युवक का अपहरण कर, लाठी-सरियों से मारपीट

बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र से गुरुवार देररात को कुछ लोगों पर एक युवक अपहरण कर ले जाने और मारपीट करने, हवाई फायर करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। नयाशहर ने घायल युवक के पर्चा बयान पर पांच जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।


रामपुरा बस्ती गली नंबर दो निवासी परिवादी सुनील कुमार उर्फ लिपालिया पुत्र हरिकिशन कुम्हार ने पर्चाबयान में गुरुवार रात को वह रामपुरा बस्ती में रामदेव भवन के पास बैठा था। तभी असरार, महबूब, निर्मल देवड़ा, बजरंग मंगलाव, राजू कोकाट आए। उक्त आरोपियों ने उसे जान से मारने की नीयत से हथियार लेकर पीछे दौड़ा। भागते समय वह गिर गया तब आरोपियों ने उसे जबरन बाइक पर बैठाकर कानासर रेल फाटक के पास सुनसान जगह ले गए, वहां पर उन्होंने लाठी-सरियों से मारपीट की। युवक के दोनों हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई है। आरोपियों ने हवाई फायर भी किए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/kidnapped-youth-beaten-with-sticks-6309887/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना