Posts

Showing posts from July, 2020

थाने में चले लात-घुसे और कुर्सियां, दोनों पक्षों के 18 जनें गिरफ्तार

Image
बीकानेर। दहेज के मामले को लेकर शुक्रवार को महिला थाने में दो पक्ष भिड़ पड़े। दोनों पक्षों में जमकर लातघुसे चले। इतना ही नहीं आरोपियों ने एक-दूसरे पर यहां पड़ी कुर्सियों से भी हमला किया। थाना परिसर में अचानक हुए घटनाक्रम से अफरा-तफरी मच गई। बाद में मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें काबू किया और जेएनवीसी पुलिस के सुपुर्द किया। महिला थाना के मुताबिक शुक्रवार को परिवादिया रुबिना बाना का दहेज का सामान थाने में लाया गया था। परिवादी पक्ष अपनी सूची अनुसार सामान का मिलान कर रहे थे। परिवादी पक्ष ने कहा कि सामान पूरा नहीं है। इस पर आरोपी पक्ष बस इतना ही सामान है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में जोरदार बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लात-घुसे चलने लगे। आरोपियों ने यहां ऑफिस मौजूद कुर्सियों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। सकपका गए पुलिस कार्मिक थाना परिसर में बहस के बीच ही दोनों पक्षों में जोरदा झगड़ा हो गया। ऐसे में थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सकपका गए। कार्मिकों ने बीच-बचाव कर उन्हें काबू करने की कोशिश की। उपनिरीक्षक विजयश्री व अन्य पुलिस कर्मचार...

कोरोना से निकल रहा दम, बीकानेर दो हजार पार

Image
बीकानेर। कोरोना अब दम निकाल रहा है। हर दिन एक मरीज की मौत हो रही है। मौतों को रोकने के लिए पीबीएम अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी से उपचार शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बढ़ते मरीजों से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। शुक्रवार को एक और मरीज की मौत हो गई। इस माह में कोरोना पीडि़त की यह ३२वीं मौत हैं। जबकि जिलेभर में अब तक ४७ मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं ४८ नए पॉजिटिव आए हैं। इन नए मरीजों के साथ बीकानेर जिला कोरोना मरीजों की संख्या को दो हजार पार कर गया है। अब जिले में २०३१ मरीज हो गए हैं। एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि कुचीलपुरा निवासी ५० वर्षीय मोहम्मद अली पुत्र अल्ला बक्श को ३० जुलाई की रात साढ़े नौ बजे पीबीएम के डी वार्ड में भर्ती किया गया। देररात पौने एक बजे उसकी मौत हो गई। कोरोना संदिग्ध के चलते उसकी कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजा गया जो शुक्रवार दोपहर में पॉजिटिव आया। चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे की कोशिश कर रहे हैं। हर दिन लोग संक्रमित हो रहे हैं। श...

युवक का अपहरण कर, लाठी-सरियों से मारपीट

Image
बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र से गुरुवार देररात को कुछ लोगों पर एक युवक अपहरण कर ले जाने और मारपीट करने, हवाई फायर करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। नयाशहर ने घायल युवक के पर्चा बयान पर पांच जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। रामपुरा बस्ती गली नंबर दो निवासी परिवादी सुनील कुमार उर्फ लिपालिया पुत्र हरिकिशन कुम्हार ने पर्चाबयान में गुरुवार रात को वह रामपुरा बस्ती में रामदेव भवन के पास बैठा था। तभी असरार, महबूब, निर्मल देवड़ा, बजरंग मंगलाव, राजू कोकाट आए। उक्त आरोपियों ने उसे जान से मारने की नीयत से हथियार लेकर पीछे दौड़ा। भागते समय वह गिर गया तब आरोपियों ने उसे जबरन बाइक पर बैठाकर कानासर रेल फाटक के पास सुनसान जगह ले गए, वहां पर उन्होंने लाठी-सरियों से मारपीट की। युवक के दोनों हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई है। आरोपियों ने हवाई फायर भी किए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। source https://www.patrika.com/bikaner-news/kidnapped-youth-beaten-with-sticks-6309887/

जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार

Image
बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने जानलेवा हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उपनिरीक्षक जगदीशसिंह ने बताया कि रामपुरा बस्ती गली नंबर पांच निवासी अजय खत्री उर्फ बंटी पुत्र हरीश कुमार एवं गली नंबर एक निवासी राजू उर्फ राजूखांन पुत्र शमसुद्दीन को गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साइबर सेल के कांस्टेबल दिलीपसिंह की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करना शुक्रवार को पकड़ा। दोनों आरोपियों को बीछवाल थाना क्षेत्र से पकड़ा। आरोपियों की शनिवार को कोविड-१९ की जांच कराई जाएगी। इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। विदित रहे कि २० जून को नाथीदेवी के पर्चा बयान पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था। परिवादिया ने बताया कि आरोपियों ने उसके घर पर हमला कर उसके एवं पति, बेटे व पोतों पर लाठी-सरियों से हमला किया था। source https://www.patrika.com/bikaner-news/two-accused-of-murderous-attack-arrested-6309848/

अब पीबीएम अस्पताल में भी किए जा सकेंगे अंग प्रत्यारोपण

Image
बीकानेर। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के बाद अब प्रदेश के चार और मेडिकल कॉलेजों को आर्गन रिट्राइवल (अंग प्रत्यारोपण) सेंटर का दर्जा दिया गया है। अब जयपुर के अलावा कोटा, उदयपुर, अजमेर और बीकानेर मेडिकल कॉलेज में भी अंग प्रत्यारोपण किया जा सकेगा। इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सक, तकनीकी मदद एवं गाइडेंस एसएमएस मेडिकल की ओर से उपलब्ध करवाएं जाएंगे। वर्षों के इंतजार के बाद राज्य सरकार ने एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर में ऑर्गन रिट्राइवल सेंटर खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। मंजूरी मिलने के बाद अब बीाकनेर में ब्रेन डेड मरीज के लीवर, कॉर्निया, हार्ट, किडनी व अन्य ऑर्गन निकाले जा सकेंगे। उन्हें ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से जयपुर या अन्य जगहों पर जरूरतमंद मरीजों के लिए भेज सकेंगे। लंबे समय से उठ रही मांग बीकानेर में कई सालों से ऑर्गन रिट्राइवल सेंटर खोलने की मांग उठ रही थी लेकिन सफलता नहीं मिली। अब काफी मशक्कत के बाद सरकार ने बीकानेर को यह सौगात दी है। ऑर्गन रिट्राइवल की मंजूरी से अब अंगदान से दूसरे के जीवन को बचाया जा सकेगा। प्रदेश मु यालय से आई थी टीम जयपुर से आई टीम ने पीबीएम अस्पताल का निरीक...

कांस्टेबल से हैडकांस्टेबल बने जवानों का पदस्थापन

Image
बीकानेर। कांस्टेबल से हैडकांस्टेबल चार जवान बने हैं। इन जवानों को पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज प्रफुल्ल कुमार ने बैज लगाया है। गुरुवार को आइजी ने आदेश जारी कर इन चारों हैडकांस्टेबलों को थानों में पदस्थापित किया है। आदेश हरिराम को ओपी फाटक थाना कोटगेट, लखावत सिंह भाटी को लूणकरनसर, रोहिताश भारी जेएनवीसी थाना एवं नानूराम को अपराध एवं सतर्कता रेंज कार्यालय बीकानेर पदस्थापित किया है। पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि पुलिस की नौकरी जनसेवा का संकल्प है, जिसे हर पुलिस कर्मचारी को निष्ठा व ईमानदारी से निभाना चाहिए। पुलिस की नौकरी जनसेवा का मौका है। पुलिस आमजन के साथ सामंजस्य बनाकर अपराधिक गतिविधियों को रोकने का प्रयास करें। पुलिस जवानों को उनकी सेवा का सम्मान मिला है। पुलिस महकमे में कांस्टेबल और हैडकांस्टेबल रीढ़ की हड्डी है। जवानों के दम पर ही पुलिस महकमा अपराधों पर लगाम लगाने में सफल रहता है। उन्होंने जवानों से निष्ठा व लगन से पुलिस की नौकरी करने का आह्वान किया। source https://www.patrika.com/bikaner-news/posting-of-constables-from-constables-to-handcuffs-630919...

जेल ब्रांड के मसाले बढ़ाएंगे सब्जी का स्वाद

Image
बीकानेर। बीकानेर केन्द्रीय कारागार में सजायाफ्ता बंदियों के हाथों से तैयार शुद्ध मसाले अब आम लोगों के घरों में बनने वाली सब्जी का जायका बढ़ाएंगे। बीकानेर जेल में बने मसाले संभाग के चारों जिलों की सभी जेलों में मसालों की आपूर्ति की जा रही है। हर महीने चार क्विंटल ८६ किलो मसाले आपूर्ति किए जा रहे हैं। जेल में मसाले तैयार होने से अब ठेकेदार से मिर्च-मसालों की आपूर्ति बंद कर दी गई है। जेल प्रशासन संभाग की सभी जेलों में मिर्च-मसाले आपूर्ति करने के बाद अब आमजन को बेचने शुरू करने जा रहा है। अगस्त माह से जेल में तैयार मसाले खुले बाजार में आमजन को बेचे जाएंगे। जेल मसालों के लिए ब्रांड नाम जेल मुख्यालय से तय किया जाएगा। इनके प्रस्ताव पर जेलों में काम हुआ शुरू जेल आईजी विक्रमसिंह ने जेलों में बंद बंदियों से मिर्च-मसाले तैया कराने का प्रस्ताव बनाकर प्रदेश कारागार मुख्यालय में पेश किया था जिसको सरकार ने स्वीकृति दे दी है। इसके बाद प्रदेेश की 10 सेंट्रल जेलों में बंद बंदियों को मिर्च.मसाले तैयार करने का काम सौंपा गया। विदित रहे कि पूर्व में प्रदेश की जेलों में बंदियों के लिए मिर्च, हल्दी, धनिय...

दो गंभीर मरीज को लगाया टोसिलिजूमैब इंजेक्शन

Image
मरीजों को टोसिलिजूमैब इंजेक्शन देना शुरू, जल्द होगी प्लाज्मा थैरेपी बीकानेर। प्रदेश में कोरोना से बढ़ती मौतों में सरकार और स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। मुख्यमंत्री ने कोरोना के गंभीर रोगियों के इलाज के लिए टोसिलिजूमैब इंजेक्शन और रेमडेसिविर जैसी कारगर दवा का उपयोग करने के निर्देश दिए। इसके बाद पीबीएम अस्पताल में टोसिलिजूमैब इंजेक्शन और रेमडेसिविर दवा की आपूर्ति कर दी गई है। पीबीएम अस्पताल में अब तक ४४ कोरोना पीडि़तों की मौत हो चुकी हैं। ऐसे में सरकार के निर्देश पर अति गंभीर रोगियों के जीवन को बचाने के लिए प्रदेश में पीबीएम अस्पताल दूसरा अस्पताल है जहां, कोरोना मरीजों को टोसिलिजूमैब इंजेक्शन दिया जाने लगा है। पीबीएम के सुपर स्पेशिलयिटी ब्लॉक में भर्ती एक मरीज को यह इंजेक्शन दिया जा चुका है। अब दो और मरीजों को यह इंजेक्शन देने की तैयारी की जा रही है। एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शैतानसिंह राठौड़ ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के दो गंभीर रोगियों को टोसिलिजूमैब इंजेक्शन देना शुरू किया है। रेमडेसिविर इंजेक्शन मंगलवार देररात को सरकार की ओर से की गई सप्लाई म...

दो मरीजों का परीक्षण, इसी सप्ताह देंगे प्लाज्मा थैरेपी

Image
बीकानेर। एसपी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पीबीएम अस्पताल अब मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी देने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एक डोनर का प्लाज्मा लेकर ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग में स्टोर किया गया है। यह प्लाज्मा दो मरीजों को देने की तैयारी में अस्पताल के मेडिसिन एवं ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के वरिष्ठ चिकित्स जुटे हुए हैं। पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम ने बताया कि गंभीर रोगियों को प्लाज्मा देने पर देशभर में मरीज ठीक हो रहे हैं। अब बीकानेर भी इस और कदम बढ़ रहा है। प्लाज्मा थैरेपी के लिए पिछले एक महीने से मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. एलए गौरी, डॉ. बीके गुप्ता व डॉ. सुरेन्द्र कुमार शर्मा लगे हुए हैं। प्लाज्मा थैरेपी देने के लिए उपयोग में ली जाने वाली एंटीबॉडी टेस्ट किट पहुंच गई है। इसी सप्ताह एक मरीज को प्लाज्मा थैरेपी दे दी जाएगी। डोनर कर रहे तलाश डॉ. सलीम ने बताया कि एक डोनर ने प्लाज्मा दिया है। अब हम और डोनर की तलाश कर रहे हैं। प्लाज्मा डोनेट करने के लिए गुरुवार को चार लोगों ने संपर्क किया है। अब उनकी सभी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्लाज्मा लेंगे। और पहुंंचा दवा का स्टॉक अधीक्...

चाय की दुकान की आड में बेच रहा था डोडा, पुलिस ने दबोचा

Image
बीकानेर। जिला पुलिस स्पेशल टीम (डीएसटी) एवं सदर पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को १२ किलो डोडा-पोस्त के साथ पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक प्रहलादसिंह कृष्णियां ने बताया कि डीएसटी को सदर थाना क्षेत्र में एक चाय के खोखे पर डोडा-पोस्त बेचने की सूचना मिली। इस पर डीएसटी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक पर्बतसिंह एवं सदर पुलिस के साथ महिला मंडी स्कूल के सामने एक चाय के खोखे पर दबिश दी। यहां खोखे से १२ किलो डोडा-पोस्त बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने चाय की दुकान के संचालक कुचीलपुरा निवासी गिरीश कुमार पुत्र नारायण शुक्ला को गिरफ्तार किया है। आरोपी को सदर पुलिस के हवाले किया गया है। शुक्रवार सुबह आरोपी की कोरोना जांच कराई जाएगी उसके बाद न्यायलय में पेश किया जाएगा। सर्राफा व्यापारी से मारपीट कर रुपए व जेवर छीने देशनोक थाने में मामला दर्ज बीकानेर/देशनोक। दुकान से घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी से नकाबपोश चार बदमाश मारपीट कर रुपए व जेवर छीन ले गए। वारदात का पता चलने पर देशनोक पुलिस मौके पर गई। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी कराई लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे। वारदात मंगलवार ...

पहले डोनर का लिया प्लाज्मा, दो मरीजों को लगाएंगे

Image
बीकानेर। प्रदेश के जयपुर, जोधपुर व उदयपुर के बाद अब एसपी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पीबीएम अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी से इलाज शुरू कर दिया है। अस्पताल मेडिसिन और ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। एंटीबॉडी किट व रेमडेसिविर दवा अस्पताल पहुंच गई है। बुधवार को एक डोनर ने प्लाज्मा डोनेट किया है। यह प्लाज्मा एक मरीज को चढ़ाया जाएगा। एक मरीज का प्लाज्मा दो मरीजों को लगाया जा सकेगा। एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शैतानसिंह राठौड़ ने बताया कि एक व्यक्ति का प्लाज्मा लिया गया है। दो डोनर और प्लाज्मा देने के लिए तैयार है। अब प्लाज्मा का ब्लड बैंक में स्टोरेज किया जा रहा है ताकि जरूरत पडऩे पर गंभीर रोगियों को चढ़ाया जा सके। प्लाज्मा थैरेपी, टोसिलिजूमैब व रेमडेसिविर दवा का उपयोग मेडिसिन विभाग के तीन वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में किया जा रहा है। ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभागाध्यक्ष डॉ. देवराज आर्य ने बताया कि ३२ वर्षीय व्यक्ति का प्लाज्मा लिया गया है। उन्होंने लोगों से प्लाज्मा देने के लिए पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में संपर्क करने की अपील की है। कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य एवं मेडिसिन व...

बीकानेर कोर्ट में कोरोना से हड़कंप, तीन न्यायिक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

Image
बीकानेर। कोरोना नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। अब तक न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी इससे बचते रहे थे अब वे भी चपेट में आ रहे हैं। गुरुवार को आए ७२ नए संक्रमितों में तीन वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी भी शामिल हैं। न्यायिक अधिकारियों के संक्रमित होने की खबर से न्यायालय में हड़कंप मच गया। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि तीन वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। तीनों अधिकारियों व उनके परिजनों को घर पर ही क्वारेंटीन किया गया है। शुक्रवार को जांच शिविर लगाया जाएगा। शिविर में संपर्क वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी। कोर्ट परिसर को सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर संक्रमण मुक्त किया जाएगा। इनका कहना है... कोरोना का कहर जारी है। सरकार बेफिक्री में है। अब अदालत में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। बीकानेर के तीन न्यायिक कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, यह दुखद विषय है। कार्य स्थगन को और बढ़ाना चाहिए ताकि वकील साथियों व न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हो सके। - संजय रामावत वरिष्ठ अधिवक्ता source https://www.patrika.com/bikaner-news/three-judicial-officers-corona-positive-63...

तीन महीने से शहर में पशु पकडऩे का काम बंद, निगम गोशाला के संचालन पर संशय

Image
बीकानेर. कोरोना के कारण शहर में सडक़ों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकडऩे का काम बंद है। करीब तीन माह से न निगम स्तर पर बेसहारा पशु पकड़े जा रहे है और ना ही ठेकेदार फर्म के माध्यम से पशुओं को पकड़वाने का काम लिया जा रहा है। । इससे सडक़ों पर पशुओं की मौजूदगी फिर से होने लग गई है। आने वाले दिनों में कई त्यौहार है। सडक़ों पर बेसहारा पशुओं की मौजूदगी से हर समय किसी दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी। बताया जा रहा है आने वाले दिनों में भी निगम की ओर से सडक़ों से बेसहारा पशुओं को पकडऩे की योजना नहीं लग रही है। ऐसे में सडक़ों पर इनकी संख्या बढऩा तय है। वहीं दूसरी ओर पूगल रोड स्थित निगम गोशाला के संचालन पर भी संशय बना हुआ है। निगम गोशाला में रह रहे पशुओं को जिले की दूसरी गोशालाओं में शिफ्ट करने की योजना पर काम कर रहा है।     सडक़ों पर बढ़ रहे पशु गली-मोहल्लों से लेकर बाजारों और कॉलोनी क्षेत्रों तक बेसहारा पशु खुले में घूम रहे है। निगम की ओर से एक बार सडक़ों पर घूम रहे दुधारू पशुओं को पकडऩे की कार्यवाही शुरू करने से सडक़ों पर से इनकी संख्या कम हो गई थी, लेकिन निगम की ओर से यह काम बंद करने से अ...

ईद को लेकर घर-घर में तैयारी

Image
बीकानेर. त्याग और कुर्बानी का पर्व ईद उल अजहा एक अगस्त को पारम्परिक रूप से मनाया जाएगा। ईद को लेकर घर-घर में तैयारियां परवान पर है। बाजारों में भी ईद को लेकर रौनक बढ़ गई है। नए कपड़े, टोपियां, इत्र, चूडियां, चप्पल-जूत्ते सहित विभिन्न प्रकार के सामानों की दुकानों पर ईद को लेकर खरीदारी चल रही है। पूगल रोड पर कुर्बानी के लिए जानवरों की अस्थाई मंडी लग गई है।   ईद को लेकर घरों में साफ-सफाई के साथ ईद की नमाज और नए वस्त्रों सहित विभिन्न प्रकार की तैयारियों में परिवारजन जुट गए है। महिलाएं हाथों पर मेहन्दी लगाने की तैयारियां कर रही है। वहीं बाजारों से विभिन्न प्रकार के सामान खरीदे जा रहे है। ईद पर बनाए जाने वाले आटे के चूरमें की भी तैयारी हो रही है। चूरमें को घी और चीनी के साथ बनाया जाता है।   कोरोना महामारी का असर हालांकि इस बार ईद की तैयारियों पर नजर आ रहा है फिर भी लोग कोरोना महामारी के चलते सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ईद को उल्लासपूर्वक मनाने की तैयारियों में जुटे हुए है।     बाजारों में बढ़ी रौनक ईद उल अजहा को लेकर बाजारों में रौनक बढऩी ...

झोपड़े में आग से घरेलू सामान जला

Image
बीकानेर/पांचू। नोखा तहसील के केड़ली गांव में बुधवार रात को गैस सिलेंडर की टंकी फटने से आग लग गई, जिससे घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार केड़ली गांव में मुरलीराम परिवार सहित झोपड़े में रहता है। बुधवार रात को झोपड़े में रखी गैस टंकी फट गई, जिससे झोपड़े में आग लग गई। झोपड़े से धुआं निकला देखकर सभी लोग आज बुझाने में जुट गए।।ग्रामीणों की मदद से पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की गई। करीब एक गंटे बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक पीड़ित मुरलीराम की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़ित गरीब व मजदूरी पेशा वाला व्यक्ति है। दुबारा से घर बना पाना मुश्किल है। इस संबंध पांचू थाना पुलिस को भी सूचना दी गई है। source https://www.patrika.com/bikaner-news/fire-burnt-household-items-6305731/

सगाई तोड़ी तो युवती के फोटो वायरल कर दिए

Image
बीकानेर। युवती को झांसे में लेकर उसके फोटो व वीडियो मंगवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को गंगाशहर पुलिस ने शिकायत के दस घंटे बाद ही दबोच लिया। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। गंगाशहर सीआइ अरविंद भारद्वाज ने बताया कि एक पीडि़ता ने बुधवार सुबह रिपोर्ट दी कि एक युवक ने उसके फोटो सोशल मीडिया पर डाल कर उसे बदनाम किया है। इस पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से तहकीकात की। बाद में पुलिस ने इस मामले में नागौर निवासी प्रेमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने सोशल मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर युवती के फोटो व वीडियो शेयर किए थे। ऐसे हुआ घटनाक्रम सीआइ भारद्वाज ने बताया कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक एमएमएस वायरल होने की सूचना दी। पुुलिस ने उस एमएमएस की हकीकत जानने के लिए जांच-पड़ताल शुरू की। तब घटनाक्रम की परतें खुली। बदले के लिए रचा पूरा खेल गंगाशहर थानाप्रभारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि युवती के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के पीछे बदले की भावना थी। युवती की आरोपी युवक से सगाई हुई थी। बाद में किसी बात को लेकर सगाई टूट गई। सगाई के दौरान युवती की युवक ...

सर्राफा व्यापारी से मारपीट कर रुपए व जेवर छीने

Image
बीकानेर/देशनोक। दुकान से घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी से नकाबपोश चार बदमाश मारपीट कर रुपए व जेवर छीन ले गए। वारदात का पता चलने पर देशनोक पुलिस मौके पर गई। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी कराई लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे। वारदात मंगलवार देररात की है। देशनोक पुलिस के अनुसार चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर निवासी मांगीलाल सोनार की गीगासर गांव में ज्वैलरी की दुकान है। उसने रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार रात को दुकान बंद कर घर आ रहा था। तभी रास्ते में चार लड़कों ने उसे रुकवाया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर हाथ से थैला व मोबाइल छीन ले गए। थैले में ६० हजार रुपए, सोने-चांदी के जेवर थे। आरोपी मोबाइल भी छीन ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक ने लगाई फांसी, मौत बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को एक युवक ने घर से दूर जाकर एक खाली बाड़े में पेड़ से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलने पर गंगाशहर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतरवाया और पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। गंगाशहर सीआइ अरविंद भारद्वाज ने बताया कि चौपड़ा ...

11 साल बाद घर लौटे पिता ने पत्नी व सालों पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप

Image
बीकानेर/छतरगढ़। छतरगढ़ थाना क्षेत्र के हैड ५०७ आरडी में छह माह पहले युवती के सुसाइड मामले में अब नया मोड़ आ गया है। ११ साल बाद घर लौटे युवती के पिता गोपालसिंह ने अपनी पत्नी व युवती के मामा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। छतरगढ़ एसएचओ सुरेन्द्र बारुपाल के मुताबिक परिवादी गोपालसिंह ने बताया कि उसकी पत्नी बलविंद्र कौर, लड़की के मामा विजयनगर के ५१ जीबी निवासी लखासिंह, निन्द्रसिंह, कुलदीपसिंह पुत्रग जीतसिंह एवं सुखासिंह पुत्र लखासिंह व मन्नासिंह पुत्र निन्द्रसिंह ने एकराय होकर उसकी पुत्री सुखबीर कौर की हत्या कर दी और उसके बाद शव को मुख्य नहर 507 आरडी में डाल दिया। जमीन नाम करवा ली और बेच दी परिवादी ने बताया कि वह ११ साल नहीं लौटा तब पत्नी ने उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया और उसके आधार पर जीमन अपने नाम करवा ली। आरोपी बलविन्द्र कौर ने कुछ जमीन बेच दी। परिवादी ने बताया कि जमीन में उसकी पुत्री सुखबीर कौर का भी नाम जुड़ा हुआ था। आरोपियों को डर था कि कहीं वह हिस्सा न मांग ले इसलिए सभी आरोपियों ने सांठ-गांठ कर सुखबीर को नहर में फेंककर हत्या कर ली। परिवादी ११ साल बाद लौटा घर एसएचओ बारु...

अब शहर की तर्ज पर हो रहा गांवों का विकास

Image
बीकानेर. शहरों की तरह गांवों में भी बुनियादी सेवाएं बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास को लेकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत जिले के छह चयनित गांवों में आधारभूत सुविधाओं में विस्तार हो रहा है। इन कार्यो के लिए 101 करोड रुपए की अनुमोदित योजना में केन्द्र की हिस्सा राशि ३० करोड़ रुपए है। शेष राशि के कार्य राज्य के विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं के तहत पूरे होने है। रूर्बन मिशन के तहत वर्ष 2016 में जिले में पलाना कलस्टर के तहत पलाना, लालमदेसर, स्वरूपदेसर, उदयरामसर, गाढ़वाला और बरसिंहसर गांवों का चयन इस योजना के तहत किया गया था। योजना की मंशा अनुसार गांवों में भी बुनियादी सुविधाएं और विकास होने से गांवों से शहरों की ओर होने वाले पलायन में कमी आएगी।     190 कार्य अनुमोदित रूर्बन मिशन के तहत पलाना कलस्टर में 190 अनुमोदित कार्य है। जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता यशपाल पूनिया के अनुसार 190 अनुमोदित कार्यो में से 182 कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है। जबकि 140 कार्यो के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि ३० करोड की क...

घरेलु सामान से बनाई कलात्मक राखियां

Image
बीकानेर. जन शिक्षण संस्थान की ओर से आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कच्ची बस्ती श्रीरामसर में राखी बनाने के लिए लघु प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जरुरतमंद महिलाओं को घर बैठे ही रोजगार प्राप्त करने और आत्मनिर्भरता के लिए घर में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के सामान से कलात्मक राखियां बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।   प्रशिक्षण की मुख्य संदर्भ व्यक्ति सुनीता गहलोत ने प्रशिक्षणार्थियों को सूती और रेशमी धागे, मौली, ऊन, रूद्राक्ष, तुलसी चंदन के दाने, मोती आदि से राखियां बनाने के गुर बताए। कार्यक्रम सहायक उमाशंकर आचार्य के अनुसार जरुरतमंद महिलाएं राखियां बनाकर घर बैठे ही रोजगार प्राप्त कर सकेगी। कार्यक्रम सहायक तलत रियाज के अनुसार संस्थान की ओर से महिलाओं की आत्मनिर्भरता को लेकर अब तक वॉशिंग पाउडर, साबुन, हैण्ड वॉश, कपड़े धोने का लिक्विड, मोमबत्ती और सेनेटाइजर के लिए लघु प्रशिक्षण दिए जा चुके है।   प्रशिक्षण में काजल सोलंकी, पूजा सोलंकी, आरती पुरोहित, मनीषा पंवार, मुस्कान, शोभा गहलोत,खुशबू जीनगर, गीता सोलंकी, प्रीति सोलंकी, कंचन सोलंकी, राधिका गहलोत आदि ने भाग लिया। source h...

कपिल सरोवर में एक व्यक्ति डूबा

Image
बीकानेर/कोलायत। कपिल सरोवर में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। बुधवार सुबह सरोवर में सुबह शव तैरता मिला। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवा कर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया।कोलायत थाने के एएसआई श्रवण कुमार बिश्नोई ने बताया कि शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है। मृतक की पहचान भी नहीं हो पाई है। उक्त व्यक्ति ने फुल पेंट व शर्ट पहना हुआ है। परिजनों का पता लगा रहे हैं। उक्त शव दो से तीन दिन पुराना है। शव गलने लगा था। शिनाख्त नहीं होने पर शव सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस को बाइक वाले की तलाश पुलिस के मुताबिक तीन दिन पहले एक व्यक्ति ने कपिल मुनि रोड पर बाइक खड़ी की थी। बाइक लावारिश होने पर पुलिस ने जब्त कर लिया था। पुलिस को आशंका है कि डूबने वाला व्यक्ति बाइक वाला हो सकता है। source https://www.patrika.com/bikaner-news/one-person-drowned-in-kapil-sarovar-6303303/

कपिल सरोवर बनेगा मॉडल तालाब, मनरेगा में होंगे विकास कार्य

Image
बीकानेर. श्रीकोलायत के पवित्र कपिल सरोवर को मॉडल तालाब के रूप में लेकर विकास कार्य होंगे। मंगलवार को जिला कलक्टर नमित मेहता कोलायत दौरे के दौरान कपिल सरोवर का निरीक्षण करने पहुंचे और यहां मनरेगा के तहत विकास कार्य करवाने के निर्देश विकास अधिकारी को दिए । इस दौरान मेहता ने कपिल सरोवर के विभिन्न घाटो के बारे में जानकारी ली।   उन्होंने कहा कि यह सरोवर बहुत ही सुंदर एवं साफ सुथरा है। उन्होंने भगवान कपिल मुिन मंदिर के बाहर से ही दर्शन किए और भगवान कपिल के जीवनवृत्त के बारे में जानकारी ली। उन्होंने तपोभूमि के भी दर्शन किए। जिला कलक्टर ने कोलायत उपखण्ड कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और जनता से जुड़े हुए विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।   बैठक में जिला परिषद सीईओ नरेन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन प्रेमाराम परमार, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। source https://www.patrika.com/bikaner-news/kapil-sarovar-to-be-developed-in-model-pond-6303063/

कचरे से अटे नालों से घिरा शहर, पानी निकासी बदहाल

Image
बीकानेर. 533 साल पुराने बीकानेर शहर में गंदे और बरसाती पानी की निकासी के लिए 171 नाले है फिर भी शहर में थोड़ी सी बारिश होते ही जलभराव की स्थिति बन जाती है। बारिश के समय कई मोहल्लों में लोग घरों में कैद हो जाते है। नालों की सफाई और देखभाल नहीं होने से कमोबेश ये आफत हर साल आती है। कई नाले तो अब कागजों में है, धरातल पर तो अतिक्रमण होकर भवन और दुकानें बन चुकी है।   रियासतकाल से ही इन नालों की उपयोगिता है। नगर निगम रेकॉर्ड के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 171 छोटे व बड़े नाले सूचीबद्ध है। इनमें से कुछ निगम व कुछ नगर विकास न्यास क्षेत्र में है। शहर के लगभग हर हिस्से से छोटे-बड़े नाले निकल रहे है। रख-रखाव एवं सफाई के अभाव में हर साल बारिश के दौरान ये नाले शहरवासियों के लिए आफत बनते है।       दो दर्जन मुख्य नाले नगर निगम क्षेत्र में 171 नाले है , लेकिन अधिकारियों की माने तो बड़े और अधिक क्षेत्रों से निकलने वाले दो दर्जन नाले है। कुछ नाले ऐसे भी है जो अलग-अलग क्षेत्रों से निकल कर बड़े और मुख्य नालों में आकर मिलते है। इनमें से भी अधिकतर वे नाले है जो शहर में दशको...

घर-घर में गूंजे हर-हर महादेव के स्वर

Image
बीकानेर. सावन के चौथे सोमवार पर घर-घर में महादेव का रूद्राभिषेक -पूजन कर आरती की गई। अलसुबह से शुरू हुआ अभिषेक-पूजन का दौर रात तक चलता रहा। इस दौरान शिवभक्तों ने भगवान शिव को रिझाने के लिए जल, गंगाजल, दूध, दही, घी, शर्करा, शहद, विजया, गन्ना रस आदि से अभिषेक किया। रूद्राष्टध्यायी पाठ के बीच चले अभिषेक -पूजन के दौरान महादेव का स्तुती गान किया गया।   घर-परिवार के सदस्यों ने सामुहिक रूप से भगवान शिव का अभिषेक कर आक, धतूरा, भस्म, विभिन्न प्रकार के पुष्पों से महादेव का श्रृंगार किया। इस दौरान घरों में वेद मंत्र और हर-हर महादेव के स्वर गूंजते रहे। कोरोना के कारण मंदिरों में प्रवेश पर लगी हुई पाबंदी के कारण शिवालयों में सन्नाटा रहा। मंदिर पुजारियों ने कोरोना एडवाइजरी की पालना करते हुए महादेव का अभिषेक-पूजन किया। सावन सोमवार पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। सावन के पहले दिन से चल रहे सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण, पूजन और अनुष्ठान स्थलों पर महादेव का विभिन्न पदार्थो से रूद्राभिषेक कर पूजन किया गया।     कोरोना से मुक्ति की कामना शिवभक्तों ने महादेव का अभिषेक-पूजन क...

कोरोना की आड में अतिक्रमण

Image
बीकानेर. शहर में कोरोना की आड में अतिक्रमण बढ़ गए है। कोरोनाकाल में जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास और नगर निगम का सरकारी अमला आमजन को बचाने में जुटा रहा, वहीं दूसरी ओर शहर में सडक़ों के किनारे अतिक्रमण बढ़ते रहे। हालांकि नगर निगम और नगर विकास न्यास में अतिक्रमण पर नजर रखने और उन्हें हटाने को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी हुई है।   शहर में जगह-जगह फल, सब्जी, ज्यूस, चाय, नमकीन के ठेले लग गए । सडक़ों के किनारे फुटपाथ पर विभिन्न प्रकार के सामानों की अस्थाई दुकानें लग गई। सडक़ों के किनारे बढ़ रहे अतिक्रमणों की शिकायतों को जिला कलक्टर नमित मेहता ने गंभीरता से लेते हुए नगर विकास न्यास और निगम अधिकारियों को ऐसे अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है। न्यास और निगम के संयुक्त दल ने पब्लिक पार्क, भ्रमण पथ रोड, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, ढोला मारु के सामने और पंचशती सर्किल तक सडक़ के किनारे लगे ठेला गाडा और अस्थाई दुकानों को हटाकर इतिश्री कर ली है।     लॉक डाउन व कफर््यू से छिना रोजगार कोरोना का सर्वाधिक असर दैनिक मजदूरी कर घर-परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों पर पड़ा है...

कोरोना ने फिर ली दो और मरीजों की जान, 11 नए संक्रमित

Image
बीकानेर। बुजुर्गों के लिए कोरोना घातक बनता जा रहा है। सोमवार को व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो गई, इनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट मरने के बाद पॉजिटिव आई। इन दो मौतों के साथ जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा ४४ पहुंच गया है। वहीं इससे पहले दिनभर में ११ नए संक्रमित सामने आए हैं। नए संक्रमितों में कोलायत के दियातरा का एक व्यक्ति भी शामिल हैं। जिले में अब तक १७९० मरीज हो गए हैं। एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि पवनपुरी निवासी अनिल पुत्र गुरुधर शर्मा को २४ जुलाई को भर्ती कराया गया। २७ जुलाई की शाम छह बजे मौत हो गई। मदीना मस्जिद क्षेत्र निवासी ५४ वर्षीय हाकम अली को तबीयत बिगडऩे पर पीबीएम लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने उसकी कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजा जो देररात आई रिपोर्ट में पॉजिटिव आया। पीबीएम में अब तक ५५ मरीजों की मौत हो चुकी है, इनमें ४४ बीकानेर, सात नागौर, दो श्रीगंगानगर, अजमेर-चूरू के एक-एक मरीज शामिल हैं। सोमवार को पीबीएम से २५९ मरीजों को कोविड सेंटर शिफ्ट किया गया वहीं कोविड सेंटर से ११ मरीजों को सुपर स्...

डॉ. कल्ला ने कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को जाना

Image
बीकानेर। ऊर्जामंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सोमवार को कलक्टर, पीबीएम अधीक्षक एवं सीएमएचओ कोरोना मरीजों के इलाज और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए। डॉ. कल्ला पीबीएम अधीक्षक से कहा कि कोरोना वार्ड व अस्पताल में दिन में तीन बार नियमित रूप से सफाई हो। मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो। ऑक्सीजन व उपचार के सभी उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था हो। खाने की व्यवस्था सुधारने के लिए बढ़ा बजट ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने जिला कलक्टर से क्वारेंटाइन सेंटरों में भोजन की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए। पिछले दिनों भी उन्होंने भोजन की गुणवत्ता में और सुधार करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अब स्टेट क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के लिए ६० रुपए से बढ़ाकर ८५ रुपए कर दिए गए हैं। अब प्रति व्यक्ति ८५ रुपए दर निर्धारित कर दी गई है। बढ़ते मरीजों पर जताई चिंता डॉ. कल्ला ने शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से सैम्पलिंग की संख्या और बढ़ाने, क्वारेंटाइन में व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने सहित वायरस क...

कोरोना काल में डराते साइलेंट मौत के आंकड़े

Image
जयप्रकाश गहलोत बीकानेर। कोरोना अब खतरनाक हो चुका है। अब जो आंकड़े आ रहे हैं वह काफी डरावने हैं। कोरोना ४२ लोगों की जान ले चुका हैं। इनमें से १३ लोग ऐसे थे, जिनकी मौत पहले हुई और कोरोना वायरस की पुष्टि बाद में हुई। यह सबसे ज्यादा गंभीर है। कोरोना का पता चलने से पहले ही सांसों की डोर टूटना। मरने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग के माथे पर भी चिंता की लकीरें उभर रही हैं। तीन महीने में 15 और 25 दिन में 27 मौत अप्रेल से जून माह तक १५ मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी जबकि जुलाई माह के २५ दिनों में २७ मरीजों की मौत हो चुकी है। इस लिहाज से जुलाई माह में हर दिन औसतन एक मरीज की मौत हो रही है। अप्रेल में एक, मई में तीन और जून में ११ मरीजों की मौत हुई थी। अब तक हुई ४२ मौतों में से केवल एक १७ वर्षीय तय्यबा की मौत फांसी लगने से हुई। हालांकि मरने के बाद इसकी कोरोना जांच कराई गई जो पॉजिटिव आई। १३ लोगों की मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। डर के कारण अस्पताल आने से कतराते लोग पीबीएम अस्पताल के सुपर स्पेशिलयिटी ब्लॉक के बाथरुम में कोरोना मरीज एसके मिश्रा की मौत हुई, परिजनों ने चिक...

बीकानेर में बेकाबू होता कोरोना, 82 नए संक्रमित

Image
बीकानेर। कोरोना की रफ्तार कम होने के बजाय बढ़ रही है। जिले में अप्रेल से कोरोना मरीजों का सिलसिला शुरू हुआ जो आज तक बदस्तूर जारी है। कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही। रविवार को ८२ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें से बीकानेर के दो युवक जयपुर में पॉजिटिव आए है, जिनमें से एक युवक लूणकरनसर का है। श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास और कोलायत के गडिय़ाला से लोग संक्रमित सामने आए हैं। अभी भी सैकड़ों सैम्पलों की रिपोर्ट आना शेष है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अब तक कोरोना जांच के लिए भेजे गए सैम्पल ५९ हजार १६७ में से ५७ हजार ४०३ सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि १७७८ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रविवार को ८० लोगों में कोरोना वायरस पाया गया। इनमें ५९ पुरुष और २३ महिलाएं शामिल हैं। तीन साल का बच्चा भी पॉजिटिव आया है। यहां-यहां से आए पॉजिटिव पुष्करणा स्टेडियम से तीन, जस्सूसर गेट तीन, सोनगिरी कुआं दो, भादाणी पिरोल दो, आचार्यों का चौक पांच, गडिय़ाला से दो, पंचमुखा हनुमान मंदिर के पास से दो, श्रीडूंगरगढ़ के आड़सर बास से छह, एसडीपी स्कूल क...

खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से युवक की मौत

Image
बीकानेर/कोलायत। तहसील के खेतोलाई भुज स्थित खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कोलायत सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। कोलायत एसएचओ विकास बिश्नोई ने बताया कि रविवार को बरसिंहसर निवासी नरेन्द्र जाट (२५) खेतोलाई भुज स्थित अपने खेत गया था। वहां वह पानी की डिग्गी में नहा रहा था। नहाते समय उसका पैर फिसल गया। और वह डिग्गी में गिर गया। डिग्गी में पानी गहरा होने से वह उसमें डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। काफी देर तक वह वापस ढाणी नहीं आया तो परिजन डिग्गी के पास पहुंचे तो उनके होा उड़ गए। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से युवक को डिग्गी से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को स्थानीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। हादसे की खबर मिलने पर ग्रामीण मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाने उसके घर पहुंचे। इस संबंध में देररात तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। source https://www.patrika.com/bikaner-news/the-young-man-died-due-to-drowning-in-the-water-of-the-farm-6298197/...

खेतों में हैलीकॉप्टर से टिड्डियां पर स्प्रे का छिड़काव

Image
बीकानेर/तेजरासर। नापासर गुसाईसर तेजरासर रोही में एलसीओ व कृषि विभाग की टीम ने रविवार को तेजरासर-गुंंसाईसर सड़क किनारे स्थित खेतों में हैलीकॉप्टर से स्प्रे का छिड़काव कर टिड्डियों को भगाया। कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ रामकिशोर मेहरा, कृषि सहायक अधिकारी मालाराम जाट सहित एलसीओ की टीम उपस्थित रही। तेजरासर गुसाईसर में पिछले कई दिनों से टिड्डियों का जमावड़ा लगा हुअस है। कृषि विभाग को सूचना मिली तो पूरे दल बल के साथ रात को ही खेतों में जाकर उनकी लोकेशन देखी। सुबह जल्दी आकर उन पर छिड़काव किया गया। कृषि सुपर वाइजर मालाराम ने बताया कि टिड्डियां जिन खेतों में फसलों पर बैठती वहां बड़ा नुकसान करती है। बैठी हुई टिड्डियों पर हेलीकॉप्टर द्वारा छिड़काव किया गया ग्रामीण करें सहयोग कृषि विभाग के अधिकारियोंने ग्रामीणों से टिड्डियों को खत्म करने में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि टिड्डियों की कृषि विभाग को सूचनादेवें। साथ ही पता करें कि रात में टिड्डियां कहां बैठी है। टिड्डियों को भगाने के लिए ग्रामीण अपने ट्रेक्टर संसाधन का भी साथ लगाकर सहयोग करे। source https://www.patrika.com/bikaner-news...

एक माह बाद भी नहीं मिली ट्रेनें चलाने की स्वीकृति

Image
उत्तर पश्चिम रेलवे ने तीन मार्गों के भेजे थे प्रस्ताव बीकानेर. 12 अगस्त से पहले नए मार्गों पर ट्रेन चलने के आसार कम ही दिखाई दे रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेलवे बोर्ड को तीन मार्गों पर ट्रेन संचालित करने के प्रस्ताव बनाकर भेजे थे, लेकिन उनकी स्वीकृति अभी तक नहीं मिली है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्यिक प्रबंधक जितेन्द्र मीणा ने बताया कि फिलहाल दिल्ली और कोलकत्ता के लिए ट्रेन संचालित हो रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए मुम्बई के साथ ही कोटा हनुमानगढ़ और दिल्ली के लिए एक-एक ट्रेन संचालन की स्वीकृति मांगी थी, लेकिन रेलवे बोर्ड की ओर से अभी तक मंजूूरी नहीं मिली है। नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण देश में कोरोना संक्रमण की दस्तक के साथ ही रेलवे ने अपनी गाडिय़ों के संचालन पर रोक लगा दी थी। आजादी के बाद पहली बार रेलवे ने गाडिय़ों के बंद करने का निर्णय लिया। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्यिक प्रबंधक जितेन्द्र मीणा ने बताया कि आमजन को संचार सुविधा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की रक्षा के लिए भी रेलवे कटिबद्ध है। यही कारण है कि रेलवे इस संबंध में कोई जल्दबाजी नहीं कर रहा है। बीकानेर में कोरो...

निजीकरण के विरोध में रेल कार्मिकों ने किया प्रदर्शन

Image
बीकानेर. भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर शनिवार को सरकार जगाओ, रेल व रेल कर्मचारी बचाओ सप्ताह के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत रेल कार्मिकों ने प्रदर्शन किया। उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार की निजीकरण व निगमीकरण की नीतियों तथा एनपीएस के खिलाफ पुरजोर विरोध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला लालगढ़ तथा सीनियर सेक्शन इंजीनियर कैरिज व वैगन लालगढ़ के कार्यालयों के समक्ष शाखा सचिव बाबूलाल सुथार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मंडल मंत्री हनुमानदास ने कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे इस विषय पर अपनी एकता का परिचय दें। भारतीय रेलवे मजदूर संघ के कार्यकारी सदस्य जगदीश कुमार शर्मा ने निजीकरण को दीमक की तरह रेलवे और देश को खाने की बात कही। इस अवसर पर अमर सिंह सिहाग, लक्ष्मण चौधरी, भादर सिंह, हरिराम तर्ड, उमाशंकर मारू, राजकुमार व्यास ने विचार रखे। source https://www.patrika.com/bikaner-news/railway-workers-protest-against-privatization-6296170/

कोरोना ने बढ़ाई चिंता, सेनेटाइजेशन के लिए दोगुने किए स्प्रे वाहन

Image
बीकानेर. कोरोना संक्रमित रोगियों के लगातार बढ़ रहे आंकड़े ने नगर निगम की चिंता बढ़ा दी है। शहर कोरोना संक्रमण से मुक्त हो इसके लिए निगम ने सोडियम हाइपोक्लोराइट छिडक़ाव के लिए वाहनों की संख्या को दुगनी कर दी है। निगम ने अब नौ वाहनों की मदद से छिडक़ाव कार्य को शुरू कर दिया है। निगम की ओर से चार वाहनों की मदद से अब तक छिडक़ाव किया जा रहा था, पांच वाहन और बढ़ाकर वाहनों की संख्या नौ कर दी गई है।   शहरी क्षेत्रों में अब नौ वाहनों की मदद से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़ुकाव किया जा रहा है। नोडल अधिकारी अलका बुरडक के अनुसार पांच ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रे मशीनों को और बढ़ाया गया है। निगम की ओर से दो अग्निशमन वाहनों, दो ट्रेक्टर माउंटेड मशीनों और एक टैक्सी माउंटेड मशीन से स्प्रे किया जा रहा था। वहीं 35 हैण्ड स्प्रे मशीनों की मदद से भी संकरे मार्गो और गलियों में छिडक़ाव का कार्य जारी है।     सर्किल अनुसार स्प्रे वाहन निगम ने सोडियम हाइपोक्लोराइट छिडक़ाव के लिए सर्किल अनुसार वाहन आंवटित कर दिए है। आंवटित वाहनों की मदद से रोज सोडियम हाइपोक्लोराट का छिडक़ाव होगा। नोडल अधिकारी के अनुसार ...

120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगा इंजन

Image
हजार होर्स पावर क्षमता का लोकोमोटिव इंजन पहली बार फुलेरा स्टेशन पहुंचा बीकानेर. बीकानेर मण्डल के फुलेरा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को 12 हजार होर्स पावर क्षमता का विद्युत लोकोमोटिव इंजन पहुंचा। भारत में बना यह इंजन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगा। उत्तर पश्चिम रेलवे में पहली बार 12 हजार होर्स पावर क्षमता के लोकोमोटिव इंजन का उपयोग मालगाडिय़ों में किया जाएगा। इस इंजन के साथ ही भारत 10 हजार से ज्यादा होर्स पावर वाले इंजन उत्पादन की तकनीक वाला दुनिया का छठा देश बन गया है। इंजन की मालवाहक क्षमता पूर्व में संचालित इंजन से दोगुनी होगी। ऐसे में होर्स पावर के लोकोमोटिव भारतीय रेलवे में माल गाडिय़ों की औसत गति तथा भारवाहक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होंगे। विशेष डिजाइन का इंजन उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्यिक प्रबंधक जितेन्द्र मीणा ने बताया कि 12 हजार होर्स पावर के इस इंजन में एक थ्री फेज इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव है, जिसमें ऊर्जा संरक्षण के लिए रिजेररेटिव ब्रेकिंग प्रणाली का उपयोग किया गया है। इस लोकोमोटिव की लम्बाई 35 मीटर तथा इसमें एक हजार लीटर हाई कंप्रेसिव कैपेसिटी ...

कोरोना से तीन और मौत, 25 नए संक्रमित

Image
बीकानेर। कोरोना अब जानलेवा होता जा रहा है। शनिवार को तीन और कोरोना पीडि़त की मौत हो गई। इनमें से दो व्यतियों की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा ४२ पहुंच गया है। वहीं शाम को ९८२ सैम्पलों की रिपोर्ट आई, जिसमें से २५ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि जस्सूसर गेट के बाहर रहने वाले मनोज (३२) पुत्र लालचंद व्यास को १३ जुलाई को भर्ती किया गया था। २५ जुलाई की शाम करीब पौने पांच बज उसकी मौत हो गई। इस मरीज के दोनों फेंफड़ों में निमोनिया भी था। कुचीलपुरा निवासी ४९ वर्षीय रोशन अली की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे शनिवार सुबह पीबीएम अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद उसकी कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजा जो शाम को पॉजिटिव आया। कीकाणी व्यासों का चौक निवासी ७२ वर्षीय बलदेव व्यास की तबीयत खराब होने पर भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाद में उसका सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजा गया जो देररात को पॉजिटिव आया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। मु...

कोरोना से दो और मौत, 25 नए संक्रमित

Image
बीकानेर। कोरोना अब जानलेवा होता जा रहा है। शनिवार को दो और कोरोना पीडि़त की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा ४१ पहुंच गया है। वहीं शाम को ९८२ सैम्पलों की रिपोर्ट आई, जिसमें से २५ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि जस्सूसर गेट के बाहर रहने वाले मनोज (३२) पुत्र लालचंद व्यास को १३ जुलाई को भर्ती किया गया था। २५ जुलाई की शाम करीब पौने पांच बज उसकी मौत हो गई। इस मरीज के दोनों फेंफड़ों में निमोनिया भी था। कुचीलपुरा निवासी ४९ वर्षीय रोशन अली की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे शनिवार सुबह पीबीएम अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद उसकी कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजा जो शाम को पॉजिटिव आया। शव मोर्चरी में रखा हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि मुक्ताप्रसाद नगर, चौखुंटी फाटक क्षेत्र, पाबूबारी क्षेत्र, बारह गुवाड़ चौक, वाल्मीकि बस्ती, रामदेव पार्क, बेसिक कॉलेज के पास, छंगाणी गली, पवनपुरी, दा...

बंधे हाथों से पद संभाल रहे साब को सिर्फ कुर्सी

Image
बीकानेर. पिछले 22 दिनों से आयुक्त पद पर स्थाई नियुक्ति नहीं होने से निगम के प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे है। निगम में निर्वाचित बोर्ड होने के बाद भी कमेटियों के अधरझूल में होने से आमजन को राहत नहीं मिल पा रही है। सभी वार्डो में होने वाले बीस-बीस लाख रुपए के विकास कार्यो की बिना आयुक्त के निविदा प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है।   हालांकि जिला कलक्टर की ओर से नगर विकास न्यास के सचिव को निगम के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, लेकिन सचिव के पास केवल दैनिक कार्यो का कार्यभार होने से भुगतान संबंधित सभी कार्य ठप पड़े है। कार्यवाहक आयुक्त के पास आयुक्त का पूरा चार्ज नहीं होने से वित्तीय और प्रशासनिक निर्णय नहीं ले पा रहे है।   ऐसी स्थिति में न निर्वाचित पार्षद निगम कार्यो से संतुष्ट नजर आ रहे है और ना ही आमजन। निगम में किसी अधिकारी के पास आहरण वितरण अधिकारी का चार्ज नहीं होने से कर्मचारियों को भी बकाया वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। जुलाई के वेतन को लेकर भी संशय बना हुआ है।     निविदाएं निकल रही ना नए कार्यो की स्वीकृति हर वार्ड में बीस-बीस लाख रुपए क...

