अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, सवार युवती घायल

बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र में बुधवार रात को जोधपुर बाइपास पर अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार युवती गंभीर घायल हो गई। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पीबीएम से मिली जानकारी के अनुसार रामदेव कॉलोनी निवासी संपतराज सोनी की पुत्री आरती सोनी स्कूटी से विनायक नगर की तरफ जा रही थी। तभी अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। राहगीर उसे गंभीर हालत में ट्रोमा सेंटर में लेकर पहुंचे और परिजनों को सूचित किया। चिकित्सकों के मुताबिक युवती के सिर में गंभीर चोट लगी है, उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

-----------------

आवारा सांड से बाइक टकराई, युवक की मौत

बीकानेर. दंतौर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात सड़क पर अचानक आवारा सांड सामने आने से बाइक सवार उससे टकरा गया। दुर्घटना में वह गंभीर घायल हो गया। उसे गंभीरावस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीबीएम से मिली जानकारी के अनुसार दंतौर थाना क्षेत्र में सड़क पर आवारा सांड आने से बाइक टकरा गई, जिससे बाइक सवार की मौत गई। मृतक की पहचान धनराज (३८) के रूप में हुई है। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/accident-in-bikaner-1-6978849/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना