके लिए सावधानी जरुरी है। मास्क नहीं लगाना, सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करना तीसरी लहर को न्योता देना ही है। अभी भी कोविड महामारी का डर बना हुआ है। कोविड प्रोटोकॉल का आवश्यक रूप सेे पालन करें। मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकले। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जहां तक हो सके जाने से बचे। सोशल डिस्टेंस की पालना भी जरुरी है। कोविड वैक्सीनेशन के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना आवश्यक है।
डॉ.देवेन्द्र चौधरी, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बीकानेर जोन
source https://www.patrika.com/bikaner-news/corona-pandemic-6975264/
Comments
Post a Comment