ट्रेन से कटने से एक व्यक्ति की मौत

Image
बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में शनिवार देररात को एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। उपनिरीक्षक शंकरलाल भारी ने बताया कि एमआर होटल के पास शनिवार शाम को पाबूबारी के बाहर छोटी गुवाड़ दस नंबर स्कूल के पास रहने वाला श्रवण (२५) पुत्र प्रकाश वाल्मीकि शराब के नशे में रेल की पटरियों पर बैठा था। तभी इस दौरान ट्रेन आ गई और वह चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस व स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर घायल समझकर खिदमतगार सोसायटी की एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के भाई बद्रीप्रसाद की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। source https://www.patrika.com/bikaner-news/one-person-died-due-to-cutting-by-train-6296112/

मंत्री के प्रमोट किए भाभीजी पापड़ के लोग ले रहे चटखारे

Image
बीकानेर. बीकानेरी पापड़ स्वाद के साथ चर्चा के चटखारे लेने के भी काम आ रहा है। सोशल मीडिया में केन्द्रीय मंत्री ने पिछले दिनों एक पापड़ का ब्रांण्ड जारी करते हुए इसे कोरोना के प्रति रोग प्रतिरोधकता हासिल करने वाला बताया था, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो केन्द्रीय मंत्री अर्जुनलाल मेघवाल का है। मेघवाल अपने नई दिल्ली स्थित आवास पर इस पापड़ को ब्रिकी के लिए जारी करते हुए इसके फायदे गिना रहे हैं। जिसमें उन्हें यह कहते सुना जा रहा है कि इस पापड़ में तुलसी, समेत अनेक गरम मसालों का समावेश हैं जो कोरोना से लडऩे के जरूरी एंटीबॉडीज बनाने में सहायता करता है। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत इस पापड़ के निर्माण को सराहनीय भी बताया। केन्द्रीय मंत्री के इस दावे के कारण तो यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ ही। साथ ही इस पापड़ का ब्रांण्ड भाभीजी होने के कारण भी कुछ लोगों ने इसे ट्रोल करते हुए मजाक बनाने शुरू कर दिए। बताया जाता है कि इस पापड़ के निर्माता बीकानेर के गंगाशहर निवासी हैं, मेघवाल समर्थक होने के कारण मेघवाल ने इस ब्रांण्ड़ को जारी कर दिया। source https://www.patrika.co...

पैरोल ली और बंदी हो गए पार

Image
जयप्रकाश गहलोत बीकानेर। बंदियों के अच्छे आचरण पर उन्हें मिलने वाली पैरोल जेल प्रशासन और पुलिस के लिए आफत बन रही है। बंदी पैरोल लेकर पार हो रहे हैं। पिछले १२ सालों के बीकानेर केन्द्रीय कारागार के आंकड़ों पर गौर करें तो यह फेहरिस्त काफी लंबी है। यह फेहरिस्त ऐसे बंदियों की जो पैरोल लेकर वापस नहीं लौटे और कुछ खुला बंदी शिविर से भाग छूटे, जिनकी पुलिस व जेल प्रशासन को आज भी तलाश है। पिछले १२ सालों में ७४ कैदियों को पैरोल मिली लेकिन इनमें से ५० ऐसे हैं जो वापस लौटे ही नहीं। बंदी भी ऐसे जो हत्या, बलात्कार, लूटपाट, डकैती जैसे संगीन मामलों में सजायाफ्ता है। इसके अलावा खुला बंदी शिविर से भी ३३ बंदी फरार हो गए, जिनमें से १३ वापस लौटे लेकिन २३ आज तक फरार है। अच्छे आचरण पर सरकार देती राहत प्रदेश की जेलों में बंद बंदियों को सरकार व जेल प्रशासन अच्छे आचरण पर राहत देता है। जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर पैरोल मिलती है, जिसका कई बंदी फायदा उठाते हैं। बंदी पैरोल लेकर चले जाते हैं लेकिन वापस नहीं आते। इतना ही नहीं फरारी के बाद कई बंदी अन्य वारदातों को अंजाम देते हुए भी पकड़े जा चुके हैं। 83 बंदियों का ...

बेसहारा और जरूरतमंदों का फिर होगा सर्वे

Image
बीकानेर. खाद्य सुरक्षा की आवश्यकता वाले बेसहारा और जरूरतमंद व्यक्तियों को खाद्यान्न मदद के लिए जिले में पुन: सर्वे करवाया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने इस संबंध में नगर निगम आयुक्त, सीईओ जिला परिषद और सभी उपखंड अधिकारी और नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को 3 अगस्त तक सर्वेे पूरा करने के निर्देश दिए हैं। पात्र व्यक्ति स्वयं भी करवा सकते हैं पंजीयन जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला स्तर पर उपलब्ध करवाए जनाधार डेटाबेस को डाउनलोड कर इसका उपयोग किया जा सकता है। यह सर्वे केवल मोबाइल एप, ई मित्र कियोस्क के माध्यम से ही किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप और बीएलओ के जरिए करवाया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में यह कार्य नगरीय निकाय के माध्यम से करवाया जाएगा। बेसहारा एवं जरूरतमंद व्यक्ति या परिवार मोबाइल ऐप, ई-मित्र पर जाकर स्वयं भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं। जिनका पूर्व में सर्वे किया जा चुका है, उन्हें पुन: सर्वे की आवश्यकता नहीं है। इन 37 श्रेणियों में मिलेगा लाभ अस्थाई रूप से बंद हुए 37 श्रेणियों के उद्योग धंधों एवं कार्य...

कोरोना से दो की मौत, फिर 62 नए संक्र्रमित

Image
बीकानेर। कोरोना ने फिर एक जान ले ली। नोखा की ५९ वर्षीय महिला की मौत हुई है। महिला की कोरोना सैम्पल जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं शहर की एक १८ वर्षीय युवती ने फांसी लगा ली। मौत के बाद उसका सैम्पल जांच के लिए भेजा जो पॉजिटिव आया है। अब इस युवती और महिला की मौत के साथ जिले में कोरोना से ३९ मरीजों की मौत हो चुकी है। इससे पहले शुक्रवार को २६४८ सैम्पलों की रिपोर्ट में से ६१ लोगों में संक्रमण पाया गया। इसमें कोलायत, नोखा, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से भी मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकडा १६७१ पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि नोखा की ५८ वर्षीय मुमताज की गुरुवार को मौत हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शहर में कोरोना संक्रमण रोकने के प्रयास में जांच का दायरा बढ़ाया गया है। मरीज रिपोर्ट होने से संक्रमणकी चेन टूटेगी। मरीज बढऩे से आमजन चिंतित न होवें, वे जांच में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। पीबीएम अस्पताल सूत्रों के अनुसार फड़बाजार खटीक मोहल्ला निवासी १८ वर्षीय तय्यबा ने शुक्रवार ...

दो दिन पहले कार लूट ले जाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Image
बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के कोठारी अस्पताल दो दिन पहले तीन लोग एक कार किराए पर लेकर गए। बाद में वह कार चालक के साथ मारपीट कर कार छीन ले गए। पीडि़त ने घटना की जानकारी नयाशहर पुलिस को दी। पुलिस ने दो दिन की मशक्कत के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। नयाशहर कार्यवाहक थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि श्रीबालाजी के लाडिया गांव निवासी सोहनलाल पुत्र जगदीशराम नायक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को नोखा तहसील के मयांवार गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। कार्यवाहक थानाधिकारी सिंह ने बताया कि उसके दो साथी चूरू जिले के बाडसर निवासी नीतूसिंह व सुरेश सिंह है। यह दोनों कार लेकर फरार है, जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की गई है। विदित रहे की कानासर निवासी अकबर कोठारी अस्पताल के पास टैक्सी स्टैंड पर कार खड़ी करता है। वह किराए पर गाड़ी लेकर जाता है। २२ जुलाई की शाम करीब साढ़े सात बजे नीतूसिंह,सुरेशसिंह व सोहनलाल नागौर जाने के लिए कार किराए पर लेकर गए। आरोपियों ने नोखा के मैय...